हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ावंदेभारत स्पेशल बुधवार से शुरू
कोलकाता, 14 नवंबर, 2023:
पूर्वी रेलवे ने इस त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कल (15.11.2023) से एक साप्ताहिक विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की व्यवस्था की है।
हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर, 2023 से 29 नवंबर, 2023 के बीच प्रत्येक बुधवार को चलेगी, जिसमें तीन यात्राएं शामिल होंगी।
02301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत स्पेशल हावड़ा से 05:55 बजे रवाना होगी।
13:25 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचना है।
उसी दिन 02302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 15:00 बजे प्रस्थान करेगी और 22:35 बजे हावड़ा पहुंचेगी।ट्रेन रास्ते में बोलपुर, मालदा टाउन और बारसोई स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।इस विशेष सेवा का उद्देश्य दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान दार्जिलिंग के आकर्षक पहाड़ी शहर को देखने के इच्छुक यात्रियों की यात्रा योजनाओं को सुविधाजनक बनाना है।
अपनी आधुनिक सुविधाओं और विशिष्ट डिजाइन के लिए वंदे भारत ट्रेन की लोकप्रियता को पहचानते हुए, पूर्वी रेलवे को विश्वास है कि यह विशेष सेवा एक सुखद अनुभव प्रदान करेगी।

0 comments: