आज दिनांक 16/11/2023/को नाथनगर थाना अध्यक्ष महताब खान के नेतृत्व में अंचलाधिकारी चारों मैडम एवं
पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव जिला शांति समिति शाने अब्दुल करीम अंसारी देवाशीष बनर्जी भावेश यादव अशोक राय नाथनगर शांति समिति संजय कुमार यादव सिकंदर अंसारी उमा शंकर राय इमदादुल्लाह शाहिद अंसारी हयातुल्लाह सदस्य गण पार्षद वार्ड 1 प्रतिनिधि रॉकेट वार्ड 4 मनीष कुमार यादव वार्ड 7 नेजाहत अंसारी के साथ मिलकर सभी घाटों का निरीक्षण किया
निरीक्षण करने के कर्म में जो भी कमी नजर आई सभी को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है जिला अधिकारी महोदय से निवेदन है के नदी में पानी बहुत कम है हन मना डैम को खुलवाकर पानी को पूजा करने लायक दिलवाया जाए भागलपुर के पश्चिमी जोन में सभी घाटों को श्रद्धालु गण के लिए तैयार कर दिया गया है चंपा नदी एवं सभी घाट श्रद्धालु का हार्दिक हार्दिक अभिनंदन करती है
जिला शांति समिति वरीय सदस्य शाने अब्दुल करीम अंसारी पश्चिमी जोन भागलपुर बिहार


0 comments: