महावीर व्यायामशाला में धूमधाम से मनाया गया मां काली की पूजा
देवघर। पावर हाउस जलसार रोड स्थित महावीर व्यायामशाला प्रांगण में पूरे विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ धूमधाम व पूरे उत्साह के साथ मां काली की पूजा की गई। पूजन महोत्सव में काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित हुए और मां काली से सुख समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। आयोजन को सफल बनाने में श्री बंटी राउत, मून, बुलबुल, मोहित, आकाश, रजनीकांत, सागर केसरी एवं अन्य की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका रही। इस अवसर पर ओन्कार चौधरी एवं जयनंद खवाड़े उर्फ़ राजू जी के भजनों की अनुपम प्रस्तुति से पूरा माहौल भक्तिमयं हो गया लोग मंत्रमुग्ध हो उठे।


0 comments: