सन्हौला भागलपुर
मु
० जुनाव आलम सर्वदलीय समिति सन्हौला के अध्यक्ष एवं प्रधान महासचिव राहुल कुलकर्णी बने
आज सन्हौला प्रखंड के जिला परिषद कार्यालय में श्री प्रवीण कुमार राणा की अध्यक्षता में सर्वदलीय समिति सन्हौला का दूसरे दिन बैठक आहूत किया गया इस बैठक में कहलगांव प्रखण्ड के सर्वदलीय समिति के अध्यक्ष श्री पवन कुमार भारती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। आज की बैठक मोहम्मद जुनाव आलम को सर्वदलीय समिति के अध्यक्ष चुना गया वहीं प्रधान महासचिव श्री राहुल कुलकर्णी एवं मीडिया प्रभारी श्रीकांत कुमार दास तथा कोषाध्यक्ष श्री रविंद्र यादव को सर्व समिति से चुना गया कमेटी के बिस्तर पर भी विचार किया गया बैठक शांति प्रिय हुई इस बैठक में साह अनवर आलम, शेख गुलाम रब्बानी, मोहम्मद इदरीश, शेख गुलाम रब्बानी, कृष्णानंद सागर मुखिय, अब्दुल, फिरोज, मोहम्मद अमजद, राहुल कुलकर्णी, सुबोध कुमार दास, मोहम्मद अंसारी, श्रीकांत कुमार दास, ब्रह्मदेव यादव, मोहम्मद आरिफ, चंद किशोर महतो, धनंजय मंडल, प्रवीण ठाकुर, गौतम कुमार, इलियास, रविंदर यादव, पिंटू कुमार, नियाजउद्दीन, एजाज अहमद, विलास कुमार चौधरी, मोहम्मद साजिद हुसैन, मोहम्मद आलम, मोहम्मद इरशाद आलम, मोहम्मद इस्माइल के अलावा दर्जनों सदस्य उपस्थित हुए।


0 comments: