कृषांग क्वांटम स्पोर्ट्स, सीजन- 4 का फाइनल सनातन फाउंडेशन टीम देवघर ने जीता
रिपोर्ट - के पी चौहान,
बाँका। स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर खेले जा रहे " कृषांग क्वांटम स्पोर्ट्स क्रिकेट " टूर्नामेंट का फाइनल मैच महादेवपुर क्रिकेट क्लब और सनातन फाउंडेशन क्रिकेट टीम, देवघर के बीच खेला गया। सनातन फाउंडेशन ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, इसमें मुकेश शर्मा ने शानदार 75 रन का योगदान दिया।
जवाबी पारी खेलने को उतरी महादेव क्रिकेट टीम के बल्लेबाज तू चल मैं आया के तर्ज पर खेलते हुए 18वें ओवर में 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और टीम 48 से हारकर उप विजेता से संतोष करना पड़ा।
विजेता सनातन फाउंडेशन टीम के बल्लेबाज मुकेश शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 2000 रुपए और मोमेंटो दिया गया। वहीं मैन ऑफ द सिरीज बाराहाट टीम के बल्लेबाज ॠषिकांत को दिया गया, बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार सनातन के संजीव कुमार झा को, बेस्ट विकेट कीपर सनातन के ही अमित कुमार को ही दिया गया, वहीं बेस्ट फील्डर का पुरस्कार सोनू एलेवन के शिवम कुमार को आंका गया और इन सभी को 2 - 2 हजार रुपए ,मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र दिया गया। जबकी बिजेता टीम को 41 हजार रुपए बड़ा शील्ड ,और उप विजेता टीम को 25 हजार रुपए कप प्रदान किया गया।
टूर्नामेंट के दिलेर और प्रतिभावान संचालक रतन कुमार मिश्रा ने कहा कि यह शानदार टूर्नामेंट रहा और आगे इसमें काफी सुधार की जरूरत है।
बाँका के विकास को रफ्तार देने वाले युवाओ के चहेते जुझारू जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए और क्रिकेट खेलकर मैच का शुभारंभ किया। इसके पूर्व उन्हौने अपने संबोधन में कहा कि बाँका में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इन्हें उचित संसाधन उपलब्ध



0 comments: