thumbnail

श्री सुदर्शन विजय, मुख्य कार्यशाला प्रबंधक/जमालपुर ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

श्री सुदर्शन विजय, मुख्य कार्यशाला प्रबंधक/जमालपुर


ने आज (20.09.2023) जमालपुर में जिला स्काउट डीईएन का उद्घाटन किया और स्काउट्स और गाइड्स की विभिन्न गतिविधियाँ आज से शुरू हो गई हैं।

Read More»

thumbnail

गोराडीह प्रखंड के डीलर खगेश्वर दास का अनाज कालाबाजारी करते वीडियो वायरल ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


गोराडीह प्रखंड के डीलर खगेश्वर दास का अनाज कालाबाजारी करते वीडियो वायरल*


भागलपुर जिले के गोराडीह प्रखंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो कि आप भी देख सकते हैं यह वीडियो गोराडीह प्रखंड के गोराडीह पंचायत का बताया जा रहा है वीडियो में आप साफ तोर से देख सकते हैं कि दो व्यापारी साइकिल से डीलर खगेसर दास के घर से अनाज लेकर के जा रहा है वही जब ग्रामीणों से इस संदर्भ में जानने की कोशिश किया गया तो ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि वीडियो में देखे जा रहे दोनों व्यापारी हैं जो अनाज की खरीद बिक्री करते हैं और अनाज जिसके घर से लेकर के निकल रहा है वह जन वितरण प्रणाली के डीलर खगेश्वर दास का घर है साइकिल के पीछे भाग में आप साफ तोर पर देख सकते हैं इलेक्ट्रिक तराजू भी रखा है जिससे साफ स्पष्ट होता है कि यह व्यापारी राशन उठाकर नहीं राशन खरीद कर निकल रहा है आगे अब देखने योग बात होगी कि प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी इस वीडियो पर संज्ञान लेकर क्या कुछ कार्रवाई करते हैं।

Read More»

thumbnail

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर


 

आज दिनांक 20.9.2013 को दिन बुधवार समय 1:00 बजे से कार्यकारिणी की बैठक शाहकुंड बाजार पर जिला उपाध्यक्ष श्री साधु प्रसाद यादव जी के आवास पर हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कान्हा प्रसाद चंद्रवंशी जी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी उपस्थित हुए ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने कहा कि पंचायत स्तर से एवं बुथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाए और हर एक बूथ पर 15 सदस्य का गठन किया जाए ।जिसमें उससे वहां पर हर एक बूथ पर बी एल ए बी एल 2 दो युवा सदस्य तीन महिला सदस्य बनाना अनिवार्य है । मतदाता सूची से प्रत्येक पेज से एक सदस्य बनाना है । लोकसभा चुनाव तैयारी हेतु हर एक कायर्कता अभी से लग जाए तभी हम लोकसभा चुनाव को आसानी से जीत सकेंगे। कार्यक्रम में पार्टी के झंडा का वितरण किया गया और सभी को बोला गया की हर एक कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने घरों पर झंडा लगाकर पार्टी का मान सम्मान बढ़ाएं । कार्यक्रम में उपस्थित अशोक यादव, जिला महासचिव अनिल, जिला उपाध्यक्ष साधु यादव जी ,अनिल दास जिला सचिव विभूति दास जी दिवाकर यादव जी खुर्शीद आलम जी युवा अध्यक्ष बलदेव पासवान शंभू प्रसाद यादव प्रमोद जी मुनेश्वर राय प्रवीण यादव जी सुरेश यादव पारसनाथ यादव मनोज यादव योगेंद्र दास जी इकबाल खान जी रहमान की नंदू माताजी बंटी यादव कमरू जमाल सर्वेश कुमार विजय पासवान कंपनी पासवान प्रभु हरिजन मुर्तजा हुसैन कन्हैया प्रसाद सिंह कार्यक्रम के अंत में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पूर्व प्रखंड अध्यक्ष यासीन खान का शोक सभा मनाया गया सभी कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पे पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया ।सभी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट मौन रख कर शोक संवेदना प्रकट किया ।उसके बाद कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गई।


श्री चंद्रशेखर प्रसाद यादव ,

जिलाध्यक्ष ,राजद,भागलपुर।

Read More»

thumbnail

बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र भागलपुर ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र भागलपुर


भागलपुर बिहार


बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग द्वारा नियोजन -सह- मार्गदर्शन स्कीमन्तर्गत सरकारी क्षेत्र मे रोजगार प्राप्ति हेतु प्रयासरत वैसे आवेदक जिन्होने एक वर्ष पूर्व एन०सी०एस० पोर्टल पर निबंधन कराया था, जिनकी वार्षिक आय - 180000 से कम है तथा जो सरकारी क्षेत्र मे नौकरी प्राप्ति हेतु वर्तमान में आवेदन किये है उनके सहयतार्थ STUDY Rit का वितरण आज दिनांक- 20.09.2023 के पूर्वाहन मे किया गया। STUDY Kit प्राप्त करने वाले कुल सात आवेदक / आवेदिकाओं में श्री अभिनव राज, पिता- श्री अवीनाश कुमार ग्राम नयागॉव जिला भागलपुर, श्री आयुष राज पिता- श्री देवेन्द्र ताँती, परबत्ती भागलपुर, श्री निशान्त कुमार, पिता-उमेश प्रसाद ग्राम सारठ जिला भागलपुर, श्री सौरभ सुमन, पिता - श्री सुनील कुमार परबत्ती भागलपुर, राधा कुमारी पिता- श्री भोला पासवान कहलगाँव भागलपुर, अंकिता कुमारी पिता- श्री जागेश्वर नाथ मिश्र शाहकुंड भागलपुर एंव श्री स्मृती रानी पिता - श्री दिनेश प्रसाद सिंह तिलकामांझी भागलपुर शामिल है। STUDY Kit वितरण समारोह मे श्री भरत जी राम. उप निदेशक (नियोजन), भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर, कुशल युवा केन्द्र संचालक श्री विजय आनंद चौधरी, श्री निवास सिह, श्री नीरज कुमार आदि की गरिमामयी उपस्थिती रही। एवं इस अवसर पर समस्त कार्यालय कर्मी उपस्थित रह कर समारोह को सफल बनाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिये।


नियोजन पदाधिकारी विश्वविद्यालय नियोजन सूचना सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र

Read More»

thumbnail

सेंट जोसेफ स्कूल के वाहनों से रोज होने वाले जाम की समस्या का समाधान हो .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

सेंट जोसेफ स्कूल के वाहनों से रोज होने वाले जाम की समस्या का समाधान हो


–*

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष सिंह तोमर ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा की सेंट जोसेफ स्कूल के वाहनों और बच्चे को लेने आने वाले निजी वाहनों से रोज लगने वाले जाम का स्थाई समाधान किया जाना चाहिए और पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने पर जाम की स्थिति उत्तपन्न करने वाले स्कूल प्रशासन पर भी कार्रवाई करना चाहिए।

उन्होंने कहा की दोपहर 2 बजे छुट्टी के बाद भागलपुर नाथनगर रोड स्थित जोसेफ स्कूल के वाहन एवं स्कूली बच्चे को लेने आने वाले निजी वाहन से जाम की स्थिति बन जाती है जिससे टीएनबी कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्रों को समस्या होती है।

उन्होंने बताया कि पूर्व में स्कूल के निजी वाहन और बस को कॉलेज कैंपस में लगा दिया जाता था जिसका विरोध मैंने किया और उसे वहां से हटवाया गया लेकिन स्कूल प्रशासन की तरफ से उत्पन्न इस समस्या के लिए उनकी और से कोई पहल नहीं किया गया।

अगर जिला प्रशासन इस समस्या का समाधान नहीं निकालेगी तो इस समस्या के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार मानते हुए स्कूल प्रशासन के खिलाफ भी आंदोलन किया जाएगा।


आशुतोष सिंह तोमर

विश्वविद्यालय संयोजक,एबीवीपी

Read More»

thumbnail

आज अखिल विद्यार्थी परिषद भागलपुर द्वारा कल हुए कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी तथा प्रशासन के द्वारा सेंट जोसेफ ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज अखिल विद्यार्थी परिषद भागलपुर द्वारा कल हुए कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी तथा प्रशासन के द्वारा सेंट जोसेफ


स्कूल के प्राचार्य को संरक्षण देने के विरोध में जिला प्रशासन का पुतला दहन किया गया तथा जिला संयोजक रोहित कुमार राज एवं प्रदेश का समिति सदस्य हैप्पी आनंद ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का मांग है कि अभिलंब जिला प्रशासन निष्पक्ष रूप से सेंट जोसेफ के प्राचार्य पर जांच कमेटी बनाकर उनकी इस मामले में संलिप्ता की जांच करें तथा उनके ऊपर कठोर कार्रवाई करे व तत्काल प्रभाव से उन्हें प्राचार्य के पद से हटाया जाए और स्कूल में छात्राओं के लिए फीमेल स्पोर्ट टीचर की नियुक्ति की जाए व जिला प्रशासन स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य को संरक्षण देना बंद करे वही विभाग सह संयोजक कुणाल पाण्डेय ने कहा कि छात्र को न्याय दिलाने की इस मुहिम में विद्यार्थी परिषद ने कमर कस लिया है यह आंदोलन सिर्फ पुतला दहन तक रुकने वाला नहीं है यह आंदोलन अनावरा चलते रहेगा जब तक छात्राओं को न्याय नहीं मिलेगा कल जिस प्रकार से मेरी गिरफ्तारी प्रशासन द्वारा की गई जबकि लोकतंत्र में क्या पुतला दहन करना अपराध है हमारे जिला प्रशासन से मांग है कि ऐसे विश्वविद्यालय थाना प्रभारी जो की बदले की भावना से कार्य कर रहे है और कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर हमें गिरफ्तार करना यह कहां तक उचित है ऐसे थाना प्रभारी पर भी जिला प्रशासन कल एक्शन ले अन्यथा इस पर भी बड़े पैमाने पर विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगी आंदोलन को आगे बढ़ते हुए 22 सितंबर को विद्यार्थी परिषद रानी लक्ष्मीबाई चौक पर धरना प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपेगी वही दूसरी तरफ जरूरत है समाज को अब स्वयं जागने की नही तो हमारी आने वाली पीढ़ी ऐसे स्कूलों में पढ़कर संस्कारहीन बनेगी, नशे की जद में जाएगी, और अभिभावकों को मूकदर्शक बनकर सब कुछ सहना पड़ेगा या चुप रहकर ऐसे कुकृत्य का मौन समर्थन करना होगा

ये तथाकथित मशीनरी स्कूल जो शिक्षा और संस्कार के नाम पर हमारे समाज में कलंक हैं , शर्म है ऐसे क्रिश्चन मशीनरी स्कूल और वहाँ की प्रबंधन पर जो शिक्षा के नाम पर अपना गोरख धंधा चला रहे हैं

मौके पर सूर्य प्रताप, रोनित भूषण, गौतम साहू, शिवसागर, अंकित, आशीष, सिंटू, सत्येंद्र, आनंद, अंकित रितिक बजरंगी आनंद दुबे आनंद सिंह हर्ष मिश्रा, मयंक झा, करण कुमार, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

गोलमुरी 10 नंबर बस्ती सिंधु रोड जेडीएनबी वॉइस क्लब नियर हिंदुस्तान मित्र मंडल के समीप पूजा पंडाल में भव्य गणपति पूजा अर्चना की गई .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोलमुरी 10 नंबर बस्ती सिंधु रोड जेडीएनबी वॉइस क्लब नियर हिंदुस्तान मित्र मंडल के समीप पूजा पंडाल में भव्य गणपति पूजा अर्चना की गई



इस पंडाल के अध्यक्ष आदित्य सिंह ने कहा कि इस पूजा पंडाल के 15वें वर्षगांठ यानी क्रिस्टल जुबली मनाया गया है इसलिए इस बार भव्य तरीके से पूजा अर्चना की गई है इस पूजा पंडाल के उद्घाटन सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार के कर कमल द्वारा संपन्न हुआ यह पूजा पंडाल कि भगवान श्री गणेश की प्रतिमा 13 फीट की लाई गई है इस प्रतिमा की खूबसूरती देखने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं वैसे कहा जा रहा है ऐसी मूर्ति पूरे जमशेदपुर में कहीं नहीं देखने को मिल रहा है यह पूजा 7 दिन की है यहां हर रोज 7 दिन तक बहुत सारे प्रोग्राम की आयोजन की गई है जैसे शिव चर्चा, जागरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भोग वितरण भी रखा गया है और भव्य विसर्जन 26 सितंबर को रखा गया है

Read More»

thumbnail

पटना के विवेक शर्मा बनेदी क्षा इंटरनेशनल बिहार राज्य रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज के नए बादशाह .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना के विवेक शर्मा बनेदी क्षा इंटरनेशनल बिहार राज्य रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज के नए बादशाह


 

*******************************************

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में भागलपुर जिला शतरंज संघ के द्वारा आयोजित दो दिवसीय दीक्षा इंटरनेशनल बिहार राज्य रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता के आखिरी दिन आज पटना के विकास शर्मा ने दोनों स्पर्धा में अपनी बादशाहत कायम की। अंतिम चक्र तक 7.5 अंक बनाकर सुधीर कुमार सिन्हा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे पटना के विवेक शर्मा ने मुजफ्फरपुर के राज आर्यन को सफेद मोहरों से खेलते हुए पराजित कर 8.5 अंकों के साथ प्रतियोगिता जीत ली। वहीं संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे दूसरे खिलाड़ी सुधीर कुमार सिन्हा ने पटना के ही विशाल शर्मा के साथ बाजी ड्रॉ कर 8 अंकों के साथ उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया जबकि 7 अंकों एवं बेहतर टाईब्रेक अंकों के आधार पर विशाल शर्मा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ ।

आज खेले गए राज्य ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता में भी विवेक शर्मा ने अपने धारदार खेल का परिचय देते हुए अपने सभी मुकाबले जीतकर आठ में आठ अंकों के साथ प्रतियोगिता का विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इस बार उन्होंने अंतिम चक्र में काले मोहरों से खेलते हुए किशनगंज के सौरव कुमार को पराजित किया। वहीं दूसरे एवं तीसरे स्थान पर पटना के विजय कुमार एवं विशाल शर्मा ने क्रमशः मुजफ्फरपुर के रजनीश कुमार एवं मनीष कुमार को पराजित कर द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित दो दो खिलाड़ी अगले वर्ष राष्ट्रीय रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अंतिम चक्र की समाप्ति के पश्चात आयोजित समापन समारोह में उपस्थित दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक श्री संजय कुमार ने एवं समाजसेवी विजय कुमार यादव ने सभी विजेता खिलाड़ियों को नगद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर भागलपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार , सचिव अजय कुमार मिश्रा , अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव सह मुख्य निर्णायक शिवप्रिया भारद्वाज, सह निर्णायक विश्व बंधु उपाध्याय , अंकित कुमार मिश्रा, कुणाल कुमार राय सहित सभी प्रतिभागी अभिभावक एवं संघ के अन्य अधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता के अन्य पुरस्कृत प्रतिभागी निम्न है:-

बेस्ट महिला का किताब भागलपुर के संगीता कुमारी को मिला जिन्होंने 6 अंक अर्जित किए थे।

बेस्ट जूनियर मेल प्लेयर का अवार्ड माउंट एसएससी के दिव्यम कुमार को मिला। 

दीक्षा इंटरनेशनल बेस्ट प्लेयर का अवार्ड रिशु कुमार को मिला।

ओपन बिरला माइंड बेस्ट प्लेयर का अवार्ड विकल्प रतन को मिला

क्राइस्ट चर्च बेस्ट प्लेयर का अवार्ड सुधाकांतो दास को मिला।


रैपिड क्षेत्र में नगद पुरस्कार निम्न प्रतिभागियों को मिला:-

प्रथम स्थान पर रहे पटना के विवेक शर्मा को

उपविजेता रहे पटना के सुधीर कुमार सिंह को

तीसरे स्थान पर है पटना के विशाल शर्मा को

चौथे स्थान पर रहे प्रशांत कुमार को

पांचवें स्थान पर रहे मुजफ्फरपुर के आर्यन राज को

छठा स्थान पर रहे भागलपुर के विश्वबंधु उपाध्याय को

सातवें स्थान पर रहे पटना के विजय कुमार को

तथा आठवें स्थान पर है मुजफ्फरपुर के मनीष कुमार को


ब्लिट्ज क्षेत्र में निम्न प्रतिभागियों को नगद पुरस्कृत किया गया

पहले स्थान पर है पटना के विवेक शर्मा को

दूसरे स्थान पर है पटना के विजय कुमार को

तीसरे स्थान पर रहे पटना के विशाल शर्मा को

चौथे स्थान पर है किशनगंज के शुभम कुमार को

पांचवें स्थान पर है पटना के सुधीर कुमार सिंह को

और छठे स्थान पर है मुजफ्फरपुर के आर्यन राज को

इस प्रतियोगिता में कल 29 जिलों से प्रतिभागियों ने शिरकत किया तथा भागलपुर के कुल 13 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया था जिसमें से मुख्य रूप से माउंट एसएससी ओपन बिरला माइंड DAV सेंट जोसेफ सेंट टेरेसा माउंट कार्मल दीक्षा इंटरनेशनल क्राइस्ट चर्च इत्यादि स्कूल के बच्चे सम्मिलित थे।

प्रतियोगिता के समापन पर आए मुख्य अतिथि विजय यादव ने बताया कि ऐसे राज्य प्रतियोगिताएं भागलपुर जिले में होने से भागलपुर के बच्चों में शतरंज से संबंधित काफी रुझान बड़ा है जिससे उनके बौद्धिक क्षमता में बढ़ रही है और मोबाइल और सोशल मीडिया से बच्चे दूर हो रहा है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ने दिया।

Read More»

thumbnail

प्रस्तावित कुर्मी आंदोलन के लिए ट्रेनों को रद्द करना ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

प्रस्तावित कुर्मी आंदोलन के लिए ट्रेनों को रद्द करना

कोलकाता, 18 सितंबर, 2023:

20.09.2023 को प्रस्तावित कुर्मी आंदोलन के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा निम्नलिखित ट्रेन विनियमन की घोषणा की गई है।

पूर्वी रेलवे से चलने वाली निम्नलिखित दो ट्रेनें रद्द रहेंगी:-

A. 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस (यात्रा 19.09.2023 से शुरू)

बी. 18186 गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस (यात्रा 19.09.2023 से शुरू)

इसके अलावा, 19.09.2023 को यात्रा शुरू करने वाली और पूर्वी रेलवे प्रणाली से गुजरने वाली सात (7) अन्य ट्रेनें भी निम्नानुसार रद्द रहेंगी:

एक। 

17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस।

बी। 

28182 कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस।

सी। 

22511 लोकमान्य तिलक (टी)-कामाख्या एक्सप्रेस।

डी। 

15662 कामाख्या-रांची

 एक्सप्रेस।

इ। 

15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस।

एफ। 

13288 राजेंद्र नगर (टी)-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस।

जी। 

07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल।

यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए गहरा खेद है।

Read More»

thumbnail

आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह केंद्रीय मंत्री व बिहार विधान परिषद के सदस्य ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह केंद्रीय मंत्री व बिहार विधान परिषद के सदस्य


सैयद शाहनवाज हुसैन के भागलपुर आगमन होने पर उन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार से जानकारी प्राप्त हुआ कि भागलपुर लोकसभा संयोजक सोशल मीडिया सह भागलपुर भाजपा के जिला प्रवक्ता इंदु भूषण झा सपरिवार विगत दस दिनों से डेंगू बुखार से पीड़ित हैं। खबर मिलने के उपरान्त सुरखीकल तिलकामांझी स्थित इंदु भूषण झा के आवास पर जाकर पुरे परिवार का कुशल क्षेम लिए और उन्होंने सपरिवार को जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मौके पर जिला प्रवक्ता इंदु भूषण झा के पिता गिरीश चंद्र झा के द्वारा राष्ट्रीय प्रवक्ता सह केंद्रीय मंत्री व बिहार विधान परिषद के सदस्य सैयद शहनवाज हुसैन एवं भागलपुर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य सैयद शाहनवाज हुसैन के प्रतिनिधि नभय कुमार चौधरी, जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह, जिला मंत्री मनीष दास, सुमन भारती,सुधीर भगत, सोमनाथ शर्मा, निर्दोष कुमार मिश्रा समेत दर्जनों कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

Read More»

thumbnail

पांच दिवसीय हेल्थ कांक्लेव के अंतर्गत हेल्थ कांक्लेव के मौके पर होटल गर्गी ग्रैंड में हृदय .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना बिहार

पांच दिवसीय हेल्थ कांक्लेव के अंतर्गत हेल्थ कांक्लेव के मौके पर होटल गर्गी ग्रैंड में हृदय


रोग पर चर्चा हुई रुबान मेमोरियल हॉस्पिटल,एसजी आई हॉस्पिटल एवं नेक्स्ट चैन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से पूरे कार्यक्रम को कराया जा रहा है सोनी तिवारी के अध्यक्षता में पूरे कार्यक्रम को कराया गया उनका कहना है कि इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सस्था हल्दी इवेंट्स के ओर से पांच दिवसीय प्रोग्राम चल रहा है जैसे मैराथन, हेल्थ कॉन्फ्रेंस,सोसाइटी सेशन,कॉलेज कैंपियन, स्कूल प्रोग्राम l मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री बिहार सरकार जितेंद्र कुमार राय, डॉ सत्यजीत सिंह, सुमित सिंह,राजू जी,डॉक्टर विपिन कुमार, रविकांत सिंह,उपस्थित रहे

 माननीय मंत्री जी का कहना है कि इस प्रकार के आयोजन को हमेशा कराया जाना चाहिए ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके वहां उपस्थित सभी डॉक्टरस एवं बिज़नेस मैन का उन्होंने सम्मान किया l

मौक़े पर उपस्थित मनीष सिन्हा, मुकेश सिन्हा, विशाल सिंह, पिंकू मिश्रा, राकेश राज, प्रतिमा कुमारी, मंजू बाला, शिप्रा कुमारी, रीमा बासु मौजूद रही इन 

 संस्थाओं का भी रहा सहयोग

उत्कर्ष स्माल फाइनेंसबैंक,शांतिलाल, ब्लूमेडिक्स, सुख गार्डन, वाइट टाइगर होम्स, नेक्सजन इंफ़्रा,रबन,ऐ एस जी ऑय हॉस्पिटल,l

Read More»

thumbnail

भगवान मधुसूदन की नगरी बौसी में भगवान विश्वकर्मा जयंती, ओटो, रिक्शा, ठेला चालक यूनियन ने भारतीय राष्ट्रीय ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बौसी बिहार


भगवान मधुसूदन की नगरी बौसी में भगवान विश्वकर्मा जयंती, ओटो, रिक्शा, ठेला चालक यूनियन ने भारतीय राष्ट्रीय


मजदूर कांग्रेस इंटक के बैनर तले प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बौसी मैन चौक रिक्शा ठेला पड़ाव रैनबसेरा में भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाई गई।जिसका विधिवत उद्घाटन बिहार प्रदेश इंडियन कांग्रेस ब्रिगेड के अध्यक्ष सम्मानीय श्री सुरेश प्रसाद यादव के कर कमलों द्वारा किया गया।जिसमें जिला इंटक के सम्मानित जिला अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति एवं सहभागिता उल्लेखनीय थी।रिक्शा, ठेला यूनियन के द्वारा विशाल को आकर्षक ढंग से फूलमालाओं व इलेट्रिक सामानों से सजाकर भगवान विश्वकर्मा का मूर्ति स्थापित कर वैदिक उच्चारण, विद्वान पंडित के द्वारा किया गया।इस अवसर पर यूनियन द्वारा सुरेश प्रसाद यादव ew बिनय कापरी जी, को पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।इस शुभ अवसर पर बौसी रिक्शा, ठेला यूनियन के अध्यक्ष हरवेश्वर जी, मुन्ना यादव, कृष्णा कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो मजदूर एवं रिक्शा, ठेला, ओटो चालक के साथ बिजली विभाग दैनिक बिजली मिस्त्री भी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

आज वो शुभ दिन है जिसका 75 वर्षों के बाद भागलपुर जिला अंर्तगत जगदीशपुर प्रखंड ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज वो शुभ दिन है जिसका 75 वर्षों के बाद भागलपुर जिला अंर्तगत जगदीशपुर प्रखंड


अंतर्गत, बैजानी पंचायत के वार्ड नंबर -07 ग्राम - फुलवाड़ीया मैं मुख्य जिला अधिकारी सुबोध कुमार पाण्डेय (राष्ट्रीय ग्रामीण जन विकाश योजना) के सौजन्य से जो पढ़ाया गया, वही बनाकर सिखाया गया, जैसे A for Airoplane,B For bulb तो बल्ब बानाना - सीखाकर छात्रों हुनरवाज बना आत्मनिर्भर होने का ट्रेनिंग दिल्ली से आए प्रशिक्षक श्री उपेन्द्र कुमार द्वारा प्रैक्टिकल कराकर प्रमाण पत्र वितरण किया गया, प्रखंड के SDO संतोष कुमार पाण्डेय, SRO अल्पना कुमारी एवं गांव के पूर्व सरपंच निलेश कुमार पाण्डेय के सानिध्य मैं प्रमाण पत्र वितरण का कार्य संपन्न हुए, बच्चों के अभिभावक (माता एवं पिता), इस समारोह मैं भाग लिए और काफी प्रोत्साहित दिखे, इतिहास मे ऐसी योजना पहली बार बिहार मे भागलपुर को प्राप्त हुआ, अब ये बच्चे इस योजना के लाभ से अपने उच्चतम शिक्षा का भी लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं, और किसी के पास हाथ भी फैलाना नहीं पड़ेगा, जो पड़ेगा वह अवश्य आगे बढ़ेगा, इस योजना के संयोजक संतोष पाण्डेय एवं सारी टीम को हृदय से धन्यवाद तथा अभिभावकों को सप्रेम स्नेह साथ देने का ।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top