अरहम ट्रस्ट ने भागलपुर से हज पर जाने वाले हाजियों का स्वागत कर कलकत्ता के लिये रवाना किया ।
संवादाता। फैजुल शेख
भागलपुर से हावड़ा कलकत्ता होते हुए हज करने के लिये सऊदी अरब जाने वाले हाजियों का फूल की माला पहना कर अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिजवान खान ने अपनी ओर से स्वागत किया , रिज़वान ख़ान बताया कि गुरुवार दिनांक 15 मई 2025 को भागलपुर से हज पर जाने वाले हाजियों की संख्या साल 2025 में सब से अधिक थी,इस साल 2025 में भागलपुर से हज करने जाने वाले हाजियों की संख्या मात्र 125 है,जब की अगले साल 2024 में हाजी की संख्या 135 थी,इस साल हाजियों की संख्या घटी है, भागलपुर में जमालपुर हावड़ा से ट्रेन कलकत्ता जाने वाले हाजियों से एक नंबर प्लेटफार्म पूरा भरा हुआ था, भीड़ से ऐसा लग रहा थी कि किसी हाजी की ट्रेन भीड़ की वजह छूट न जाय, भागलपुर जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक महोदय के सहयोग से सभी हाजी किसी भीं परेशानी के आसानी से हावड़ा के लिये रवाना हो गए,इस के लिये अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिजवान खान ने भागलपुर जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक महोदय का दिल से शुक्रिया अदा किया है, भागलपुर से हावड़ा कलकत्ता होते हुए सऊदी अरब जाने वाले हाजियों को भागलपुर से हावड़ा जाने के लिये ट्रेन शुक्वार 16 और शनिवार 17 मई 2025 को है,जिस से हाजी जायेंगे, भागलपुर जिला से 15 मई 2025 को हज करने जाने वाले हाजियों के नाम हैं,हाजी इनामुल हक ,हाजी शबाना खातून, सिमरिया । हाजी रफीक आलम ,हाजी शमीना खातून , धुरैया, बांका,हाजी ज़ैनब शमीम ,हाजी मुतासिम अली ,हाजी नासरीन फातमा,
हाजी यास्मीन फातमा ,
चमेली चक हबीबपुर भागलपुर,
हाजी तैय्यब अंसारी, हाजी कौशर अंसारी, भीखनपुर भागलपुर, हाजी सलाहउद्दीन, हाजी रसूल बांदी, हाजी आलमगीर, इस्लाम नगर, भागलपुर, हाजी कमर जमान खान, हाजी रुही खातून, शहजांगी भागलपुर, हाजी मसूद आलम, हाजी जहाना खातून, दौना अमरपुर बांका, हाजी शादाब अनवर, हाजी तैययबा खानम, भीखनपुर भागलपुर, हाजी खुर्शीद आलम, हाजी बीबी संजीदा खातून, सुनहौला भागलपुर, हाजी इरशाद, शाहबाज नगर,भागलपुर, हाजी नूर उल्ला,हाजी नुजहत, मोजाहिदपुर पश्चिम भागलपुर,
इस अवसर पर उपस्थित रिज़वान खान,
अकद्दम सिद्दीकी,परवेज खान, गुलाब आलम, चुनना, महबूब, जिया उल हक, रियाज उद्दीन, इरशाद अहमद थे।


0 comments: