कजरैली थाना अंतर्गत चोरी की गई 08 मोबाईल के साथ 02 युवक गिरफ्तार।
संवादाता । फैजुल शेख
> कजरैली थाना क्षेत्र के रहने वाले छोटू कुमार यादव के द्वारा मोबाईल चोरी होने के संबंध में दिनांक-21.08.2024 को कजरैली थाना में आवेदन दिया गया।
> इस संबंध में कजरैली थाना कांड संख्या 78/24 सुसंगत धाराओं में दर्ज किया गया।
> इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त कांड में चोरी की गई मोबाईल सहित कुल चोरी का 08 मोबाईल बरामद किया गया।
> चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया तथा एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया।
> बरामदगी-कांड में चोरी की गई तीन मोबाईल सहित कुल 08 मोबाईल ।
> गिरफ्तारी
1 बिल्लो यादव पे०- गिरीश यादव
2 संतोष यादव पे०- डब्लू यादव दोनों सा०+थाना-कजरैली थाना जिला- भागलपुर
छापेमारी दल -
01. पु०नि० जितेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष, कजरैली थाना। 02. पु०अ०नि० रोहित पासवान, कजरैली थाना 03. पु०अ०नि० चनवीर यादव, कजरैली थाना 04. सशस्त्र बल कजरैली थाना।


0 comments: