मालदा मंडल ने नवंबर 2025 में स्क्रैप बिक्री से ₹2.56 करोड़ का राजस्व अर्जित किया
संवाददाता - शाहिद आलम
Malda, December 5, 2025:
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने जीरो-स्क्रैप मिशन के अंतर्गत सतत संपत्ति प्रबंधन एवं राजस्व सृजन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। *श्री मनीष कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक (DRM), मालदा* के नेतृत्व में मंडल ने रणनीतिक योजना एवं संसाधनों के कुशल उपयोग के माध्यम से निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन दर्ज किया है।
*नवंबर 2025 माह के दौरान श्री मोसेस नाग, वरिष्ठ मंडल सामग्रि प्रबंधक (Sr. DMM), मालदा के सूक्ष्म निर्देशन में मंडल ने लगभग 300.94 मीट्रिक टन (MT) कबाड़ सामग्री — जिनमें PSC स्लीपर, वैगन पार्ट्स, रेल एवं अन्य विविध सामग्री शामिल हैं — का सफलतापूर्वक निपटान किया।* यह जिम्मेदार एवं सुव्यवस्थित निपटान कई ई-नीलामियों के माध्यम से किया गया, *जिससे कुल ₹2.56 करोड़ का प्रभावशाली राजस्व प्राप्त हुआ।*
स्क्रैप में रेलों (Rails) ने कुल स्क्रैप राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जो मंडल की प्रभावी समन्वय क्षमता, निरंतर मॉनिटरिंग तथा परिचालन कुशलता का परिचायक है।
यह उपलब्धि मालदा मंडल के सतत एवं जिम्मेदार संपत्ति निपटान के सक्रिय प्रयासों को दर्शाती है। अनुपयोगी सामग्रियों को मूल्यवान राजस्व में परिवर्तित कर मंडल ने पूर्व रेलवे की वित्तीय सुदृढ़ता में महत्वपूर्ण योगदान किया है।
मालदा मंडल भविष्य में भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को बनाए रखने तथा सुव्यवस्थित योजना एवं निपटान प्रक्रियाओं के माध्यम से जीरो-स्क्रैप मिशन को और अधिक सशक्त करने के प्रति प्रतिबद्ध है।


0 comments: