thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 र


विवार 3 सितम्बर,को "बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मलेन " संस्था ने स्थानीय देवी बाबु धर्मशाला , एम पी त्रिवेदी रोड में रक्तदान शिविर लगाया। इसमें 76 लोगों ने रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचाने में योगदान दिया। 

 शिविर में संस्था और उससे जुड़े अन्य युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

आयोजन का उद्घाटन समाजसेवक श्री लक्ष्मी नारायण डोकानिया,वार्ड पार्षद अश्वनी जोशी मोन्टी किया डॉ रेखा झा, छाया पाण्डेय, समाजसेवी राम गोपाल पोद्दार, ईस्टर्न बिहार चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया सयुक्त रूप से किया।

अन्य रक्तवीरों ने भी गर्मी और धूप की परवाह किए बिना जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान किया। शिविर में 18 से 60 साल के बीच के हर उम्र के लोग रक्तदान करते नजर आए।

इस शिविर मे महिलाओं ने भी रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर में आए अतिथियों ने रक्तदाताओं को संस्कृतिक गीतों के माध्यम से उत्साह बढ़ाया गया । संस्था की ओर से पर्यावरण का ध्यान रखते हुवे रक्तदाताओं और अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित भी किया गया।

संस्था के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने बताया की भागलपुर मे डेंगू के महाप्रकोप को देखते हुए विशेष रूप से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है,। जिससे डेंगू पीड़ित मरीजों को प्लेटलेट्स मिलने मे परेशानी न हो! 

महामंत्री श्री अनिल खेतान जी ने बताया शुभारंभ में अन्य समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य के अलावा मीडिया बंधुओ ने भी इस कार्यक्रम में अपनी हिस्सेदारी दिखाई और सभी के सहयोग से ही ये शिविर सफल हो पाया, अभी के समय ये शिविर खासतौर से डेंगू मरीजों के लिए संजीवनी बूटी का काम करेगी ....

संयोजक जॉनी जी संथालिया ने अपने पूरी टीम और सभी रक्तवीरों का विशेष आभार प्रगट किया.. उन्होंने बताया की 18 से 60 वर्ष के सभी स्वस्थ व्यक्तिओ को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, इससे रक्तवीरों को भी बहुत फायदा होता है, और ऐसा महादान से मन मे जो संतुस्टी मिलती है उसको शब्दों मे व्यान करना संभव नहीं है..

अपने सम्बोधन में वार्ड पार्षद अश्वनी जोशी मोन्टी ने कहा की मानवता की सेवा ही संस्था का मुख्य उदेश्य है अपने उद्देश्ययों के लिए संस्था लगातार सेवा प्रकल्प करती रहती है उन्होने सफल आयोजन की संस्था के सभी कार्यकर्त्ता को बधाई दी.

आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, महासचिव अनिल खेतान, निर्देशक शिव कुमार जिलोका सह निर्देशक अश्वनी जोशी मोंटी, संयोजक जोनी संथालिया, विनीत बुधिया, अनिल कड़ेल,ओम प्रकाश कानोड़िया, रमन शाह, संजय साह, मनोज चूड़ीवाला, अश्वनी खटोर, सुरेश भिवानीवाला, शाहिल अग्रवाल, अमर कुमार, पदम जैन।

जोनी संथालिया,

संयोजक

रक्त दान शिविर

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सन्हौला भागलपुर

मु


० जुनाव आलम सर्वदलीय समिति सन्हौला के अध्यक्ष एवं प्रधान महासचिव राहुल कुलकर्णी बने 

     आज सन्हौला प्रखंड के जिला परिषद कार्यालय में श्री प्रवीण कुमार राणा की अध्यक्षता में सर्वदलीय समिति सन्हौला का दूसरे दिन बैठक आहूत किया गया इस बैठक में कहलगांव प्रखण्ड के सर्वदलीय समिति के अध्यक्ष श्री पवन कुमार भारती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। आज की बैठक मोहम्मद जुनाव आलम को सर्वदलीय समिति के अध्यक्ष चुना गया वहीं प्रधान महासचिव श्री राहुल कुलकर्णी एवं मीडिया प्रभारी श्रीकांत कुमार दास तथा कोषाध्यक्ष श्री रविंद्र यादव को सर्व समिति से चुना गया कमेटी के बिस्तर पर भी विचार किया गया बैठक शांति प्रिय हुई इस बैठक में साह अनवर आलम, शेख गुलाम रब्बानी, मोहम्मद इदरीश, शेख गुलाम रब्बानी, कृष्णानंद सागर मुखिय, अब्दुल, फिरोज, मोहम्मद अमजद, राहुल कुलकर्णी, सुबोध कुमार दास, मोहम्मद अंसारी, श्रीकांत कुमार दास, ब्रह्मदेव यादव, मोहम्मद आरिफ, चंद किशोर महतो, धनंजय मंडल, प्रवीण ठाकुर, गौतम कुमार, इलियास, रविंदर यादव, पिंटू कुमार, नियाजउद्दीन, एजाज अहमद, विलास कुमार चौधरी, मोहम्मद साजिद हुसैन, मोहम्मद आलम, मोहम्मद इरशाद आलम, मोहम्मद इस्माइल के अलावा दर्जनों सदस्य उपस्थित हुए।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के निदेशक मंडल की बैठक कोषाध्यक्ष लायन लायन अरूण कुमार लाठ के निवास स्थान में सम्पन्न हुई। अध्यक्ष लायन मनोज कुमार शर्मा ने अध्यक्षता की। क्लब के सचिव लायन प्रदीप जालान ने सचिव रिपोर्ट प्रस्तुत की । उन्होंने बतलाया कि ऑंखों की जांच नियमित रूप हो रही है । खून जांच का कार्य भी हो रहा है , आगामी कार्य योजना के तहत स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम, हंगर कार्यक्रम, कैंसर जागरूकता एवं अन्य आकस्मिक घटना के समय सेवा कार्य की बात कही। मोतियाबिन्द ऑपरेशन कराने पर भी चर्चा हुई । सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण होने पर जल्द ही शुरूकरने की बात आयी । अध्यक्ष लायन मनोज शर्मा ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वास्तविक सेवा हमारा लक्ष्य है जिसे आप सब निष्ठापूर्वक कर रहे हैं और करते रहेंगे। लायन डाॅ.पंकज टण्डन को लायन अन्तरराष्ट्रीय मल्टीपल तीन सौ बाइस का कैम्पेन एडवाइजर नियुक्त किए जाने पर बधाई दी और कहा कि यह लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के लिए गौरव की बात है ।अध्यक्ष लायन मनोज कुमार शर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि शिक्षक दिवस की सभी गुरू को हार्दिक बधाई और सम्मान। शिक्षक सम्मान समारोह क्लब की ओर से 10 सितम्बर को मनाया जाएगा। आज की सभा में लायन मनीष बुचासिया, लायन डाॅ.पंकज टण्डन, लायन विरेन्द्र कुमार मिश्र, ई.रंजीत कुमार सिंह,लायन अमर नाथ चमड़िय ,लायन बनवारी लाल खेतान, लायन निर्मल खेतडीवाल, लायन पुरूषोत्तम गुप्ता ,लायन सुरेश कुमार कोटरीवाल, लायन ब्रह्मदेव प्रसाद साह, लायन सत्य नारायण पोद्दार, लायन विवेक दुगर, लायन शैलेश पोद्दार, लायन ज्योति पुंज मेहरोत्रा, लायन शिवनन्दन प्रसाद, लायन नन्द किशोर छापोलिका, लायन किशन लाल भालोटिया, लायन बद्री प्रसाद छापोलिका, लायन अभिषेक डालमिया, लायन सीए पुनीत चौधरी, लायन सीए अम्बरीष अग्रवाल, लायन अभय केड़िया, लायन पवन बाजोरिया ,लायन अशोक बंसल,लायन प्रदीप गुप्ता, उपस्थित हुए। डिस्ट्रिक्ट सर्विस काॅर्डिनेटर लायन डाॅ.पंकज टण्डन ने कोषाध्यक्ष लायन अरूण कुमार लाठ को अन्तरराष्ट्रीय पिन से सम्मानित किया ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर द्वारा आयोजित होने वाले दसवें भागलपुर रंग महोत्सव 2023 के आलोक में आज दिनांक 3 सितंबर 2023 को स्थानीय एसएमएस स्कूल, बुढ़ा नाथ चौक के प्रांगण में भागलपुर रंग महोत्सव आयोजन समिति की बैठक आयोजन समिति संरक्षक कौशल किशोर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

       बैठक में विभिन्न आयाम पर काफी विचार विमर्श करने के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष दसवें भागलपुर रंग महोत्सव 2023 का आयोजन चार नवंबर 2023 से 6 नवंबर 2023 तक होगा। विगत आयोजन की तरह इस वर्ष भी यह आयोजन अप संस्कृति के खिलाफ, लोक कला, रंगकर्म एवं राष्ट्रीय एकता को समर्पित होगा। इस आयोजन में राष्ट्रीय स्तर पर बहुभाषीय लघु नाटक, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य व रंग जुलूस (सांस्कृतिक शोभा यात्रा) की प्रस्तुति होगी।

इस वर्ष का आयोजन में स्थानीय स्तर पर बच्चों एवं व्यस्कों द्वारा लोक नृत्य , शास्त्रीय नृत्य , मंजूषा पेंटिंग एवं चित्रकला की प्रतियोगिताएं कराई जाएगी।

     बैठक में रंग महोत्सव कार्यक्रम निदेशक कपिल देव रंग ने कहा कि भारत सरकार द्वारा विगत 3 वर्ष से रेलवे में कलाकारों को रियायत बंद हो जाने के कारण और अव्यावसायिक सांस्कृतिक दलों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इससे सांस्कृतिक गतिविधियों पर भी असर पड़ा है अतः सरकार को चाहिए कि पूर्व की तरह कलाकारों एवं खिलाड़ियों को पुन: रेलवे में रियायत दी जाए।

      अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कौशल किशोर सिंह ने कहा कि दशम रंग महोत्सव को विशेष रूप दिया जाना चाहिए। इसका संदेश भागलपुर के जन-जन तक जाना चाहिए।ताकि लोग भारतीय संस्कृति के साथ -साथ भागलपुर की स्थानीय संस्कृति से नई पीढ़ी का परिचय हो सके।

           साथ ही मौके पर रंग महोत्सव के उपाध्यक्ष एवं सिने अभिनेता डॉक्टर जयंत जलद को ऑल इंडिया कौमी तंजीम भागलपुर शाखा की ओर से अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

         प्रणव भारद्वाज द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन हुआ।

          बैठक में दीपक कुमार, रमेश कुमार ढाढांनियां, अरविंद आनंद, तकी अहमद जावेद, देवाशीष बनर्जी, उषा सिन्हा, अरविंद कुमार, मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित, दाउद अली अजीज, कैलाश कुमार यादव, मनीष कुमार, डॉ जयंत जलद, सत्येन भास्कर, कपिल देव रंग सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

                    कपिलदेव रंग

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


बड़ी खबर *


 *पथरगामा प्रखंड अंतर्गत भांजपुर गांव मे तालाब के समीप अधेड़ व्यक्ति का अज्ञात शव बरामद हुआ है l*

*पथरगामा प्रशासन मौके पर पहुंच चुकी है अभी तक मृत व्यक्ति कौन है पता नहीं चल पाया है l पथरगामा प्रशासन पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है l* 

*पथरगामा अवर निरीक्षक सैमुएल लकड़ा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मे नेचुरल मौत लग रही है पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा l*

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर: झपटमारो ने डीआईजी कार्यालय के पास एक महिला के गले से चैन छीन कर हुआ फरार, मामला सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

भागलपुर। एक तरफ जहां बिहार सरकार सुशासन की बात करती है, वहीं दूसरी ओर पूरे बिहार में अपराध चरम सीमा पर है। ताजा मामला भागलपुर के डीआईजी कार्यालय के समीप का है, जहां एक महिला अपने बच्चों के साथ अपने घर जा रही थी, इसी दौरान दो मोटरसाइकिल झपट मारो ने उसके गले से चेन छीन कर फरार हो गया वहीं यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस तहकीकात में जुटी है।वहीं दूसरी ओर महिला मिक्की कुमारी ने बताया कि मैं अपने घर से निकलकर जीरो माइल जा रही थी। इसी क्रम में यह घटना हुई है कि यह सोने की चेन 43735 रुपए का था, वहीं पीड़ित महिला पुलिस से गुहार लगाते हुए किसी तरह चैन वापस हो जाए, इसकी बात कहते महिला दिख रही थी, अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पुलिस इस झपट मारो पर लगाम लगा सकती है या फिर इसी तरह और लोग इसके शिकार होते रहेंगे


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन के विकास, रेलों के ठहराव और नये रेलों के परिचालन के लिए 'आप' करेगी धरना।

______________________



आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता निर्भय कुमार सिंह के नेतृत्व में बिक्रमगंज में बैठक की गई। श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने रेल अधिकारियों को पत्र लिखकर आरा-राँची-आरा एक्सप्रेस ट्रेन का बिक्रमगंज में ठहराव देने का माँग किया था। परन्तु अभी तक ठहराव नहीं दिया गया है। स्टेशन पर यात्री शेड सहित मूलभूत सुविधाएँ और आधारभूत संरचना के विकास का काम भी नहीं हो सका है। 


मो. सरफ़राज़ ने बताया की बिक्रमगंज से दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों को जाने के लिए कोई सीधी रेल सेवा नहीं है। 


आप नेता निर्भय कुमार सिंह ने रेल अघिकारियों को फिर से पत्र लिखकर तीन सूत्री माँग भेजा है:-


1. ट्रेन संख्या 18639/18640 आरा – राँची – आरा एक्सप्रेस का बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया जाए।      

2. सभी प्लेटफार्मों पर यात्री सेड, आधारभूत संरचनाओं और यात्री सुविधाओं का विकास किया जाए।

3. देश के महानगरों को जाने वाले नये रेलों का बिक्रमगंज से होकर परिचालन शुरू किया जाए।


माँग पर संतोषजनक कारवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी बिक्रमगंज स्टेशन पर अपनी माँगो को लेकर 19 सितंबर को धरना-प्रदर्शन करेगी। धरना में बिक्रमगंज के अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और प्रबुद्ध जन भी शामिल होंगे। 

निर्भय कुमार सिंह 

पूर्व जिला सचिव, 

आम आदमी पार्टी, 

रोहतास, बिहार।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


नेशन वन इलेक्शेन से पहले देश में वन हेल्थ और वन एजुकेशन लागू हो- पप्पू यादव

• समय से पहले चुनाव कराने की नरेंद्र मोदी में हिम्मत नहीं- पप्पू यादव

• जिस दिन सरकार में मेरी हिस्सेदारी होगी, उस दिन से कोई बेरोजगार नहीं रहेगा, रोजगार के लिए देंगे 50-लाख रुपये- पप्पू यादव

• शिक्षा विभाग के सचिव केके पाठक के अच्छे चीजों का समर्थन और गलत चीजों के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे- पप्पू यादव 

• स्कूलों-कॉलेजों में बिना इंफ्रास्ट्रक्टर के बच्चों और शिक्षकों पर दबाव बनाना गलत


पटना। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उत्तरी मंदिरी स्थित आवास पर शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया। मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने नरेंद्र मोदी को सलाह देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी कांग्रेस मुक्त भारत अभियान से परेशान हो गये हैं। बीजेपी से ज्यादा जगहों पर कांग्रेस की सरकार हो गई। बीजेपी देख रही है कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में सभी भाजपा के बड़े नेताओं में कांग्रेस में जाने की होड़ लगी है। इंडिया गठबंधन का तेजी से विस्तार हो रहा है।


जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि साउथ इंडिया में 120 से 130 सीटों पर कांग्रेस लोकसभा चुनाव में जीतेगी, यहीं हाल उत्तर भारत में भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय संसद का सत्र आपने जो बुलाया है लेकिन चुनाव कराने में आपकी हिम्मत नहीं है, क्योंकि अटल जी ने भी पहले चुनाव कराया था तो हार गए थे देश में लगातार डेमोक्रेसी को खत्म किया जा रहा है। 


पप्पू यादव ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी को सलाह देना देना चाहूंगा कि वन नेशन वन इलेक्शन की बजाय वन नेशन वन एजुकेशन, वन नेशन वन हेल्थ, वन नेशन इवेरीवन इप्लॉयमेंट की बात करिए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं आप ये करेंगे तो आपको चुनाव हिंदू- मुस्लिम, गुरुद्वारा – मंदिर, मस्जिद नहीं करना पड़ेगा। वहीं उन्होंने कहा कि जिस दिन मेरी सरकार में हिस्सेदारी होगी मैं गारंटी देता हूं अगर हर परिवार को नौकरी नहीं दे पाया तो हर परिवार को 50 लख रुपए का रोजगार देने की गारंटी दूंगा ताकि कोई बेरोजगार ना रहे 50 लाख रुपया बिना ब्याज के बिजनेस करने के लिए दूंगा। जिसे मिनीमम 1 साल और मैक्सीमम 3 साल बाद सरकार को लौटाना होगा। जिस दिन मैं सरकार में आऊंगा कोई भी बिना रोजगार के नहीं रहेगा। अगर ऐसा नहीं हो पाया तो मैं आजीवन राजनीति छोड़ दूंगा। इसके अलावा मैं बिहार भी छोड़ दूंगा।


वहीं, उन्होंने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के कब पाठक को सलाह देते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि पॉलीटिकल सिस्टम बेईमान है लेकिन आप ईमानदार हैं लेकिन आपको संविधान और कानून के दायरे में काम करना चाहिए । उन्होंने कहा कि आप निश्चित रूप से प्राइवेट कोचिंग संस्थान अंकुश लगाइए । उन्होंने कहा कि आज के समय में कोचिंग शिक्षा का एक आधार बन गया है अगर कॉलेज और स्कूल में पढ़ाई की अच्छी व्यवस्था होगी तो बच्चे कोचिंग संस्थानों में क्यों जायेंगे। कॉलेजों में 1200 बच्चे के ऊपर एक प्रोफेसर है, जो ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर है। एक कॉलेज में 18000 बच्चों का एडमिशन होता है लेकिन उसे कॉलेज में 4 से 5 हजार बच्चों को पढ़ाने का इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होता है।


पप्पू यादव ने कहा कि परीक्षा के दौरान समस्तीपुर में एक बच्चे की मौत हो गई, इसका कौन दोषी है? साथी उन्होंने केके पाठक से कहा कि अगर आप टीचर को मेंटल टार्चर करेगा तो वह कैसे पढ़ायेगा, आप काम कराएगा उसे समय पर पैसा नहीं दीजिएगा।


पप्पू यादव ने कहा कि राज्यों के कॉलेजों में लैब नहीं है। कॉलेज में 10 हजार स्टूडेंट के लिए मात्र 20 कमरे हैं जबकि कम से कम 90 कमरों की जरूरत होती है, सभी महाविद्यालय में स्पोर्ट्स एवं कल्चरल गतिविधि की सुविधा नहीं है। इसके अलावा एक दो कॉलेज को छोड़कर किसी भी महाविद्यालय में हॉस्टल की सुविधा नहीं है, जिसकी वजह से बच्चे महंगी जगह पर किराए पर कमरा लेकर रहते हैं और पढ़ाई करते हैं। शिक्षा विभाग बिना इंफ्रास्ट्रक्चर के 75 फ़ीसदी उपस्थिति को कैसे अनिवार्य कर सकता है । पप्पू यादव ने कहा कि केके पाठक से अपील करता हूं कि, आप सस्ती लोकप्रियता के पीछे मत भागिये, बड़ी मछलियों को पकड़िए।


पप्पू यादव ने कहा कि केके पाठक जी आप अच्छा काम करिए पप्पू यादव आपके साथ खड़ा है लेकिन कानून में रहकर काम करिए, शिक्षकों पर जबरदस्ती अपना डंडा मत चलाइए। उन्होंने कहा कि वित्त रहित कॉलेजों में पढ़ने वाले प्रोफेसर को पहले परमानेंट कीजिए। कॉलेज और स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर दीजिए तब 75 फ़ीसदी उपस्थिति को अनिवार्य करिए । साथ ही उन्होंने कहा कि बिना इंफ्रास्ट्रक्चर के आप शिक्षकों और बच्चों पर दबाव बनाएंगे तो पप्पू यादव के के पाठक के खिलाफ सड़क पर उतरेगा । बिना पढ़ाई के 75 उपस्थिति भ्रष्टाचार को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि केके पाठक के अच्छे चीजों का समर्थन करेंगे और गलत चीजों के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे

Read More»

thumbnail

बरौली प्रखंड मुख्यालय में एपिड योजना अंतर्गत 168 दिव्यांग जनों के बीच सांसद डॉ 0 आलोक कुमार सुमन.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बरौली प्रखंड मुख्यालय में एपिड योजना अंतर्गत 168 दिव्यांग जनों के बीच सांसद डॉ 0 आलोक कुमार सुमन


। ने किया सहायक उपकरणों का वितरण प्रमोद कुमार पटेल प्रदेश महासचिव



गोपालगंज संवाददाता दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट।  








गोपालगंज, बरौली प्रखंड मुख्यालय प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सामाजिक अधिकारिता शिविर दिव्यांगजन हेतु एपिड योजना अंतर्गत निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर स्थानीय सांसद सह जद (यू0) राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ0 आलोक कुमार सुमन , दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक सुश्री शुभांगी सिंह, पूर्व विधायक मंजीत सिंह , प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, राजद जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही,बी ड़ी ओ मुकेश कुमार, राजद प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र राम महान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।

समारोह में मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन सहित सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र, पुष्प माला से प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने किया।

वही प्रखंड क्षेत्र के उपस्थित सभी पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत समिति के सदस्यों ने सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन जी को पुष्प गुच्छ एवं पुष्प माला से स्वागत अभिनंदन किया। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डॉक्टर आलोक कुमार सुमन ने कहा कि बरौली प्रखंड मे आज 163 दिव्यांग जनों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण मेरे द्वारा किया जा रहा है इसके पहले भी बरौली प्रखंड में दिव्यांग जनों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण मेरे द्वारा किया जा चुका है। आज भी जो वंचित रह गए होगे वे रजिस्ट्रेशन कर लेंगे तो आगे भी उन लोगो के बीच इसी तरह शिविर आयोजित कर सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा जिले के विकास के लिए मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा। मै आप सभी जनता जनार्दन का सेवक हूं। मेरे अथक प्रयास से यह दूसरा आयोजन ऐलिमको कानपुर एवं गोपालगंज जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है। सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने कहा कि हम जिले के विकास और जनता की सुरक्षा के लिए लोकसभा सदन में बराबर आवाज उठाते रहते हैं। हमारे नेता और विकास पुरुष मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी काम की बात करते हैं और हम जिले के विकास का काम करते हैं। जब की देश में कुछ ऐसे नेता हैं जो सता में आने के बाद केवल मन की बात करते हैं। और अडानी अंबानी जैसे लोगों का काम करते हैं। आज जो सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है उसमें व्हीलचेयर, हियरिंग एंड डेजी प्लेयर, ट्राई साइकिल, स्पाइनल सपोर्ट, ब्रेक साथ वाकर, रिलेटेड स्टील के साथ छड़ी, फुट केयर किट, कुशन,सैंडल , सिलिकॉन इन सोल, कमोड सहित व्हीलचेयर एवं अन्य उपकरण है। सहायक निदेशक सुश्री शुभांगी सिंह ने कहा कि जो दिव्यांगजन पिछले शिविर में किसी कारणवश नहीं आ सके थे उनको इस बार विशेष रूप से बुलाकर सहायक उपकरण का वितरण किया गया है। समारोह को समारोह को सांसद डॉ0 आलोक कुमार सुमन सहायक निदेशक सुश्री शुभांगी सिंह, पूर्व विधायक मनजीत सिंह, प्रदेश महासचिव सह गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल, राजद जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष आदित्य शंकरशाही, राजद प्रदेश महासचिव सुरेंद्र राम महान, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, उप प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह, डॉ सुजीत कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, योगेन्द्र राम,ललन माझी सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव एवं धनबाद ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने किया।

Read More»

thumbnail

भागलपुर नगर निगम की लचर सफाई व्यवस्था के कारण, वार्ड संख्या 13 के कंपनी बाग में, डेंगू का कहर.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर नगर निगम की लचर सफाई व्यवस्था के कारण, वार्ड संख्या 13 के कंपनी बाग में, डेंगू का कहर इस कदर है कि सैकड़ों लोग डेंगू की चपेट में है, पूर्व पार्षद अभिषेक जी डेंगू की चपेट में बूरी तरह से है, मैने पूर्व पार्षद अभिषेक जी से बात की तो, उन्हाैने बताया कि मेरे साथ -साथ सैकड़ाे लाेग कंपनी बाग में डेंगू के कहर के चपेट में आकर कराह रहा है, डेंगू के चपेट में पूर्व पार्षद के साथ -साथ कंपनी बाग के,1. बिजय मंडल, 2.पवन मंडल 3.संजय मंडल 4.मंटू मंडल 5.फंटूश मंडल 6.श्याम मंडल 7.साेनी कुमारी 8.जाेगीन्द्र मंडल सहित कंपनी बाग सैकड़ों लोग डेंगू के चपेट में है, अाैर नगर निगम कुंभकरणी नींद में सोई हुई है!

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गरीबी के बीच अपने दो बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए नारायण बर्मन के पास बाउल गीत गाकर पैसे कमाने का एकमात्र जरिया है।

 पश्चिम बंगाल: असहाय और दयनीय स्थिति में, वह अपने दो बेटों और बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने के प्रयास में लगातार ट्रेन में रहते हैं, जिससे वह आम लोगों की दया से प्रतिदिन औसतन 300 रुपये कमाते हैं। जो धूपगुड़ी के आम लोगों की एक तरह की आंखें हैं। नारायण बाबू ने बताया कि वह नियमित रूप से लोकल ट्रेन में भिक्षा सामग्री के अनुसार आम लोगों से बाउल गीत गाकर प्रत्येक व्यक्ति से लगभग 300 टका कमाते हैं। फिर, उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि भाद्र का महीना अन्य महीनों की तुलना में कुछ हद तक महत्वपूर्ण आय वाला महीना है। क्योंकि वह हर महीने औसतन 300 रुपये नहीं कमा पाते. एक शब्द में, भाद्र महीने में, उसके पास अपना परिवार चलाने के लिए नमक लाने के लिए पैसे खत्म हो गए। हजारों कठिनाइयों के बीच, वह लगातार अपने दो बच्चों को धूपगुड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाने के प्रयास में लगे रहते हैं, उनका एकमात्र काम शारीरिक प्रशिक्षण है। इसके अलावा, नारायण बाबू कभी भी ट्रेन के आम लोगों से पैसे नहीं वसूलेंगे, उनकी एकमात्र इच्छा चलती ट्रेन के आम लोगों के शारीरिक श्रम से पैसा कमाना है। जैसे ही नारायण बाबू के दोनों बेटे और बेटियां उच्च शिक्षा में शिक्षित हुए, आम लोग उनकी सराहना करने लगे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार के उद्योग मंत्री के हाथों हरिमोहन सिंह खेल को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित हुए


     *---------------------------------* 

 *महात्मा बुद्ध अवॉर्ड से समाजसेवा के लिए सम्मानित किए गए* 


 *समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के डायरेक्टर सुमित कुमार ने भी हौसला अफजाई की* 


 *राष्ट्रीय स्तर पर महिला एवं दिव्यांग खेल को बढ़ावा देने के लिए मिला अवॉर्ड* 


 *विधानसभा चुनाव में भी चुनाव आयोग द्वारा हरिमोहन सिंह मुंगेर जिला के पीडब्ल्यूडी ब्रांड एंबेसडर बनाएं जा चुके हैं* 


      _बिहार एसोसिएशन के पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी, स्पेशल ओलंपिक्स भारत बिहार एवं बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं अन्य के संयुक्त तत्वावधान में स्काडा बिजनेस सेंटर सोन भवन पटना में आयोजित होने वाले 23 वीं बिहार अवॉर्ड सेरोमनी 2023 के दौरान मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ एवं समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के पूर्व दिव्यांगजन विभाग स्टेट कमिश्नर डॉ 0 शिवाजी कुमार एवं पीडब्ल्यूडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हृदय यादव, समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के डायरेक्टर सुमित कुमार के हाथों संयुक्त रूप से जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर एवं मुंगेर जिला खो-खो एसोसिएशन के सेक्रेट्री अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ी हरिमोहन सिंह को महिला व दिव्यांग खेल व खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में समाजसेवा , लड़कियों को स्पोर्ट्स के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए महात्मा बुद्ध अवॉर्ड-2023(सोशल कॉज वॉलंटियर कैटेगरी) में इनके हाथों ही हरिमोहन सिंह को प्रशस्ति पत्र , शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के स्पोर्ट्स डायरेक्टर संदीप कुमार , सेक्रेट्री सुगंध नारायण सिंह,स्पेशल ओलंपिक्स भारत बिहार के प्रोग्राम मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा ,बेगूसराय के नगर विधायक कुंदन कुमार आदि मौजूद थे…._ 

        _ज्ञात हो कि हरिमोहन सिंह पिछले आठ वर्षों से लगातार निस्वार्थ भाव से महिला व दिव्यांग खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे हैं । ये वर्तमान में बिहार स्टेट बैटल स्पोर्ट्स डांस एसोसिएशन के महासचिव एवं मुंगेर जिला एसोसियेशन ऑफ पीडब्ल्यूडी के प्रेसिडेंट हैं एवं कई संस्थाओं से जुड़कर समाज के उत्थान एवं विकास के लिए निस्वार्थ सेवा भाव से लगातार कार्य कर रहे हैं । विशेष रूप से महिला खेल व दिव्यांग खेल को बढ़ावा देकर इन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बनाई है , साथ ही बेबस, लाचार , दिव्यांग जनों को सभी सरकारी योजनाओं जैसे दिव्यांग सर्टिफिकेट , यूडी आईडी कार्ड , रेलवे कोंसियेशन , राशन कार्ड , ट्राई साइकिल , वैशाखी , कृत्रिम अंग , दिव्यांग पेंशन आदि दिलवाने में मदद करते हैं । समाजसेवा के लिए पूर्व में भी वो बिहार के मुख्यमंत्री , उप मुख्यमंत्री,खेलमंत्री , समाज कल्याण मंत्री, स्वस्थ मंत्री, विधि कानून मंत्री , पर्यटन मंत्री , ग्रामीण कार्य मंत्री द्वारा एवं देश के विभिन्न राज्यों में आठ राष्ट्रीय अवॉर्ड (युवा भारत गौरव सम्मान , पतंजलि अवॉर्ड, बेस्ट यूथ ऑफ द ईयर 2022, आज़ाद शत्रु अवॉर्ड, अखिल भारतीय गौरव सम्मान, भीम अवॉर्ड आदि) से सम्मानित किए जा चुके हैं। युवाओं में इनकी लोकप्रियता को देखते हुए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा इन्हें बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का मुंगेर जिला पीडब्ल्यूडी ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया गया था । वर्तमान में हरिमोहन सिंह मुंगेर जिला एसोसिएशन ऑफ पीडब्ल्यूडी के प्रेसिडेंट , जंप रोप एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव , एवं स्पेशल ओलंपिक भारत , एवं सेरेब्रल पल्सी के राष्ट्रीय ऑफिशियल एवं टेकनिकल हैं । ये दिव्यांग जनों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने में भी हमेशा मदद करते हैं। अवॉर्ड के लिए चयनित होने पर हरिमोहन सिंह को पेफ़ी बिहार मुंगेर चैप्टर के पदाधिकारी, मुंगेर जिला के खिलाड़ी एवं खेल प्रशिक्षक, बुद्धिजीवियों, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।_

Read More»

thumbnail

एकता शिविर और साहसिक शिविर के लिए चयन शिविर आयोजित।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एकता शिविर और साहसिक शिविर के लिए चयन शिविर आयोजित।


राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक में डॉक्टर राहुल कुमार ने बताया कि भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशालय के पत्र के आलोक में दिनांक 1 सितंबर 2023 को 15 पुरुष स्वयंसेवक एवं 15 महिला स्वयंसेवक का चयन तथा दो पुरुष कार्यक्रम पदाधिकारी एवं दो महिला कार्यक्रम पदाधिकारी का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर एवं एडवेंचर शिविर के लिए किया गया। राष्ट्रीय एकता शिविर में उन्हीं स्वयंसेवकों को भेजा जा रहा है जो बिहार की लोक संस्कृति विशेष कर कजरी, ठुमरी और अन्य नृत्य तथा गीत ,संगीत ,भाषण ,संवाद आदि में कुशलता रखते हों। इसी प्रकार एडवेंचर शिविर के लिए शारीरिक रूप से दक्ष तथा स्वस्थ स्वयंसेवकों का ही चयन किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे जिसमें डॉक्टर सीता भगत ,डॉक्टर अजीत कुमार ,डॉक्टर अरशद अली, डॉ राकेश कुमार, डॉ उषा शर्मा आदि की टीम ने मिलकर कार्यक्रम समन्वय के साथ विभिन्न स्वयंसेवकों का बारी-बारी से संस्कृतिक परीक्षण किया तथा एडवेंचर कैंप के लिए स्वयंसेवक सेविकाओं का शारीरिक दक्षता एवं माप के आधार पर चयन किया । इस प्रतियोगिता में 20 स्वयंसेवक नेशनल इंटीग्रेशन कैंप के लिए एवं 20 स्वयंसेवक एडवेंचर कैंप के लिए चुने गए चुकी 15 - 15 स्वयंसेवक ही भेजे जाने थे किंतु स्वयंसेवकों के बीच कड़ी टक्कर को देखते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी की टीम ने अन्य पांच-पांच को भी दोनों शिविर के लिए चयनित कर लिया है ,उनके नाम को क्षेत्रीय निदेशालय पटना को भेज दिया गया है । इस अवसर पर डॉक्टर उषा शर्मा एवं डॉ अरशद अली का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए तथा डॉक्टर अजीत कुमार एवं डॉ राकेश कुमार का चयन एडवेंचर कैंप के लिए किया गया।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top