तिलकामांझी चौक पर अमर शहीद तिलकामांझी प्रतिमा का उद्घाटन किया अनुसूचित जनजाति अध्यक्ष - शंभू
अंग्रेजों के खिलाफ प्रथम शंखनाद करने वाले थे अमर शहीद तिलकामांझी - चक्रपाणि हिमांशु
सेवा में
संवाददाता महोदय
आज दिनांक 13/08/2023 को भागलपुर के तिलकामांझी चौक पर अमर शहीद आदम कद प्रतिमा का उद्घाटन अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शंभू कुमार सुमन ने किया मुख्य अतिथि बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु थे इस अवसर पर परिसदन से तिलकामांझी प्रतिमा तक आदिवासी छात्राएं द्वारा आदिवासी गीत - संगीत का कार्यक्रम किया गया इसके बाद प्रतिमा स्थल पर फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया उसके बाद दीप प्रज्वलन भी किया गया एवं प्रतिमा का माल्यार्पण कर राष्ट्रगान गया गया
इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शंभू कुमार सुमन ने कहा कि तिलकामांझी चिंतन और लेखन का विषय है तिलकामांझी का लड़ने का इतिहास है भागलपुर में तिलकामांझी के नाम यह कहना शायद गलत नहीं होगा कि ब्रिटिश हुकूमत की साजिश से भले ही तिलकामांझी के देशभक्त कारनामों पर पर्दा डाल दिया स्थानीय लोगों ने इस महान देशभक्त को सम्मान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी
बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि अंग्रेजो के खिलाफ प्रथम शंखनाद करने वाले थे शहीद तिलकामांझी । तिलकामांझी को पेड़ में लटका कर फांसी देना अंग्रेजों की सधी हुई रणनीति का हिस्सा था जिसका पहला शिकार तिलकामांझी हुआ । तिलकामांझी को घोड़े की टांग में बंधा तिलका । तिलका का शरीर क्षत-विक्षत हो गया भागलपुर के बरगद के पेड़ पर बाबत तिलकामांझी के लहूलुहान शरीर को फांसी पर झुलाने के जल्लाद नहीं मिले । अंत में अंग्रेज ने फांसी दिया इसीलिए तिलकामांझी के विचार को गांव-गांव पहुंचाने की जरूरत है
कार्यक्रम में जदयू नेता संजय राम , जियाउर रहमान, रमन कर्ण, सत्यनारायण साह, विनोद ढढनियां ,पालटन हेंब्रम, सुकदेव किस्कु ,योगेश कुमार ,राजेश हेंब्रम, सरदार हरविंदर सिंह ,संतोष कुमार, राजेंद्र मरांडी ,नेहरू मरांडी, बाबूराम बसकी, मंचन हांसदा, सोनेलाल सोरेन, गोपाल मंडल आदि उपस्थि
त थे


0 comments: