डी,आर,एम मालदा से भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी क्षेत्र में खुले जनरल रेल टिकट काउंटर को 24 घंटे खुले रखने की मांग रिज़वान खान ने की
संवादाता। फैजुल शेख
भागलपुर, बिहार,समाजिक कार्यकर्त्ता रिज़वान ख़ान ने मालदा डिविजन के डी आर एम महोदय से निवेदन करते हुए कहा हैं कि भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी क्षेत्र में बना जनरल टिकट काउंटर रात 8 बजे के बाद बंद हों जाता है ,जिस के कारण भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी क्षेत्र से ट्रेन से यात्रा करने वाले रेल यात्राओं को रात 8 बजे के बाद जनरल टिकट बंद रहने से रेल टिकट नहीं मिलता है, टिकट काउंटर बंद रहने के कारण इस क्षेत्र के रेल यात्रियों को टिकट लेने के लिये उतरी ओर टिकट लेने के लिये जाना पड़ता है,जिस से दक्षिणी क्षेत्र के रेल यात्रियों को जनरल रेल टिकट लेने में काफी परेशानी का सामना हर दिन करना पड़ रहा है , रिज़वान खान ने मालदा डिविजन के रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता जी से
गुजारिश करते हुए मांग कि है के भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी क्षेत्र के जनरल रेल टिकट काउंटर को 24 घंटा खुले रखने की मांग किया हैं,ताकि भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी क्षेत्र की जनता को रात 8 बजे के बाद जनरल रेल टिकट आसानी से मिल सके, इस कार्य के लिये हम आप श्रीमान के सदा आभारी रहेंगे,


0 comments: