दीपावली के मौके पर *आओ खुशियां बांटे* कार्यक्रम
*****
जीवन जागृति सोसायटी के द्वारा आज दीपावली के शुभ अवसर पर *आओ खुशियां बांटे* के तहत हर वर्ष की भांति इस बार भी बच्चों के बीच फुलझड़ी और चॉकलेट बांटे गए । आज यह कार्यक्रम बरारी स्थित मुसहरी टोला में आयोजित किया गया जिसमें करीब 55 बच्चे और कुछ बुजुर्ग को फुलझड़ी और चॉकलेट बांटे गए। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने कहा कि हमारा त्यौहार खुशियों के लिए होता है खुशी बनाने खुशी मिलती है खुशी बांटने से ।हम लोग हर वर्ष हर पर्व में चाहे वह दशहरा हो दीपावली हो या होली हो किसी ना किसी मोहल्ले में जाते हैं और समाज के वंचित परिवारों के बीच हम लोग त्योहार उनके साथ मनाते हैं। इस अवसर पर संस्था की महिला प्रकोष्ठ की कोषाध्यक्ष श्रीमती आभा पाठक अखिलेश मृत्युंजय, रजनीश इत्यादि लोग मौजूद रहे और इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम को आयोजित करने में अपनी भूमिका निभाई
:डॉ अजय कुमार सिंह अध्यक्ष जीवन जागृति सोसायटी


0 comments: