मां जगदंबा इलेक्ट्रिकल जिसके प्रोप्राइटर डब्लू कुमार हैं इनके द्वारा गुरुस एंड ग्रेड प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में विद्युत का काम बहुत ही कम समय में सफ़ल तरीके से एच टी कंज्यूमर का बर्क किया गया। यह काम सुपरवाइजर रुदल कुमार एवं मनीष कुमार के देख रेख में तीन शिप में चार से पांच दिनों में हेड मिस्त्री मिथिलेश कुमार अपने लेबरों के साथ मिल कर किया। मां जगदंबा इलेक्ट्रिकल का विद्युत का काम पूरे बिहार चल रहा है जैसे कि पटना मेट्रो में और नवगछिया के नागामी गंगा में और भी कई जगहों पर इनका काम चल रहा है। मिडिया से बात करते हुए मां जगदंबा इलेक्ट्रिकल के प्रोप्राइटर डब्लू कुमार ने बताया कि हम विद्युत का काम कम समय में कम बजट में करवा कर अच्छी सर्विस देते हैं।






0 comments: