संवादाता ।फैजुल शेख
भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा जी ने आज अपने निवास स्थान स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशवासियों और
भागलपुर के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने कहा कि आज हम जिस स्वतंत्रता दिवस को मना रहे है, यह स्वतंत्रता देश के लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और शहादत के बाद प्राप्त हुई है। इस स्वतंत्रता की रक्षा का दायित्व हम तमाम देशवासियों का है। यह आजादी कांग्रेस के नेतृत्व में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी गई लम्बी लड़ाई के बाद प्राप्त हुई। आज देश की हुकूमत ऐसे हाथों में है जो देश के संविधान, एकता और अखण्डता के लिए खतरा पैदा कर रहे है, ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। अतः आज के दिन हमें अपने देश की स्वतंत्रता की रक्षा हेतु पूर्ण रूप से संकल्पित होने की जरूरत है। इसके पूर्व स्काउट एवं गाइड के छात्राओं द्वारा विधायक को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया।इस कार्यक्रम के अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डा० अभय आनन्द, विपिन बिहारी यादव, महिला कांग्रेस नेत्री कोमल सृष्टि, उषा रानी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सोईन अंसारी, सौरभ पारिक, रविन्द्रनाथ यादव, अभिषेक चौबे, तिरूपतिनाथ यादव, बाबर अंसारी, रमीज राजा, सरयुग साह, विनय मिश्रा, पूनम मिश्रा, आशुतोष राय, राजेश कुमार सिंह, मो० डब्लू, सादिक अहसन, विवेक जैन, शंकर सिंह अशोक, विजय राय सहित भागलपुर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।







0 comments: