गोराडीह प्रखंड के डीलर खगेश्वर दास का अनाज कालाबाजारी करते वीडियो वायरल*
भागलपुर जिले के गोराडीह प्रखंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो कि आप भी देख सकते हैं यह वीडियो गोराडीह प्रखंड के गोराडीह पंचायत का बताया जा रहा है वीडियो में आप साफ तोर से देख सकते हैं कि दो व्यापारी साइकिल से डीलर खगेसर दास के घर से अनाज लेकर के जा रहा है वही जब ग्रामीणों से इस संदर्भ में जानने की कोशिश किया गया तो ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि वीडियो में देखे जा रहे दोनों व्यापारी हैं जो अनाज की खरीद बिक्री करते हैं और अनाज जिसके घर से लेकर के निकल रहा है वह जन वितरण प्रणाली के डीलर खगेश्वर दास का घर है साइकिल के पीछे भाग में आप साफ तोर पर देख सकते हैं इलेक्ट्रिक तराजू भी रखा है जिससे साफ स्पष्ट होता है कि यह व्यापारी राशन उठाकर नहीं राशन खरीद कर निकल रहा है आगे अब देखने योग बात होगी कि प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी इस वीडियो पर संज्ञान लेकर क्या कुछ कार्रवाई करते हैं।

0 comments: