महिला संवाद कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन को लेकर हुई बैठक*
संवादाता। फैजुल शेख
भागलपुर 15 मई 2025, भागलपुर के समीक्षा भवन में जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में महिला संवाद कार्यक्रम में प्राप्त आवेदन के निष्पादन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि जीविका द्वारा ग्राम संगठन स्तर पर आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में काफी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी आवेदनों को विभाग वार छंटनी कर संबंधित विभाग को उपलब्ध कराया गया है। साथ ही निष्पादन की स्थिति के लिए जिला स्तर पर एक पोर्टल भी बनाया गया है जिसमें कई विकल्प दिए गए हैं। जैसे कार्य विभाग से संबंधित है या नहीं। कार्य प्रारंभ किया गया या नहीं। क्या यह नीति निर्माण से संबंधित है। आवेदन विचारणीय है या नहीं।
कई बड़े विभागों में छोटे विभागों को भी शामिल किया गया है जैसे कृषि विभाग में आत्मा, मत्स्य विभाग को शामिल किया गया है। इस प्रकार पशुपालन विभाग में गव्य विकास को शामिल किया गया है। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारी को आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह एवं सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
संयुक्त निदेशक, जनसंपर्क
भागलपुर







0 comments: