संवादाता। फैजुल शेख
आज दिनांक 25/8/2024 को पूर्व राज्यसभा सांसद सह जदयू की राष्ट्रीय महासचिव कहकशां परवीन को जदयू का पश्चिम बंगाल एवं तेलंगाना राज्य का प्रभारी बनाये जाने पर पूर्व महानगर अध्यक्ष सुड्डू साई,महानगर अध्यक्ष संजय साह, तुव जदयू के राष्ट्रीय सचिव राकेश कुमार ओझा ने उनके भागलपुर स्थित आवास पर जाकर अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ दे कर बधाई दी।इस मौके पर कहकशां परवीन ने कहा कि पार्टी ने जो भी ज़िम्मेदारी मुझे अबतक दी है मैंने उसका निर्वहन ईमानदारी से की है और आगे भी करती रहूंगी।मुझे भागलपुर के कार्यकर्ताओं से सदैव स्नेह मिलता रहा है जो मुझे पार्टी में कार्य करने के लिए एक ऊर्जा के रूप में सहयोग करता है।
भवदीय
राकेश कुमार ओझा
राष्ट्रीय सचिव युवा जदयू


0 comments: