भागलपुर चेंबर ऑफ काॅमर्स द्वारा सोमवार को स्थानीय आदमपुर स्थित एक होटल में आयोजित दीपावली मिलन

समारोह के दौरान शहर के गणमान्य विद्वतजनों के अध्यक्ष उत्साह-पूर्वक दीपोत्सव व मिलन समारोह मनाया गया तथा बिहार समेत संपूर्ण संसार में प्रेम और सद्भाव की वृद्धि के साथ सुख-समृद्धि के लिए महालक्ष्मी से प्रार्थना की गई।इस अवसर पर अपने उद्गार में भागलपुर चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष लालू शर्मा ने कहा कि भगवान श्री राम लंका-विजय के पश्चात इसी दिन अर्थात कार्तिक अमावस्या की संध्या अयोध्या वापस लौटे थे। उनके आगमन की प्रसन्नता में संपूर्ण अयोध्या में दीप-वल्लरियाँ बिछाई गयी थीं, जिसने समस्त अंधकार को दूर कर दिया था। उन्होंने कहा कि अयोध्या में मनाए गए उसी दीपोत्सव के प्रतीक-स्वरूप संपूर्ण भारत वर्ष में दीपावली की परंपरा आरम्भ हुई। कालांतर में इस दिव्योत्सव में, लौकिक समृद्धि,जीवन में प्रसन्नता और सुख-शांति के लिए धन और समृद्धि की देवी श्री महालक्ष्मी के पूजन की परंपरा भी जुड़ गयी। लालू शर्मा ने कहा कि वस्तुतः यह पर्व असत्य पर सत्य के विजय के उत्सव के साथ अंधकार पर प्रकाश के विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। सूक्ष्म रूप में इस पर्व का निहितार्थ प्रत्येक मनुष्य के अंतर में स्थित दीप का प्रज्वलन है, कि जिससे मानव का अंतर और वाह्य-जगत दोनों ही प्रकाशवान रहे। जीवन दिव्यता से परिपूर्ण और प्रेम तथा ख़ुशियों से भरा हो। दुःख और विकार रूपी सभी अंधकार नष्ट हो जाएं तथा जीवन लोक-मंगलकारी बने। संपूर्ण मानव-जाति समस्त प्रकृति के साथ सह-अस्तित्व के सिद्धान्त पर, प्रेम और सद्भाव पूर्ण जीवन यापन करे।
सोमवार की संध्या आहूत इस दीपोत्सव सह मिलन समारोह में भागलपुर चेंबर ऑफ काॅमर्स के अधिकारियों ने मोमबत्ती जलाकर प्रकाश का आह्वान किया और कहा कि जहां सदियों से अंधेरा है,हम वहां भी रोशनी की तमन्ना रखते हैं और इसके लिए संगठन की ओर से पूरा प्रयास करते हैं!
इस अवसर पर बिहार बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष राजीवकान्त मिश्रा,बिहार प्रदेश अतिपिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो.रतन मंडल,जियाउर्रहमान,लायन बिनोद अग्रवाल,भागलपुर की पूर्व महापौर डाॅ.बीणा यादव,भागलपुर के उपमहापौर डाॅ.सलाऊद्दीन अहसन,जदयू प्रवक्ता शिशुपाल भारती,ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ काॅमर्स के पूर्व अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला,गोविंद अग्रवाल,अंशु प्रिया,प्रीति पांडेय,लोजपा नेत्री संगीता तिवारी,भाजपा नेता निरंजन साह,जिया गोस्वामी,कमल जायसवाल,ब्रजेश साह,प्रो.आनंद मिश्रा,प्रो.सुरेश यादव,गिरीशचंद भगत,भगवान यादव,प्रो.मनोज सिन्हा,जिला एथलेटिक्स भागलपुर के सम्मानित अध्यक्ष जेड हसन,नीरज तिवारी,संजय साह,ध्रुव कुमार साहा,अशोक साह,उज्जवल साह,जितेन्द्र जीतू,प्रो.एजाज अली रोज,मेहबूब आलम,जुम्मन अंसारी,पवन भालोटिया,पवन मेहता,संजय लाठ,अरुण सर्राफ,अरुण चोखानी,किशोर झुनझुनवाला,अजय शर्मा,मोंटी जोशी,मो.रिजवी उर्फ प्रिंस खान,कन्हैया लाल शर्मा,मो.तंजील,मेजर नीरज तिवारी,आरटीआई एक्सपर्ट अजीत सिंह,वरीय पत्रकार नंदन झा,दिलीप कुमार,राजीव सिद्धार्थ,कौशल मिश्रा,शशी शंकर,दीपक नौरंगी,गौतम सुमन गर्जना समेत सामाजिक,साहित्यिक,शैक्षणिक,सांस्कृतिक,व्यवसायिक व प्रशासनिक संगठन के कई सदस्यगण मौजूद थे।