भा
गलपुर के स्थानीय विवाह भवन मे एआइएमआइएम युवा प्रदेश सचिव संजीव सुमन कि अध्यक्षता मे जिला कार्यकर्त्ता बैठक कि गई. जिसमे जिला मे संगठन को कैसे आगे बढ़या जाये और स्वतंत्रता दिवस की 77वी वर्षगांठ यादगार मनाया जाये, इस पर चर्चा कि गई. इस दौरान राजद से आये मोहम्मद शाहजहाँ को युवा AIMIM जिला महासचिव, मोहम्मद राशिद को जगदीशपुर प्रखंड अध्यक्ष, मोहम्मद इज़हार को प्रखंड सचिव जगदीशपुर, रिज़वान अंसारी को प्रखंड सचिव नाथनगर, नावेद अर्फी को टीएनबी कॉलेज अध्यक्ष मनोनित किया गया. मौक़े पर जिला संयोजक हाजी शाहीन, प्रदेश सचिव संजीव सुमन, युवा जिला सह संयोजक ज़ोहर शाहिद, जिला सह संयोजक अहमद मौसर्फ, गुलाम अशरफ परवेज़ आदि मौजूद रहे!


0 comments: