आज वो शुभ दिन है जिसका 75 वर्षों के बाद भागलपुर जिला अंर्तगत जगदीशपुर प्रखंड
अंतर्गत, बैजानी पंचायत के वार्ड नंबर -07 ग्राम - फुलवाड़ीया मैं मुख्य जिला अधिकारी सुबोध कुमार पाण्डेय (राष्ट्रीय ग्रामीण जन विकाश योजना) के सौजन्य से जो पढ़ाया गया, वही बनाकर सिखाया गया, जैसे A for Airoplane,B For bulb तो बल्ब बानाना - सीखाकर छात्रों हुनरवाज बना आत्मनिर्भर होने का ट्रेनिंग दिल्ली से आए प्रशिक्षक श्री उपेन्द्र कुमार द्वारा प्रैक्टिकल कराकर प्रमाण पत्र वितरण किया गया, प्रखंड के SDO संतोष कुमार पाण्डेय, SRO अल्पना कुमारी एवं गांव के पूर्व सरपंच निलेश कुमार पाण्डेय के सानिध्य मैं प्रमाण पत्र वितरण का कार्य संपन्न हुए, बच्चों के अभिभावक (माता एवं पिता), इस समारोह मैं भाग लिए और काफी प्रोत्साहित दिखे, इतिहास मे ऐसी योजना पहली बार बिहार मे भागलपुर को प्राप्त हुआ, अब ये बच्चे इस योजना के लाभ से अपने उच्चतम शिक्षा का भी लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं, और किसी के पास हाथ भी फैलाना नहीं पड़ेगा, जो पड़ेगा वह अवश्य आगे बढ़ेगा, इस योजना के संयोजक संतोष पाण्डेय एवं सारी टीम को हृदय से धन्यवाद तथा अभिभावकों को सप्रेम स्नेह साथ देने का ।


0 comments: