पूर्वी रेलवे ने आज (16.11.2023) फेयरली प्लेस में देश के प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नेता
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया।
इस अवसर को चिह्नित करने के लिए ईआर के मुख्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था। पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमर प्रकाश द्विवेदी ने महान फ्रीडमैन सेनानी और आदिवासी नेता भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।श्री सुमित सरकार, अपर महाप्रबंधक एवं प्रधान विभागाध्यक्ष/पूर्व रेलवे ने भी भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
पूर्व रेलवे के सभी मंडलों और कार्यशालाओं में भी जनजातीय गौरव दिवस धूमधाम से मनाया गया।


0 comments: