thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भा


गलपुर के स्थानीय विवाह भवन मे एआइएमआइएम युवा प्रदेश सचिव संजीव सुमन कि अध्यक्षता मे जिला कार्यकर्त्ता बैठक कि गई. जिसमे जिला मे संगठन को कैसे आगे बढ़या जाये और स्वतंत्रता दिवस की 77वी वर्षगांठ यादगार मनाया जाये, इस पर चर्चा कि गई. इस दौरान राजद से आये मोहम्मद शाहजहाँ को युवा AIMIM जिला महासचिव, मोहम्मद राशिद को जगदीशपुर प्रखंड अध्यक्ष, मोहम्मद इज़हार को प्रखंड सचिव जगदीशपुर, रिज़वान अंसारी को प्रखंड सचिव नाथनगर, नावेद अर्फी को टीएनबी कॉलेज अध्यक्ष मनोनित किया गया. मौक़े पर जिला संयोजक हाजी शाहीन, प्रदेश सचिव संजीव सुमन, युवा जिला सह संयोजक ज़ोहर शाहिद, जिला सह संयोजक अहमद मौसर्फ, गुलाम अशरफ परवेज़ आदि मौजूद रहे!

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आ


ज दिनांक 13 अगस्त 2023 दिन रविवार को सुबह 9:00 बजे स्थानीय टिबरेवाल धर्मशाला, चुनहारी टोला भागलपुर, कृत्रिम अंग हाथ पैर एवं पोलियोग्रस्त दिव्यांगोंजनों को वितरण कार्यक्रम शिविर के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम भारत विकास विकलांग न्यास के सेवा प्रभाग और संस्कार प्रकोष्ठ के अंतर्गत दिव्यांग जनों के लिए निशुल्क किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रजापति ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय भागलपुर के मुख्य प्रशासीका वी के अनिता दीदी,मुख्य शिविर के व्यवस्थापक एवं लक्ष्मी नारायण सेवा समिति एवं सेवा समाज सेवी परिवार भागलपुर के श्याम सुंदर मस्कारा, डॉक्टर महेश प्रसाद राय,विशेषज्ञ पटना के डॉक्टर दयानंद प्रसाद अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के अध्यक्षाश्री मति सुनीता सराफ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया। आज उपस्थित 76 रोगियों को संस्था के द्वारा निर्मित कृत्रिम अंग निशुल्क प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि 9 जुलाई 2023 को 120 रोगियों की जांच माप शिविर में रजिस्ट्रेशन के माध्यम से की गई थी। पूर्व शिविर में पाए गए जांचोपरांत योग एवं जरूरतमंद रोगियों का चयन किया गया था।शिविर का लाभ बिहार के विभिन्न जिलों एवं झारखंड राज्य के पीड़ित के बीच कृत्रिम अंग वितरण किया गया। पीड़ित मानव सेवा को पाकर रोगी और उनके अनेक सहयोगी भावबिहवाल थे और उन्होंने इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

वैसे रोगी जिनके पास एक पाव, किसी के दोनों पांव,किसी के हाथ पूर्ण अपंग थे उन्हें अंग प्राप्ति से आत्मनिर्भरता एवं स्वाबलंबी होने का एहसास प्राप्त कर समाज के मुख्यधारा से जुड़ाव प्राप्त हुआ। मोहम्मद मकसूद(पिथवा), भूदेव दास(नवगछिया), सुभाष कुमार (मिर्जापुर सबौर ),प्रतिमा कुमारी (घोंघा),मृत्युंजय कुमार (मुंगेर), अमरजीत कुमार पासवान (साहिबगंज), झारखंड आदि को लगाए गए अंग रोमांचकारी एवं अद्भुत जीवनदायी रहे। वी के अनीता एवं वी के शशिकला ने इस समाज सेवा के कार्य को ईश्वरीय अनुभूति एवं अलौकिक कार्य की संशा दी ।श्याम सुन्दर मस्कारा ने बिहार में बहार एवं 21वीं सदी का अपंगता मुक्त बिहार का संकल्प दोहराया।

 इस कार्यक्रम में अभिषेक जैन, मोहनलाल चौधरी, प्रवीण अग्रवाल, राजकुमार खेतान, अशोक चमरिया, मीनू सालारपुरिया, कुसुम मवांडिया, ज्योति खेतान, संध्या महेशका,लता गोयनका ने समर्पित भाव से उपस्थित रहकर पीड़ित मानव सेवा करते रहने का संकल्प दोहराया एवं भविष्य में भी ऐसे शिविर के आयोजन की वचनबद्धता दी।।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हा


थों में राष्ट्रध्वज व होठों पर वंदे मातरम के जयघोष से गुंजा भागलपुर 


आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 75 मीटर लम्बा तिरंगा यात्रा निकाली गई।


जिला स्कूल प्रांगण से शहर के खरमनचक रोड,भाभाशाह चौक,महाराज अग्रसेन चौक, अम्बेडकर चौक, लोहिया पुल,पटल बाबू रोड, घंटाघर चौक होते हुए तिरंगा यात्रा का आयोजन कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक घर और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर तिरंगे लगाने का आग्रह किया।

देश की स्वाधीनता में अपना प्राण न्योछावर करने वाले भाभाशाह,डॉ भीमराव आंबेडकर,शहीद भगत सिंह, दीप नारायण सिंह जी की प्रतिमा पर नमन किया।


भाजपा की तिरंगा यात्रा देशभक्ति के तरानों के साथ शहर के जिस मार्ग और चौराहे से गुजरी,वहां तिरंगा लिए देशभक्तों का लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया।

यात्रा के दौरान छोटा-बड़े तिरंगे से लेकर विशालकाय तिरंगे की मौजूदगी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। वंदे मातरम की अनुगूंज के बीच भागलपुर के जनमानस ने भी उत्साह के साथ कदम बढ़ाए


इस दौरान भाजपाइयों ने भारत माता की जय के उद्घोष से पूरा माहौल देश भक्ति से रंग दिया।


रथ में सजी भारत माता के रूप में रिशु कुमारी और हाथों में तलवार लहरा कर आगे बढ़ रही रानी लक्ष्मीबाई के रूप में रचना साह ने विशेष आकर्षण का केंद्र रही।


जिला स्कूल में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर आजादी के अमृत महोत्सव की सारे शहरवासियों को बधाई भी दी।


शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठन भी इस कार्य में बढ़-चढ़कर कर भाग लिया।


भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि संतोष कुमार ने कहा कि हर कोई हाथ में तिरंगा लेकर पीएम मोदी के आव्हान पर समृद्ध भारत के निर्माण के लिए निकल पड़ा है। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य हर एक नागरिक में तिरंगे के प्रति सम्मान और गर्व की भावना को विकसित करना है।13 से 15 अगस्त भागलपुर वासी अपने-अपने घर पर तिरंगा फहरा कर आजादी के उत्सव को मनाएंगे।


पीरपैति विधायक ई ललन पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत संपूर्ण विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रहा है। भारत की विदेश नीति और सामरिक ताकत का एहसास विश्व के सबसे ताकतवर देशों को भी हैं।


प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए सहस्त्रों परिवार बलि की बेदी पर चढ़ गए उनके इस बलिदान के फलस्वरूप ही आज स्वतंत्र भारत का सूर्य विश्व को अपने प्रकाश की छटा से प्रकाशित कर रहा है।


निवर्तमान जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय ने कहा कि जन मानस के मन में हमारे राष्ट्र एवं राष्ट्रीय ध्वज के प्रति प्रेम एवं श्रद्धा के भाव जागृत करने के लिए यह तिंरगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।


तिरंगा यात्रा में युवा मोर्चा,अल्पसंख्यक मोर्चा, महिला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, बुनकर मंच,अनुसूचित मोर्चा,अनुसूचित जनजाति मोर्चा, किसान मोर्चा,बिहला विषहरी, महादेव का सजीव चित्रण किया गया।


इस अवसर पर हरिवंशमनी सिंह,अभय वर्मान,नभय चौधरी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीति शेखर, सुधांसु तिवारी,शरद सलारपुरिया,विजय यादव,दिलीप मिश्रा,विपुल सिंह,उमाशंकर,राजकिशोर गुप्ता,नितेश सिंह,रोशन सिंह,योगेश पांडेय,विजय कुशवाहा,प्राणिक वाजपेयी,मनीष दास,राजेश टंडन,स्वेता सुमन,नंदकिशोर हरि,चंदन ठाकुर,रोशन राय,आरती यादव,संजय चौधरी,गोपाल मंडल,मो मीनू,अनामिका ठाकुर,विनोद सिन्हा,संजय हरि,शशि मोदी,कुश पांडेय,आशीष सिंह,सुनील सिंह,प्रतिक आनंद,निरंजन चंद्रवंशी,रूबी दास,जिया गोस्वामी,पंकज गुप्ता,राजकुमार यादव,अंजलि घोष, स्वेता सिंह, प्रकाश साह, रितेश घोष,विनीत भगत,आशीष गुप्ता,पप्पू ताती,आशुतोष ढिलो,अभिनव कुमार, कुंदन, शाशनक घोष,प्यारे हिन्द,पुष्पलता, पूजा तिवारी,पिंकी बगोरिया,बबिता सिंह,लक्ष्मी कुशवाहा,सुनीता देवी,प्रीति पांडेय, रिंकू वर्मा,संजय भट,अमित ट्विंकल,हेमंत शर्मा,आदि कार्यकर्ता ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


आज दिनांक 13 अगस्त 2023 को मारवाड़ी महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले स्वतंत्रता दिवस के पूर्व तैयारी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मारवाड़ी कॉलेज के कैंपस के अंदर अवस्थित पेड़ में केसरिया, श्वेत और हरा रंग लगाकर ध्वज का रूप दिया और पेड़ पर को सुसज्जित किया मौके पर उपस्थित मारवाड़ी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम प ऑफिसर डॉ. संजय जयसवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के कार्यों का सराहनीय किए ग्रुप लीडर नीतीश कुमार ने हमेशा कुछ ना कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं और मौके पर उपस्थित स्वयंसेवक हरिओम कुमार शुभम शौर्य महाराणा प्रताप विशाल नीतीश राजकुमार बाल्मीकि कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कहलगांव में चलाया सदस्यता सह धर्म जागरूकता अभियान


कहलगांव से


शैलेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट


विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने युवाओं को जोड़ने के लिए कहलगांव नगर इकाई ने चलाया संगठन विस्तार अभियान कार्यक्रम, कहलगांव नगर इकाई के प्रचार प्रसार प्रमुख कन्हैया खंडेलवाल ने बताया कि कहलगांव नगर इकाई बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के द्वारा 15 से 35 वर्ष के युवाओं को संस्था से जुड़ने के लिए कहलगांव के सहनी टोला के शीतला मंदिर स्थित प्रांगण में सदस्यता अभियान चलाया जहां सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने सदस्यता लिया इन युवाओं को देश सेवा राष्ट्र धर्म के कार्यों से जोड़ने का प्रयास है श्री खंडेलवाल ने कहा कि युवा विश्व हिंदू परिषद की वेबसाइट भी vhp.org पर बजरंग दल आइकन को क्लिक कर अपनी जानकारी भरकर के भी सदस्यता ले सकते हैं इसके बाद हमारे कार्यकर्ता संपर्क कर समय की उपलब्धता के आधार पर आपको राष्ट्र धर्म के कार्यों से जोड़ने का प्रयास करेंगे। श्री खंडेलवाल ने बताया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर युवा बजरंग दल से जुड़ने के लिए सर्च कर रहे हैं ऐसे लाखों करोड़ हिंदू युवाओं को बजरंग दल से जोड़ने के लिए संगठन उनके घर बैठे ही सारी सुविधा देगा वही बजरंग दल के नगर मंत्री शिवम सिंह ने कहा कि आज विशेष समुदाय के द्वारा भारतवर्ष को विखंडित और खंडित करने के उद्देश्य से लव जिहाद लैंड जिहाद थुक जिहाद कर रहे हैं, विशेष समुदाय के द्वारा हिंदुओं के शोभा यात्रा त्यौहार पूजा-पाठ संबंधी कार्यक्रम पर पत्थरबाजी आगजनी और दंगा फसाद करना अब सामान्य बात हो गई है कट्टरपंथी हर प्रकार का षड्यंत्र रच कर हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जिसे रोकना हर राष्ट्रवादी व्यक्ति का अधिकार है देश के शांति सुरक्षा भंग नहीं होनी चाहिए ऐसा प्रयास हम सभी युवाओं को बढ़ चढ़कर करना है। वही प्रचार प्रसार प्रमुख कन्हैया खंडेलवाल ने बताया कि देश विरोधी तत्वों के कारण ही हमारा देश पिछले कई वर्षों से विखंडित किया गया है और अब तक पिछले कई वर्षों में भारत को खंड-खंड विखंडित किया जा चुका है अंतिम विखंडन 1947 में भारत-पाकिस्तान के रूप में किया गया जो कि हम भारतवासियों के लिए अति दुखदाई है 1857 से लेकर 1947 के मध्य भारत माता के सात टुकड़े कर दिया गया जिसमें वर्मा श्रीलंका अफगानिस्तान पाकिस्तान बांग्लादेश भूटान नेपाल म्यानमार आदि प्रमुख है

अगर हम सभी राष्ट्रवादी तत्व असामाजिक व देशद्रोही तत्वों के खिलाफ खड़े होना होंगा तो वही बजरंग दल के आनंद कुमार दुबे ने बताया की देश को अस्थिर करने और हिंदुओं को बराबर टारगेट करते हुए विद्रोही तत्व कई प्रकार से साजिश कर रहे हैं जिसमें हाल में भागलपुर परबत्ती काली स्थान पर हुई पत्थर बाजी हरियाणा के नुह मेवात में हुई दंगा भारत को अस्थिर करने की साजिश है हमें इन कट्टरपंथियों की साजिश को रोकना अति आवश्यक है हर हिंदुओं को एकजुट और सम्मिलित रूप से आगे आना होगा। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी कुंदन कुमार सुनील कुमार दीपक कुमार सिंह सहित वार्ड 8 के आयुक्त अजय कुमार साहनी गुड्डू साहनी अजय सहनी सूरज सिंह सावन कुमार संतोष कुमार सहनी सोनू कुमार श्याम सिंह अमर कुमार गोपी कुमार अविनाश कुमार संतोष सहनी छोटू सहनी हिमांशु शेखर दीपक कुमार सुमित कुमार सहनी चंदन सहनी कमलनयन चौबे अमन मिश्रा कुमार सानू रामकुमार कुमार सानू आनंद कुमार सक्षम कुमार सौरभ कुमार केशव कुमार आकाश गुप्ता श्याम लाल शाह महेश कुमार पीयूष कुमार हिंदू सहित सैकड़ो युवाओ बैठक में शामिल हो सदस्यता लिया। बैठक के उपरांत सभी सदस्यों ने भारत माता की जय वंदे मातरम का जय घोष किया।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आ


ज भारतीय जनता पार्टी भागलपुर लोकसभा प्रभारी रामानंद चौधरी, भागलपुर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद के सहमति से आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भागलपुर भाजपा के जिला प्रवक्ता इंदु भूषण झा को भागलपुर लोकसभा का सोशल मीडिया संयोजक मनोनीत किया गया। इनके मनोनयन पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बिहार विधान पार्षद सदस्य सैयद शाहनवाज हुसैन, बिहार विधान पार्षद सदस्य डॉ. एन के यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय, नभय कुमार चौधरी, अभय वर्मन, अर्जित कुमार शाश्वत, जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला, विपुल सिंह, नितेश सिंह, डॉ रौशन सिंह, उमा शंकर, राज किशोर गुप्ता, जिला महामंत्री अभय कुमार घोष सोनू , योगेश कुमार पांडेय, विजय कुमार कुशवाहा, जिला मंत्री श्वेता सुमन, मनीष दास, विकास कर्ण, राजेश टंडन, जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार जैन, विनोद कुमार सिन्हा, कुमार श्रवण, पंकज सिंह, शशि मोदी, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक बाजपेई, प्यारे हिंद, प्रकाश कुमार, आलोक सिंह बंटू, सुमन भारती, रुबी दास, प्रीति शेखर, सुधांशु भूषण, राजीव मुन्ना, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती यादव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चंदन ठाकुर, प्रतिक आनन्द, निरंजन सिंह चंद्रवंशी, मुकेश राणा, अजय कुमार कुशवाहा, सतीश कुमार उर्फ कनेह्या झा, रूपेश रुप, स्वेता सिंह, माला सिंह, नीतू सिंह चौबे समेत सैकड़ों लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

नए दायित्व मिलने पर इंदु भूषण झा ने बताया कि भागलपुर एवं नवगछिया जिले के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, इसके लिए मैं आप सभी का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करता हूं साथ ही साथ मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपने जो मुझ पर विश्वास किया है उसका निर्वहन मैं इमानदारी एवं पुरी निष्ठा पूर्वक करुंगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 तिलकामांझी चौक पर अमर शहीद तिलकामांझी प्रतिमा का उद्घाटन किया अनुसूचित जनजाति अध्यक्ष - शंभू 

अंग्रेजों के खिलाफ प्रथम शंखनाद करने वाले थे अमर शहीद तिलकामांझी - चक्रपाणि हिमांशु

सेवा में

       संवाददाता महोदय

आज दिनांक 13/08/2023 को भागलपुर के तिलकामांझी चौक पर अमर शहीद आदम कद प्रतिमा का उद्घाटन अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शंभू कुमार सुमन ने किया मुख्य अतिथि बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु थे इस अवसर पर परिसदन से तिलकामांझी प्रतिमा तक आदिवासी छात्राएं द्वारा आदिवासी गीत - संगीत का कार्यक्रम किया गया इसके बाद प्रतिमा स्थल पर फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया उसके बाद दीप प्रज्वलन भी किया गया एवं प्रतिमा का माल्यार्पण कर राष्ट्रगान गया गया

                       इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शंभू कुमार सुमन ने कहा कि तिलकामांझी चिंतन और लेखन का विषय है तिलकामांझी का लड़ने का इतिहास है भागलपुर में तिलकामांझी के नाम यह कहना शायद गलत नहीं होगा कि ब्रिटिश हुकूमत की साजिश से भले ही तिलकामांझी के देशभक्त कारनामों पर पर्दा डाल दिया स्थानीय लोगों ने इस महान देशभक्त को सम्मान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी

                        बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि अंग्रेजो के खिलाफ प्रथम शंखनाद करने वाले थे शहीद तिलकामांझी । तिलकामांझी को पेड़ में लटका कर फांसी देना अंग्रेजों की सधी हुई रणनीति का हिस्सा था जिसका पहला शिकार तिलकामांझी हुआ । तिलकामांझी को घोड़े की टांग में बंधा तिलका । तिलका का शरीर क्षत-विक्षत हो गया भागलपुर के बरगद के पेड़ पर बाबत तिलकामांझी के लहूलुहान शरीर को फांसी पर झुलाने के जल्लाद नहीं मिले । अंत में अंग्रेज ने फांसी दिया इसीलिए तिलकामांझी के विचार को गांव-गांव पहुंचाने की जरूरत है

                   कार्यक्रम में जदयू नेता संजय राम , जियाउर रहमान, रमन कर्ण, सत्यनारायण साह, विनोद ढढनियां ,पालटन हेंब्रम, सुकदेव किस्कु ,योगेश कुमार ,राजेश हेंब्रम, सरदार हरविंदर सिंह ,संतोष कुमार, राजेंद्र मरांडी ,नेहरू मरांडी, बाबूराम बसकी, मंचन हांसदा, सोनेलाल सोरेन, गोपाल मंडल आदि उपस्थि


त थे

Read More»

thumbnail

पटना-हावड़ा भारत ट्रेन प्रारंभ करने के संबंध में भ्रामक सूचना कोलकाता, 13 अगस्त, 2023

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना-हावड़ा भारत ट्रेन प्रारंभ करने के संबंध में भ्रामक सूचना

 कोलकाता, 13 अगस्त, 2023:

ऐसा देखा गया है कि सोशल मीडिया और कुछ समाचार पत्रों में कुछ भ्रामक खबरें प्रचारित की गई हैं कि 15 अगस्त से पटना से हावड़ा तक वंदे भारत ट्रेन चलेगी। 

लेकिन ये पूरी तरह से अफवाह है. 

यहां तक कि कुछ अखबारों और सोशल मीडिया पर भी इस पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया ढांचा और समय सारिणी सामने आ गई है। 

यह सच है कि पटना से हावड़ा तक वंदे भारत रेक का ट्रायल चल रहा है, लेकिन इस रूट पर परिचालन की तारीख और किराया अभी तय नहीं हुआ है. 

इसलिए बेहतर होगा कि ऐसी भ्रामक खबरों पर भरोसा न किया जाए। 

जब भी इसे अंतिम रूप दिया जाएगा, पूर्वी रेलवे पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की तारीख, किराया और समय सूचित करेगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



"जठर की अग्नि मंद होने से ,अम्लता की बढ़ोतरी पर ,पित्त दूषित होने पर, पाचन शक्ति की सुस्त स्थिति रहने पर बरसाती मौसम में भूख की कमी हो जाती है -उक्त बातें अपने अध्यक्षीय संबोधन में वैद्य देवेंद्र कुमार गुप्त ने कही| उन्होंने कहा वर्षा के मौसम में कमजोर पाचन एवं गैस की अधिकता से बचाव हेतु प्राकृतिक चिकित्सा के अंतर्गत पेट की पट्टी लपेट करनी चाहिए | अवसर देशी दवाखाना में विषय वर्षा ऋतु में रहन-सहन पर विचार गोष्ठी का था|

 विचार गोष्ठी देशी दवाखाना प्रांगण में वैद्य देवेंद्र कुमार गुप्त की अध्यक्षता में संपन्न हुआ| जिसमें मुख्य अतिथि डॉ रतनलाल मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि डॉ.जयंत जलद मंचासीन थे |मुख्य अतिथि डॉ रतनलाल मिश्रा ने कहा कि इस ऋतु में नमी की अधिकता के कारण वायरस, जीवाणु ,कीटाणु के पनपने पर चर्म रोग में बढ़ोतरी हो जाती है |इससे बचाव हेतु नीम पत्ती उबले पानी से शरीर रगड़- रगड़ कर स्नान करना उचित है| विशिष्ट अतिथि डॉ.जयंत जलद ने कहा कि उक्त मौसम में गरिष्ठ भोजन, मसालेदार तेलीय खाने की वस्तुओं का सेवन करने से बचना चाहिए| हरी सब्जियां, मूंग दाल ,मूली, जीरा, अजवाइन, नींबू सेवनीय हैं| पहनावे में सूती वस्त्र का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए |

डॉ.रुपेश ,डॉ.दिलबहार राय ,वैद्य श्रीमती लीला गुप्त एवं अन्य ने भी अपने विचार रखें |मौके पर श्रीमती उर्मिलक्ष्मी ,पंकज, सुरेंद्र सिंह, श्रीमती शुभ्रा आदि उपस्थित| थे गोविंद कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया|

Read More»

thumbnail

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज 11 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज 11 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को।


संगठनात्मक कार्य हेतु राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी पहुंचे बिहार की राजधानी पटना।

पटना पहुंचने पर राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद बांका श्री जयप्रकाश नारायण यादव जी से औपचारिक मुलाकात कर राजनीतिक विषयों पर चर्चा किए।

साथ में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नटबिहारी मंडल, जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रणव कुमार उर्फ पप्पू, जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद यादव एवं जिला मिडिया प्रभारी मंजीत ठाकुर मौजूद थे।

इसी के साथ ही 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय ( एम एस पैट्रोल पम्प खिरिबांध) भागलपुर में राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी के द्वारा झंडोत्तोलन का कार्यक्रम दिन के 11:00 बजे शुनिश्चित किया गया है।

अतः राष्ट्रीय जनता दल के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक,विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद, प्रदेश पदाधिकारी, जिला उपाध्यक्ष, जिला महासचिव, सभी प्रखंड अध्यक्ष गण, सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गण, जिला सचिव, पंचायत अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष गण, सभी क्रियाशील सदस्य गण के साथ साथ राष्ट्रीय जनता दल के सभी सम्मानित कार्यकर्ता गण सादर आमंत्रित हैं।

 चंद्रशेखर प्रसाद यादव,जिला अध्यक्ष,राष्ट्रीय जनता दल 

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

पर्व गणतंत्र दिवस चयन शिविर का हुआ आयोजन।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पर्व गणतंत्र दिवस चयन शिविर का हुआ आयोजन।


राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर द्वारा पर्व गणतंत्र दिवस शिविर एवं गणतंत्र दिवस शिविर के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है ।कार्यक्रम सम्नव्यक डॉक्टर राहुल कुमार ने बताया कि इस वर्ष का गणतंत्र दिवस शिविर विशेष रहने वाला है क्योंकि उसमें सिर्फ महिला स्वयं सेविकाएं ही प्रतिभाग करेगी। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष राजपथ/कर्तव्य पथ पर होने वाले परेड में एनएसएस के 200 छात्र-छात्राएं एवं एनसीसी के 200 छात्र-छात्राएं भी प्रतिभाग करती हैं जिसके लिए चयन प्रक्रिया 6 महीना पहले ही प्रारंभ हो जाता है । उसी कड़ी में विश्वविद्यालय स्तर पर चयन करके 30 महिला स्वयंसेविकाओं को अंतरिम सूची में जगह दिया गया है इन महिला स्वयंसेविकाओं को विश्वविद्यालय स्तर पर ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि आने वाले राज्य स्तर एवं जोनल स्तर में उनकी प्रतिभागिता से उनका प्रदर्शन बेहतर हो सके और राष्ट्रीय स्तर पर कर्तव्य पथ पर उन्हें परेड करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो और तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर गौरवान्वित हो सके। सेन प्रक्रिया के अवसर पर इस चयन प्रक्रिया के अवसर पर टीएनबी कॉलेज के दो कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर श्वेता पाठक एवं डॉक्टर अजीत कुमार सबौर महाविद्यालय के डॉक्टर राकेश रंजन, एमएएम कॉलेज नवगछिया की सीता भगत तथा बीएन कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद इरशाद उपस्थित थे। कार्यक्रम समन्वयक ने कहा कि माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर डॉ जवाहरलाल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना लगातार बेहतर करने के लिए प्रयासरत है इसी कड़ी में माननीय कुलपति महोदय के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक जैसे कर्तव्य पथ पर परेड करते हैं उसी प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को 15 अगस्त 26 जनवरी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर परेड के लिए ट्रेन किया जाएगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कल दिनहाटा के शराबी बाजार में पंचायत बोर्ड ने रणक्षेत्र का रूप धारण कर लिया. 60 लोगों को गिरफ्तार कर आज कोर्ट भेज दिया गया.

पश्चिम बंगाल: दिनहाटा ब्लॉक नंबर 1 के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में पंचायत बोर्ड के गठन का कार्यक्रम चल रहा था। उस पंचायत बोर्ड को केंद्र में रखते हुए, भाजपा समूह कोंडोल ने दिनहाटा के मातल हाट में शुरुआत की, एक समूह ने दूसरे समूह के खिलाफ खुद पर आरोप लगाया नेता। आपस में तनाव उस समय शुरू हो गया जब उन्होंने अपने स्टाफ की राय लिए बगैर प्रधान और उपप्रधान बनाने का फैसला ले लिया। पंचायत कार्यालय बैरीगेट के सामने। उनकी शिकायत थी कि जिस उम्मीदवार को वे मुखिया बनाना चाहते थे, उसे पहले ही केंद्रीय गृह विभाग के राज्य मंत्री के घर में नजरबंद कर दिया गया था. इस घटना से इलाके में काफी सनसनी फैल गई. इसके अलावा इस घटना को लेकर बीजेपी के कुछ समर्थकों ने पुल को ओवरटेक कर क्षेत्रीय कार्यालय में घुसने की कोशिश की और पुलिस के साथ झड़प शुरू हो गई. तभी पुलिस पर पथराव शुरू हो गया. आख़िर में पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. अशांत क्षेत्र को शांत करने के लिए पुलिस का अभियान. इसके अलावा कथित तौर पर पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. जब यह बात फैली तो एडिशनल एसपी कुमार सानी राज पहुंचे. उन्होंने कहा कि सभी घटनाओं को लेकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने पहले ही कई बांस की बल्लियां और पत्थरों से भरा एक बैग बरामद कर लिया है. उस घटना में 60 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. आज गिरफ्तार किए गए 60 लोगों को दिनहाटा सब-डिविजनल कोर्ट भेज दिया गया. कथित तौर पर अदालत के न्यायाधीश ने पांच लोगों को दो दिन की पुलिस हिरासत में और बाकी को 14 दिन की जेल में भेजने का आदेश दिया।


Read More»

thumbnail

छात्र संगठन आइसा के तीन दिवसीय कोलकाता में0 9,10 ,11 अगस्त 2023 को आइसा के 10th ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

छात्र संगठन आइसा के तीन दिवसीय कोलकाता में0 9,10 ,11 अगस्त 2023 को आइसा के 10th


, नेशनल सम्मेलन में भागलपुर से 11प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन में भाग लिया!और सम्मेलन में आइसा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य में, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से दो प्रतिनिधि का नेशनल कमिटी चुना गया, और भागलपुर से आइसा के विश्वविद्यालय संयोजक कामरेड प्रवीण कुशवाहा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चुना गया और विश्वविद्यालय सहसंयोजक हेमंत कुशवाह को राष्ट्रीय परिषद सदस्य चूना गया, और विश्वविद्यालय संयोजन कमेटी सदस्य प्रशांत कुमार सिंह, सिंटू कुशवाहा,ब्रजेश कुमार यादव, सिकेश कुमार,रोशन कुमार, एवं कुमोद कुमार ने साथी प्रवीण कुशवाह को आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य में एवं हेमंत कुशवाहा को राष्ट्रीय परिषद सदस्य के रूप में चुने जाने पर खुशी जाहिर करते हुए दोनों साथी को हार्दिक शुभकामनाए बधाई दी ! कहा और कहा की भगत सिंह और अंबेडकर के सपनों को भारत बनाने के लिए आगे संघर्ष करेंगे और उम्मीद है कि दोनों साथी मजबूती के साथ तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय आइसा आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे!

प्रशांत कुमार सिंह,

विश्वविद्यालय सहसंयोजक

भागलपुर,

12/08/2023

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top