विशेष निगरानी इकाई की टीम ने विद्युत विभाग, बाँका के कार्यपालक अभियंता को अपने साथ पटना ले गया
रिपोर्ट - के पी चौहान,
बाँका। विद्युत विभाग, बाँका के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के आवास और कार्यालय, के अलावा भागलपुर सहित पाँच जगहों पर विशेष निगरानी इकाई की टीम ने कल एक साथ छापेमारी कर लाखों की नगदी सहित लाखों की जेवरात, एफ डी, एल आइ सी और बाँका में ही एक गोदाम का भी खुलासा किया है, निगरानी टीम के अनुसार उक्त गोदाम का कीमत 30 लाख रुपए आँका गया है।
पूर्णिया के गोवासी गांव निवासी श्री गुप्ता 2014 में बिजली विभाग में सहायक अभियंता के पद पर योगदान किए थे, 2022 मार्च में वे बाँका में कार्यपालक अभियंता के पद पर योगदान दिए थे। ये भागलपुर से बाँका आए थे, इसके पूर्व वे अन्य स्थानों पर भी रह चुके हैं। मात्र आठ वर्ष के कार्यकाल में ही वे धनकुबेर बन बैठे। विशेष निगरानी इकाई के जाँच में इस बात का खुलासा हुआ है कि श्री गुप्ता भ्रष्ट होने के साथ ही वह चरित्रहीन भी था, उसके भागलपुर सहित अन्य ठिकानों से कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं।इसके अलावा जाँच एजेन्सी ने यह भी पाया की वह नशे का भी आदि था। श्री गुप्ता द्वारा अवैध तरीके से कमाई का अधिकांश भाग उसने जमीन खरीदने में लगाया। श्री गुप्ता को अपने आठ वर्ष की कमाई मद से लगभग 66 लाख की आय हुई। 2017 में पटना के खगौल में उसने एक फ्लैट खरीदा। इसी वर्ष पूर्णिया के शहरी क्षेत्र में भी लाखों की दो कट्ठा जमीन खरीदी। 2020 व 2023 में अपने व अपनी पत्नी के नाम पर चार भूखंड खरीदे। इसके अलावा गांव में भी एक एकड़ से अधिषक जमीन इनके द्वारा खरीदा गया है। लेकिन अब इस भ्रष्ट पदाधिकारी का पोल खुल गया है और विशेष निगरानी इकाई द्वारा पाँच करोड़ से अधिक की संपत्ति आंकी जा रही है।






















