एकता शिविर और साहसिक शिविर के लिए चयन शिविर आयोजित।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक में डॉक्टर राहुल कुमार ने बताया कि भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशालय के पत्र के आलोक में दिनांक 1 सितंबर 2023 को 15 पुरुष स्वयंसेवक एवं 15 महिला स्वयंसेवक का चयन तथा दो पुरुष कार्यक्रम पदाधिकारी एवं दो महिला कार्यक्रम पदाधिकारी का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर एवं एडवेंचर शिविर के लिए किया गया। राष्ट्रीय एकता शिविर में उन्हीं स्वयंसेवकों को भेजा जा रहा है जो बिहार की लोक संस्कृति विशेष कर कजरी, ठुमरी और अन्य नृत्य तथा गीत ,संगीत ,भाषण ,संवाद आदि में कुशलता रखते हों। इसी प्रकार एडवेंचर शिविर के लिए शारीरिक रूप से दक्ष तथा स्वस्थ स्वयंसेवकों का ही चयन किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे जिसमें डॉक्टर सीता भगत ,डॉक्टर अजीत कुमार ,डॉक्टर अरशद अली, डॉ राकेश कुमार, डॉ उषा शर्मा आदि की टीम ने मिलकर कार्यक्रम समन्वय के साथ विभिन्न स्वयंसेवकों का बारी-बारी से संस्कृतिक परीक्षण किया तथा एडवेंचर कैंप के लिए स्वयंसेवक सेविकाओं का शारीरिक दक्षता एवं माप के आधार पर चयन किया । इस प्रतियोगिता में 20 स्वयंसेवक नेशनल इंटीग्रेशन कैंप के लिए एवं 20 स्वयंसेवक एडवेंचर कैंप के लिए चुने गए चुकी 15 - 15 स्वयंसेवक ही भेजे जाने थे किंतु स्वयंसेवकों के बीच कड़ी टक्कर को देखते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी की टीम ने अन्य पांच-पांच को भी दोनों शिविर के लिए चयनित कर लिया है ,उनके नाम को क्षेत्रीय निदेशालय पटना को भेज दिया गया है । इस अवसर पर डॉक्टर उषा शर्मा एवं डॉ अरशद अली का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए तथा डॉक्टर अजीत कुमार एवं डॉ राकेश कुमार का चयन एडवेंचर कैंप के लिए किया गया।


0 comments: