भागलपुर के माननीय विधायक अजीत शर्मा जी ने आज छठ पर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शहर
के पश्चिमी क्षेत्र में कई छठ घाटों का दौरा किया और वहाँ प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी संबंधित पदाधिकारियों से लिया। माननीय विधायक श्री शर्मा ने नगर निगम के कर्मियों को यह निर्देश दिया कि छठ व्रतियों को दलदल से सुरक्षा हेतु सभी घाटों पर बालू की परतें बिछाई जाय जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई कठिनाई नहीं हो सके। चम्पा नदी में पानी की कमी को देखते हुए उन्होने तत्काल जिलाधिकारी, भागलपुर से दूरभाष पर बात कर उनसे टैंक द्वारा पानी की आपूर्ति चम्पानदी में करवाने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने वैसे तो डैमों में जलस्तर में कमी की बात कही फिर भी माननीय विधायक के निर्देशानुसार उन्होने संबंधित अधिकारियों से बात कर चम्पानदी में जलापूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु आश्वस्त किया।
इस क्रम में माननीय विधायक श्री शर्मा चम्पानाला पुल घाट, सीढ़ी घाट, तांती बाजार, मकदुम साह घाट एवं बंगाली टोला (श्रीरामपुर) घाट का दौरा कर वहाँ चल रही तैयारियों का जायजा लिया एवं उपस्थित निगम कर्मियों को शीघ्र समस्त व्यवस्था हेतु निर्देशित कियां।
इस अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि डा० अभय आनन्द, पंकज कुमार सिंह, पार्षद मनीष यादव, पार्षद नजाहत अंसारी, भवेश यादव, देवाशीष बनर्जी, राकेट तांती, मो० इशहाक, मो० करीम, मो० इमदाद सहित दर्जनों समाजसेवी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


0 comments: