भागलपुर में आज बसंत विसर्जन शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरा तरह से तैनात
है जिसमें भागलपुर काली पूजा महासमिति के द्वारा विसर्जन शोभायात्रा में क्रम में 79 मूर्ति लगेगी महासमिति का भी विसर्जन शोभा यात्रा का पूरा व्यवस्था करीबन पूर्ण हो चुका है जिसमें दक्षिणी क्षेत्र में करीबन 17 मूर्ति जिसमें जरलाही बड़ी मां की प्रतिमा जिसके अध्यक्ष मुन्ना मुन्ना साह, मेरपति प्रदीप तांती, कोषाध्यक्ष जयंत महेश्वरी और समस्त जर्लाही समाज वासियों का सहयोग से आज खिचड़ी का वितरण भी किया जाएगा काजी चक काली अस्थान में भी आज खिचड़ी का भोग वितरण किया जा रहा है मारू चक काली अस्थान में भी खिचड़ी का भोग वितरण किया जाएगा, मोमीन टोला , महेशपुर काली अस्थान हुसैनाबाद काली अस्थान ईस्ट गुरहट्टा चौक काली अस्थान में भी खिचड़ी का भोग का वितरण किया जाएगा और फिर क्रमबद्ध रात्रि में विसर्जन शोभा यात्रा में, बुढ़िया कली परवत्ति जो की विसर्जन शोभा यात्रा में प्रथम स्थान पर रहती है और सबसे पीछे बम काली जो की बुढ़ानाथ चौक से रात्रि 9:00 बजे ही खलीफा बाग चौक पर सभी मूर्तियों का इंतजार कर करके सबसे पीछे बम काली प्रस्थान करती हैं जिला प्रशासन भी पूरी तरीके से मुस्तैद है।


0 comments: