गोलमुरी 10 नंबर बस्ती सिंधु रोड जेडीएनबी वॉइस क्लब नियर हिंदुस्तान मित्र मंडल के समीप पूजा पंडाल में भव्य गणपति पूजा अर्चना की गई
इस पंडाल के अध्यक्ष आदित्य सिंह ने कहा कि इस पूजा पंडाल के 15वें वर्षगांठ यानी क्रिस्टल जुबली मनाया गया है इसलिए इस बार भव्य तरीके से पूजा अर्चना की गई है इस पूजा पंडाल के उद्घाटन सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार के कर कमल द्वारा संपन्न हुआ यह पूजा पंडाल कि भगवान श्री गणेश की प्रतिमा 13 फीट की लाई गई है इस प्रतिमा की खूबसूरती देखने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं वैसे कहा जा रहा है ऐसी मूर्ति पूरे जमशेदपुर में कहीं नहीं देखने को मिल रहा है यह पूजा 7 दिन की है यहां हर रोज 7 दिन तक बहुत सारे प्रोग्राम की आयोजन की गई है जैसे शिव चर्चा, जागरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भोग वितरण भी रखा गया है और भव्य विसर्जन 26 सितंबर को रखा गया है


0 comments: