आज अखिल विद्यार्थी परिषद भागलपुर द्वारा कल हुए कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी तथा प्रशासन के द्वारा सेंट जोसेफ
स्कूल के प्राचार्य को संरक्षण देने के विरोध में जिला प्रशासन का पुतला दहन किया गया तथा जिला संयोजक रोहित कुमार राज एवं प्रदेश का समिति सदस्य हैप्पी आनंद ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का मांग है कि अभिलंब जिला प्रशासन निष्पक्ष रूप से सेंट जोसेफ के प्राचार्य पर जांच कमेटी बनाकर उनकी इस मामले में संलिप्ता की जांच करें तथा उनके ऊपर कठोर कार्रवाई करे व तत्काल प्रभाव से उन्हें प्राचार्य के पद से हटाया जाए और स्कूल में छात्राओं के लिए फीमेल स्पोर्ट टीचर की नियुक्ति की जाए व जिला प्रशासन स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य को संरक्षण देना बंद करे वही विभाग सह संयोजक कुणाल पाण्डेय ने कहा कि छात्र को न्याय दिलाने की इस मुहिम में विद्यार्थी परिषद ने कमर कस लिया है यह आंदोलन सिर्फ पुतला दहन तक रुकने वाला नहीं है यह आंदोलन अनावरा चलते रहेगा जब तक छात्राओं को न्याय नहीं मिलेगा कल जिस प्रकार से मेरी गिरफ्तारी प्रशासन द्वारा की गई जबकि लोकतंत्र में क्या पुतला दहन करना अपराध है हमारे जिला प्रशासन से मांग है कि ऐसे विश्वविद्यालय थाना प्रभारी जो की बदले की भावना से कार्य कर रहे है और कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर हमें गिरफ्तार करना यह कहां तक उचित है ऐसे थाना प्रभारी पर भी जिला प्रशासन कल एक्शन ले अन्यथा इस पर भी बड़े पैमाने पर विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगी आंदोलन को आगे बढ़ते हुए 22 सितंबर को विद्यार्थी परिषद रानी लक्ष्मीबाई चौक पर धरना प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपेगी वही दूसरी तरफ जरूरत है समाज को अब स्वयं जागने की नही तो हमारी आने वाली पीढ़ी ऐसे स्कूलों में पढ़कर संस्कारहीन बनेगी, नशे की जद में जाएगी, और अभिभावकों को मूकदर्शक बनकर सब कुछ सहना पड़ेगा या चुप रहकर ऐसे कुकृत्य का मौन समर्थन करना होगा
ये तथाकथित मशीनरी स्कूल जो शिक्षा और संस्कार के नाम पर हमारे समाज में कलंक हैं , शर्म है ऐसे क्रिश्चन मशीनरी स्कूल और वहाँ की प्रबंधन पर जो शिक्षा के नाम पर अपना गोरख धंधा चला रहे हैं
मौके पर सूर्य प्रताप, रोनित भूषण, गौतम साहू, शिवसागर, अंकित, आशीष, सिंटू, सत्येंद्र, आनंद, अंकित रितिक बजरंगी आनंद दुबे आनंद सिंह हर्ष मिश्रा, मयंक झा, करण कुमार, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


0 comments: