thumbnail

भू संपदा विनयामक प्राधिकरण (रेरा) को लेकर हुआ कार्यशाला*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भू संपदा विनयामक प्राधिकरण (रेरा) को लेकर हुआ कार्यशाला*

संवादाता। फैजुल शेख 








फैजुल शेख 

 भागलपुर , मई 16: भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा), बिहार के अध्यक्ष श्री विवेक कुमार सिंह ने निदेशित किया है कि अब सभी जिलों को एक पुस्तिका भेजी  जाएगी जिसमे उस जिले में निबंधित प्रोजेक्ट्स, निबंधित रियल एस्टेट एजेंट से संबधित सूचना होगी, उस जिले के आयोजन क्षेत्र की विस्तृत जानकारी एवं प्रोजेक्ट्स एवं प्रोमोटर्स की रैंकिंग की सूचना होगी.

   “इस कदम का उद्देश्य जिलों को विस्तृत सूचना प्रदान करना है ताकि वे रेरा कानून का उलंघन करने वाले अनिबंधित प्रोजेक्ट्स के प्रमोटर्स एवं एजेंट्स की सूचना प्रधोकरण को दे सकें ताकि उनपर कानूनी करवाई की जा सके, “ रेरा अध्यक्ष ने रेरा बिहार द्वारा आयोजित भागलपुर प्रमंडल के जिलों के आयोजित एक संवेदीकरण-सह-अभिमुखीकरण कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा,

     उन्होंने यह भी कहा की सभी जिलों के जिला  जिला पदाधिकारियो एवं आरक्षी अधीक्षकों यो ये सुविधा दी जायेगी अगर उन्हें किसी पीड़ित  घर खरीदारों की शिकायत को रेरा बिहार के पोर्टल पर  डाल सकें ताकि त्वरित कारवाई की जा सके.

     उन्होंने भागलपुर प्रमंडल के जिलों  के जिला, पुलिस एवं  एवं म्युनिसिपल प्रशासन से आग्रह किया है कि वे रेरा अधिनियम को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

    “फ्लैट/भूखंड खरीदारों के हितों की रक्षा करने के उद्देश्य से ही भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकास) अधिनियम, 2016, को लागू किया गया था। इसलिए, जमीनी स्तर पर इसके प्रभावी क्रियान्वयन और अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए जिला एवं म्युनिसिपल प्रशासन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है.” 

     उन्होंने कहा कि जिला  प्रसशानो से रेरा अधिनयम के प्रावधानों के अनुपालन करने के लिए रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए प्रपत्र  तैयार कर सभी जिलों को भेजा गया है तथा यह आवश्यक है कि जिलों से रिपोर्ट नियमित रूप से भेजी जाए ताकि रेरा कानून का पालन और प्रभावी ढंग से कराया जा सके।

  इस कार्यशाला में रेरा बिहार के जांच आयुक्त श्री संजय सिंह, भागलपुर के आरक्षी महानिरीक्षक श्री विवेक कुमार, भागलपुर के जिला पदाधिकारी श्री नवल किशोर चौधरी, जिला पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार, भागलपुर के वरीय आरक्षी अधीक्षक श्री ह्रदय कान्त, नवगछिया की आरक्षी अधीक्षक श्रीमती प्रेरणा कुमार, बांका के आरक्षी अधीक्षक श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा, भागलपुर के उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप् सिंह के अतिरिक्त  सहित भागलपुर एवं बांका 12  नगर निकायों के अधिकारिओं ने इस कार्यशला में हिस्सा लिया.

   इस अवसर पर बोलते हुए रेरा बिहार के जांच आयुक्त श्री संजय सिंह ने कहा कि यह सभी को समझाना होगा की रेरा कानून बहुत ही सूच समझ कर बनाया गया है ताकि घर खरीदारों के हितों की रक्षा हो सके. उन्होंने यह भी कहा की इस कानून का और उद्देश्य है कि सभी हितधारकों के शिकायतों का त्वरित निष्पादन हो सके.

    इस अवसर पर बोलते हुए भागलपुर के जिला पदाधिकारी श्री नवल किशोर चौधरी ने कहा कि प्राधिकरण को एक ऐसा सिस्टम बनाना चाहिए की घर खरीदारों की वास्विक समस्याएं क्या है ताकि रेरा बिहार के विनियम को उसी हिसाब से बनाया जा सके.

   बांका के जिला पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार ने  इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु प्राधिकरण का धन्यवाद दिया.

इस अवसर पर बोलते हुए भागलपुर के आरक्षी महा निरीक्षक श्री विवेक कुमार ने बताया प्राधिकरण द्वारा जारी सभी  लंबित वारंटों की सूचि प्रदान करायी जाये ताकि उनका निष्पादन हो सके. 

     रेरा बिहार की एक टीम द्वारा एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसमें प्रतिभागियों को रेरा अधिनियम  के प्रमुख प्रावधानों और रेरा बिहार के मुख्य कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद  प्रस्तुति में उन बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया, जिनके लिए जिला प्रशासन, अधिनियम के प्रावधानों का पालन किए बिना रियल एस्टेट परियोजनाओं को क्रियान्वित करने वाले प्रमोटरों के खिलाफ लोगों की सुरक्षा करने में बहुत प्रभावी भूमिका निभा सकता है। 

    प्रस्तुतिकरण में 2022 में संशोधित बिहार भवन उपनियम, 2014 के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने के लिए नगरपालिका प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया। 

    कार्यशाला के उतरार्ध में प्राधिकरण ने भागलपुर एवं बांका  जिलों में निबंधित परियोजनाओं के प्रमोटर के लिए एक सत्र को आयोजित किया जिसमे प्रतिभागीओं को  परियोजनाओं के निबंधन के लिए आवश्यक कदमों और निबंधन के बाद किए जाने वाले अनुपालनों के बारे में जानकारी दी गयी. इस सत्र में प्रमोटर्स को रेरा बिहार के नए विनियमावली की भी जानकारी दी गयी.  इसके बाद एक प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें रेरा बिहार के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रमोटरों और अन्य हितधारकों की शंकाओं का समाधान किया गया।

Read More»

thumbnail

मालदा मंडल द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पिरपैंती एवं राजमहल स्टेशनों के उन्नयन कार्यों का प्रदर्शन हेतु मीडिया टूर का आयोजन....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पिरपैंती एवं राजमहल स्टेशनों के उन्नयन कार्यों का प्रदर्शन हेतु मीडिया टूर का आयोजन

संवाददाता - शाहिद आलम










रेलवे अवसंरचना के आधुनिकीकरण और यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने आज *पिरपैंती एवं राजमहल रेलवे स्टेशनों* पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों को प्रदर्शित करने हेतु एक मीडिया टूर का आयोजन किया गया।


इस मीडिया टूर का नेतृत्व *मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) श्री यतीश कुमार* ने किया, जिनके साथ मंडल के सभी वरिष्ठ शाखा अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। इस दौरे का उद्देश्य मीडिया को चल रहे पुनर्विकास कार्यों की जानकारी देना, परियोजना की प्रगति से अवगत कराना एवं भविष्य की रूपरेखा साझा करना था।


*पिरपैंती रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की मुख्य विशेषताएं*


*पिरपैंती स्टेशन* पर DRM/Malda ने मीडिया प्रतिनिधियों को पुनर्विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी एवं स्टेशन का भ्रमण कराकर उन्नत अवसंरचना और यात्री सुविधाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन कराया।


उल्लेखनीय है कि *अगस्त 2023 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी* द्वारा पिरपैंती स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों की आधारशिला वर्चुअली रखी गई थी।


एनएसजी-5 श्रेणी में आने वाला पिरपैंती स्टेशन, पूर्व रेलवे के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है। अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रथम चरण के अंतर्गत *₹18.93 करोड़* की लागत से विभिन्न कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें सिविल, इलेक्ट्रिकल, एसएंडटी, साइनेज, लिफ्ट, 12 मीटर फुट ओवर ब्रिज / रूफ प्लाज़ा, आगमन एवं प्रस्थान ब्लॉक का निर्माण, पैदल मार्ग, आकर्षक मूर्तियाँ, आधुनिक आंतरिक सज्जा, सौंदर्यपूर्ण लाइटिंग के साथ नवीन अग्रभाग (फैसाड) आदि शामिल हैं।


*पिरपैंती स्टेशन पर प्रथम चरण में पूर्ण किए गए प्रमुख कार्य:*

• सौंदर्यपूर्ण लाइटिंग के साथ आधुनिक अग्रभाग (फैसाड) का निर्माण

• प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय, डिजर्व लाउंज, एग्जीक्यूटिव लाउंज तथा महिला प्रतीक्षालय का विकास

• कांकर्स एरिया एवं आगमन ब्लॉक का निर्माण

• सर्कुलेटिंग एरिया का विकास जिससे यात्री आवागमन सरल हो

• इंडोर व आउटडोर बड़े आकार की वीडियो वॉल्स की स्थापना

• स्टेशन में दिशानिर्देशन हेतु साइनेजेज कार्यों का निष्पादन

• दिव्यांगजन-अनुकूल पूर्ण अवसंरचना की व्यवस्था


स्टेशन की डिज़ाइन एवं इंटीरियर को स्थानीय कला एवं समीपवर्ती ऐतिहासिक धरोहरों से प्रेरणा लेकर तैयार किया गया है, जिससे इसे एक विशिष्ट पहचान मिली है। निर्धारित सभी कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं।


*राजमहल रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की मुख्य विशेषताएं*


इसी प्रकार का मीडिया टूर *राजमहल रेलवे स्टेशन* पर भी आयोजित किया गया, जहाँ मीडिया प्रतिनिधियों को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हुए महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी गई। यह योजना राजमहल स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने की दिशा में अग्रसर है।


राजमहल स्टेशन भी एनएसजी-5 श्रेणी में आता है और पूर्व रेलवे के प्रमुख स्टेशनों में शामिल है। पुनर्विकास कार्य चरणबद्ध रूप से किया जा रहा है, जिसके प्रथम चरण हेतु *₹7.03 करोड़* की लागत स्वीकृत की गई है। इसमें सिविल, इलेक्ट्रिकल, एसएंडटी कार्य, साइनेज शामिल हैं।


*राजमहल स्टेशन पर प्रथम चरण में पूर्ण किए गए प्रमुख कार्य:*

• आधुनिक अग्रभाग का निर्माण एवं सौंदर्यपूर्ण अग्रभाग लाइटिंग

• सर्कुलेटिंग एरिया एवं पैदल मार्गों का विकास

• लंबी ट्रेनों के लिए प्लेटफार्म का विस्तार

• प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय, रिजर्व लाउंज, एग्जीक्यूटिव लाउंज, महिला प्रतीक्षालय तथा पे एंड यूज़ टॉयलेट का निर्माण

• दिशानिर्देशन हेतु साइनेजेज कार्यों का निष्पादन

• आकर्षक मूर्तियों की स्थापना एवं मानक इंटीरियर्स का विकास

• स्थानीय कला और ऐतिहासिक धरोहरों से प्रेरित आंतरिक एवं बाह्य डिज़ाइन

• पूर्णतः दिव्यांगजन-अनुकूल अवसंरचना

• इंडोर बड़ी स्क्रीन वीडियो वॉल की स्थापना


यह समग्र उन्नयन कार्य यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के साथ-साथ क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को उजागर करने के उद्देश्य से किया गया है। यहाँ भी नियोजित कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं।

Read More»

thumbnail

अरहम ट्रस्ट ने भागलपुर से हज पर जाने वाले हाजियों का स्वागत कर कलकत्ता के लिये रवाना किया ।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


अरहम ट्रस्ट ने भागलपुर से हज पर जाने वाले हाजियों का स्वागत कर कलकत्ता के लिये रवाना किया ।



संवादाता। फैजुल शेख 

भागलपुर से हावड़ा कलकत्ता होते हुए हज करने के लिये सऊदी अरब जाने वाले हाजियों का फूल की माला पहना कर अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिजवान खान ने अपनी ओर से स्वागत किया , रिज़वान ख़ान बताया कि गुरुवार दिनांक 15 मई 2025 को भागलपुर से हज पर जाने वाले हाजियों की संख्या साल  2025 में सब से अधिक थी,इस साल 2025 में भागलपुर से हज करने जाने वाले हाजियों की संख्या मात्र 125 है,जब की  अगले साल 2024 में हाजी की संख्या 135 थी,इस साल हाजियों की संख्या घटी है, भागलपुर में जमालपुर हावड़ा से ट्रेन कलकत्ता जाने वाले हाजियों से एक नंबर प्लेटफार्म पूरा भरा हुआ था, भीड़ से ऐसा लग रहा थी कि किसी हाजी की ट्रेन भीड़ की वजह छूट न जाय, भागलपुर जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक महोदय के सहयोग से सभी हाजी किसी भीं परेशानी के आसानी से हावड़ा के लिये रवाना हो गए,इस के लिये अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिजवान खान ने भागलपुर जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक महोदय का दिल से शुक्रिया अदा किया है, भागलपुर से हावड़ा कलकत्ता होते हुए सऊदी अरब जाने वाले हाजियों को भागलपुर से हावड़ा जाने के लिये ट्रेन शुक्वार 16 और शनिवार 17 मई 2025 को है,जिस से हाजी जायेंगे, भागलपुर जिला से 15 मई 2025 को हज करने जाने वाले हाजियों के नाम हैं,हाजी इनामुल हक ,हाजी शबाना खातून, सिमरिया । हाजी रफीक आलम ,हाजी शमीना खातून , धुरैया, बांका,हाजी ज़ैनब शमीम ,हाजी मुतासिम अली ,हाजी नासरीन फातमा, 

हाजी यास्मीन फातमा ,

चमेली चक हबीबपुर भागलपुर,

हाजी तैय्यब अंसारी, हाजी कौशर अंसारी, भीखनपुर भागलपुर, हाजी सलाहउद्दीन, हाजी रसूल बांदी, हाजी आलमगीर, इस्लाम नगर, भागलपुर, हाजी कमर जमान खान, हाजी रुही खातून, शहजांगी भागलपुर, हाजी मसूद आलम, हाजी जहाना खातून, दौना अमरपुर बांका, हाजी शादाब अनवर, हाजी तैययबा खानम, भीखनपुर भागलपुर, हाजी खुर्शीद आलम, हाजी बीबी संजीदा खातून, सुनहौला भागलपुर, हाजी इरशाद, शाहबाज नगर,भागलपुर, हाजी नूर उल्ला,हाजी नुजहत, मोजाहिदपुर पश्चिम भागलपुर,

इस अवसर पर उपस्थित रिज़वान खान,

अकद्दम सिद्दीकी,परवेज खान, गुलाब आलम, चुनना, महबूब, जिया उल हक, रियाज उद्दीन, इरशाद अहमद थे।

Read More»

thumbnail

महादलित टोले में परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने हेतु चलाया जा रहा है अभियान*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

महादलित टोले में परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने हेतु चलाया जा रहा है अभियान*

संवादाता। फैजुल शेख 





फैजुल शेख 

 भागलपुर 15 मई 2025, महादलित टोलों में छूटे हुए परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने के लिए आज जिले में जीविका द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेषकर डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोले में छूटे हुए परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में जीविका द्वारा समूह का निर्माण किया गया है। इसके तहत ग्राम संगठन के नेतृत्व में जीविका दीदियों द्वारा महादलित टोले का भ्रमण करते हुए ऐसे परिवारों की पहचान की गई जो अभी तक स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़े हैं। 

  जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन ने बताया कि जिले में समूह निर्माण दिवस के रूप में मनाया जाता इस दौरान पूरे जिले के महादलित टोले में कुल 52 स्वयं सहायता समूह का गठन करते हुए 624 परिवारों को समूह से जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि वैसे तो महादलित टोले में अधिकांश परिवार पहले से ही जीविका समूह से जुड़े हैं। फिर भी कुछ छूटे हुए परिवारों की पहचान करते हुए शत प्रतिशत परिवारों को समूह से जोड़ा जा रहा है। जिले में अब तक कुल 28330 स्वयं सहायता समूह के गठन किया जा चुका है, जिससे 3 लाख 38 हजार से ज्यादा परिवार जुड़े हैं। जिले में इस वर्ष कारण एक हजार नए स्वयं सहायता समूहों का गठन करते हुए सभी योग्य परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।  

  जिले के विभिन्न प्रखंडों में 15 मई को 30 जीविका महिला ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे और सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाई। राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से मिले लाभ के बारे में भी महिलाओं में अपने अनुभवों को साझा किया। जिले में अब तक 825 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम संपन्न हो चुका है।

Read More»

thumbnail

महिला संवाद कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन को लेकर हुई बैठक*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

महिला संवाद कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन को लेकर हुई बैठक*







संवादाता। फैजुल शेख 

भागलपुर 15 मई 2025, भागलपुर के समीक्षा भवन में जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में महिला संवाद कार्यक्रम में प्राप्त आवेदन के निष्पादन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई।

    बैठक में बताया गया कि जीविका द्वारा ग्राम संगठन स्तर पर आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में काफी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी आवेदनों को विभाग वार  छंटनी कर संबंधित विभाग को उपलब्ध कराया गया है। साथ ही निष्पादन की स्थिति के लिए जिला स्तर पर एक पोर्टल भी बनाया गया है जिसमें कई विकल्प दिए गए हैं। जैसे कार्य विभाग से संबंधित है या नहीं। कार्य प्रारंभ किया गया या नहीं। क्या यह नीति निर्माण से संबंधित है। आवेदन विचारणीय है या नहीं। 

     कई बड़े विभागों में छोटे विभागों को भी शामिल किया गया है जैसे कृषि विभाग में आत्मा, मत्स्य विभाग को शामिल किया गया है। इस प्रकार पशुपालन विभाग में गव्य विकास को शामिल किया गया है। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारी को आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए।

 बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह एवं सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


संयुक्त निदेशक, जनसंपर्क 

        भागलपुर

Read More»

thumbnail

मवेशी टकराव (CRO) की घटनाओं को रोकने हेतु मालदा मंडल द्वारा जन - जागरूकता अभियान आयोजित....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मवेशी टकराव (CRO) की घटनाओं को रोकने हेतु मालदा मंडल द्वारा जन - जागरूकता अभियान आयोजित








श्री यतीश कुमार, मंडल रेल प्रबंधक, मालदा मंडल* के नेतृत्व में ट्रेनों के संचालन की सुरक्षा और समयबद्धता को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, आज मंडल के संवेदनशील सेक्शनो में मवेशी टकराव (Cattle Run Over - CRO) की घटनाओं को रोकने हेतु संयुक्त जन जागरूकता अभियान चलाया गया।


ऐसा ही एक जन जागरूकता अभियान मन्दार हिल – हँसडीहा सेक्शन के मवेशी टकराव संभावित क्षेत्रों में आयोजित किया गया। इस अभियान में आरपीएफ/भागलपुर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर/गोड्डा तथा मालदा मंडल के परिचालन, इंजीनियरिंग एवं वाणिज्य विभागों के अधिकारियों की संयुक्त भागीदारी रही। अभियान का उद्देश्य आस - पास के गांवों के निवासियों को रेल पटरियों के निकट आवारा मवेशियों की उपस्थिति से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक करना और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जिम्मेदार व्यवहार को प्रोत्साहित करना था।


इसी प्रकार का एक अन्य जागरूकता अभियान भागलपुर–टिकानी सेक्शन में भी चलाया गया, जिसमें ट्रैफिक इंस्पेक्टर/भागलपुर, पीडब्ल्यूआई/भागलपुर एवं आरपीएफ/भागलपुर ने भाग लिया। स्थानीय समुदाय को यह समझाया गया कि रेलवे परिसर को विशेष रूप से पशुओं से मुक्त रखना दुर्घटनाओं और अवरोधों से बचने के लिए अत्यंत आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रायः पशुपालकों द्वारा अपने मवेशियों को खुले में छोड़ दिया जाता है, साथ ही बेसहारा अथवा आवारा पशु भी रेलवे पटरियों के निकट विचरण करते रहते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। रेलवे अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से अनुरोध किया कि वे सतर्कता बरतें एवं अपने पशुओं को रेलवे ट्रैक से दूर रखें।


वित्तीय वर्ष 2024–25 के दौरान मालदा मंडल में अब तक मवेशी टकराव (CRO) के 245 मामले दर्ज किए गए हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रेल पटरियों के आस-पास रहने वाले ग्रामीणों को इन घटनाओं के खतरों के प्रति संवेदनशील बनाना था। प्रत्यक्ष संवाद एवं शैक्षिक माध्यमों के द्वारा रेलवे अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वे मवेशी पालन में जिम्मेदार उपाय अपनाएं और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए सतर्क रहें।


मालदा मंडल रेलवे पटरियों के समीप रहने वाले सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे सजग और सतर्क रहते हुए ऐसे हादसों को रोकने में सक्रिय भूमिका निभाएं। जन-जागरूकता और सतर्कता ही सुरक्षित एवं निर्बाध रेलवे सेवा की कुंजी है।

Read More»

thumbnail

पूर्व रेलवे द्वारा संरचना उन्नयन के माध्यम से सुरक्षित एवं कुशल ट्रेन परिचालन की दिशा में ठोस पहल....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्व रेलवे द्वारा संरचना उन्नयन के माध्यम से सुरक्षित एवं कुशल ट्रेन परिचालन की दिशा में ठोस पहल

संवाददाता - शाहिद आलम


पूर्व रेलवे द्वारा सुरक्षित, निर्बाध एवं दक्ष ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने के साथ-साथ जनसाधारण के लिए परिवहन सुविधाओं में सुधार हेतु आधारभूत संरचना को उन्नत करने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में मालदा मंडल द्वारा 10 और 11 मई 2025 को पाँच सीमित ऊँचाई वाले सबवे (LHS) का सफलतापूर्वक कमीशनिंग किया गया। ये LHS लेवल क्रॉसिंग गेटों के स्थान पर निर्मित किए गए हैं, जिससे लेवल क्रॉसिंग और अनधिकृत ट्रेसपासिंग प्वाइंट्स को समाप्त कर सुरक्षा में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है।


*नव-निर्मित आरसीसी बॉक्स-प्रकार की सीमित ऊँचाई वाले सबवे सेक्शनों में स्थित हैं:*


धुलियान गंगा – निमतिता खंड में लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 39 एवं 44 के स्थान पर सीमित ऊँचाई वाले सबवे (LHS) का निर्माण किया गया।


भागलपुर–किऊल खंड में लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 23 के स्थान पर एक सीमित ऊँचाई वाले सबवे (LHS) निर्मित किया गया।


तिलडंगा – बोनीडंगा खंड में लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 62 के स्थान पर एक सीमित ऊँचाई वाले सबवे (LHS) का निर्माण किया गया।


मालदा टाउन–न्यू फरक्का खंड में एक अनधिकृत ट्रेसपासिंग स्थल पर अतिरिक्त सीमित ऊँचाई वाले सबवे (LHS) बनाया गया। 


इन संरचनात्मक उन्नयनों का उद्देश्य मानव हस्तक्षेप को न्यूनतम करते हुए सुरक्षित और निर्बाध ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करना है।


सीमित ऊँचाई वाले सबवे (LHS) के कमीशनिंग के अतिरिक्त, पूर्व रेलवे द्वारा संरचित रूप से नियोजित शैडो ब्लॉकों के माध्यम से कई महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग कार्य भी सम्पन्न किए गए जिससे परिचालनिक विश्वसनीयता को और सुदृढ़ किया गया।

मालदा टाउन–न्यू फरक्का (MLDT–NFK) तथा महिपाल रोड–मनीग्राम (MPLR–MGLE) खंडों में आयोजित शैडो ब्लॉकों के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण अनुरक्षण कार्य निष्पादित किए गए। प्लेजर क्विक रिलेयिंग सिस्टम (PQRS) तकनीक द्वारा कंटिन्युअस ट्रैक रिन्यूअल प्लांट (CTRP) कार्य के अंतर्गत अप एवं लूप लाइन में कुल 560 ट्रैक मीटर पर 45 पैनलों का सफलतापूर्वक प्रतिस्थापन किया गया।


साथ ही, 09 प्वाइंट्स पर टर्नआउट स्विच नवीनीकरण एवं परिवर्तन का कार्य भी किया गया जिससे ट्रैक जंक्शन पर सुरक्षा में वृद्धि हुई।


बैलेस्ट क्लीनिंग मशीन (BCM) द्वारा 820 ट्रैक मीटर की डीप स्क्रीनिंग तथा 15,455 ट्रैक मीटर पर सादे ट्रैक टेंपिंग का कार्य संपन्न किया गया जिससे ट्रैक की स्थिरता एवं सवारी की गुणवत्ता में सुधार हुआ। 02 टर्नआउट्स पर टेंपिंग कर 700 मीटर अतिरिक्त ट्रैक को भी सुदृढ़ किया गया।


आंतरिक रेल तनाव को कम करने हेतु 2,800 ट्रैक मीटर का डिस्ट्रेसिंग कार्य तथा 19 डीएमटी (DMT) वैगनों के माध्यम से बैलेस्ट अनलोडिंग का कार्य भी पूर्ण किया गया।


लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 61 और 63 पर रेल पाइलिंग कर 243 मीटर क्षेत्र में ट्रैक की मजबूती को और बढ़ाया गया।

ट्रैक फाउंडेशन वर्क्स के अंतर्गत 3,700 ट्रैक मीटर पर फ्लैट रोलिंग मिल (FRM) कार्य तथा 2,000 ट्रैक मीटर पर बैलेस्ट रेगुलेटिंग मशीन (BRM) कार्य भी सफलतापूर्वक पूर्ण किए गए।


संयुक्त स्थायित्व सुनिश्चित करने हेतु खंड में कुल 47 रेल जॉइंट्स का वेल्डिंग कार्य भी किया गया।


मालदा टाउन–न्यू फरक्का खंड के ब्रिज संख्या 41 पर 156 मीटर रेल प्रतिस्थापित की गई। इसी खंड के ब्रिज संख्या 19 के पास 140 मीटर का कर्व रियलाइन्मेंट कार्य भी किया गया, जिससे इन पुल क्षेत्रों में गति क्षमता एवं सुरक्षा में सुधार हुआ।


पूर्व रेलवे द्वारा शैडो ब्लॉकों के दौरान किए गए ये समग्र प्रयास ट्रैक सुरक्षा, समयबद्ध अनुरक्षण तथा यात्रियों एवं माल ग्राहकों के लिए उच्च गुणवत्ता सेवा सुनिश्चित करने की दिशा में उसकी अटूट प्रतिबद्धता का परिचायक हैं।

Read More»

thumbnail

Eastern Railway Undertakes Infrastructure Upgrades to Enhance Safety and Efficiency in Train Operations ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Eastern Railway Undertakes Infrastructure Upgrades to Enhance Safety and Efficiency in Train Operations 

Reporter - Shahid Alam 






Eastern Railway is steadfastly working towards the augmentation of infrastructure to ensure smooth and safe train operations, while also improving transport facilities for the public. In this endeavour, Malda Division successfully commissioned five Limited Height Subways (LHS) on 10th and 11th May 2025 as replacements for level crossing gates—significantly contributing to enhanced safety by eliminating level crossings and unauthorized trespassing points.


The newly commissioned RCC box-type Limited Height Subways are located in the following sections:


LHSs were constructed in lieu of Level Crossing Gate Nos. 39 and 44 in the Dhulian Ganga–Nimtita section.


One LHS was constructed in lieu of Level Crossing Gate No. 23 in the Bhagalpur–Kiul section.


Another LHS was constructed in lieu of Level Crossing Gate No. 62 in the Tildanga–Bonidanga section.


An additional LHS was constructed at an unauthorized trespassing location in the Malda Town–New Farakka section.



These infrastructural upgrades aim to minimize human intervention at crossings, ensuring safer and uninterrupted train movements.


In addition to the commissioning of LHSs, several crucial maintenance activities were undertaken in the Malda Town–New Farakka (MLDT–NFK) and Mahipal Road–Manigram (MPLR–MGLE) sections to further enhance the reliability of train operations.

 Continuous Track Renewal Plant (CTRP) work using the Plasser Quick Relaying System (PQRS) was successfully executed in the Up and Loop lines, covering a total of 560 track meters with the insertion of 45 panels.


In addition, Turnout Switch renewal and conversion were carried out at 09 points, significantly enhancing safety at track junctions.


Deep screening of ballast by a Ballast Cleaning Machine (BCM) was completed over 820 track meters, while plain track tamping was accomplished over 15,455 track meters to improve track stability and ride comfort. Turnout tamping was also carried out at 02 points, covering an additional 700 meters.


A total of 2,800 track meters underwent distressing to relieve internal rail stress, and ballast unloading using DMT wagons was completed with 19 wagons to reinforce the track foundation.


Rail piling was executed at Level Crossing Gate Nos. 61 and 63, covering a length of 243 meters, further enhancing track resilience and safety.


Track formation works were also prioritized, with 3,700 track meters of Flat Rolling Mill (FRM) work and 2,000 track meters of Ballast Regulating Machine (BRM) work executed during the shadow block period.


To ensure long-term joint stability, 47 rail joints were welded across the section.


At Bridge No. 41 in the Malda Town–New Farakka section, 156 meters of rail were replaced. Additionally, in the approach to Bridge No. 19 in the same section, curve realignment was carried out over 140 meters to improve both speed potential and safety in these bridge zones.


These comprehensive efforts undertaken during the shadow blocks are a testimony to Eastern Railway’s unwavering commitment to track safety, timely maintenance, and superior service quality for passengers and freight customers alike.

Read More»

thumbnail

गुरुदेव’ रवीन्द्रनाथ ठाकुर की जयंती पर मालदा मंडल ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

‘गुरुदेव’ रवीन्द्रनाथ ठाकुर की जयंती पर मालदा मंडल ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

संवाददाता - शाहिद आलम





नोबेल पुरस्कार से सम्मानित, राष्ट्रीय गान “जन गण मन” के रचयिता एवं विश्वविख्यात साहित्यकार गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर की जयंती के अवसर पर पूर्व रेलवे के मालदा मंडल की ओर से दिनांक 09 मई 2025 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, मालदा के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत गुरुदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई, जिसे *मंडल रेल प्रबंधक श्री यतीश कुमार* ने अर्पित किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ शाखा अधिकारीगण एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।


समारोह को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री यतीश कुमार ने कहा, “गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर एक दूरदर्शी कवि और दार्शनिक थे, जिन्होंने अपने शब्दों, संगीत और आदर्शों के माध्यम से भारत की आत्मा को स्वर दिया। उनके विचार आज भी समाज को नैतिकता, समानता और सांस्कृतिक गर्व की ओर प्रेरित करते हैं।”


इस अवसर पर रेलवे कर्मचारियों द्वारा कविगुरु रवीन्द्रनाथ ठाकुर के साहित्यिक कृतियों पर आधारित एक भावपूर्ण सांगीतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।


साथ ही, जमालपुर डीजल शेड में भी समानांतर रूप से एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जहां वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता/डीएसएल/जमालपुर श्री कृष्ण कुमार दास ने गुरुदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने ठाकुरजी के भारतीय विरासत और विचारों में योगदान को रेखांकित किया।

Read More»

thumbnail

रेल मंत्री ने की समीक्षा, दिया निर्देश- लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर करें विशेष गाड़ियों का परिचालन....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रेल मंत्री ने की समीक्षा, दिया निर्देश- लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर करें विशेष गाड़ियों का परिचालन

संवाददाता - शाहिद आलम



जम्मू और चंडीगढ़ एयरपोर्ट के बंद होने के चलते जो पैसेंजर फंसे थे, उनके लिए भारतीय रेल द्वारा विशेष गाड़ियों की व्यवस्था की गई । 

रेल परिचालन हेतु की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की। स्थिति का पूर्ण जायजा लेने के बाद उन्होंने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों की सहायता के लिए गाड़ियों का परिचालन किया जाए। नियमित गाड़ियों के साथ-साथ आवश्यकतानुसार विशेष गाड़ियों का भी परिचालन किया जाए। रेल मंत्री के निर्देश पर दिनांक 9 मई,2025 को जम्मू तथा उधमपुर से चार विशेष गाड़ियों का परिचालन किया गया । रेलवे ने पहली विशेष गाड़ी 04612 का परिचालन जम्मू स्टेशन से सुबह 10:45 बजे किया जिसमें 12 कोच अनारक्षित श्रेणी के और 12 रिज़र्व क्लास के लगाए गए। 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस दिन में 12:45 बजे उधमपुर से रवाना हुई और जम्मू तथा पठानकोट के रास्ते नई दिल्ली आई। 22 एलएचबी कोच वाली विशेष गाड़ी का परिचालन संध्या 7:00 बजे जम्मू स्टेशन से किया गया।एक और वंदे भारत विशेष गाड़ी का परिचालन किया गया जो दिन में 3:30 पीएम बजे जम्मू से खुली और संध्या में नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी ।

Read More»

thumbnail

सागर आर पंजाबी राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस के मुंबई सचिव बने....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सागर आर पंजाबी राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस के मुंबई सचिव बने, 

विधानसभा उपाध्यक्ष श्री अण्णासाहेब बनसोडे, नवाब मलिक ने दिया नियुक्ति पत्र, सुनील गिरी रहे उपस्थित 

संवाददाता - शाहिद आलम




मुम्बई. सागर आर पंजाबी अण्णासाहेब बनसोडे के बहुत बड़े समर्थक हैं. अण्णासाहेब जो सोशल कार्य करते हैं, उनके साथ जुड़कर सागर आर पंजाबी की भी काम करने की इच्छा रही है. विधानसभा उपाध्यक्ष श्री अण्णासाहेब बनसोडे ने सागर आर पंजाबी को राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस के मुंबई सचिव का नियुक्ति पत्र दिया. मुम्बई के खार वेस्ट में सागर आर पंजाबी ने अपने आइडल अण्णासाहेब का बर्थडे सेलेब्रिट किया. 


सागर आर पंजाबी के पक्ष प्रवेश कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष मा ना श्री अण्णासाहेब बनसोडे, वरिष्ठ नेता नवाब मलिक, सुनील गिरी (मुम्बई अध्यक्ष राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस) और सिद्धार्थ बनसोडे की विशेष उपस्थिति रही. गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. ढोल बाजों से, आतिशबाजी के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया.

सभी सम्मानित अतिथियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज और डॉ भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर को फूलमाला अर्पण करने के बाद दीप प्रज्वलित किया. एक शानदार केक काटकर अण्णासाहेब बनसोडे का जन्मदिन मनाया गया. सागर आर पंजाबी और उनके पिता रवि पंजाबी ने अण्णासाहेब बनसोडे,

नवाब मलिक सहित सभी अतिथियों को शॉल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. अण्णासाहेब बनसोडे ने सागर आर पंजाबी को पार्टी का नियुक्ति पत्र दिया.


राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस के मुम्बई अध्यक्ष सुनील गिरी ने कहा कि अण्णासाहेब बनसोडे को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. सागर आर पंजाबी को पार्टी का मुम्बई सचिव बनाने पर शुभकामनाएं. काफी कम समय में सागर आर पंजाबी ने इस कार्यक्रम का इतना अच्छा इन्तेजाम किया, उसके लिए उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए. आज भी काफी लोग उनके साथ खड़े हैं और लोग सागर आर पंजाबी के साथ आगे भी खड़े रहेंगे, ऐसी उम्मीद है. 

सुनील गिरी ने सागर आर पंजाबी से कहा कि आप लगातार अच्छे कार्य करते रहें. आप अजित पवार की ताकत को आगे बढ़ाएं, अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाएं. 


अण्णासाहेब बनसोडे ने कहा कि सागर आर पंजाबी को राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस के मुंबई सचिव का पद दिया गया है, उन्हें बधाईयाँ और शुभकामनाएं. उम्मीद है कि वह अपने पद की जिम्मेदारी को संजीदगी के साथ निभाएंगे. नवाब मलिक ने भी सागर आर पंजाबी को पार्टी से जुड़ने पर शुभकामनाएं दीं. 


श्री सागर आर पंजाबी ने कहा कि बचपन से ही समाज और देश सेवा करने की इच्छा रही है. अजीत पवार जी के विचारों से प्रभावित हूं और उनके नेतृत्व में काम करना चाहता हूं. मुझे राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस के मुंबई सचिव का पद संभालने की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जिसके लिए मैं अण्णासाहेब बनसोडे, सीनियर लीडर नवाब मलिक जी का बहुत आभारी हूं. इस पद पर रहते हुए एजुकेशन बेहतर करना, लोगों के लिए रोजगार क्रिएट करना मेरा लक्ष्य है. गरीबों की मदद करना, शिक्षा से वंचित बच्चों की सहायता करना मेरा मकसद है.

Read More»

thumbnail

भागलपुर से 15 मई 2025 को हाजियों का एक जत्था जमालपुर हावड़ा ट्रेन से कलकत्ता जायेगा ,

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर से 15 मई 2025 को हाजियों का एक जत्था जमालपुर हावड़ा ट्रेन से कलकत्ता जायेगा ,


संवादाता। फैजुल शेख 

अरहम ट्रस्ट की ओर से लगातार कई वर्षों से भागलपुर से सऊदी अरब हज करने जाने वाले हाजियों का स्वागत करने के साथ उन का रवाना करने का भी कर रही हैं, अरहम ट्रस्ट की ओर से भागलपुर से हज पर जाने वाले हाजियों को किसी भी तरह की परेशानी होती है ,उस में भी हाजियों को सहयोग किया जाता है, भागलपुर से 2025 में हज पर जाने वाले हाजियों का सऊदी अरब जाने का सिलसिला शुरू हो गया है ,जो कि इस महीने के आखिर तक लोग भागलपुर से सऊदी अरब हज करने के लिये जायेंगे, इस बार 2025 में भागलपुर से हज करने जाने हाजियों की फ्लाइट कलकत्ता, दिल्ली और मुंबई से है, भागलपुर से दिल्ली जाने वाले हाजियों की ट्रेन 4,5, और 7 मई 2025 को थी, अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिजवान खान ने कहा कि और बाकी बचे हाजियों की ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के लिये 14,15, और 16 मई को जमालपुर हावड़ा ट्रेन से भागलपुर से रात को 9,30 को है,15 मई 2025 को जमालपुर हावड़ा ट्रेन से भागलपुर से हावड़ा जाने वाले हाजियों का नाम इस प्रकार हैं

हाजी बीबी अफरोजी, हाजी हाजी गुलफराज, हाजी मोहम्मद शमशाद, हाजी मोहम्मद तैयब अंसारी, हाजी कौशर परवींन, हैं

Read More»

thumbnail

एण्डटीवी पर इस हफ्ते नाॅन-स्टाॅप एन्टरटेनमेंट का आनंद उठाईये!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एण्डटीवी पर इस हफ्ते नाॅन-स्टाॅप एन्टरटेनमेंट का आनंद उठाईये! 

संवाददाता - शाहिद आलम





इस हफ्ते एण्डटीवी के ‘भीमा‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में तैयार हो जाइए कुछ चैंकाने वाले कहानियों का आनंद उठाने के लिए! हालांकि, हर पल कुछ नया होगा, लेकिन एक चीज़ जिसकी गारंटी है -वह है नाॅन-स्टाॅप एन्टरटेनमेंट। 


‘भीमा‘ 

एण्डटीवी के ‘भीमा‘ में इस हफ्ते एक दमदार मोड़ आने वाला है, जब भीमा (तेजस्विनी सिंह) खोई हुई इज्ज़त वापस पाने की कसम खाती है और गांव की असली समस्याओं को हल करने का बीड़ा उठाती है। अपनी संवेदनशीलता और हिम्मत के साथ वह एक-एक करके लोगों की समस्याएं सुलझाने लगती है, जिससे गांववालों का भरोसा धीरे-धीरे वापस लौटने लगता है। लेकिन उसकी बढ़ती लोकप्रियता पुरानी सत्ता को खटकने लगती है। कलिका सिंह (मयंक मिश्रा) और उसके गुंडे भीमा की झोपड़ी में आग लगा देते हैं, लेकिन यह हमला कुछ ऐसा कर जाता है जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। जाति से बंटे गांववाले पहली बार एकजुट होकर भीमा के साथ खड़े हो जाते हैं। भीमा भी पीछे नहीं हटती और वह पूरे गांव के सामने खड़ी होकर सवाल उठाती है कि अन्याय देखकर भी सब चुप क्यों रहे। उसकी बेबाक बातें जातिवाद की नींव को हिला देती हैं। जहां एक ओर कैलाशा बुआ (नीता मोहिन्द्रा) और कलिका सिंह भीमा के आरोपों का मज़ाक उड़ाते हैं और उन्हें झूठा साबित करने की कोशिश करते हैं, वहीं भीमा की निडरता और डटकर सामना करने की हिम्मत दूसरों के भीतर भी साहस की चिंगारी जगा देती है। अपनी मां धनिया और बाबासाहेब आम्बेडकर के दर्शन से प्रेरित भीमा राशन घोटाले की परतें खोलने लगती है। हाथ में न्याय का प्रतीक तराजू लेकर जब वह आगे बढ़ती है, तो बिंदिया खुद को उपेक्षित महसूस करने लगती है और भीमा की राह में अड़चनें डालने लगती है। इसी बीच, एक चैंकाने वाला मोड़ आता है, जब कैलाशा बुआ फूल लेकर भीमा का स्वागत करती है। तनाव बढ़ जाता है जब कैलाशा गांववालों को उसके द्वारा अतीत में की गई मदद की याद दिलाकर उनका दिल जीतने की कोशिश करती है। गांववाले थोड़ी देर के लिए भ्रमित हो जाते हैं, लेकिन भीमा डटकर खड़ी रहती है। सारकास्टिक विशंभर (विक्रम द्विवेदी) कैलाशा बुआ की तंज भरी सच्चाई सबके सामने लाता है। भीमा जनता के सामने एक जबर्दस्त खुलासा करने की तैयारी करती है। भीमा गांववालों को जमा कर एक ब्लैकबोर्ड पर राशन का पूरा हिसाब-किताब दिखाती है, और कैलाशा बुआ की तथाकथित दरियादिली को उजागर करती है। सम्मान बनाए रखते हुए लेकिन मजबूती से, भीमा शोषण की परतें खोलती है, और गांववालों को आईना दिखाती है -वो कड़वा सच जिसे सभी ने अब तक अनदेखा किया था।


‘हप्पू की उलटन पलटन‘ 

अवधेशिया (उर्मिला शर्मा) का चैंकाने वाला बदला रूप देखकर पूरा परिवार हैरान रह जाता है। सभी की नजरें मिलती हैं और सवाल उठते हैं-क्या उन्होंने गब्बर (साहेब दास माणिकपुरी) से सुलह कर ली है? क्या वो फिर से उनसे मिलने जा रही हैं? लेकिन कहानी में असली ट्विस्ट तब आता है जब हप्पू (योगेश त्रिपाठी) और बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) छोले-कुलचे खाते वक्त गब्बर को नाले में बेहोश पड़ा हुआ देखते हैं! अब सवाल ये उठता है कि अगर ससुरजी यहां हैं, तो अवधेशिया कहां हैं? फिर आता है कमिश्नर (किशोर भानुशाली), जो बताता है कि गब्बर की पत्नी उन्हें एक बाबा के लिए छोड़ चुकी थी, लेकिन अब उसकी ज़िंदगी में कोई नया और शानदार इंसान आ चुका है। इधर हप्पू और बेनी अवधेशिया की बातों से और भी ज्यादा शक में आ जाते हैं। जब अवधेशिया एक टेढ़ा-मेढ़ा जवाब देती हैं, तो दोनों राजेश (गीतांजलि मिश्रा) को सारी बात बताते हैं, लेकिन राजेश सबूत के बिना किसी बात पर यकीन करने से मना कर देती हैं। अगले दिन हप्पू और बेनी अवधेशिया का पीछा करते हैं और उन्हें बगीचे में कमिश्नर के साथ देख लेते हैं। वे दौड़कर राजेश को बताते हैं, लेकिन बिना सबूत के राजेश फिर नहीं मानती। हप्पू और कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) गब्बर को घर ले आते हैं, लेकिन अवधेशिया गुस्से में उन्हें फिर से भगा देती हैं।

राजेश अब भी अड़ी रहती हैं-न सबूत, न इल्ज़ाम। अगले दिन हप्पू और बेनी एक वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं, लेकिन बदकिस्मती से फोन चोरी हो जाता है। राजेश फिर से उन्हें डांट लगाती हैं। जल्दी ही हप्पू और बेनी एक योजना बनाते हैं। दोनों कमिश्नर को शराब पिलाकर उसकी पूरी सच्चाई रिकॉर्ड कर लेते हैं और वीडियो राजेश को दिखाते हैं। राजेश हैरान रह जाती है।


उसी समय, अवधेशिया अपना जन्मदिन मनाने की घोषणा करती हैं। राजेश एक शर्त रखती है कि कमिश्नर पार्टी में नहीं आएगा। हप्पू और बेनी उसे रोकने के लिए फर्जी फोन कॉल करते हैं, यहां तक कि मनोहर (नितिन जाधव) को औरत बनाकर भेजते हैं! लेकिन कुछ भी काम नहीं करता। पार्टी शुरू होती है और गब्बर के साथ कमिश्नर भी आ जाता है। दोनों कई बार सच्चाई उजागर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन हर बार बात उलटी पड़ जाती है। फिर आता है असली ट्विस्ट, जिसमें अवधेशिया ऐलान करती है कि वो यूरोप ट्रिप पर जा रही है! राजेश हैरान रह जाती हैं। वो तुरंत गब्बर को फोन करती हैं, जो गुस्से में अवधेशिया से जवाब मांगता है। अब आगे क्या होगा? 



‘भाबीजी घर पर हैं‘ 

विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) अब परेशानियों और तानों से तंग आ चुके हैं। हर तरफ से ताने, उलाहने और बेइज्ज़ती सहने के बाद, अब सब्र का बांध टूटने को है। तभी उसकी मुलाकात एक लेखक से होती है, जो उसे एक अनोखी सलाह देता है कि “गुस्से से जवाब देने के बजाय, उन भावनाओं को लेखन में ढालो! विभूति को यह आइडिया पसंद आता है और वह एक सीक्रेट डायरी लिखना शुरू कर देता है। वह हर ताने और अपमान को उस डायरी में लिखने लगता है, लेकिन नामों को थोड़ा घुमा-फिराकर, ताकि सब फिक्शन लगे। जब लोग उससे पूछते हैं, तो वह कहता है कि “नॉवेल लिख रहा हूं!” उधर तिवारी जी (रोहिताश्व गौड़) की हालत भी खराब है। अम्माजी (सोमा राठौड़) से जोरदार बहस के बाद वो गुस्से में हैं, और अम्माजी तो और भी तमतमा रही हैं। उन्हें खुश करने के लिए मॉडर्न कॉलोनी के लोग एक रंगारंग पार्टी का आयोजन करते हैं। इधर टीका (वैभव माथुर) और टिल्लू (सलीम जैदी) भी कम नहीं हैं। वह वायरल रील बनाने के चक्कर में एक भिखारी को भी शामिल कर लेते हैं, ताकि “रियल इमोशन” आ सके। लेकिन या तो डोनर फ्रेम से बाहर हो जाता है या भिखारी! नतीजा उनकी सारी रील्स फेल हो जाती हैं। उधर मिश्रा निवास पर विभूति की ‘नॉवेल‘ को लेकर सबके मन में जिज्ञासा बढ़ती जा रही है। अनीता (विदिशा श्रीवास्तव), सच्चाई जानने के लिए चाचा (अनूप उपाध्याय) के साथ मिलकर एक चाल चलती हैं और विभूति को घर से बाहर भेज देती हैं। लेकिन तभी अंगूरी (शुभांगी अत्रे) आ जाती हैं, डायरी देखती है और चुपचाप उठा लेती है। अंगूरी सोचती है कि रात को तिवारी के सो जाने के बाद डायरी पढेगी। लेकिन तभी तिवारी आवाज़ लगाते हैं और घबरा कर वह डायरी खिड़की से बाहर फेंक देती है। अब कहानी एक मज़ेदार मोड लेती है!

वहां से एक गुजर रहा एक पब्लिशर उस डायरी को उठाता है, पढ़ता है और उसे इतना पसंद आता है कि उसे छपवा देता है। 


किताब के छपने के बाद पूरी मॉडर्न कॉलोनी सदमे में है! हर किरदार किताब में है, बस नाम थोड़े बदले हुए हैं, लेकिन हर कोई पहचान रहा है खुद को। सब गुस्से में आ जाते हैं। सक्सेना (सानंद वर्मा) सलाह देता है कि उन्हें “डिफेमेशन केस कर देना चाहिये। इधर विभूति को जब किताब के छपने की खबर मिलती है, तो वो भेष बदलकर पब्लिशर के पास पेंमेंट मांगने जाता है। लेकिन सक्सेना चैलेंज करता है कि वह ही असली लेखक है यह साबित करे। अब आता है मास्टरस्ट्रोक! विभूति कलाकारों के एक झुंड के साथ लौटता है, जो कॉलोनी के फिक्शनल किरदारों जैसे कपड़े पहन कर आते हैं। वो सबको यक़ीन दिला देता है कि किताब के किरदार असल में इन लोगों से प्रेरित हैं, और कॉलोनी के लोगों का इससे कोई लेना-देना नहीं है। सक्सेना मान जाता है और केस खत्म हो जाता है। विभूति अब अपनी मेहनत की कमाई लेने को तैयार हैं। लेकिन जैसे ही पैसा मिलने वाला होता है, पब्लिशर कहता है कि कंपनी एक बड़ा कानूनी केस हारने के बाद दिवालिया हो गई है। 


देखिये ‘भीमा‘ रात 8ः30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top