एडीएम एवं एसडीएम ने शुक्रवार को मंदार स्थित पाप हरनी छठ घाट पहुंचकर तैयारी का लिया।
पदाधिकारी ने इस दौरान नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को ससमय व्यवस्था दुरुस्त करने और साफ सफाई हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था बेरी केटिंग आदि का निर्देश दिया। इसके अलावा वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करना भीड़भाड़ के नियंत्रण को लेकर व्यवस्था की तैयारी करने का भी पदाधिकारी ने निर्देश जारी किया।
एनडीआरएफ के टीम को सुरक्षा के लिए तैनात रहने के लिए निर्देश दिया। डबल परत वाला दो चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी व्रतियों के लिए करने का आदेश जारी किया गया। इस मौके पर एडीएम माधव कुमार सिंह, एसडीएम अरूण कुमार सिंह,डीटीओ प्रेम कांंत,सीओ विजय कुमार गुप्ता, प्रभारी बीडीओ अंकित कुमार, नपं कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह, नगर पंचायत के अध्यक्ष , लक्ष्मी नारायण धार्मिक न्यास समिति के सचिव शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, समाजसेवी राजाराम अग्रवाल, मंदार क्षेत्र वार्ड नंबर 8 वार्ड पार्षद गुलशन कुमार सिंह सहित पर्यटन विभाग के लोग आदि मौजूद थे।


0 comments: