बरौली प्रखंड मुख्यालय में एपिड योजना अंतर्गत 168 दिव्यांग जनों के बीच सांसद डॉ 0 आलोक कुमार सुमन
। ने किया सहायक उपकरणों का वितरण प्रमोद कुमार पटेल प्रदेश महासचिव
गोपालगंज संवाददाता दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट।
गोपालगंज, बरौली प्रखंड मुख्यालय प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सामाजिक अधिकारिता शिविर दिव्यांगजन हेतु एपिड योजना अंतर्गत निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर स्थानीय सांसद सह जद (यू0) राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ0 आलोक कुमार सुमन , दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक सुश्री शुभांगी सिंह, पूर्व विधायक मंजीत सिंह , प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, राजद जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही,बी ड़ी ओ मुकेश कुमार, राजद प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र राम महान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।
समारोह में मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन सहित सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र, पुष्प माला से प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने किया।
वही प्रखंड क्षेत्र के उपस्थित सभी पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत समिति के सदस्यों ने सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन जी को पुष्प गुच्छ एवं पुष्प माला से स्वागत अभिनंदन किया। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डॉक्टर आलोक कुमार सुमन ने कहा कि बरौली प्रखंड मे आज 163 दिव्यांग जनों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण मेरे द्वारा किया जा रहा है इसके पहले भी बरौली प्रखंड में दिव्यांग जनों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण मेरे द्वारा किया जा चुका है। आज भी जो वंचित रह गए होगे वे रजिस्ट्रेशन कर लेंगे तो आगे भी उन लोगो के बीच इसी तरह शिविर आयोजित कर सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा जिले के विकास के लिए मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा। मै आप सभी जनता जनार्दन का सेवक हूं। मेरे अथक प्रयास से यह दूसरा आयोजन ऐलिमको कानपुर एवं गोपालगंज जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है। सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने कहा कि हम जिले के विकास और जनता की सुरक्षा के लिए लोकसभा सदन में बराबर आवाज उठाते रहते हैं। हमारे नेता और विकास पुरुष मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी काम की बात करते हैं और हम जिले के विकास का काम करते हैं। जब की देश में कुछ ऐसे नेता हैं जो सता में आने के बाद केवल मन की बात करते हैं। और अडानी अंबानी जैसे लोगों का काम करते हैं। आज जो सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है उसमें व्हीलचेयर, हियरिंग एंड डेजी प्लेयर, ट्राई साइकिल, स्पाइनल सपोर्ट, ब्रेक साथ वाकर, रिलेटेड स्टील के साथ छड़ी, फुट केयर किट, कुशन,सैंडल , सिलिकॉन इन सोल, कमोड सहित व्हीलचेयर एवं अन्य उपकरण है। सहायक निदेशक सुश्री शुभांगी सिंह ने कहा कि जो दिव्यांगजन पिछले शिविर में किसी कारणवश नहीं आ सके थे उनको इस बार विशेष रूप से बुलाकर सहायक उपकरण का वितरण किया गया है। समारोह को समारोह को सांसद डॉ0 आलोक कुमार सुमन सहायक निदेशक सुश्री शुभांगी सिंह, पूर्व विधायक मनजीत सिंह, प्रदेश महासचिव सह गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल, राजद जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष आदित्य शंकरशाही, राजद प्रदेश महासचिव सुरेंद्र राम महान, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, उप प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह, डॉ सुजीत कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, योगेन्द्र राम,ललन माझी सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव एवं धनबाद ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने किया।


0 comments: