र
विवार 3 सितम्बर,को "बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मलेन " संस्था ने स्थानीय देवी बाबु धर्मशाला , एम पी त्रिवेदी रोड में रक्तदान शिविर लगाया। इसमें 76 लोगों ने रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचाने में योगदान दिया।
शिविर में संस्था और उससे जुड़े अन्य युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
आयोजन का उद्घाटन समाजसेवक श्री लक्ष्मी नारायण डोकानिया,वार्ड पार्षद अश्वनी जोशी मोन्टी किया डॉ रेखा झा, छाया पाण्डेय, समाजसेवी राम गोपाल पोद्दार, ईस्टर्न बिहार चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया सयुक्त रूप से किया।
अन्य रक्तवीरों ने भी गर्मी और धूप की परवाह किए बिना जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान किया। शिविर में 18 से 60 साल के बीच के हर उम्र के लोग रक्तदान करते नजर आए।
इस शिविर मे महिलाओं ने भी रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर में आए अतिथियों ने रक्तदाताओं को संस्कृतिक गीतों के माध्यम से उत्साह बढ़ाया गया । संस्था की ओर से पर्यावरण का ध्यान रखते हुवे रक्तदाताओं और अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित भी किया गया।
संस्था के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने बताया की भागलपुर मे डेंगू के महाप्रकोप को देखते हुए विशेष रूप से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है,। जिससे डेंगू पीड़ित मरीजों को प्लेटलेट्स मिलने मे परेशानी न हो!
महामंत्री श्री अनिल खेतान जी ने बताया शुभारंभ में अन्य समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य के अलावा मीडिया बंधुओ ने भी इस कार्यक्रम में अपनी हिस्सेदारी दिखाई और सभी के सहयोग से ही ये शिविर सफल हो पाया, अभी के समय ये शिविर खासतौर से डेंगू मरीजों के लिए संजीवनी बूटी का काम करेगी ....
संयोजक जॉनी जी संथालिया ने अपने पूरी टीम और सभी रक्तवीरों का विशेष आभार प्रगट किया.. उन्होंने बताया की 18 से 60 वर्ष के सभी स्वस्थ व्यक्तिओ को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, इससे रक्तवीरों को भी बहुत फायदा होता है, और ऐसा महादान से मन मे जो संतुस्टी मिलती है उसको शब्दों मे व्यान करना संभव नहीं है..
अपने सम्बोधन में वार्ड पार्षद अश्वनी जोशी मोन्टी ने कहा की मानवता की सेवा ही संस्था का मुख्य उदेश्य है अपने उद्देश्ययों के लिए संस्था लगातार सेवा प्रकल्प करती रहती है उन्होने सफल आयोजन की संस्था के सभी कार्यकर्त्ता को बधाई दी.
आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, महासचिव अनिल खेतान, निर्देशक शिव कुमार जिलोका सह निर्देशक अश्वनी जोशी मोंटी, संयोजक जोनी संथालिया, विनीत बुधिया, अनिल कड़ेल,ओम प्रकाश कानोड़िया, रमन शाह, संजय साह, मनोज चूड़ीवाला, अश्वनी खटोर, सुरेश भिवानीवाला, शाहिल अग्रवाल, अमर कुमार, पदम जैन।
जोनी संथालिया,
संयोजक
रक्त दान शिविर


0 comments: