जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर
आज दिनांक 20.9.2013 को दिन बुधवार समय 1:00 बजे से कार्यकारिणी की बैठक शाहकुंड बाजार पर जिला उपाध्यक्ष श्री साधु प्रसाद यादव जी के आवास पर हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कान्हा प्रसाद चंद्रवंशी जी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी उपस्थित हुए ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने कहा कि पंचायत स्तर से एवं बुथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाए और हर एक बूथ पर 15 सदस्य का गठन किया जाए ।जिसमें उससे वहां पर हर एक बूथ पर बी एल ए बी एल 2 दो युवा सदस्य तीन महिला सदस्य बनाना अनिवार्य है । मतदाता सूची से प्रत्येक पेज से एक सदस्य बनाना है । लोकसभा चुनाव तैयारी हेतु हर एक कायर्कता अभी से लग जाए तभी हम लोकसभा चुनाव को आसानी से जीत सकेंगे। कार्यक्रम में पार्टी के झंडा का वितरण किया गया और सभी को बोला गया की हर एक कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने घरों पर झंडा लगाकर पार्टी का मान सम्मान बढ़ाएं । कार्यक्रम में उपस्थित अशोक यादव, जिला महासचिव अनिल, जिला उपाध्यक्ष साधु यादव जी ,अनिल दास जिला सचिव विभूति दास जी दिवाकर यादव जी खुर्शीद आलम जी युवा अध्यक्ष बलदेव पासवान शंभू प्रसाद यादव प्रमोद जी मुनेश्वर राय प्रवीण यादव जी सुरेश यादव पारसनाथ यादव मनोज यादव योगेंद्र दास जी इकबाल खान जी रहमान की नंदू माताजी बंटी यादव कमरू जमाल सर्वेश कुमार विजय पासवान कंपनी पासवान प्रभु हरिजन मुर्तजा हुसैन कन्हैया प्रसाद सिंह कार्यक्रम के अंत में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पूर्व प्रखंड अध्यक्ष यासीन खान का शोक सभा मनाया गया सभी कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पे पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया ।सभी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट मौन रख कर शोक संवेदना प्रकट किया ।उसके बाद कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गई।
श्री चंद्रशेखर प्रसाद यादव ,
जिलाध्यक्ष ,राजद,भागलपुर।


0 comments: