thumbnail

बीएयू मनाएगा इको फ्रेंडली सप्ताह, परिसर नहीं चलेंगे वाहन ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बीएयू मनाएगा इको फ्रेंडली सप्ताह, परिसर नहीं चलेंगे वाहन


पर्यावरण के प्रति शिक्षको, कर्मियों और छात्रों को जागरूक करने के लिए बिहार क़ृषि विश्वविद्यालय सबौर 18 से 25 नवम्बर तक इकोफ्रेंडली सप्ताह मनाएगा। इस दौरान परिसर में किसी भी तरह के सरकारी अथवा गैर सरकारी मोटर वाहन का प्रयोग कार्यालय आगमन-प्रस्थान के लिए नहीं किया जायेगा। सभी निदेशक, अधिष्ठाता एवं कर्मी गण वाहन के वजाय पैदल अथवा सायकिल का प्रयोग करेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डी. आर. सिंह ने कहा कि "पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए, विश्वविद्यालय परिसर में इको फ्रेंडली सप्ताह मनाकर हम अपनी जीवन शैली को पर्यावरण के अनुरूप ढालने पर ज़ोर देंगे"।

बिहार क़ृषि विश्वविद्यालय सबौर बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली मिशन को पूरा करने के लिए लगतार प्रयास करती रही है। हर मंच से जलवायु अनुकूल खेती और प्रयावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसी कडी में अगले 18 से 25 नवम्बर तक विश्वविद्यालय परिसर मे निजी और सरकारी वाहनों का परिचलन बंद कर पैदल अथवा सायकिल से चलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. विश्वविद्यालय के कुलपति से लेकर सभी कर्मी तक पैदल या सायकिल का प्रयोग करेंगे। इससे कर्मियों और परिसर मे निवास कर रहे परिवार में पर्यावरण के प्रति संवेदन शीलता आएगी।

इस आशय की सूचना विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ राजेश कुमार ने दी।

Read More»

thumbnail

भागलपुर शहर में छठ महापर्व का आज खरना के दिन गेहूं और चावल का वितरण ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर शहर में छठ महापर्व का आज खरना के दिन गेहूं और चावल का वितरण


आज भागलपुर पूरे शहर में महापर्व छठ की भीड़ उमड़ी है बाजारों में सूप डाला नारियल तवा नींबू यह सब की बिक्री पूरे जोर से चल रही है एक तरफ वार्ड नंबर 42 के वार्ड पार्षद सरयुग प्रसाद शाह के द्वारा वार्ड नंबर 41,40 ,42,43,51,50 ,46 ,45,49, के इत्यादि गरीबों के बीच में मा पर छत के करना के दिन गेहूं चावल इत्यादि चीज का वितरण किया गया सरयू प्रसाद शाह का कहना हुआ की 34 वर्षों से मैं लगातार गेहूं चावल इत्यादि खन्ना के दिन वितरण करता हूं। अलीगंज मोहल्ले के वार्ड नंबर 42 के सरयुग प्रसाद शाह के द्वारा छठ महापर्व की सामग्री का वितरण किया गया।

Read More»

thumbnail

बांका पुलिस ने पिकअप पर लोड 180 कार्टन शराब किया बरामद, चालक सहित तीन को किया गिरफ्तार ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बांका पुलिस ने पिकअप पर लोड 180 कार्टन शराब किया बरामद, चालक सहित तीन को किया गिरफ्तार


बांका : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक पिकअप वाहन में छुपा कर ले जा रहे 1616 लीटर, 180 कार्टून शराब की खेप के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चालक की पहचान मोहम्मद शाहबाज पिता मोहम्मद शरीफ साकिन लुटपारा, जिला दुमका के रूप में की गयी है।बताया जा रहा है की वाहन के आगे पासर के रूप में बजाज पल्सर मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति हरि यादव, पिता जगदीश यादव थाना जसीडीह जिला देवघर एवं अरुण कुमार यादव पिता भगलू यादव साकिन गिधैया थाना देवीपुर जिला देवघर निवासी को भी गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही। जानकारी के अनुसार शराब जामताड़ा झारखंड से बेगूसराय शराब तस्कर ले जा रहे थे। सूचना मिलते ही प्रभारी थाना अध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने पुलिस दलबल के साथ सूचना के आधार पर चान्दन झींगाझाल रोड स्थित कादरसा चौक के पास पिकअप वाहन को सघन तलाशी के बाद भारी मात्रा में शराब को जप्त कर लिया। थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से कुछ तस्कर शराब की एक बड़ी खेप लेकर कटोरिया की और जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर पु०अ०नि० रविंद्र कुमार, पु०अ०नि० धर्मेंद्र कुमार एवं मद्य निषेध चेक पोस्ट के स०अ०नि० वेकंटेश कुमार के नेतृत्व में उक्त स्थल पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान झारखंड की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन को रुकवा कर जांच किया गया तो उसमें फल से छुपा कर रखे गए 1616.22 लीटर 180 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार तस्कर से अन्य तस्कर के बारे में पूछताछ की जा रही है। पासर सहित चालक को मध्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए शनिवार को बांका जेल भेज दिया जायेगा।

Read More»

thumbnail

भागलपुर और बांका स्टेशनों के बीच एक छठ विशेष यात्री ट्रेन चलाई जाएगी ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर और बांका स्टेशनों के बीच एक छठ विशेष यात्री ट्रेन चलाई जाएगी

छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए भागलपुर और बांका स्टेशनों के बीच एक छठ स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलेगी।

छठ स्पेशल पैसेंजर ट्रेन *भागलपुर से 17.11.2023 को 20.50 बजे प्रस्थान कर 22.35 बजे बांका* पहुंचेगी और उसी दिन 17.11 से प्रतिदिन *बांका से 23.00 बजे प्रस्थान कर 01.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. 

2023 से 21.11.2023 तक.

विशेष ट्रेन मार्ग में मालदा मंडल के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी स्टेशनों और हॉल्ट पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

Read More»

thumbnail

एडीएम एवं एसडीएम ने शुक्रवार को मंदार स्थित पाप हरनी छठ घाट पहुंचकर तैयारी का लिया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एडीएम एवं एसडीएम ने शुक्रवार को मंदार स्थित पाप हरनी छठ घाट पहुंचकर तैयारी का लिया।


पदाधिकारी ने इस दौरान नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को ससमय व्यवस्था दुरुस्त करने और साफ सफाई हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था बेरी केटिंग आदि का निर्देश दिया। इसके अलावा वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करना भीड़भाड़ के नियंत्रण को लेकर व्यवस्था की तैयारी करने का भी पदाधिकारी ने निर्देश जारी किया।

 एनडीआरएफ के टीम को सुरक्षा के लिए तैनात रहने के लिए निर्देश दिया। डबल परत वाला दो चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी व्रतियों के लिए करने का आदेश जारी किया गया। इस मौके पर एडीएम माधव कुमार सिंह, एसडीएम अरूण कुमार सिंह,डीटीओ प्रेम कांंत,सीओ विजय कुमार गुप्ता, प्रभारी बीडीओ अंकित कुमार, नपं कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह, नगर पंचायत के अध्यक्ष , लक्ष्मी नारायण धार्मिक न्यास समिति के सचिव शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, समाजसेवी राजाराम अग्रवाल, मंदार क्षेत्र वार्ड नंबर 8 वार्ड पार्षद गुलशन कुमार सिंह सहित पर्यटन विभाग के लोग आदि मौजूद थे।

Read More»

thumbnail

मंदार पर्वत पर मौजूद सीता कुंड मंदार में मां सीता ने किया था मंदार पर छठ व्रत ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मंदार पर्वत पर मौजूद सीता कुंड मंदार में मां सीता ने किया था मंदार पर छठ व्रत


पर्वत पर सीता कुंड में आज भी श्रद्धालु करते हैं छठ व्रत

बौंसी ।

 मंदार पर्वत से लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत का मंदार से जुड़ाव है। कहा जाता है कि यह कुंड विष्णु भगवान के चक्र से विभूषित है और यह नित्य शेषशायी भगवान उत्तर दिशा में वास करते हैं। रामचंद्र जब सीता और लक्ष्मण के साथ इस पर्वत पर आए थे तब सीता मैया ने इस सरोवर में स्नान कर छठ का व्रत किया था इसीलिए इसका नाम सीताकुंड पड़ा। पर्वत पर साक्ष्य के तौर पर आज भी सीता कुंड मौजूद है। इस पवित्र सीता कुंड की ख्याति इतनी दूर तक है कि काफी संख्या में श्रद्धालु मंदार पर्वत के पास जुटते हैं और छठ व्रत करते हैं। पौराणिक दृष्टिकोन से अतिमहत्वपूर्ण मंदार पर्वत पर अवस्थित इस कुंड के पास ही एक पुष्प वाटिका स्थित है जिसे सीता वाटिका कहा जाता है जब सीता माता ने छठ व्रत किया था। रामायण में इस कुंड की चर्चा विस्तार पूर्वक की गयी है। सीता कुंड की गहराई इतनी है कि पर्वत पर सालों भी इस कुंड में पानी जमा रहता है और यहां आने वाले श्रद्धालु इस कुंड का पानी पीते है।सीता कुंड से उपर राम झरोखा है जिसकी मान्यता है कि मां सीता इस रामझरोखा में बैठती थी और मंदार का अवलोकन करती थी। पर्वत के समीप भगवान नरसिंह मंदिर के पुजारी पंडित भवेश चंद्र झा ने बताया कि इसका नाम चक्रावर्त था बाद में जब सीता मां ने यहां छठ व्रत किया उस कुंड नाम सीता कुंड पड़ा। ऐसी मान्यता है कि यहां पर छठ व्रत करने से सर्वमनोकामना पूर्ण हो जाती है। यही वजह है कि साल दर साल यहां पर छठ व्रत करने लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है हालांकि लोगों की भीड़ की वजह से पर्वत तराई में अविस्थत पापहरणी सरोवर में ही लोग अर्घ्य देते हैं।इसी सीता कुंड से होकर जल पापहरणी सरोवर में भी जाता हैभगवान श्री राम के त्रेता युग में मंदार आगमन की बहुत सारी कथाएं हैं उन कथाओं को हम साक्षी के रूप में जोड़ सकते हैं लेकिन मुख्य रूप से भुवन भास्कर के महापर्व छठ व्रत का अनुष्ठान करने से सीता मैया के द्वारा चक्रावर्त कुंड का महत्व बढ़ गया है ।

Read More»

thumbnail

मधेपुरा स्थित कॉलेज चौक पर जाप सुप्रीमो माननीय पप्पू यादव जी ने आज पार्वती साइंस कॉलेज के निकट लक्ष्य लाइब्रेरी ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मधेपुरा स्थित कॉलेज चौक पर जाप सुप्रीमो माननीय पप्पू यादव जी ने आज पार्वती साइंस कॉलेज के निकट लक्ष्य लाइब्रेरी


का उद्घाटन किया। इससे पहले पप्पू यादव जी के वहां पहुंचने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया, तत्पश्चात उन्होंने फीता काटकर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया और प्रोपराइटर को ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी। 

Read More»

thumbnail

भागलपुर के माननीय विधायक अजीत शर्मा जी ने आज छठ पर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शहर ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर के माननीय विधायक अजीत शर्मा जी ने आज छठ पर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शहर


के पश्चिमी क्षेत्र में कई छठ घाटों का दौरा किया और वहाँ प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी संबंधित पदाधिकारियों से लिया। माननीय विधायक श्री शर्मा ने नगर निगम के कर्मियों को यह निर्देश दिया कि छठ व्रतियों को दलदल से सुरक्षा हेतु सभी घाटों पर बालू की परतें बिछाई जाय जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई कठिनाई नहीं हो सके। चम्पा नदी में पानी की कमी को देखते हुए उन्होने तत्काल जिलाधिकारी, भागलपुर से दूरभाष पर बात कर उनसे टैंक द्वारा पानी की आपूर्ति चम्पानदी में करवाने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने वैसे तो डैमों में जलस्तर में कमी की बात कही फिर भी माननीय विधायक के निर्देशानुसार उन्होने संबंधित अधिकारियों से बात कर चम्पानदी में जलापूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु आश्वस्त किया।


इस क्रम में माननीय विधायक श्री शर्मा चम्पानाला पुल घाट, सीढ़ी घाट, तांती बाजार, मकदुम साह घाट एवं बंगाली टोला (श्रीरामपुर) घाट का दौरा कर वहाँ चल रही तैयारियों का जायजा लिया एवं उपस्थित निगम कर्मियों को शीघ्र समस्त व्यवस्था हेतु निर्देशित कियां।


इस अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि डा० अभय आनन्द, पंकज कुमार सिंह, पार्षद मनीष यादव, पार्षद नजाहत अंसारी, भवेश यादव, देवाशीष बनर्जी, राकेट तांती, मो० इशहाक, मो० करीम, मो० इमदाद सहित दर्जनों समाजसेवी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

भागलपुर की मेयर वसुंधरा लाल छठ पूजा को लेकर मुसहरी घाट और भी कई घाटों का किया निरीक्षण।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर की मेयर वसुंधरा लाल छठ पूजा को लेकर मुसहरी घाट और भी कई घाटों का किया निरीक्षण।





संवादाता । फैजुल शेख

भागलपुर ।


भागलपुर में आस्था का महापर्व छठ पूजा को देखते हुए मेयर महोदिया वसुंधरा लाल के नेतृत्व में सभी सम्मानित पार्षदो के साथ मुसहरी घाट, बरारी पुल घाट एवं लंच घाटों का निरीक्षण किया गया कुछ कमियां को दूर करने का निर्देश भी दिए ।


Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिये निर्देश ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिये निर्देश


प्रमुख बिंदु:-


धान अधिप्राप्ति तेजी से और बेहतर ढंग से करें ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।


बिहार में उसना चावल खानेवालों की संख्या अधिक है इसको ध्यान में रखते हुए शत-प्रतिशत उसना चावल तैयार कराने के लक्ष्य पर काम करें।


धान अधिप्राप्ति कार्य में गड़बड़ करनेवालों पर भी नजर रखें।


पटना, 16 नवम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षात्मक बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।


बैठक में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव श्री विनय कुमार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य, धान अधिप्राप्ति की प्रस्तावित अवधि एवं धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इस बार सामान्य ग्रेड के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,183 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है। धान अधिप्राप्ति की प्रस्तावित अवधि 1 नवंबर 2023 से 15 फरवरी 2024 तक रखा गया है। चरणबद्ध तरीके से धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है और इस वर्ष धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 45 लाख मीट्रिक टन रखा गया है। उन्होंने बताया कि धान अधिप्राप्ति को लेकर अब तक एक लाख 24 हजार 721 रैयत किसानों तथा एक लाख 86 हजार 358 गैर रैयत किसानों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनकी संख्या और बढ़ेगी। उसना चावल मिलरों की संख्या पिछले वर्ष 255 थी जो अब बढ़कर 349 हो गई है।


बैठक में कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने धान फसल का अनुमानित आच्छादन, उत्पादन एवं उत्पादकता के संबंध में जानकारी दी।


बैठक में सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार सिंह ने भी धान अधिप्राप्ति कार्यों की अद्यतन जानकारी दी।


समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की हरसंभव सहायता के लिये तत्पर रहती है। इस वर्ष भी हमने धान फसल के आच्छादन को देखने के लिए विभिन्न जगहों पर गए थे और जानकारी ली थी, साथ ही एरियल सर्वे भी किया था ।


• समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कृषि कार्य से जुड़े


हुए लोगों को धान अधिप्राप्ति में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखें।


रैयत और गैर रैयत किसानों से धान खरीदारी का अलग-अलग विवरण रखें। धान के अनुमानित


उत्पादन के अनुसार ही धान अधिप्राप्ति का जिलावार लक्ष्य निर्धारित करें। धान अधिप्राप्ति कार्य में


गड़बड़ करनेवालों पर भी नजर रखें।


मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में उसना चावल खानेवालों की संख्या अधिक है इसको ध्यान में रखते हुए शत-प्रतिशत उसना चावल तैयार कराने के लक्ष्य पर काम करें। उसना मिल मालिकों के साथ इसको लेकर बैठक करें। धान अधिप्राप्ति का कार्य तेजी से और बेहतर ढंग से करें ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।


बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार सिंह, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव श्री विनय कुमार, कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, कृषि विभाग के निदेशक श्री आलोक रंजन घोष सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

द रेड वेलवेट समर्पण होटल अपनी दूसरी वर्षगांठ पर ग्राहकों को दे रहा 25 प्रतिशत तक की छूट ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 द रेड वेलवेट समर्पण होटल अपनी दूसरी वर्षगांठ पर ग्राहकों को दे रहा 25 प्रतिशत तक की छूट



पटना : अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रसिद्ध किदवईपुरी स्थित द रेड वेलवेट समर्पण होटल ने राजधानी में अपने 2 वर्ष पूरे किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उमेश प्रसाद, विशिष्ट अतिथि स्प्रधा कोहली, होटल के प्रबंध निदेशक रोहित कुमार व सीईओ रणधीर कुमार रंजन ने संयुक्त रूप से केक काटकर होटल की दूसरी वर्षगांठ को बड़े हीं धूमधाम से मनाया। इस मौके पर होटल के प्रबंध निदेशक रोहित कुमार ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है कि द रेड वेलवेट होटल ने सफलतापूर्वक अपने दो वर्ष पूरे कर लिए। इन दो वर्षों में होटल ने अपने उत्कृष्ट सेवाओं से ग्राहकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में शुरू हुआ यह होटल आज टॉप फैमली व व्यावसायिक होटलों में गिना जा रहा है। इसके लिए मैं अपने टीम मेम्बर, कर्मचारियों व अपने अतिथियों का धन्यवाद करता हूं। अपने संबोधन में होटल के सीईओ रणधीर कुमार रंजन ने बताया कि यह होटल सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है जिसमें रेस्टुरेंट, 5 बैंकवेट हॉल, 52 आधुनिक सुसज्जित कमरे, लिफ्ट, पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रेस वार्ता में होटल के ऑपरेशन मैनेजर दीपक कुमार ने कहा कि इस वर्षगांठ पर हम अपने ग्राहकों को फ़ूड आइटम्स पर 25 प्रतिशत की विशेष छूट दे रहे हैं जो कि 30 नवंबर, 2023 तक वैध होगा। उन्होंने कहा कि हम अपने मेहमानों के बहुमूल्य सुझाव का स्वागत करते हैं और उन पर अमल करके उसे दूर करने की भरपूर कोशिश करते हैं। वहीं होटल के एग्जीक्यूटिव शेफ सुधीर कुमार ने बताया कि होटल ने समय - समय पर फूड फेस्टिवल आयोजित कर ग्राहकों को संतुष्ट करने की भरपूर कोशिश की है। हमारा उद्देश्य अतिथियों को बेहतर खाना और सुविधा उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर होटल के बीडीएम शिवम कुमार सिंह, एफएनबी मैनेजर कमलेश कुमार रॉय, अखिलेश कुमार, राजू कुमार, अवधेश सिंह, राजीव कुमार, अनिल कुमार, रॉकी सिंह सहित होटल के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More»

thumbnail

नाथनगर थाना अध्यक्ष महताब खान के नेतृत्व में अंचलाधिकारी चारों मैडम एवं .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 16/11/2023/को नाथनगर थाना अध्यक्ष महताब खान के नेतृत्व में अंचलाधिकारी चारों मैडम एवं


पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव जिला शांति समिति शाने अब्दुल करीम अंसारी देवाशीष बनर्जी भावेश यादव अशोक राय नाथनगर शांति समिति संजय कुमार यादव सिकंदर अंसारी उमा शंकर राय इमदादुल्लाह शाहिद अंसारी हयातुल्लाह सदस्य गण पार्षद वार्ड 1 प्रतिनिधि रॉकेट वार्ड 4 मनीष कुमार यादव वार्ड 7 नेजाहत अंसारी के साथ मिलकर सभी घाटों का निरीक्षण किया 

निरीक्षण करने के कर्म में जो भी कमी नजर आई सभी को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है जिला अधिकारी महोदय से निवेदन है के नदी में पानी बहुत कम है हन मना डैम को खुलवाकर पानी को पूजा करने लायक दिलवाया जाए भागलपुर के पश्चिमी जोन में सभी घाटों को श्रद्धालु गण के लिए तैयार कर दिया गया है चंपा नदी एवं सभी घाट श्रद्धालु का हार्दिक हार्दिक अभिनंदन करती है 

जिला शांति समिति वरीय सदस्य शाने अब्दुल करीम अंसारी पश्चिमी जोन भागलपुर बिहार

Read More»

thumbnail

पूर्वी रेलवे ने आज (16.11.2023) फेयरली प्लेस में देश के प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नेता ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्वी रेलवे ने आज (16.11.2023) फेयरली प्लेस में देश के प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नेता


धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया। 

इस अवसर को चिह्नित करने के लिए ईआर के मुख्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था। पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमर प्रकाश द्विवेदी ने महान फ्रीडमैन सेनानी और आदिवासी नेता भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।श्री सुमित सरकार, अपर महाप्रबंधक एवं प्रधान विभागाध्यक्ष/पूर्व रेलवे ने भी भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। 

पूर्व रेलवे के सभी मंडलों और कार्यशालाओं में भी जनजातीय गौरव दिवस धूमधाम से मनाया गया।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top