भागलपुर नगर निगम की लचर सफाई व्यवस्था के कारण, वार्ड संख्या 13 के कंपनी बाग में, डेंगू का कहर इस कदर है कि सैकड़ों लोग डेंगू की चपेट में है, पूर्व पार्षद अभिषेक जी डेंगू की चपेट में बूरी तरह से है, मैने पूर्व पार्षद अभिषेक जी से बात की तो, उन्हाैने बताया कि मेरे साथ -साथ सैकड़ाे लाेग कंपनी बाग में डेंगू के कहर के चपेट में आकर कराह रहा है, डेंगू के चपेट में पूर्व पार्षद के साथ -साथ कंपनी बाग के,1. बिजय मंडल, 2.पवन मंडल 3.संजय मंडल 4.मंटू मंडल 5.फंटूश मंडल 6.श्याम मंडल 7.साेनी कुमारी 8.जाेगीन्द्र मंडल सहित कंपनी बाग सैकड़ों लोग डेंगू के चपेट में है, अाैर नगर निगम कुंभकरणी नींद में सोई हुई है!

0 comments: