पर्व गणतंत्र दिवस चयन शिविर का हुआ आयोजन।
राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर द्वारा पर्व गणतंत्र दिवस शिविर एवं गणतंत्र दिवस शिविर के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है ।कार्यक्रम सम्नव्यक डॉक्टर राहुल कुमार ने बताया कि इस वर्ष का गणतंत्र दिवस शिविर विशेष रहने वाला है क्योंकि उसमें सिर्फ महिला स्वयं सेविकाएं ही प्रतिभाग करेगी। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष राजपथ/कर्तव्य पथ पर होने वाले परेड में एनएसएस के 200 छात्र-छात्राएं एवं एनसीसी के 200 छात्र-छात्राएं भी प्रतिभाग करती हैं जिसके लिए चयन प्रक्रिया 6 महीना पहले ही प्रारंभ हो जाता है । उसी कड़ी में विश्वविद्यालय स्तर पर चयन करके 30 महिला स्वयंसेविकाओं को अंतरिम सूची में जगह दिया गया है इन महिला स्वयंसेविकाओं को विश्वविद्यालय स्तर पर ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि आने वाले राज्य स्तर एवं जोनल स्तर में उनकी प्रतिभागिता से उनका प्रदर्शन बेहतर हो सके और राष्ट्रीय स्तर पर कर्तव्य पथ पर उन्हें परेड करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो और तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर गौरवान्वित हो सके। सेन प्रक्रिया के अवसर पर इस चयन प्रक्रिया के अवसर पर टीएनबी कॉलेज के दो कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर श्वेता पाठक एवं डॉक्टर अजीत कुमार सबौर महाविद्यालय के डॉक्टर राकेश रंजन, एमएएम कॉलेज नवगछिया की सीता भगत तथा बीएन कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद इरशाद उपस्थित थे। कार्यक्रम समन्वयक ने कहा कि माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर डॉ जवाहरलाल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना लगातार बेहतर करने के लिए प्रयासरत है इसी कड़ी में माननीय कुलपति महोदय के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक जैसे कर्तव्य पथ पर परेड करते हैं उसी प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को 15 अगस्त 26 जनवरी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर परेड के लिए ट्रेन किया जाएगा।


0 comments: