आरपीएफ के स्थापना दिवस पर यात्रियों के बीच सामग्री वितरण*
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ )के 39 वां स्थापना दिवस पर केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान व सदस्यों के द्वारा स्टेशन परिसर आरपीएफ को सम्मानित किया। भागलपुर आंनद बिहार विक्रमशिला एक्सप्रेस के यात्रियों के बीच पानी बोतल, बिस्कुट आदि का आरपीएफ के सहयोग से वितरण किया गया । संस्था के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने कहा कि पूरे देश मे आरपीएफ की मदद से ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा की जाती है।यात्रियों ने भी आरपीएफ परिवार को स्थापना दिवस पर बधाई दी।आरपीएफ के पदाधिकारी व जवानों ने कहा कि केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ का आरपीएफ परिवार को देश भर में काफी सहयोग मिला। जिससे नशाखुरानी, ट्रेनों में चोरी ऐसी घटनाएं को कमी आई है। आरपीएफ का संस्था के साथ मिलकर ट्रेनों में यात्रियों के साथ चोरी ऐसी घटनाएं को पूर्ण रूप से खत्म कर देना। आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार,अवर निरीक्षक शरद सुमन, भौमिक डा CT उत्तम सरकार, निरंजन कुमार, गुंजन कुमार, एवं साथ में मनोज बुधिया, डॉ राजेश गोयल,राजेश टंडन, डॉ सीता राम शर्मा, मिथलेश कुमार,रवि चिरानिया, प्रकाश गोइनका,मो फ़ैज़सहित आरपीएफ के सभी कर्मी उपस्थित थे।


0 comments: