भागलपुर शहर में छठ महापर्व का आज खरना के दिन गेहूं और चावल का वितरण
आज भागलपुर पूरे शहर में महापर्व छठ की भीड़ उमड़ी है बाजारों में सूप डाला नारियल तवा नींबू यह सब की बिक्री पूरे जोर से चल रही है एक तरफ वार्ड नंबर 42 के वार्ड पार्षद सरयुग प्रसाद शाह के द्वारा वार्ड नंबर 41,40 ,42,43,51,50 ,46 ,45,49, के इत्यादि गरीबों के बीच में मा पर छत के करना के दिन गेहूं चावल इत्यादि चीज का वितरण किया गया सरयू प्रसाद शाह का कहना हुआ की 34 वर्षों से मैं लगातार गेहूं चावल इत्यादि खन्ना के दिन वितरण करता हूं। अलीगंज मोहल्ले के वार्ड नंबर 42 के सरयुग प्रसाद शाह के द्वारा छठ महापर्व की सामग्री का वितरण किया गया।


0 comments: