thumbnail

राजस्व से संबंधित लंबित कार्यों की हुई समीक्षा*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


*राजस्व से संबंधित लंबित कार्यों की हुई समीक्षा*














संवादाता। फैजुल शेख 

भागलपुर 03 जनवरी 2025, भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित लंबित कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

     बैठक में बारी बारी से सभी अंचलाधिकारियों से 35 एवं 75 दिन से अधिक के लंबित दाखिल खारिज वाद के मामलों की समीक्षा की गई तथा जिलाधिकारी द्वारा 15 जनवरी तक सभी लंबित वादों को निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया।

   ई मापी को लेकर की गई समीक्षा में यह बात उभर कर सामने आई की मापी के दौरान पक्षकारों के द्वारा विवाद करने के कारण मापी बाधित होती है। जिससे समय मापी नहीं हो पा रहे हैं। जिलाधिकारी ने विवाद करने वाले को अनुमंडल पदाधिकारी के कोर्ट में तलब करवाने हेतु निर्देशित किया गया। 

     कई अंचल अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उनके चौकीदारों द्वारा समय पर नोटिस तामिला न करवाने के कारण भूमि विवाद, ई मापी तथा दाखिल खारिज वाद के निष्पादन में विलंब होता है । 

    इसके लिए जिलाधिकारी ने वरीय पुलिस अधीक्षक को इस आशय का पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से सभी थाना अध्यक्ष को निर्देशित करें की दाखिल खारिज, ई मापी, भू विवाद जैसे अर्द्ध न्यायिक कार्यों में ग्रामीण पुलिस यानी चौकीदार समय पर नोटिस तामिला करावें।

    जमाबंदी आधार सीडिंग में खरीक, सन्हौला एवं पीरपैंती अंचल की उपलब्धि 50% से कम रही। शेष अंचलों की उपलब्धि 50% से अधिक रही।

     बैठक में पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन चिन्हित करने तथा एनओसी उपलब्ध कराने, अभियान बसेरा के तहत भूमिहीन परिवारों के लिए भूमि चिन्हित करने तथा उन्हें उपलब्ध कराने की भी समीक्षा की गई।

   अभियान बसेरा में रंगरा चौक, गोपालपुर एवं शाहकुंड अंचल की स्थिति असंतोष जनक पाई गई।

 जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को अभियान बसेरा के तहत भूमिहीन परिवारों के लिए भूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।

    परिमार्जन के संबंध में बताया गया कि जिले में 7000 केस लंबित हैं, सबसे ज्यादा मामले सन्हौला अंचल में लंबित हैं। इसके लिए जिला राजस्व प्रभारी की अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव को शामिल करते हुए एक कमेटी गठित करने का निर्देश दिया गया है, जो जांच करेगी कि सन्हौला अंचल में इतने मामले लंबित कैसे हुआ।

     बैठक में अंचलाधिकारी सन्हौला द्वारा बताया गया की उनके अंचल में खरिक अंचल का प्रतिनियुक्त कर्मचारी विनोद सिंह लगातार गायब रहते हैं तथा उपस्थित बना लेते हैं। आज अग्रिम उपस्थिति बनाकर चले गए। वे सभी भू अभिलेख भी अपने पास रख बंद कर चले जाते हैं। 

      जिलाधिकारी में विनोद सिंह कर्मचारी को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया। साथ ही उनसे स्पष्टीकरण की मांग भी करने हेतु निर्देशित किया कि वे सरकारी दस्तावेज को अपने पास रख बंद करके कैसे चले जाते हैं।

      दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के मामले को रिवॉर्ड करने के संबंध में अंचलाधिकारियों द्वारा बैठक में बताया गया कि साइबर कैफे के संचालक द्वारा आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज 

संलग्न नहीं करने अथवा जानकारी अंकित नहीं करने के कारण दाखिल खारिज तथा परिमार्जन के आवेदन को वापस रिवर्ट करना पड़ता है।

     जिलाधिकारी ने इसके लिए सभी अंचलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के साइबर कैफे संचालक को बुलाकर प्रशिक्षित करने तथा कैंप लगाकर परिमार्जन एवं दाखिल खारिज के लंबित मामलों का निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया।

   भागलपुर के 410 आंगनबाड़ी केंद्र भवन के लिए वांछित भूमि में से 331 लंबित बताया गया। इस संबंध में कई अंचलाधिकारियों ने बताया कि संबंधित सीडीपीओ द्वारा सही जमीन चिन्हित कर नहीं दिया गया है।

    जिलाधिकारी में सभी अंचलाधिकारी को अपने सीडीपीओ के साथ बैठकर भूमि से संबंधित इस मामले को सुलझाने हेतु निर्देशित किया गया।

   बैठक में भूमि से संबंधित अन्य कई मामलों की व्यापक समीक्षा की गई।

    बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व, तीनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी अँचलाधिकारी उपस्थित थे।

    

     


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

      भागलपुर।

Read More»

thumbnail

पूर्व रेलवे ने दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड माल ढुलाई हासिल की....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्व रेलवे ने दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड माल ढुलाई हासिल की

संवाददाता - शाहिद आलम


कोलकाता, 3 जनवरी 2025 :

पूर्व रेलवे ने नए माल परिवहन अवसरों की खोज करने हेतु अथक प्रयासों, स्थानीय परिवहनकर्ताओं के साथ बेहतर बातचीत और नए माल टर्मिनलों के रणनीतिक उद्घाटन के माध्यम से माल परिवहन में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। दिसंबर 2024 में, पूर्व रेलवे ने 8.50 मिलियन टन माल ढुलाई कर सर्वकालिक उच्च स्तर दर्ज किया। यह पूर्व रेलवे के इतिहास में अब तक के दिसंबर का उत्कृष्ट माल ढुलाई है।


यह असाधारण उपलब्धि पूर्व रेलवे द्वारा माल ढुलाई सेवाओं में सुधार और अपने ग्राहक आधार का विस्तार करने पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने का परिणाम है। चालू वित्त वर्ष (2024-25) में अप्रैल से दिसंबर 2024 की अवधि के लिए संचयी माल ढुलाई 70.80 मिलियन टन तक पहुंच गई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि (59.76 मिलियन टन) की तुलना में 18.47% की वृद्धि को दर्शाती है। यह वृद्धि पूर्व रेलवे के अपने माल परिवहन को मजबूत करने और अपने क्षेत्राधिकार में विभिन्न उद्योगों की मांगों को पूरा करने के निरंतर प्रयासों को दर्शाती है। 

माल राजस्व के मामले में भी पूर्व रेलवे ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। दिसंबर 2024 में, माल राजस्व 812.06 करोड़ रुपये की कमाई की और पिछले वर्ष दिसंबर, 2023 की 694.24 करोड़ की कमाई को पार कर नया रिकॉर्ड बनाया। अप्रैल से दिसंबर 2024 की अवधि के दौरान, पूर्व रेलवे का माल राजस्व 27.90% की वृद्धि के साथ 6727.46 करोड़ रु. हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की इसी अवधि में यह 5259.91 करोड़ रुपये था। 


माल ढुलाई और राजस्व में इस वृद्धि का श्रेय कई प्रमुख पहलों को दिया जाता है, जिसमें व्यवसाय विकास इकाइयों (बीडीयू) के प्रयास भी शामिल हैं, जिन्होंने नए माल यातायात अवसरों को अनलॉक करने के लिए सक्रिय रूप से काम किया है। एक उल्लेखनीय विकास दुमका से पत्थर के टुकड़े के लिए माल परिवहन की शुरुआत है, जो बीडीयू के नए माल ढुलाई से कमाई के अवसरों को खोजने और विस्तार करने के प्रयासों का परिणाम है।


पूर्व रेलवे अपने नेटवर्क का विस्तार, बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण और स्थानीय ट्रांसपोर्टरों के साथ साझेदारी को बढ़ावा देकर अपनी माल ढुलाई सेवाओं में लगातार सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है। इन प्रयासों ने पूर्व रेलवे को पूरे भारत में उद्योगों के लिए एक विश्वसनीय और कुशल माल परिवहन भागीदार के रूप में स्थापित किया है।

Read More»

thumbnail

यात्री सुविधाओ और गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ सुनिश्चित करने के लिए: भागलपुर रेलवे स्टेशन का आकस्मिक जांच.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

यात्री सुविधाओ और गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ सुनिश्चित करने के लिए: भागलपुर रेलवे स्टेशन का आकस्मिक जांच

संवाददाता - शाहिद आलम




मालदा मंडल के *मंडल रेल प्रबंधक (DRM) श्री मनीष कुमार गुप्ता* के मार्गदर्शन में, मालदा मंडल यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। इस दिशा में, आज दिनांक 03.01.2025 को यात्री खान - पान और गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ सुनिश्चित करने के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन में खान - पान स्टालों का आकस्मिक जांच किया गया।


जांच दल में *वाणिज्यिक निरीक्षक श्री फूल कुमार शर्मा (CMI/Chg/BGP), श्री संजीव कुमार गुप्ता (CMI/JMP), और श्री राम कुमार (CMI/BGP)* शामिल थे, जिन्होंने भागलपुर स्टेशन के सभी स्टालों, भोजनालयों, फ़ूड प्लाज़ा और रेल कोच रेस्टोरेंट का गहन जांच किया।


*जांच के मुख्य बिंदु:*


*पीने के पानी की गुणवत्ता:* सभी स्टालों पर केवल पैकेज्ड पेयजल का स्वीकृत ब्रांड *'रेल नीर'* ही पाया गया। कोई भी अस्वीकृत जल ब्रांड नहीं पाया गया।


*खाद्य गुणवत्ता और एक्सपायरी जांच:* खाद्य पदार्थों का विस्तृत जांच किया गया और किसी भी एक्सपायर्ड या असुरक्षित खाद्य पदार्थ का कोई प्रमाण नहीं मिला।



इस जांच के दौरान स्वच्छता और गुणवत्ता नियमों के पालन के उच्च मानकों को बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया तथा संबंधित जांच रिपोर्ट वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मालदा के कार्यालय में तस्वीर सहित भेज दिया गया।


यह सुनिश्चित करने के लिए कि यात्रियों को यात्रा के दौरान सुविधा और उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं मिलती रहें, ऐसे आकस्मिक जांच निरंतर जारी रहेंगे। मालदा मंडल सभी यात्रियों के लिए एक सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Read More»

thumbnail

Flagging-off ceremony for The Introduction of LHB Rake for 13153/13154 Sealdah-Malda Town Gour Express....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Flagging-off ceremony for The Introduction of LHB Rake for 13153/13154 Sealdah-Malda Town Gour Express

Reporter - Shahid Alam 


Fulfilling a long-cherished demand of the people of Malda, the Railways has introduced modern Linke-Hofmann-Busch (LHB) coaches for the 13153/13154 Sealdah–Malda Town Gour Express. A flagging-off ceremony was organized today at Platform No. 1 of Malda Town Station to mark this significant occasion.


The ceremony was graced by Hon’ble Member of Parliament (MP) Shri Khagen Murmu and Hon’ble Member of Legislative Assembly (MLA) Shri Gopal Chandra Saha, alongside Divisional Railway Manager (DRM) of Malda Division, Shri Manish Kumar Gupta, and other dignitaries.


Highlighting the significance of the upgrade, DRM/Malda Shri Manish Kumar Gupta stated that the two rakes of the 13153/13154 Sealdah–Malda Town–Sealdah Gour Express have been converted from conventional Integral Coach Factory (ICF) coaches to state-of-the-art LHB coaches. The upgraded rakes commenced operations with effect from December 28, 2024, departing from both Sealdah and Malda Town. 


LHB coaches are known for their numerous advantages over conventional ICF coaches, including:

• Enhanced safety features to ensure passenger security.

• Superior comfort and modern amenities for a pleasant travel experience.

• Reduced chances of derailment, ensuring a safer journey.

• Noise reduction and better riding quality.


During the event, Hon’ble MP Shri Khagen Murmu and Hon’ble MLA Shri Gopal Chandra Saha addressed the media and expressed their gratitude to Indian Railways for fulfilling a long-standing demand of Malda’s residents. They lauded the Railways’ efforts in enhancing connectivity and providing a safer and more comfortable travel option for passengers commuting between Malda Town and Sealdah.


The upgraded Gour Express, with its modern LHB rake, will continue to operate on its regular schedule, catering to the needs of thousands of passengers daily. This development is expected to boost connectivity and contribute to the socio-economic growth of the region.


The flagging-off was conducted by the Hon’ble MP, MLA, and DRM/Malda. The enthusiastic crowd gathered at the platform expressed their satisfaction and joy at this development.


The Gour Express, now upgraded with the modern LHB rake, will continue to operate on its usual schedule, offering passengers a more comfortable, safe, and reliable travel option between Malda Town and Sealdah.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कृषांग क्वांटम स्पोर्ट्स, सीजन- 4 का फाइनल सनातन फाउंडेशन टीम देवघर ने जीता 

 रिपोर्ट - के पी चौहान, 


  बाँका। स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर खेले जा रहे " कृषांग क्वांटम स्पोर्ट्स क्रिकेट " टूर्नामेंट का फाइनल मैच महादेवपुर क्रिकेट क्लब और सनातन फाउंडेशन क्रिकेट टीम, देवघर के बीच खेला गया। सनातन फाउंडेशन ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, इसमें मुकेश शर्मा ने शानदार 75 रन का योगदान दिया। 

       जवाबी पारी खेलने को उतरी महादेव क्रिकेट टीम के बल्लेबाज तू चल मैं आया के तर्ज पर खेलते हुए 18वें ओवर में 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और टीम 48 से हारकर उप विजेता से संतोष करना पड़ा। 

     विजेता सनातन फाउंडेशन टीम के बल्लेबाज मुकेश शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 2000 रुपए और मोमेंटो दिया गया। वहीं मैन ऑफ द सिरीज बाराहाट टीम के बल्लेबाज ॠषिकांत को दिया गया, बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार सनातन के संजीव कुमार झा को, बेस्ट विकेट कीपर सनातन के ही अमित कुमार को ही दिया गया, वहीं बेस्ट फील्डर का पुरस्कार सोनू एलेवन के शिवम कुमार को आंका गया और इन सभी को 2 - 2 हजार रुपए ,मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र दिया गया। जबकी बिजेता टीम को 41 हजार रुपए बड़ा शील्ड ,और उप विजेता टीम को 25 हजार रुपए कप प्रदान किया गया।

टूर्नामेंट के दिलेर और प्रतिभावान संचालक रतन कुमार मिश्रा ने कहा कि यह शानदार टूर्नामेंट रहा और आगे इसमें काफी सुधार की जरूरत है।

   बाँका के विकास को रफ्तार देने वाले युवाओ के चहेते जुझारू जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए और क्रिकेट खेलकर मैच का शुभारंभ किया। इसके पूर्व उन्हौने अपने संबोधन में कहा कि बाँका में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इन्हें उचित संसाधन उपलब्ध



Read More»

thumbnail

लीलावती अस्पताल में बच्चों के लिए क्रिसमस पार्टी का आयोजन.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

लीलावती अस्पताल में बच्चों के लिए क्रिसमस पार्टी का आयोजन





संवाददाता - शाहिद आलम

*ग्रामीण आश्रम स्कूलों के 300 बच्चों और 100 से अधिक कॉक्लियर इम्प्लांट प्राप्तकर्ताओं को खुशी देने के लिए लीलावती अस्पताल में क्रिसमस डे मनाया गया*



मुंबई: ग्रामीण आश्रम स्कूलों के बच्चों और कोक्लियर इम्प्लांट सर्जरी कराने वाले बच्चों के लिए लीलावती अस्पताल में क्रिसमस उत्सव का आयोजन किया गया था। ग्रामीण आश्रम स्कूलों के 300 से अधिक बच्चे और 100 से अधिक कॉक्लियर इम्प्लांट प्राप्तकर्ता बच्चों इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे| बच्चों के लिए  मज़ेदार गतिविधियों, नृत्य का आयोजन किया गया था। 


अस्पताल ने जादू शो, नृत्य और फोटोग्राफी सत्र जैसी गतिविधियों के साथ बच्चों के लिए एक भव्य क्रिसमस उत्सव मनाया गया। सांताक्लॉज़ के वजह से बच्चों के चेहरे पर हसी खिली थी|


महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित ग्रामीण आश्रम स्कूलों के ३०० से अधिक बच्चे पहली बार मुंबई में आए थे। उन्होंने कभी मुंबई की उची इमारत नही देखी थी| यह माहौल देखकर बच्चे काफी खुष थे| 


*लीलावती अस्पताल के स्थायी ट्रस्टी प्रशांत मेहता  ने कहा की,* “यह क्रिसमस उत्सव इन बच्चों के बीच समुदाय और खुशी की भावना को बढ़ावा देगा। लीलावती अस्पताल में, हम स्वास्थ्य देखभाल से परे जाकर एक समग्र वातावरण बनाते हैं जहां हर बच्चा सशक्त महसूस करता है। संस्थापक और स्थायी ट्रस्टी चारु मेहता के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था| हम बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करने, उनके सपनों को संवारने और उन्हें जीवन की चुनौतियों का साहस के साथ सामना करने के लिए तैयार करने की उम्मीद करते हैं।"


*लीलावती अस्पताल के स्थायी ट्रस्टी राजीव मेहता ने कहा,* "लीलावती अस्पताल जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए पूरे वर्ष विभिन्न सामाजिक गतिविधियाँ आयोजित करता है। अनगिनत लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए हर साल विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं।"


*लीलावती अस्पताल के ट्रस्टी मोहित माथुर ने कहा की,* प्रत्येक बच्चे को समान अवसर मिलना चाहिए और इसे वास्तविकता बनाने के लिए यह पहल आयोजित की गई थी। ऐसी गतिविधियाँ सभी के लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए डिज़ाइन की गई हैं। 


*लीलावती अस्पताल के सीओओ नीरज उत्तमानी ने कहा की,* हमें पहली बार मुंबई आने वाले ग्रामीण आश्रम स्कूलों के बच्चों का स्वागत करते हुए खुशी हुई।  हम ऐसी पहल शुरू करने का प्रयास करना जारी रखेंगे जो जरूरतमंदों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाएगी|

Read More»

thumbnail

गीतांजलि मिश्रा ऊर्फ रज्जो ने अपने जन्मदिन पर खरीदी नई कार! एण्डटीवी की ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश का किरदार निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा ने अपने बर्थडे पर खुद को एक खास तोहफा दिया है। कमाल की एनर्जी और बेहतरीन काॅमिक टाइमिंग के लिये मशहूर गीतांजलि ने एक नई कार खरीद कर अपना जन्मदिन मनाया। गौरतलब है कि 10 साल बाद उन्होंने कोई कार खरीदी है। यह खूबसूरत और माॅडर्न कार उनकी खुद से मोहब्बत, मेहनत और सालों की लगन का नतीजा है। इस खास तोहफे के बारे में बात करते हुए गीतांजलि उर्फ राजेश ने कहा, ‘‘यह जन्मदिन मेरे लिए बेहद खास है। दस साल पहले मैंने अपनी बचत से अपनी कार खरीदी थी, और अब, एक दशक बाद, मैंने खुद को एक नई कार गिफ्ट की है, जो कम्फर्ट और लक्जरी दोनों देती है। यह कार मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि का प्रतीक है और मेरे अब तक के सफर का इनाम है, चाहे वो निजी हो या पेशेवर। यह एक खूबसूरत मॉडल है जो मेरी पसंद को बखूबी दर्शाता है। इसे पहली बार चलाकर मुझे जो खुशी मिली, उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मेरे लिए यह कार मेरी प्रगति, संघर्ष और खुद की अहमियत का प्रतीक है। मेरी माँ, जो मेरे जन्मदिन पर बीमार थीं, मुझे यह कार लेते देख बेहद खुश हुईं और मुझ पर गर्व महसूस कर रही थीं। इससे यह पल मेरे लिए और भी खास बन गया। मैं मानती हूं कि हर छोटी-बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाना चाहिए, और यह खुद को सेलिब्रेट करने का मेरा तरीका है।‘‘ गीतांजलि की खुशी सिर्फ कार खरीदने तक ही नहीं रुकी। उन्होंने इस खास मौके को अपने परिवार के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने नई कार के लिए एक छोटी पूजा रखी, ताकि सफर हमेशा सुरक्षित रहे और इस नए पड़ाव के लिए भगवान का आशीर्वाद ले सकें। परिवार के सभी सदस्यों ने एक जैसे कपड़े पहने, जिससे माहौल और भी खुशी भरा हो गया। ताजे फूलों और रिबन से सजी कार पूरे सेलिब्रेशन का खास हिस्सा बन गई। सबसे खास बात यह है कि मैं इस कार में अपने परिवार के साथ पहला रोड ट्रिप प्लान कर रही हूं। अभी जगह तय नहीं हुई है, लेकिन साथ में खूबसूरत रास्तों पर घूमने का ख्याल ही सबको बहुत खुश कर रहा है। रोड ट्रिप परिवार को करीब लाने का सबसे अच्छा तरीका है, और मैं इस कार में नए यादगार पल बनाने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।‘‘ सेलिब्रेशन ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के सेट पर भी जारी रहा। गीतांजलि ने अपनी ऑन-स्क्रीन फैमिली के साथ भी यह खुशी बांटी और अपने को-स्टार्स और फैंस का दिल से धन्यवाद किया, जिन्होंने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया और प्यार दिया। गीतांजलि मिश्रा को राजेश सिंह की भूमिका में देखना न भूलें ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10ः00 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गीतांजलि मिश्रा ऊर्फ रज्जो ने अपने जन्मदिन पर खरीदी नई कार! 

संवाददाता - शाहिद आलम


एण्डटीवी की ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश का किरदार निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा ने अपने बर्थडे पर खुद को एक खास तोहफा दिया है। कमाल की एनर्जी और बेहतरीन काॅमिक टाइमिंग के लिये मशहूर गीतांजलि ने एक नई कार खरीद कर अपना जन्मदिन मनाया। गौरतलब है कि 10 साल बाद उन्होंने कोई कार खरीदी है। यह खूबसूरत और माॅडर्न कार उनकी खुद से मोहब्बत, मेहनत और सालों की लगन का नतीजा है। इस खास तोहफे के बारे में बात करते हुए गीतांजलि उर्फ राजेश ने कहा, ‘‘यह जन्मदिन मेरे लिए बेहद खास है। दस साल पहले मैंने अपनी बचत से अपनी कार खरीदी थी, और अब, एक दशक बाद, मैंने खुद को एक नई कार गिफ्ट की है, जो कम्फर्ट और लक्जरी दोनों देती है। यह कार मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि का प्रतीक है और मेरे अब तक के सफर का इनाम है, चाहे वो निजी हो या पेशेवर। यह एक खूबसूरत मॉडल है जो मेरी पसंद को बखूबी दर्शाता है। इसे पहली बार चलाकर मुझे जो खुशी मिली, उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मेरे लिए यह कार मेरी प्रगति, संघर्ष और खुद की अहमियत का प्रतीक है। मेरी माँ, जो मेरे जन्मदिन पर बीमार थीं, मुझे यह कार लेते देख बेहद खुश हुईं और मुझ पर गर्व महसूस कर रही थीं। इससे यह पल मेरे लिए और भी खास बन गया। मैं मानती हूं कि हर छोटी-बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाना चाहिए, और यह खुद को सेलिब्रेट करने का मेरा तरीका है।‘‘ 


गीतांजलि की खुशी सिर्फ कार खरीदने तक ही नहीं रुकी। उन्होंने इस खास मौके को अपने परिवार के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने नई कार के लिए एक छोटी पूजा रखी, ताकि सफर हमेशा सुरक्षित रहे और इस नए पड़ाव के लिए भगवान का आशीर्वाद ले सकें। परिवार के सभी सदस्यों ने एक जैसे कपड़े पहने, जिससे माहौल और भी खुशी भरा हो गया। ताजे फूलों और रिबन से सजी कार पूरे सेलिब्रेशन का खास हिस्सा बन गई। सबसे खास बात यह है कि मैं इस कार में अपने परिवार के साथ पहला रोड ट्रिप प्लान कर रही हूं। अभी जगह तय नहीं हुई है, लेकिन साथ में खूबसूरत रास्तों पर घूमने का ख्याल ही सबको बहुत खुश कर रहा है। रोड ट्रिप परिवार को करीब लाने का सबसे अच्छा तरीका है, और मैं इस कार में नए यादगार पल बनाने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।‘‘ सेलिब्रेशन ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के सेट पर भी जारी रहा। गीतांजलि ने अपनी ऑन-स्क्रीन फैमिली के साथ भी यह खुशी बांटी और अपने को-स्टार्स और फैंस का दिल से धन्यवाद किया, जिन्होंने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया और प्यार दिया।


गीतांजलि मिश्रा को राजेश सिंह की भूमिका में देखना न भूलें ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10ः00 बजे, 

सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More»

thumbnail

डी,आर,एम मालदा से भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी क्षेत्र में खुले जनरल रेल टिकट काउंटर को 24 घंटे खुले रखने की मांग रिज़वान खान ने की

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डी,आर,एम मालदा से भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी क्षेत्र में खुले जनरल रेल टिकट काउंटर को 24 घंटे खुले रखने की मांग रिज़वान खान ने की

संवादाता। फैजुल शेख 



भागलपुर, बिहार,समाजिक कार्यकर्त्ता रिज़वान ख़ान ने मालदा डिविजन के डी आर एम महोदय से निवेदन करते हुए कहा हैं कि भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी क्षेत्र में बना जनरल टिकट काउंटर रात 8 बजे के बाद बंद हों जाता है ,जिस के कारण भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी क्षेत्र से ट्रेन से यात्रा करने वाले रेल यात्राओं को रात 8 बजे के बाद जनरल टिकट बंद रहने से रेल टिकट नहीं मिलता है, टिकट काउंटर बंद रहने के कारण इस क्षेत्र के रेल यात्रियों को टिकट लेने के लिये उतरी ओर टिकट लेने के लिये जाना पड़ता है,जिस से दक्षिणी क्षेत्र के रेल यात्रियों को जनरल रेल टिकट लेने में काफी परेशानी का सामना हर दिन करना पड़ रहा है , रिज़वान खान ने मालदा डिविजन के रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता जी से 

गुजारिश करते हुए मांग कि है के भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी क्षेत्र के जनरल रेल टिकट काउंटर को 24 घंटा खुले रखने की मांग किया हैं,ताकि भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी क्षेत्र की जनता को रात 8 बजे के बाद जनरल रेल टिकट आसानी से मिल सके, इस कार्य के लिये हम आप श्रीमान के सदा आभारी रहेंगे,

Read More»

thumbnail

रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर द्वारा कला केंद्र, लाजपत पार्क, भागलपुर 21-23दिसंबर2024 को आयोजित

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

संवादाता।फैजुल शेख 

रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर द्वारा कला केंद्र, लाजपत पार्क, भागलपुर 21-23दिसंबर2024 को आयोजित



  

 रंग महोत्सव 2024 के क्रम में आज 20 दिसंबर 2024 को डोकनियां धर्मशाला में, विभिनन  राज्यों से आने वाले कलाकारों   के आवासन स्थल "नाट्यग्राम" का उद्घाटन आयोजन समिति के संरक्षक मंडल सदस्य प्रकाश चन्द्र गुप्ता एवं समिति के अन्य सदस्यों द्वारा नारियल फोड़ एवं फीता काट कर 

किया गया।

       मौके पर सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन विगत 10 वर्ष से सफलता के साथ होते आ रहा है और इस वर्ष भी हम इस काम पर पहुंच रहे हैं। अब संस्कृति के खिलाफ चलाए जा रहे इस मुहिम में लगातार  सहयोग मिल रहा है। आठ राज्य के आने वाले कलाकार देर रात से आना शुरू हो जाएगा और सुबह तक पहुंच जाएंगे फिर कल से प्रस्तुति में शामिल होंगे। शहर वासियों से अपील होगा कि कल शाम ज्यादा से ज्यादा संख्या में कला केंद्र पहुंचकर रंग महोत्सव के कार्यक्रम में लोक नृत्य ,शास्त्रीय नृत्य एवं विविध भारतीय भाषाओं में नाटक का आनंद लें।

           मौके पर आयोजन समिति के श्रीप्रकाश चौधरी, अरविंद आनंद, तकी अहमद जावेद,डॉ अशोक कुमार यादव,देवाशीष बनर्जी, मनोज कुमार पंडित, महबूब आलम, संजीव कुमार दीपू, तापस घोष, सत्येन भास्कर, विजय धावक,अहमद हुसैन ,रविकुमार सिंह, जगतराम साह कर्णपुरी, सुनील कुमार रंग, विनोद कुमार रंजन, रूपम कुमारी, श्याम देव कुमार सहित आयोजन समिति के दर्जनों सदस्यों की उपस्थिति रही।

Read More»

thumbnail

लव इज़ फॉरएवर' को देखकर शाहरुख खान की ‘डर’ और नाना पाटेकर की फिल्म‘अग्नि साक्षी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

'लव इज़ फॉरएवर' को देखकर शाहरुख खान की ‘डर’ और नाना पाटेकर की फिल्म‘अग्नि साक्षी’ की याद आएगी,राहुल डी कुमार ने कहा- हमारी फिल्म सबसे अलग, रुसलान मुमताज और कर्णिका मंडल ने भी फिल्म से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए

संवाददाता - शाहिद आलम 





हॉरर फिल्मों का दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज है। साल 2024 की रिलीज फिल्मों पर नजर डाले तो ‘मुंजा’ ‘स्त्री 2’ और भूल भुलैया 3 को दर्शकों ने खूब पसंद किया। नए साल के शुरुआत में एक और हॉरर बॉलीवुड फिल्म 'लव इज़ फॉरएवर' Love is forever रिलीज होने जा रही है। हाल ही में इस फिल्म को लेकर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फिल्म के लीड एक्टर्स रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल और राहुल डी कुमार ने फिल्म से जुड़े अपने खास अनुभव शेयर किए। 


फिल्म में खास किरदार निभा रहे एक्टर रुसलान मुमताज ने फिल्म के बारे में बताया कि यह एक एक अलग तरह की लव स्टोरी है। इसमें एक कपल को कोई परेशान कर रहा है। जब भी दोनों कपल साथ होने की कोशिश करते हैं, कुछ हादसे होते रहते हैं, जिससे दोनों डिस्टर्ब हो जाते हैं। वह कौन है, यह पूरी फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। 


बातचीत के दौरान रुसलान मुमताज ने आगे बताया कि उन्हें हॉरर फिल्म देखने का बहुत शौक है। वह कहते हैं- मैंने अब तक फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए हैं, इस फिल्म में भी मेरा किरदार काफी अलग है। लेकिन मैंने कभी हॉरर फिल्म नहीं की थी। मुझे हॉरर फिल्म देखने का बहुत शौक है। इस फिल्म का जब ऑफर आया तो मैंने बिना स्टोरी सुने ही हां कर दी थी। बाद में फिल्म की स्टोरी सुनी तो बहुत ही दिलचस्प लगी। 


फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कर्णिका मंडल ने कहा कि यह एक ट्रैनगल लव स्टोरी फिल्म है। इसमें ऐसे बहुत सारे सिचुएशन आते हैं, जिसे देखकर दर्शक चौंक जाएंगे। उन्होंने कहा- फिल्म में जब कपल हनीमून पर जाते हैं तो कभी लड़के और कभी लड़की के साथ कुछ ना कुछ होता रहता है। ऐसी कोई तीसरी शक्ति है जो इनको एक होने से रोकती है, वह कौन है। यह फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।



एक्टर राहुल डी कुमार ने बताया कि फिल्म देखने के बाद दर्शकों को शाहरुख खान की ‘डर’ और नाना पाटेकर की फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ की याद आएगी, लेकिन यह फिल्म उससे काफी अलग है। फिल्म के शूटिंग के दौरान की बहुत अच्छी जर्नी रही है। रुसलान मुमताज के साथ काम करके बहुत ही अच्छा अनुभव रहा है। फिल्म में उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया है। एक्ट्रेस कर्णिका मंडल का भी फिल्म में एक अलग ही अवतार देखने को मिलेगा। 


एक्ट्रेस कर्णिका मंडल ने रुसलान मुमताज और राहुल डी कुमार के साथ बान्डिंग पर बात की। उन्होंने कहा- दोनों के साथ बान्डिंग अच्छी थी, लेकिन राहुल कुमार के साथ कुछ ज्यादा ही अच्छी थी। क्योंकि इनके साथ पहले भी एक-दो प्रोजेक्ट कर चुकी हूं। रुसलान के साथ इस फिल्म में पहली बार स्क्रीन शेयर किया है। उनके साथ भी काम करने का एक अलग ही अनुभव रहा है। 


 'लव इज़ फॉरएवर' Love is forever’ को साउथ सिनेमा के चर्चित डायरेक्टर एस.श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है। एस.श्रीनिवास के साथ अपने काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए रुसलान मुमताज ने कहा- साउथ वो लोग बहुत ही हंबल होते हैं, हमें ऐसे हंबल लोगों के साथ काम करने की आदत नहीं है। एस.श्रीनिवास सभी कलाकारों को बहुत ही इज्जत दी। 


कर्णिका मंडल ने कहा- एस.श्रीनिवास का समझाने का तरीका बहुत ही अच्छा था। सीन को बहुत ही प्यार के साथ एक टीचर की तरह समझाते थे। मैं तो साउथ में और भी फिल्में कर चुकी हूं, वहां की टीम के लोग बहुत ही अच्छे रहते हैं। वे डायरेक्टर कम फ्रेंड ज्यादा लगे। 


राहुल डी कुमार ने कहा- साउथ के लोग हमेशा काम में आगे रहते हैं और आगे भी रहेंगे। उनका काम करने का तरीका हमारे बॉलीवुड से बहुत अलग है। हम हिंदी फिल्म बनाते हैं और इंग्लिश में बात करते हैं। लेकिन साउथ के लोग जिस भाषा में फिल्म बनाते हैं, उसी भाषा में बात करते हैं। यहां तक कि सामने वाला ऐक्टर जो भाषा समझता है, उसी भाषा में सीन समझाते हैं। 


 बता दें कि सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी बॉलीवुड फिल्म ''लव इज फॉरएवर'' 10 जनवरी 2025 को हिंदी,तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज होगी। इस फिल्म में रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल और राहुल डी कुमार के अलावा मुश्ताक खान, गार्गी पटेल, गरिमा अग्रवाल, जावेद हैदर, सलीम मुनव्वर, मोहम्मद सलीम मुल्लानवर और चंद्रप्रकाश ठाकुर की मुख्य भूमिकाएं है। सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म लव इज़ फॉरएवर' के निर्देशक एस श्रीनिवास, डीओपी राज शेखर नायडू, म्यूजिक डायरेक्टर डे चौहान, गीतकार संजीत निर्मल, लेखक राशिद कानपुरी,एक्शन मास्टर मुकेश राठौर, कोरियोग्राफर कौसर शेख, फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर रिद्धि सिद्धि और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

Read More»

thumbnail

Malda Division Organizes Pension Adalat 2024 to Address Grievances of Retired Railway Employees.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments






Malda Division Organizes Pension Adalat 2024 to Address Grievances of Retired Railway Employees

Reporter - Shahid Alam 

The Personnel Department of Malda Division organized Pension Adalat-2024 at the DRM Office, Malda, with a focus on addressing the grievances of retired railway employees. This initiative reaffirms Eastern Railway's dedication to the welfare of its pensioners, ensuring that their concerns are resolved efficiently and compassionately.


The event was graced by the *Divisional Railway Manager (DRM) of Malda, Shri Manish Kumar Gupta,* who emphasized the Division’s unwavering commitment to honoring its retired workforce. DRM/Malda acknowledged the significant contributions of the pensioners during their service years and assured them that their post-retirement welfare remains a top priority for the Malda Division.


During the Adalat, a total of approximately 30 retired employees and pensioners participated, utilizing this dedicated platform to discuss their issues with the concerned authorities. Many grievances were successfully resolved on the spot, ensuring prompt and satisfactory outcomes for the pensioners and their families.


The Malda Division continues to demonstrate its commitment to the well-being of its retired employees, ensuring that their post-service requirements are met with utmost priority and efficiency.

Read More»

thumbnail

मां जगदंबा इलेक्ट्रिकल जिसके प्रोप्राइटर डब्लू कुमार हैं इनके द्वारा गुरुस एंड ग्रेड प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में विद्युत का काम बहुत ही कम समय में सफ़ल तरीके से एच टी कंज्यूमर का बर्क किया गया। यह काम सुपरवाइजर रुदल कुमार एवं मनीष कुमार के देख रेख में तीन शिप में चार से पांच दिनों में हेड मिस्त्री मिथिलेश कुमार अपने लेबरों के साथ मिल कर किया। मां जगदंबा इलेक्ट्रिकल का विद्युत का काम पूरे बिहार चल रहा है जैसे कि पटना मेट्रो में और नवगछिया के नागामी गंगा में और भी कई जगहों पर इनका काम चल रहा है। मिडिया से बात करते हुए मां जगदंबा इलेक्ट्रिकल के प्रोप्राइटर डब्लू कुमार ने बताया कि हम विद्युत का काम कम समय में कम बजट में करवा कर अच्छी सर्विस देते हैं।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 मां जगदंबा इलेक्ट्रिकल जिसके प्रोप्राइटर डब्लू कुमार हैं इनके द्वारा गुरुस एंड ग्रेड प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में विद्युत का काम बहुत ही कम समय में सफ़ल तरीके से एच टी कंज्यूमर का बर्क किया गया। यह काम सुपरवाइजर रुदल कुमार एवं मनीष कुमार के देख रेख में तीन शिप में चार से पांच दिनों में हेड मिस्त्री मिथिलेश कुमार अपने लेबरों के साथ मिल कर किया। मां जगदंबा इलेक्ट्रिकल का विद्युत का काम पूरे बिहार चल रहा है जैसे कि पटना मेट्रो में और नवगछिया के नागामी गंगा में और भी कई जगहों पर इनका काम चल रहा है। मिडिया से बात करते हुए मां जगदंबा इलेक्ट्रिकल के प्रोप्राइटर डब्लू कुमार ने बताया कि हम विद्युत का काम कम समय में कम बजट में करवा कर अच्छी सर्विस देते हैं।





Read More»

thumbnail

फिल्म 'रमाई' की स्क्रीनिंग पर भावुक हुए लोग, संविधान के जनक की अनसुने पहलुओं को दिखाएगी - प्रेरणा धाबर्डे.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

फिल्म 'रमाई' की स्क्रीनिंग पर भावुक हुए लोग, संविधान के जनक की अनसुने पहलुओं को दिखाएगी - प्रेरणा धाबर्डे.


संवाददाता - शाहिद आलम


  ....................................


मुंबई 13 दिसंबर। संविधान के जनक कहे जाने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन पर वैसे तो कई फिल्म बन चुकी है। उनके जीवन पर एक और फिल्म 'रमाई' बनी है, जिसमें डॉ भीमराव अंबेडकर साहब के जीवन के कुछ अनसुने पहलुओं को दिखाया गया है। इस फिल्म की पहली स्क्रीनिंग मुंबई के क्यू लैब में रखी गई थी। इस फिल्म को देखने के बाद लोग भावुक हो गए।डॉ भीमराव अंबेडकर को पूरी दुनिया संविधान जनक के रूप में जानती है, लेकिन फिल्म 'रमाई' में बाबा साहेब के जीवन के कुछ ऐसे पहलुओं पर नजर डाला गया है। जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो। बाबा साहेब ऐसी शख्सियत रहें हैं, जिन्होंने संविधान में सभी लोगों को जो हक दिया है वो दुनिया के किसी भी संविधान में नहीं है।

फिल्म 'रमाई' के जरिए प्रेरणा ढाबरडे और डॉ उदय कुमार पहली बार बड़े पर्दे पर कदम रख रहे हैं। प्रेरणा ढाबरडे ने फिल्म में रमाई की भूमिका निभाई है तो वहीं, डॉ उदय कुमार ने डॉ भीमराव अंबेडकर की भूमिका निभाई है। फिल्म में छत्रपति शाहू जी महाराज की भूमिका निभा रहे दिग्गज अभिनेता रजा मुराद, प्रेरणा और उदय के एक्टिंग से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि प्रेरणा और उदय ने फिल्म में एक्टिंग नहीं की है, बल्कि वो किरदार को जिया है। फिल्म के निर्माता कृष्णा चौहान और डायरेक्टर कबीर दा की तारीफ करते हुए रजा मुराद ने कहा- उन्होंने बहुत ही खूबसूरत फिल्म बनाई है। इस फिल्म के जरिए दर्शकों को डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन के अनसुने पहलुओं को जानने का मौका मिलेगा और यह फिल्म लोगों को प्रेरित करेगी।

फिल्म में प्रेरणा धाबर्डे, डॉ उदय कुमार, रजा मुराद, (नत्था) ओमकार दास मानिकपुरी,अशोक देवल, संजय बनसोडे और कैनल मुनेश्वर की मुख्य भूमिकाएं हैं। लंदन में बाबा साहेब के सहयोगी मित्र फेनी फिजरोल्ड की भूमिका प्रतिमा मिश्रा ने निभाई है।प्रेरणा फिल्म्स यूनिवर्सल के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता कृष्णा चौहान, सह-निर्माता प्रेरणा धाबर्डे हैं। इस फिल्म को कबीर दा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के कैमरामैन सुमित सन, आर्ट डायरेक्ट प्रवीण वासनिक, साउंड रिकॉर्डिस्ट बाबू ख़मीसा, एडिटर अलमास खान, म्यूजिक डायरेक्टर दिनेश अर्जुना और फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्म का बैक ग्राउंड म्यूजिक राजेश भिष्ट ने तैयार किया है। फिल्म के गाने बॉलीवुड सिंगर वैशाली माडे और सुहासिनी बेलौंडे ने की आवाज में रिकॉर्ड किए गए

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top