thumbnail

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में वंदे भारत स्लीपर कोच का निरीक्षण करने के बाद एएनआई से....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में वंदे भारत स्लीपर कोच का निरीक्षण करने के बाद एएनआई से बात करते.

संवददाता - शाहिद आलम 




हुए कहा कि वंदे चेयर कार, वंदे स्लीपर, वंदे मेट्रो और अमृत भारत जैसी चार ट्रेनों को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है। पैसेंजर की सेफ्टी के साथ साथ लोको पायलट और अटेंडेटस की सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है। इन सभी ट्रेनों को नए तरीके से डिजाइन किया गया है। लोको कैब को बेहतर बनाया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर इन ट्रेनों में कवच प्रीफिटेड है। इन ट्रेनों के ट्रायल में डेढ़ से दो महीने का समय लगेगा। तीन महीने बाद यह ट्रेन यूज में आएगी। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन मिडिल क्लास की सवारी है। इसलिए उसका किराया भी राजधानी के साथ बेंचमार्क किया जाएगा। अगर आप वर्ल्ड की बेस्ट ट्रेन के साथ वंदे भारत की तुलना करेंगे तो वंदे भारत स्लीपर उस बेंच मार्क के तहत आएगी।

Read More»

thumbnail

DIVISIONAL RAILWAY MANAGER/MALDA CONDUCTS INSPECTION AT BHAGALPUR – BANKA – GODDA SECTION OF MALDA DIVISION....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

DIVISIONAL RAILWAY MANAGER/MALDA CONDUCTS INSPECTION AT BHAGALPUR – BANKA – GODDA SECTION OF MALDA DIVISION


Reporter - Shahid Alam 








Today, Shri Manish Kumar Gupta, Divisional Railway Manager (DRM) of Malda Division, Eastern Railway, accompanied by other branch officers conducted an extensive inspection of the Bhagalpur-Banka-Godda section to evaluate safety standards and assess the current status of passenger amenities. The inspection aimed to devise a strategic plan for further development of facilities and safety enhancements across the section as well as to monitor the ongoing redevelopment works under the Amrit Bharat Station Scheme.


The inspection began early in the morning with a window trailing inspection between Bhagalpur and Banka. Upon arrival at Banka, DRM/Malda along with Branch officers carried out a detailed review of the station building, passenger amenities, coaching facilities, and safety aspects. He closely examined the ongoing work progress for the new Amrit Bharat Station building, assessing the advancement of various development projects at the station.


 DRM/Malda continued his inspection at Godda station, where he scrutinized the redevelopment initiatives, circulating areas, and various factors related to passenger safety, security, and comfort. During his inspection, he interacted with officials from various departments, underscoring the significance of expediting projects under the Amrit Bharat Station Scheme and providing necessary instructions to ensure timely completion.


Following the inspection at Godda station, DRM/Malda conducted a window trailing inspection of the Godda-Bhagalpur section, closely monitoring the operational aspects of the railway line to ensure the highest safety standards are maintained. At Poreyahat station, he inspected the panel room and other safety-related facilities to assess their functionality and effectiveness.


Throughout the inspection, DRM/Malda emphasized the importance of maintaining high safety standards and improving passenger amenities across the Malda Division.

Read More»

thumbnail

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर द्वारा स्थानीय

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखंड जमशेदपुर 

 पूर्वी सिंहभूम 


आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर द्वारा स्थानीय


जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष को एक ज्ञापन देकर 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में पास आउट विद्यार्थियों के लिए चांसलर पोर्टल खोलने की मांग की गई ।

विद्यार्थी परिषद के महानगर सह मंत्री शुभम राज ने कहा शिक्षा पर सभी का समान अधिकार है कंपार्टमेंटल में पास आउट विद्यार्थी नामांकन लेकर अपने आगे की शिक्षा पूरी कर सके एवं उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय को चांसलर पोर्टल पुनः खोलना चाहिए अगर विश्वविद्यालय चांसलर पोर्टल ससमय नहीं खोलता है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित में आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसके जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। प्रतिनिधि मंडल में............ सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे । सौरव ठाकुर विशाल सिंह अविनाश कुमार

Read More»

thumbnail

CONVERSION OF SAHIBGANJ – MALDA TOWN – SAHIBGANJ PASSENGER SPECIAL TRAIN TO MEMU RAKE .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

CONVERSION OF SAHIBGANJ – MALDA TOWN – SAHIBGANJ PASSENGER SPECIAL TRAIN TO MEMU RAKE 


Reporter - Shahid Alam 




In a move aimed at enhancing safety, mobility and passenger comfort, Eastern Railway has decided to upgrade 03767/03768 Sahibganj – Malda Town – Sahibganj passenger special train by replacing conventional ICF rakes with modern MEMU (Mainline Electric Multiple Unit) rakes. This transition is set to bring significant benefits to the traveling public and optimize the overall travel experience. 


Railway has decided to convert 03767/03768 Sahibganj – Malda Town – Sahibganj passenger special to MEMU rake with *new train no. 63041/63042*Sahibganj – Malda Town – Sahibganj MEMU passenger* with effect from today (27.08.2024).The MEMU rake consists of 08 Coaches including Two driving motor coaches (DMC) at both ends of the train and six trailer coaches (TC).


Key Benefits of MEMU Rakes:


• Higher Acceleration and Braking: MEMU trains offer improved acceleration and braking systems, reducing travel time between stations and increasing operational efficiency.

• Enhanced Reliability: In the event of a motor coach failure, the train can continue running without disruption, offering greater reliability.

• Quicker Reversals: With driving cabs located at both ends of the train, MEMU trains can reverse direction more quickly, improving turnaround times.

• Increased Passenger Capacity: MEMU coaches can accommodate more passengers, making travel more comfortable, especially during peak hours.

• Improved Illumination: With ample power supply from Overhead Electric (OHE) lines, MEMU coaches are equipped with better lighting for enhanced comfort and safety.



The decision to convert this train into a MEMU is part of the Eastern Railway’s ongoing efforts to modernize the railway infrastructure, improve operational efficiency, and provide better services to passengers across the region.

Read More»

thumbnail

कहकशां परवीन को जदयू का पश्चिम बंगाल एवं तेलंगाना राज्य का प्रभारी बनाये जाने पर पूर्व महानगर अध्यक्ष सुड्डू साई,महानगर अध्यक्ष संजय साह

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 संवादाता। फैजुल शेख 

आज दिनांक 25/8/2024 को पूर्व राज्यसभा सांसद सह जदयू  की राष्ट्रीय महासचिव कहकशां परवीन को जदयू का पश्चिम बंगाल एवं तेलंगाना राज्य का प्रभारी बनाये जाने पर पूर्व महानगर अध्यक्ष सुड्डू साई,महानगर अध्यक्ष संजय साह, तुव जदयू के राष्ट्रीय सचिव राकेश कुमार ओझा ने उनके भागलपुर स्थित आवास पर जाकर अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ दे कर बधाई दी।इस मौके पर कहकशां परवीन ने कहा कि पार्टी ने जो भी ज़िम्मेदारी मुझे अबतक दी है मैंने उसका निर्वहन ईमानदारी से की है और आगे भी करती रहूंगी।मुझे भागलपुर के कार्यकर्ताओं से सदैव स्नेह मिलता रहा है जो मुझे पार्टी में कार्य करने के लिए एक ऊर्जा के रूप में सहयोग करता है।

             भवदीय

     राकेश कुमार ओझा

राष्ट्रीय सचिव युवा जदयू


Read More»

thumbnail

Fortress Ticket Checking Drive Conducted at Mandarhill-Bhagalpur-Sahibganj Section.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Fortress Ticket Checking Drive Conducted at Mandarhill-Bhagalpur-Sahibganj Section



Reporter - Shahid Alam

Under the guidance of Divisional Railway Manager (DRM), Malda Division, Sri Manish Kumar Gupta, a series of rigorous ticket checking drives are being conducted across the division. 

In line with this, a fortress ticket-checking drive was successfully carried out today at the Mandarhill-Bhagalpur-Sahibganj Railway section under the direction of the Senior Divisional Commercial Manager (Sr. DCM)/MLDT, Sri Sudeb Bhattacharya. 

 

The drive was led by Assistant Commercial Managers (ACM-I & ACM-II) with active participation of Commercial Inspectors, Ticket Checking Staff (TTEs), and Railway Protection Force (RPF) personnel. As part of the drive, public announcements were made at intermediate stations to inform passengers about the ongoing ticket-checking operations.


The drive resulted in a significant number of passengers being checked for valid tickets, with increased vigilance and enforcement across the Mandarhill-Bhagalpur-Sahibganj section. The initiative also led to a noticeable surge in ticket sales, both at booking counters and through the UTS mobile app.   


Passengers were also reminded of the importance of purchasing valid tickets for their journeys, with a clear message that strict action will be taken against defaulters.


Such fortress ticket-checking drives will continue in the future to ensure fair and safe travel for all passengers.

Read More»

thumbnail

कजरैली थाना अंतर्गत चोरी की गई 08 मोबाईल के साथ 02 युवक गिरफ्तार।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कजरैली थाना अंतर्गत चोरी की गई 08 मोबाईल के साथ 02 युवक गिरफ्तार।


संवादाता । फैजुल शेख 


> कजरैली थाना क्षेत्र के रहने वाले छोटू कुमार यादव के द्वारा मोबाईल चोरी होने के संबंध में दिनांक-21.08.2024 को कजरैली थाना में आवेदन दिया गया।


> इस संबंध में कजरैली थाना कांड संख्या 78/24 सुसंगत धाराओं में दर्ज किया गया।


> इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त कांड में चोरी की गई मोबाईल सहित कुल चोरी का 08 मोबाईल बरामद किया गया।


> चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया तथा एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया।


> बरामदगी-कांड में चोरी की गई तीन मोबाईल सहित कुल 08 मोबाईल ।


> गिरफ्तारी


1 बिल्लो यादव पे०- गिरीश यादव


2 संतोष यादव पे०- डब्लू यादव दोनों सा०+थाना-कजरैली थाना जिला- भागलपुर


छापेमारी दल -



01. पु०नि० जितेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष, कजरैली थाना। 02. पु०अ०नि० रोहित पासवान, कजरैली थाना 03. पु०अ०नि० चनवीर यादव, कजरैली थाना 04. सशस्त्र बल कजरैली थाना।

Read More»

thumbnail

A Complicated Musculoskeletal Plastic Surgery Successfully Performed at Divisional Railway Hospital, Malda....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

A Complicated Musculoskeletal Plastic Surgery Successfully Performed at Divisional Railway Hospital, Malda

Reporter - Shahid Alam

Medical Department of Malda Division always



striving hard to provide super speciality standard medical facilities to its serving as well as retired employees. In such an endeavour, today the Divisional Railway Hospital (DRH)/Malda, accomplished a historic feat by successfully performing a complex wound debridement surgery with Split Thickness Skin Grafting—the first such procedure in the hospital’s history.


A male retired railway employee, aged about 61 years old, was admitted with a non-healing ulcer on his right leg. After a swift and thorough preoperative evaluation, the medical team embarked on this intricate surgical procedure, marking a new era in the realm of plastic surgery for DRH/Malda.


Under the guidence of Chief Medical Superintendent (CMS) Dr. Anupa Ghosh, the procedure was executed with precision by Dr. Sushovan Banerjee, Divisional Medical Officer (DMO), Orthopaedics, and anaesthetic care was expertly administered by Dr. Partha Pratim Bhattacharjee, DMO, Anaesthesiology. The surgery, which took approximately 24 minutes, involved the initial debridement of the ulcer, harvesting a split-thickness skin graft from the patient’s ipsilateral thigh, meshing the graft, and securing it to the wound site with a traditional skin stapler.


Despite the complexities of the surgery, the team’s unwavering dedication ensured the patient’s swift recovery, highlighting the excellence of Malda’s medical department. The patient is now on a path to full recovery and is expected to regain normalcy soon.


This milestone marks the beginning of a new era in plastic surgery at DRH/Malda and underscores the hospital’s commitment to remaining at the forefront of medical advancements.

Read More»

thumbnail

EASTERN RAILWAY’S COMMITMENT TO EXCELLENCE IN PASSENGER AMENITIES AND FACILITIES AT BHAGALPUR STATION....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

EASTERN RAILWAY’S COMMITMENT TO EXCELLENCE IN PASSENGER AMENITIES AND FACILITIES AT BHAGALPUR STATION



Kolkata, August 17, 2024:


Reporter - Shahid Alam

Eastern Railway reaffirms its dedication to providing top-notch passenger amenities and facilities at Bhagalpur Railway Station, a key hub in the Malda Division. Recognizing the importance of Bhagalpur as a significant station, Eastern Railway remains committed to ensuring the highest standards of service and passenger satisfaction.


 However some news media trying to mailne the image of Railways without knowing about the initiatives taken to overcome any momentary shortfall.


• There are 4nos. Escalator in Bhagalpur, out of which, 2nos. in circulating area and 2nos. available at Platform No.1. Only one Escalator of circulating area is defective, since last few days due to Electronic brake defective, which is a safety device. Remaining all Lift and Escalators are working properly.


This escalator is under maintenance contract, firm representative has been informed for attention of the same. Material is under dispatch, and will arrive on 22.08.24 along with firm Engineer to rectify the same.


Basic facilities for passengers are always taken care of at Bhagalpur station. However, sometimes some machines equipment such as lift, escalator etc. face technical problems, which are resolved immediately, sometime it takes time to rectify the defective machines, due to not availability of machine parts at site. 


Currently, passengers are facing some inconvenience due to temporary closure of an Escalator. Soon it will be made operational for passengers again.




• At Bhagalpur FOB Multi Line TIB (Train Indication Board) and LED clock both were checked yesterday and found working. It was not failed.


• Toilet and urinal at Platforms are being regularly cleaned and water supply fitting repaired.


• At Platform no 6, RPF is deputed to control the misuse of ladies toilet.



Eastern Railway strives to address any issues related to passenger amenities promptly. Any defects or shortfalls that arise are immediately identified and rectified to meet the needs of the passengers effectively.

Read More»

thumbnail

भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा जी ने आज अपने निवास स्थान स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशवासियों और

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


संवादाता ।फैजुल शेख 

भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा जी ने आज अपने निवास स्थान स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशवासियों और







भागलपुर के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने कहा कि आज हम जिस स्वतंत्रता दिवस को मना रहे है, यह स्वतंत्रता देश के लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और शहादत के बाद प्राप्त हुई है। इस स्वतंत्रता की रक्षा का दायित्व हम तमाम देशवासियों का है। यह आजादी कांग्रेस के नेतृत्व में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी गई लम्बी लड़ाई के बाद प्राप्त हुई। आज देश की हुकूमत ऐसे हाथों में है जो देश के संविधान, एकता और अखण्डता के लिए खतरा पैदा कर रहे है, ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। अतः आज के दिन हमें अपने देश की स्वतंत्रता की रक्षा हेतु पूर्ण रूप से संकल्पित होने की जरूरत है। इसके पूर्व स्काउट एवं गाइड के छात्राओं द्वारा विधायक को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया।इस कार्यक्रम के अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डा० अभय आनन्द, विपिन बिहारी यादव, महिला कांग्रेस नेत्री कोमल सृष्टि, उषा रानी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सोईन अंसारी, सौरभ पारिक, रविन्द्रनाथ यादव, अभिषेक चौबे, तिरूपतिनाथ यादव, बाबर अंसारी, रमीज राजा, सरयुग साह, विनय मिश्रा, पूनम मिश्रा, आशुतोष राय, राजेश कुमार सिंह, मो० डब्लू, सादिक अहसन, विवेक जैन, शंकर सिंह अशोक, विजय राय सहित भागलपुर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में किया झंडोत्तोलन, प्रदेशवासियों को किया संबोधित.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में किया झंडोत्तोलन, प्रदेशवासियों को किया संबोधित


संवददाता - शाहिद आलम 

पटना, 15 अगस्त 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में परेड की सलामी लेने के पश्चात् 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया।


इस अवसर पर प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर, मैं समस्त बिहारवासियों को हार्दिक बधाई देता हूँ। आज का दिन हम सभी भारतवासियों के लिए गौरव का दिन है। राष्ट्रभक्तों के साहस, त्याग एवं बलिदान के फलस्वरूप 15 अगस्त, 1947 को हमारा देश आजाद हुआ। आज के दिन हम उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी, उनके उच्च आदर्श आज भी हम सबों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। मैं उन वीर जवानों को भी नमन करता हूँ, जो बहादुरी से देश की सरहदों की सुरक्षा कर रहे हैं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। देश की रक्षा करनेवाले भारतीय सेना का हम अभिनन्दन करते हैं। इतिहास इस बात का गवाह है कि बिहार ने स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभायी। बिहार के लोगों ने हमेशा राष्ट्रनिर्माण में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है और देश के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में जबसे हमलोगों को काम करने का मौका मिला है तबसे राज्य में कानून का राज है। राज्य में कानून का राज बनाये रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार द्वारा अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी आयामों पर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। वर्ष 2005 में जब हमारी सरकार बनी तो पता चला कि बिहार में पुलिस बल की संख्या मात्र 42 हजार 481 है, जो जरूरत के हिसाब से बहुत कम थी, इसलिए उसी समय पुलिस की संख्या को बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए नये पदों का सृजन किया गया और पुलिस में बहाली की गयी। अब पुलिस बल की संख्या बढ़कर 1 लाख 10 हजार हो गयी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में हमने सुझाव दिया कि हमारी जरूरतों के हिसाब से पुलिस की संख्या को और बढ़ाया जाय। तब पदों की संख्या को बढ़ाकर 2 लाख 27 हजार तय किया गया है और बहाली का काम भी शुरू हो गया है। इसी अगस्त माह में पुलिस के 21 हजार पदों के लिए परीक्षा आयोजित हो रही है। उम्मीद है कि इस साल और अगले साल में पुलिस के सभी पदों पर बहाली पूरी कर ली जायेगी। पुलिस के लिए वाहन एवं अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं ताकि विधि-व्यवस्था संधारण तथा अनुसंधान में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।


मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पहले बहुत कम स्कूल थे और शिक्षकों की काफी कमी थी जिसके कारण स्कूलों में ठीक से पढ़ाई नहीं होती थी। गरीबी के कारण 5वीं कक्षा के बाद लड़कियाँ भी पढ़ नहीं पाती थी। सबसे पहले अनेक नये स्कूल खोले गये और कई स्कूलों में नये क्लास रूम बनाये गये। वर्ष 2006-07 में लड़के-लड़कियों के लिए पोशाक योजना शुरू की गयी। वर्ष 2008 में 9वीं क्लास की लड़कियों को विद्यालय जाने के लिए साईकिल योजना चलायी गयी, बाद में वर्ष 2010 से लड़कों को भी साईकिल दी गयी। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय (10+2 स्कूल) खोले गये। लड़कियों को बारहवीं पास करने पर पहले 10 हजार मिलते थे जिसे बढ़ाकर अब 25 हजार रुपये कर दिया गया है, वहीं ग्रेजुएट पास होने पर 25 हजार से बढ़ाकर अब 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। अब लड़कियाँ भी खूब पढ़ रही हैं और स्कूलों में लड़के और लड़कियों की संख्या लगभग बराबर हो गयी है। उन्होंने कहा कि 2005 में जब हमारी सरकार आयी तो विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुये वर्ष 2006-07 से पंचायत एवं नगर निकायों के माध्यम से बहाली की गयी। कई चरणों में लगभग पौने चार लाख शिक्षकों को नियोजित किया गया। स्कूलों में पढ़ाई अच्छे ढंग से हो, इसलिए अब निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की बहाली सरकारी तौर पर की जाय। वर्ष 2023 में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 2 लाख 20 हजार सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है, शेष पदों पर भी बहाली की जा रही है। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षक भी हमेशा चाहते थे कि उन्हें सरकारी शिक्षक बनाया जाय। इसे देखते हुए इन शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा के माध्यम से सरकारी शिक्षक बनने के अवसर दिये जा रहे हैं। पहली सक्षमता परीक्षा में पास होकर लगभग 1 लाख 80 हजार नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक बन गये हैं। जो शिक्षक अब बच गये हैं उन्हें भी सरकारी शिक्षक बनने के लिए और मौंके दिये जा रहे हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमारी सरकार 2005 में आयी थी उस समय स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत खराब थी, सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी थी। अस्पतालों में दवा एवं अन्य सुविधाएँ भी नहीं थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में तो इलाज के लिए प्रतिमाह मात्र 39 मरीज ही आते थे यानी प्रतिदिन 1 या 2 मरीज आते थे। वर्ष 2006 से अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त दवा, स्वास्थ्य जाँच एवं एम्बुलेंस की सुविधा दी गई। साथ ही डॉक्टरों की बहाली की गयी और अस्पतालों में डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाई गयी। अब सुविधाएँ काफी अच्छी हो गयी हैं जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में हर महीने औसतन 11 हजार से अधिक मरीज पहुँच रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले राज्य में केवल 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल थे, इस कारण यहाँ के छात्र डॉक्टर की पढ़ाई करने राज्य के बाहर जाया करते थे और डॉक्टर की कमी होने के कारण यहाँ के लोग इलाज के लिए भी राज्य के बाहर जाते थे। इसलिए सरकार ने निर्णय लिया कि राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाई जाय। अब मेडिकल कॉलेज की संख्या 6 से बढ़कर 11 हो गयी है। इसके अतिरिक्त 15 और नये मेडिकल कॉलेज बनाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल (पी०एम०सी०एच०) को 5 हजार 462 बेड की क्षमता वाले आधुनिक विश्वस्तरीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बनाया जा रहा है। साथ ही पुराने सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बेड की संख्या भी बढ़ायी जा रही है। कैंसर के रोगियों के ईलाज के लिए टाटा मेमोरियल के सहयोग से मुजफ्फरपुर में आधुनिक कैंसर अस्पताल विकसित किया गया है। सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में भी कैंसर रोगियों के प्रारंभिक जाँच एवं ईलाज की व्यवस्था की जा रही है। राज्य के सभी अस्पतालों में मरीजों एवं उनके परिजनों के खाने के लिए "दीदी की रसोई" शुरू की गयी है। अब जिला अस्पतालों में साफ-सफाई का कार्य भी जीविका दीदी के द्वारा कराने का निर्णय लिया गया है। मुझे याद है कि वर्ष 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल में एम्स, पटना बनाने की स्वीकृति दी गयी, जो अब पूरी तरह संचालित है जिसका लाभ बिहार के लोगों को मिल रहा है। इसके अलावा वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा दरभंगा में दूसरे एम्स की स्वीकृति दी गयी। इसका निर्माण जल्द ही शुरू हो रहा है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सड़कों, पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है। राज्य के सुदूर क्षेत्रों से 6 घंटे में राजधानी पटना पहुँचने का लक्ष्य वर्ष 2016 में ही पूरा कर लिया गया है। इसके बाद सरकार ने इस लक्ष्य को 5 घंटे करने का निर्णय लिया है। इसके लिए बड़ी संख्या में सड़कों एवं पुल-पुलियों का निर्माण कराया जा रहा है। इनके मेंटेनेंस का भी काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पटना सहित कई जिलों में एलिवेटेड रोड एवं फ्लाईओवर आदि का निर्माण कराया जा रहा है। पटना में पाटलि पथ एवं अटल पथ का निर्माण कराया गया है। साथ ही पटना में गंगा नदी के किनारे दीघा से दीदारगंज जे०पी० गंगा पथ का निर्माण कराया जा रहा है जो दीघा से कंगन घाट तक चालू हो गया है। आगे दीदारगंज तक का काम दिसम्बर, 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा तथा इसे पटना के कच्ची दरगाह में बन रहे 6 लेन पुल से जोड़ा जा रहा है। इन पथों के निर्माण से यहाँ के लोगों को काफी सुविधाएँ हो रही है एवं पटना की सुन्दरता भी बढ़ी है। आगे जे०पी० गंगा पथ को पश्चिम की तरफ आरा में बने वीर कुँवर सिंह सेतु तक तथा पूरब की तरफ मोकामा में गंगा नदी पर सबसे पहले बने राजेन्द्र सेतु तक विस्तारित करने का राज्य सरकार ने निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2015 में सात निश्चय-1 के तहत हर घर तक बिजली, हर


घर नल का जल, हर घर शौचालय तथा टोलों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम पूरा हो गया है। यह भी देखा गया है कि कुछ नयी बसावटें एवं घर बन गये हैं इसलिए इन नये आवासों तथा छूटे हुए घरों में इन योजनाओं के निर्माण का काम मार्च, 2025 तक पूरा करा लिया जायेगा। वर्ष 2020 से सात निश्चय-2 के तहत सभी योजनाओं पर काम चल रहा है। इनमें से मुख्य योजनाएँ जैसे- "हर खेत तक सिंचाई का पानी" का कार्य प्रगति पर है जिसे जून, 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। सात निश्चय-2 के तहत टेलीमेडिसिन योजना शुरू की गयी है जिसमें गाँव में ही रहकर डॉक्टर से परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। वर्तमान में टेलीमेडिसिन की सुविधा 9 हजार 50 स्वास्थ्य उप केन्द्रों पर उपलब्ध है जहाँ से अब तक 1 करोड़ 58 लाख से अधिक लोगों ने इसका लाभ लिया है। उन्होंने कहा कि बाल हृदय योजना के तहत वर्ष 2021 से हृदय में छेद से पीड़ित बच्चों को अहमदाबाद के सत्यसाई अस्पताल भेजकर 650 बच्चों का निःशुल्क इलाज कराया गया। इसमें बच्चों एवं उनके माता-पिता को भेजने का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है। अब इन बच्चों काईलाज पटना के आई०जी०आई०एम०एस० तथा आई०जी०आई०सी० में भी शुरू हो गया है। अब जिन बच्चों को बाहर भेजना होता है उन्हीं बच्चों को भेजा जाता है। बाकी बच्चों का इलाज पटना में ही हो रहा है। इसके तहत अब तक 1 हजार 457 बच्चों का इलाज कराया जा चुका है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया गया है और महिलाओं को रोजगार देने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम उठाये गये हैं। महिलाओं के लिए वर्ष 2006 में पंचायती राज संस्थाओं एवं वर्ष 2007 में नगर निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण से शुरूआत की गयी। उन्होंने कहा कि अब तक पंचायतों एवं नगर निकायों के चार चुनाव हो चुके हैं जिनमें महिलाओं की भागीदारी 50 प्रतिशत से अधिक हो गयी है। वर्ष 2013 में पुलिस में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया। अब बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या लगभग 30 हजार है, इससे पुलिस में महिलाओं की भागीदारी पूरे देश में सबसे अधिक है। वर्ष 2016 से महिलाओं को सभी सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। पहले बिहार में स्वयं सहायता समूह की संख्या बहुत कम थी। हमने वर्ष 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर राज्य में स्वयं सहायता समूह का गठन किया जिसे "जीविका" नाम दिया। अब स्वयं सहायता समूह की संख्या 10 लाख 51 हजार हो गयी है जिसमें "जीविका दीदियाँ" की संख्या 1 करोड़ 31 लाख हो गयी है। अब इसी तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में भी स्वयं सहायता समूह का गठन शुरू करा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध


कराया जा रहा है। वर्ष 2020 में सात निश्चय-2 के तहत 10 लाख नौकरी एवं 10 लाख


रोजगार देने के बारे में तय किया गया। सरकार इस पर लगातार काम कर रही है। अब तक


5 लाख 16 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। इसके अतिरिक्त लगभग 2


लाख पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो गयी है। अब तय कर दिया गया है कि इस साल और


अगले साल में युवाओं को 10 लाख की जगह 12 लाख सरकारी नौकरी दी जायेगी जिसके


लिए पदों का सृजन एवं बहाली का काम लगातार जारी है। जहाँ तक रोजगार की बात है,


पिछले 4 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में 24 लाख लोगों को रोजगार दे दिया गया है तथा इस साल


और अगले साल में 10 लाख और लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है। इस प्रकार 10 लाख


रोजगार की जगह 34 लाख लोगों को रोजगार दिया जायेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सभी धर्म एवं जाति के लोगों के लिए काम किया है। चाहे


हिन्दू हो, मुस्लिम हो, दलित हो, महादलित हो, पिछड़ा हो या अति पिछड़ा हो या अपर कास्ट


हो- सभी के लिए काम किया गया है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा अति


पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी संख्या में आवासीय विद्यालय एवं छात्रावासों का


निर्माण कराया जा रहा है। वर्तमान में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र-छात्राओं के


लिए 91 आवासीय विद्यालय संचालित हैं। राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति की 50 हजार


से अधिक आबादी वाले 40 प्रखंडों में नये आवासीय विद्यालय बनाने का निर्णय लिया गया है


जिसमें से 20 आवासीय विद्यालय का निर्माण चल रहा है। अगले वर्ष तक सभी आवासीय


विद्यालयों का निर्माण करा लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में अति पिछड़ा वर्ग के


लिए जननायक कर्पूरी छात्रावास का निर्माण कराया गया है। सभी जिलों में पिछड़े एवं अति


पिछड़े वर्ग के लिए कन्या आवासीय विद्यालय बनाने का निर्णय लिया गया है। अब 11 जिलों


में कन्या आवासीय विद्यालय संचालित है, 27 जिलों में नये कन्या आवासीय विद्यालय का


निर्माण कार्य जारी है। साथ ही इन सभी वर्गों के युवक-युवतियों को सिविल सेवा प्रोत्साहन,


ग्राम परिवहन योजना एवं उद्यमी योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम


समुदाय के लिए भी वर्ष 2005 के बाद सरकार ने काफी काम किया है। इस वर्ग के युवाओं


के लिए विद्यार्थी प्रोत्साहन, छात्रवृत्ति, मुफ्त कोचिंग आदि योजनाएँ चलायी जा रही है।


मदरसों को सरकारी मान्यता दी गयी है एवं मदरसा के शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के


बराबर वेतन दिया जा रहा है। वर्ष 2006 से ही कब्रिस्तान की घेराबंदी शुरू की गयी। पहले


8 हजार से ज्यादा कब्रिस्तानों की घेराबन्दी की गयी। बाद में 1 हजार 273 कब्रिस्तानों को


और चिन्हित किया गया, जिसमें से 746 कब्रिस्तानों की घेराबन्दी पूर्ण कर ली गयी है और


151 कब्रिस्तानों की घेराबंदी अंतिम चरण में है तथा 376 प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि वर्ष


2016 से 60 वर्ष से पुराने हिन्दू मंदिरों की घेराबंदी की जा रही है जिससे मंदिरों में


यदा-कदा मूर्ति चोरी आदि की घटनाएँ न हों। अब कोई झगड़ा झंझट नहीं होता है। राज्य


में प्रेम, भाईचारा एवं शांति का माहौल है। राज्य सरकार सभी धर्मों हिन्दू, मुस्लिम, सिख,ईसाई, बौद्ध एवं जैन का ख्याल रखती है और उनकी आस्था से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों का सौंदर्याकरण एवं यहाँ पर लोगों के लिए सुविधाओं का विकास किया गया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से बिहार का विकास तेजी से किया जा रहा है। वर्ष 2005-06 में हमारी सरकार बनने के बाद राज्य का बजट मात्र 28 हजार करोड़ रुपये ही था जिसे वर्ष 2006-07 में बढ़ाकर 34 हजार करोड़ रुपये किया गया और यह बढ़ते-बढ़ते अब 2 लाख 78 हजार करोड़ रुपये हो गया है जो लगभग 10 गुणा है। हमलोग वर्ष 2005 में सरकार में आने के बाद जितना काम किया है उसके बारे में सभी लोग जानते है, लेकिन उसके पहले बिहार की क्या स्थिति थी उसके बारे में भी सभी को जानना चाहिये। बिहार का विकास और तेजी से हो, इसके लिए हम बिहार को विशेष राज्य का दर्जाया विशेष आर्थिक सहयोग की माँग करते रहे हैं। मुझे खुशी है कि केन्द्र सरकार ने इस बार के बजट में विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन, बाढ़ नियंत्रण आदि के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की है। इसके लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ और आशा है कि भविष्य में भी बिहार को इसी तरह आवश्यकतानुसार सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की कामना है कि समाज में सद्भाव एवं भाईचारा का माहौल कायम रहे। सभी चुनौतियों के बावजूद, हमारा राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हमारा अतीत गौरवशाली और विरासत समृद्ध है। हम उसी ऊँचाई को फिर से प्राप्त करना चाहते हैं। आइये, स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हम सब यह संकल्प लें कि बिहार को एक खुशहाल राज्य के रूप में विकसित करने के लिए अपना सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर एक बार पुनः सभी बिहारवासियों को शुभकामनाएँ देता हूँ। जय हिन्द। जय हिन्द। जय हिन्द।


इस अवसर पर मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम, उद्योग विभाग (उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान), बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, जीविका, कृषि विभाग, विधि विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पर्यटन विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग तथा बिहार अग्निशमन सेवा द्वारा झांकियां निकाली गईं। इसमें बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जीविका को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि उद्योग विभाग (उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान) एवं बिहार अग्निशमन सेवा को संयुक्त रूप से झांकी में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शनिवार 10 अगस्त को चैंबर कार्यालय में युवा व्यवसायी रौनक केडिया हत्याकांड को लेकर शरद सालारपुरिया की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आहूत की गई। 

संवादाता। फैजुल शेख 

भागलपुर



बैठक में चेंबर महासचिव सीए पुनीत चौधरी एवं अध्यक्षता कर रहे शरद सालारपुरिया ने उपस्थित सदस्यों के बीच कल चैंबर कार्यालय में आहूत पुलिस प्रशासन के साथ बैठक में हुई बातों को विस्तार से रखा साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा अनुसंधान जारी है साथ ही दो दिनों के अंदर रौनक केडिया हत्याकांड से जुड़े अपराधी की गिरफ्तारी की आश्वासन  सुनकर उपस्थित व्यावसायिक सदस्य कुछ सुकून महसूस कर रहे हैं कि जल्द ही हत्याकांड से जुड़े अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा एवं उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही भी फास्ट्रेक कोर्ट के माध्यम से होगी। 


बैठक में चैम्बर पीआरओ दीपक शर्मा ने बताया कि चैंबर कार्यालय में आहुत पुलिस प्रशासन के साथ बैठक में पुलिस प्रशासन ने व्यवसायी एवं प्रशासन के बीच सामंजस्य को और मजबूती प्रदान करने हेतु एक व्हाट्सएप ग्रुप के निर्माण की बात कही है,जिसका कार्य जारी है ऐसा होने से व्यापारी एवं पुलिस प्रशासन में आपसी जुड़ाव बना रहेगा एवं व्यवसायी गण किसी भी घटना की जानकारी त्वरित रूप से पुलिस प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा एक मासिक बैठक नियमित रूप से करने का सुझाव चैम्बर कार्यालय में दिया गया जिसे हर माह के पहले या दूसरे शनिवार को होना तय हुआ है ऐसे नियमित बैठक से बाज़ार और व्यापारियों की समस्याओं को पुलिस प्रशासन आसानी से जान सकेगी।


चेंबर कार्यालय में आहूत समीक्षा बैठक के पश्चात चेंबर के पदाधिकारी एवं सम्मानित सदस्यों ने मृतक रौनक केडिया के निवास स्थान पर जाकर उनके पिता श्री बलराम केडिया से शोक संवेदना व्यक्त किया, और उन्हें यह विश्वास दिलाया कि आपके इस असहानिय दुख में पूरा चैंबर परिवार आपके साथ है। जिसमें चेंबर के वरीय उपाध्यक्ष शरद कुमार सलारपुरिया,अजीत जैन सचिव सुरेश कुमार मोहता,अनिल खेतान,पीआरओ दीपक शर्मा आशीष सर्राफ़ सम्मानित सदस्य रमन शाह अनिल कड़ेल सहित कई अन्य व्यवसायी सदस्य शामिल रहे।

Read More»

thumbnail

Comprehensive Security Arrangements for Independence Day Celebrations....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Comprehensive Security Arrangements for Independence Day Celebrations


Kolkata, 13 August 2024


Reporter - Shahid Alam





As India prepares to celebrate its 78th Independence Day, the Railway Protection Force (RPF) has put in place comprehensive security arrangements to ensure a safe and secure environment for passengers and railway property. In light of the prevailing security scenario, the RPF has intensified its efforts to prevent and respond to potential security threats. In Eastern Railway all the security personnel and field staff has been sensitised to keep themselves on high alert to prevent any disruptive activities.


The RPF of Eastern Railway has implemented a range of security measures before Independence Day, including:

- Enhanced deployment of RPF personnel at stations and railway premises to ensure high-visibility policing and rapid response to any security breaches

- Functional X-ray baggage scanners at sensitive locations to detect and prevent the carriage of prohibited items

- Random checking of packages and parcels to prevent the transportation of suspicious items

- Intensive CCTV monitoring to provide real-time surveillance and rapid response to any security incidents

- Anti-sabotage checks of empty rakes with sniffer dogs to detect and prevent the placement of explosive devices

- Regular interaction with railway employees and other stakeholders to gather intelligence and prevent security breaches

- Dissemination of security awareness among passengers and railway staff to promote vigilance and report suspicious activity.


In continuation with regular checks conducted at important and big railway stations like Howrah, Sealdah, Kolkata, Durgapur, Bhagalpur, Malda, and Asansol, special security checks have been conducted at other stations to ensure the seamless and safe journey of passengers. Anti-sabotage checks were conducted at various railway stations on August 13, 2024, at the following times:


- Katwa station: 10:30 hrs to 11:45 hrs

- Khagraghat station: 08:30 hrs to 09:30 hrs

- Azimganj station: 11:00 hrs to 11:30 hrs

- Rampurhat station: 12:00 hrs to 13:15 hrs

- Bandel station: 10:20 hrs to 11:20 hrs

- Barrackpore and Palta Railway Station: 10:00 hrs to 11:00 hrs

- Baruipur station of Sealdah South section and many more.


These measures are designed to prevent and respond to potential security threats, ensuring the safety and security of passengers, railway property, and national assets. The RPF is working in close coordination with state police and intelligence agencies to ensure a comprehensive and effective security arrangement.


Passengers are requested to cooperate with the RPF personnel and report any suspicious activity or item to the authorities immediately. With these comprehensive security arrangements in place, the RPF is committed to ensuring a safe and secure Independence Day celebration for all.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top