thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



"जठर की अग्नि मंद होने से ,अम्लता की बढ़ोतरी पर ,पित्त दूषित होने पर, पाचन शक्ति की सुस्त स्थिति रहने पर बरसाती मौसम में भूख की कमी हो जाती है -उक्त बातें अपने अध्यक्षीय संबोधन में वैद्य देवेंद्र कुमार गुप्त ने कही| उन्होंने कहा वर्षा के मौसम में कमजोर पाचन एवं गैस की अधिकता से बचाव हेतु प्राकृतिक चिकित्सा के अंतर्गत पेट की पट्टी लपेट करनी चाहिए | अवसर देशी दवाखाना में विषय वर्षा ऋतु में रहन-सहन पर विचार गोष्ठी का था|

 विचार गोष्ठी देशी दवाखाना प्रांगण में वैद्य देवेंद्र कुमार गुप्त की अध्यक्षता में संपन्न हुआ| जिसमें मुख्य अतिथि डॉ रतनलाल मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि डॉ.जयंत जलद मंचासीन थे |मुख्य अतिथि डॉ रतनलाल मिश्रा ने कहा कि इस ऋतु में नमी की अधिकता के कारण वायरस, जीवाणु ,कीटाणु के पनपने पर चर्म रोग में बढ़ोतरी हो जाती है |इससे बचाव हेतु नीम पत्ती उबले पानी से शरीर रगड़- रगड़ कर स्नान करना उचित है| विशिष्ट अतिथि डॉ.जयंत जलद ने कहा कि उक्त मौसम में गरिष्ठ भोजन, मसालेदार तेलीय खाने की वस्तुओं का सेवन करने से बचना चाहिए| हरी सब्जियां, मूंग दाल ,मूली, जीरा, अजवाइन, नींबू सेवनीय हैं| पहनावे में सूती वस्त्र का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए |

डॉ.रुपेश ,डॉ.दिलबहार राय ,वैद्य श्रीमती लीला गुप्त एवं अन्य ने भी अपने विचार रखें |मौके पर श्रीमती उर्मिलक्ष्मी ,पंकज, सुरेंद्र सिंह, श्रीमती शुभ्रा आदि उपस्थित| थे गोविंद कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया|

Read More»

thumbnail

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज 11 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज 11 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को।


संगठनात्मक कार्य हेतु राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी पहुंचे बिहार की राजधानी पटना।

पटना पहुंचने पर राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद बांका श्री जयप्रकाश नारायण यादव जी से औपचारिक मुलाकात कर राजनीतिक विषयों पर चर्चा किए।

साथ में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नटबिहारी मंडल, जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रणव कुमार उर्फ पप्पू, जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद यादव एवं जिला मिडिया प्रभारी मंजीत ठाकुर मौजूद थे।

इसी के साथ ही 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय ( एम एस पैट्रोल पम्प खिरिबांध) भागलपुर में राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी के द्वारा झंडोत्तोलन का कार्यक्रम दिन के 11:00 बजे शुनिश्चित किया गया है।

अतः राष्ट्रीय जनता दल के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक,विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद, प्रदेश पदाधिकारी, जिला उपाध्यक्ष, जिला महासचिव, सभी प्रखंड अध्यक्ष गण, सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गण, जिला सचिव, पंचायत अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष गण, सभी क्रियाशील सदस्य गण के साथ साथ राष्ट्रीय जनता दल के सभी सम्मानित कार्यकर्ता गण सादर आमंत्रित हैं।

 चंद्रशेखर प्रसाद यादव,जिला अध्यक्ष,राष्ट्रीय जनता दल 

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

पर्व गणतंत्र दिवस चयन शिविर का हुआ आयोजन।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पर्व गणतंत्र दिवस चयन शिविर का हुआ आयोजन।


राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर द्वारा पर्व गणतंत्र दिवस शिविर एवं गणतंत्र दिवस शिविर के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है ।कार्यक्रम सम्नव्यक डॉक्टर राहुल कुमार ने बताया कि इस वर्ष का गणतंत्र दिवस शिविर विशेष रहने वाला है क्योंकि उसमें सिर्फ महिला स्वयं सेविकाएं ही प्रतिभाग करेगी। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष राजपथ/कर्तव्य पथ पर होने वाले परेड में एनएसएस के 200 छात्र-छात्राएं एवं एनसीसी के 200 छात्र-छात्राएं भी प्रतिभाग करती हैं जिसके लिए चयन प्रक्रिया 6 महीना पहले ही प्रारंभ हो जाता है । उसी कड़ी में विश्वविद्यालय स्तर पर चयन करके 30 महिला स्वयंसेविकाओं को अंतरिम सूची में जगह दिया गया है इन महिला स्वयंसेविकाओं को विश्वविद्यालय स्तर पर ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि आने वाले राज्य स्तर एवं जोनल स्तर में उनकी प्रतिभागिता से उनका प्रदर्शन बेहतर हो सके और राष्ट्रीय स्तर पर कर्तव्य पथ पर उन्हें परेड करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो और तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर गौरवान्वित हो सके। सेन प्रक्रिया के अवसर पर इस चयन प्रक्रिया के अवसर पर टीएनबी कॉलेज के दो कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर श्वेता पाठक एवं डॉक्टर अजीत कुमार सबौर महाविद्यालय के डॉक्टर राकेश रंजन, एमएएम कॉलेज नवगछिया की सीता भगत तथा बीएन कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद इरशाद उपस्थित थे। कार्यक्रम समन्वयक ने कहा कि माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर डॉ जवाहरलाल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना लगातार बेहतर करने के लिए प्रयासरत है इसी कड़ी में माननीय कुलपति महोदय के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक जैसे कर्तव्य पथ पर परेड करते हैं उसी प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को 15 अगस्त 26 जनवरी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर परेड के लिए ट्रेन किया जाएगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कल दिनहाटा के शराबी बाजार में पंचायत बोर्ड ने रणक्षेत्र का रूप धारण कर लिया. 60 लोगों को गिरफ्तार कर आज कोर्ट भेज दिया गया.

पश्चिम बंगाल: दिनहाटा ब्लॉक नंबर 1 के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में पंचायत बोर्ड के गठन का कार्यक्रम चल रहा था। उस पंचायत बोर्ड को केंद्र में रखते हुए, भाजपा समूह कोंडोल ने दिनहाटा के मातल हाट में शुरुआत की, एक समूह ने दूसरे समूह के खिलाफ खुद पर आरोप लगाया नेता। आपस में तनाव उस समय शुरू हो गया जब उन्होंने अपने स्टाफ की राय लिए बगैर प्रधान और उपप्रधान बनाने का फैसला ले लिया। पंचायत कार्यालय बैरीगेट के सामने। उनकी शिकायत थी कि जिस उम्मीदवार को वे मुखिया बनाना चाहते थे, उसे पहले ही केंद्रीय गृह विभाग के राज्य मंत्री के घर में नजरबंद कर दिया गया था. इस घटना से इलाके में काफी सनसनी फैल गई. इसके अलावा इस घटना को लेकर बीजेपी के कुछ समर्थकों ने पुल को ओवरटेक कर क्षेत्रीय कार्यालय में घुसने की कोशिश की और पुलिस के साथ झड़प शुरू हो गई. तभी पुलिस पर पथराव शुरू हो गया. आख़िर में पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. अशांत क्षेत्र को शांत करने के लिए पुलिस का अभियान. इसके अलावा कथित तौर पर पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. जब यह बात फैली तो एडिशनल एसपी कुमार सानी राज पहुंचे. उन्होंने कहा कि सभी घटनाओं को लेकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने पहले ही कई बांस की बल्लियां और पत्थरों से भरा एक बैग बरामद कर लिया है. उस घटना में 60 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. आज गिरफ्तार किए गए 60 लोगों को दिनहाटा सब-डिविजनल कोर्ट भेज दिया गया. कथित तौर पर अदालत के न्यायाधीश ने पांच लोगों को दो दिन की पुलिस हिरासत में और बाकी को 14 दिन की जेल में भेजने का आदेश दिया।


Read More»

thumbnail

छात्र संगठन आइसा के तीन दिवसीय कोलकाता में0 9,10 ,11 अगस्त 2023 को आइसा के 10th ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

छात्र संगठन आइसा के तीन दिवसीय कोलकाता में0 9,10 ,11 अगस्त 2023 को आइसा के 10th


, नेशनल सम्मेलन में भागलपुर से 11प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन में भाग लिया!और सम्मेलन में आइसा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य में, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से दो प्रतिनिधि का नेशनल कमिटी चुना गया, और भागलपुर से आइसा के विश्वविद्यालय संयोजक कामरेड प्रवीण कुशवाहा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चुना गया और विश्वविद्यालय सहसंयोजक हेमंत कुशवाह को राष्ट्रीय परिषद सदस्य चूना गया, और विश्वविद्यालय संयोजन कमेटी सदस्य प्रशांत कुमार सिंह, सिंटू कुशवाहा,ब्रजेश कुमार यादव, सिकेश कुमार,रोशन कुमार, एवं कुमोद कुमार ने साथी प्रवीण कुशवाह को आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य में एवं हेमंत कुशवाहा को राष्ट्रीय परिषद सदस्य के रूप में चुने जाने पर खुशी जाहिर करते हुए दोनों साथी को हार्दिक शुभकामनाए बधाई दी ! कहा और कहा की भगत सिंह और अंबेडकर के सपनों को भारत बनाने के लिए आगे संघर्ष करेंगे और उम्मीद है कि दोनों साथी मजबूती के साथ तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय आइसा आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे!

प्रशांत कुमार सिंह,

विश्वविद्यालय सहसंयोजक

भागलपुर,

12/08/2023

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भाजपा ने शुरू किया ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ अभियान

शहीदों के घर से मिट्टी जमा कर दिल्ली में बनेगा अमृत वन

13 अगस्त क़ो तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी 

14 अगस्त को मनाया जाएगा विभाजन विभिषिका दिवस

15 अगस्त क़ो सेवा बस्ती में झंडातोलन का कार्यक्रम तय की गयी।

भारतीय जनता पार्टी ने देश में मेरी माटी मेरा देश अभियान प्रारंभ किया है। जो 15 अगस्त तक चलेगा। दूसरा चरण 15 के बाद प्रारंभ होगा। इसकी तैयारी और रुपरेखा तैयार करने के लिए शुक्रवार को भाजपा नेताओं की बैठक जिलाध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।


भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने बताया की आज की बैठक में जिला कमेटी के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक अपेक्षित थे।

सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानी सेना के जवान, सेंट्रल पुलिस फोर्स, राज्य पुलिस फोर्स के कर्मचारी जो दिवंगत हुए हैं उनके नाम पर मोदी जी के संदेश के साथ जो शीलापट लगाया जाएगा उसमें बीजेपी कार्यकर्ता कार्य करेंगे।

स्वतंत्रता सेनानी, रिटायर्ड सेना कर्मचारी, रिटायर्ड राज्य पुलिस कर्मचारी या जो शहीद हैं, प्रत्येक मंडलों में उनके परिवार के सदस्य को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।साथ ही अमृत वाटिका निर्माण के तहत प्रत्येक गांव में 75 पेंड़ किसान मोर्चा के द्वारा लगाने का निर्णय लिया गया है और गांव की मिट्टी हाथ में लेकर सामूहिक एवं व्यक्तिगत पंचप्रण लेने का निर्णय लिया गया है।

13 अगस्त क़ो भागलपुर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाला जायेगा।

14 अगस्त क़ो विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तहत मौन जुलूस निकालकर संगोष्ठी का आयोजन किया जाना है।

15 अगस्त के मौके पर भाजपा की ओर से पुरे जिला केप्रमुख सेवा बस्ती में राष्ट्रीय ध्वजारोहण का कार्यक्रम करेगी।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा,सुधांसु तिवारी,उपाध्यक्ष दिलीप मिश्रा,बिपुल सिंह,रोशन सिंह राजकिशोर गुप्ता,उमाशंकर,योगेश पांडेय, विजय कुशवाहा,अभय घोष सोनू,मनीष दास,राजेश टंडन,स्वेता सुमन,प्राणिक वाजपेयी,चंदन ठाकुर,अमरदीप साह,विनोद सिन्हा,अनामिका ठाकुर,प्यारे हिन्द,सुबोध सिंह चंदेल,अनुपलाल साह,रंजीत गुप्ता,रितेश घोष आदि कार्यकर्ता


उपस्थित रहे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शैलेन्द्र कुमार गुप्ता : 2023/08/38

*हावड़ा मंडल पर यातायात और पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन*

कोलकाता, 11 अगस्त, 2023:

रेलवे प्रणाली के सुरक्षित और कुशल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पटरियों, सिग्नलों और ओवरहेड विद्युतीकरण (ओएचई) का आवधिक रखरखाव महत्वपूर्ण है। 

इस घटक के नियमित और व्यवस्थित रखरखाव से व्यवधान और देरी को रोकने में मदद मिलती है, जिससे ट्रेनें निर्धारित समय पर चलती हैं और रेलवे बुनियादी ढांचे का जीवनकाल बढ़ता है, जिससे ट्रेन संचालन की समग्र सुरक्षा और विश्वसनीयता में योगदान होता है। 

रखरखाव की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, 13.08.2023 को हावड़ा डिवीजन के हावड़ा-बर्धमान कॉर्ड, हावड़ा-बंदेल-नैहाटी, बर्द्धमान-हावड़ा, कटवा-अजीमगंज और खाना-गुमानी खंड में एकीकृत मेगा ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनाई गई है। 

रविवार)। 

परिणामस्वरूप, ट्रेन नियम इस प्रकार होंगे:

*निरस्तीकरण (13.08.2023 को):*

हावड़ा से: 36823, 36825, 36827. 36033, 37825, 37915.

बर्द्धमान से: 36840, 36842, 36844, 37838, 03519, 03587।

आसनसोल से: 03518.

रामपुरहाट से: 03588.

चंदनपुर से: 36034.

बैंडेल से: 37536, 37538, 37749।

कटवा से: 37748, 37924, 03095, 03097, 03035, 03061।

अजीमगंज से: 03096, 03098, 03036, 03062।

नैहाट से

Read More»

thumbnail

दंगाई शराबी बाजार पर केन्द्रित पंचायत बोर्ड।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दंगाई शराबी बाजार पर केन्द्रित पंचायत बोर्ड।


पश्चिम बंगाल: शनिवार को दिनहाटा ब्लॉक नंबर 1 के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में पंचायत बोर्ड के गठन का कार्यक्रम चल रहा है। इस दिन, भाजपा समूह कोंडोल, एक समूह और एक समूह नेता ने इस पंचायत पर ध्यान केंद्रित करना शुरू किया तख़्ता। उनके बीच तनाव तब शुरू हुआ जब उन्होंने अपने स्टाफ की राय लिए बगैर प्रधान और उपप्रधान बनाने का फैसला कर लिया। पंचायत कार्यालय बैरीगेट के सामने। उनकी शिकायत थी कि जिस उम्मीदवार को वे मुखिया बनाना चाहते थे, उसे पहले ही केंद्रीय गृह विभाग के राज्य मंत्री के घर में नजरबंद कर दिया गया था. इस घटना से इलाके में काफी सनसनी फैल गई. इसके अलावा इस घटना को लेकर बीजेपी के कुछ समर्थकों ने पुल को ओवरटेक कर क्षेत्रीय कार्यालय में घुसने की कोशिश की और पुलिस के साथ झड़प शुरू हो गई. तभी चट्टानों पर बारिश होने लगी। आख़िर में पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. अशांत क्षेत्रों को शांत करने के लिए. पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी. जब यह बात फैली तो अपर पुलिस अधीक्षक कुमार शनि राज पहुंचे. उन्होंने कहा कि सभी घटनाओं को लेकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस पहले ही कई बांस की छड़ें और ढेर सारे पत्थर बरामद कर चुकी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 60 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि अभी तक बीजेपी नेताओं की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पुलिस प्रशासन द्वारा इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. वहीं कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए पुलिस प्रशासन गश्त कर रही है. इस उथल-पुथल के बावजूद, माटल हाट क्षेत्र के बोर्ड गठन की प्रक्रिया के कार्यक्रम का कार्य पूरा किया गया। इस बार माधव रॉय और संचिता मंडल रॉय बीजेपी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हैं।

Read More»

thumbnail

नेपाली पथ में लगे 'गोपाल सिंह नेपाली पथ' की सूचना-पट्ट ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

नेपाली पथ में लगे 'गोपाल सिंह नेपाली पथ' की सूचना-पट्ट


|

भागलपुर-बिहार, शुक्रवार 11 अगस्त 2023 |

जन-जन के राष्ट्रकवि गोपाल सिंह नेपाली की 112 वीं जयंती पर 'शब्दयात्रा भागलपुर' का दो-सदस्यीय प्रतिनिधि-मंडल, जिसमें 'शब्दयात्रा' के अध्यक्ष श्री पारस कुंज और स्वागताध्यक्ष श्री विकास झुनझुनवाला थे, भागलपुर नगर निगम की महापौर डॉ वसुंधरा लाल को, एक स्मार-पत्र प्रदान कर, स्थानीय अंबेदकर (स्टेशन) चौक के 'गेलार्ड होटल' से 'बड़ीबाटा' होते हुए दुग्धेश्वरनाथ चौक के 'मेला स्टोर' तक की सर्व-स्वीकृत गोपाल सिंह नेपाली सड़क में 'गोपाल सिंह नेपाली पथ' नामक सूचना-पट्ट लगाने संबंधी मांग की |


इस अवसर पर उपस्थित वार्ड-संख्या 19 की विद्वान पार्षद, पूर्व उपमुख्य महापौर डॉ प्रीति शेखर ने भी जनहित के मद्देनजर इसमें अपनी सहर्ष-सहमति प्रदान की |


पत्र में उन्होंने लिखा है कि - राष्ट्रकवि गोपाल सिंह नेपाली के नाम से नगर निगम, भागलपुर ने विगत 28 अप्रैल 2010 में ही उक्त सड़क का नामकरण - 'गोपाल सिंह नेपाली पथ' के रूप में स्वीकृति कर दिया है | ... अब जबकि 'सुदृढ़ नगर (स्मार्ट सिटी) भागलपुर' परियोजना संबंधी सौंदर्यकरण-कार्य प्रगति पर है तो, 'गोपाल सिंह नेपाली पथ' का बोर्ड भी यथेष्ट-स्थल पर लगवाने का पावन-कार्य करवा दिया जाये |


ज्ञात हो कि आज से 112 वर्ष पूर्व 11 अगस्त 1911 को बेतिया (पश्चिम चम्पारण), बिहार में जन्मे हिंदी के राष्ट्रीय-सपूत कविवर गोपाल सिंह नेपाली का, 17 अप्रैल 1963 को एकचारी से भागलपुर आते समय रेल-डब्बा में ही संदेहास्पद मौत हो गई थी | तब वे चीनी-आक्रमण के खिलाफ आम जनता और भारतीय सेना के मनोबल को अपनी क्रांतिकारी रचनाओं से जगा रहे थे | भागलपुर-जंक्शन पर उनके पार्थिव शरीर को उतारा गया और अगली सुबह 18 अप्रैल 1963 को तिरंगा में लिपटा कर नगरभर भ्रमण के बाद स्थानीय बरारी श्मशान घाट पर पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि कराई गई थी |

Read More»

thumbnail

पूर्वी रेलवे: औपनिवेशिक से स्वतंत्र भारत में परिवर्तन की प्रक्रिया में ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पूर्वी रेलवे: औपनिवेशिक से स्वतंत्र भारत में परिवर्तन की प्रक्रिया में*

कोलकाता, 11 अगस्त 2023 :

भारतीय रेलवे, जिसका भारत के थोक परिवहन व्यवसाय पर एकाधिकार है, दुनिया के सबसे बड़े और व्यस्ततम रेल नेटवर्कों में से एक है, जो प्रति वर्ष छह अरब यात्रियों को परिवहन करता है। 

रेलवे देश के कोने-कोने तक यात्रा करती है। 

1.36 मिलियन से अधिक कर्मचारियों के साथ भारतीय रेलवे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा वाणिज्यिक या उपयोगिता नियोक्ता है।

अंग्रेजों ने पहली बार 1853 में भारत में रेलवे की शुरुआत की। 1947 तक, भारत की स्वतंत्रता के वर्ष, बयालीस रेलवे ऑपरेटर इस देश में थे। 

नवगठित भारत सरकार ने मौजूदा रेल नेटवर्क को विभिन्न क्षेत्रों में पुनर्गठित किया और 1952 में कुल छह जोन अस्तित्व में आए। सरकार ने इस प्रणाली को एक इकाई के रूप में राष्ट्रीयकृत किया, जो दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक बन गई। 

अब भारतीय रेलवे लंबी दूरी और उपनगरीय दोनों रेलवे प्रणालियों का संचालन करती है।

दूसरी ओर, पूर्वी भारत को दिल्ली से जोड़ने के लिए 1845 में ईस्ट इंडियन रेलवे (ईआईआर) कंपनी की स्थापना की गई थी। 

यहां पहली ट्रेन 15 अगस्त 1854 को हावड़ा और हुगली के बीच चली थी। ट्रेन एच से रवाना हुई।

Read More»

thumbnail

नगर निगम द्वारा विषहरी पूजा को लेकर जिला शांति समिति एवं बिशरी पूजा महासमिति नगर निगम सभागार में नगर ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

  नगर निगम द्वारा विषहरी पूजा को लेकर जिला शांति समिति एवं बिशरी पूजा महासमिति नगर निगम सभागार में नगर


आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें विसर्जन शोभायात्रा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और शोभायात्रा के मार्ग को लेकर साफ सफाई एवं लाइटिंग एवं सड़क की मरमती को लेकर विस्तार से चर्चा की गई सभी जगह पर समुचित साफ सफाई एवं पाउडर का चिड़ा वी की मांग की गई साथी बैठक में मौजूद जिला शांति समिति के सदस्य महबूब आलम ने लोहिया पुल के दक्षिणी क्षेत्र पर लाइट लगाने की मांग की है साथी मुजाहिद पुर थाना में बने हाईटेक शौचालय के बोरिंग को ठीक करने की मांग की है इस पर नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया है इन दोनों समस्याओं पर एक से 2 दिन में काम कर ली जाएगी बैठक में शांति समिति के सदस्य तकी अहमद जावेद ने कहा के कोतवाली इमामबाड़े के पास शौचालय एवं पेयजल की समस्याओं को दूर करने की मांग की है बिशरी पूजा के अध्यक्ष भोला मंडल ने कहा के बिशरी पूजा के पहले सभी समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए इस मौके पर बिशरी पूजा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप जी ने बिशरी पूजा के संबंध में विस्तार से चर्चा की साथ ही शंकर राय ने अपनी बात विस्तार से बताइए बैठक में मौजूद नाथनगर के अध्यक्ष श्री पप्पू यादव देवाशीष बनर्जी जुम्मन अंसारी अशोक यादव नज़ाहट अंसारी रूपा देवी भगवान यादव अशोक राय सैयद जिया मो अनी एवं नगर निगम के सिटी मैनेजर एवं नगर निगम के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे

Read More»

thumbnail

मुजफ्फरपुर के ब्लू डायमंड रिजॉर्ट में केनरा बैंक के पूर्व रीजनल मैनेजर साजिद रसूल साहब ने आज .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुजफ्फरपुर के ब्लू डायमंड रिजॉर्ट में केनरा बैंक के पूर्व रीजनल मैनेजर साजिद रसूल साहब ने आज


जन अधिकार पार्टी (लो) की सदस्यता ली। हम आपका दल में स्वागत करते हैं। आपके आने से दल को मजबूती मिलेगी। हम आपसे ये उम्मीद करते हैं कि आप आम जनों के हित में पार्टी की नीतियों के अनुरूप संघर्ष में अपना अभूतपूर्व योगदान देंगे।

 

मौके पर हमने कहा कि मुजफ्फरपुर माफिया और अपराधियों का गढ़ बन गया है। मुजफ्फरपुर की बेटियों की सुरक्षा, यहां के व्यापारियों की सुरक्षा एवं आवाम की सुरक्षा के लिए हमारी पार्टी दृढ़ संकल्पित है। बढ़ते अपराध, एसी सिंह एवं खुशी पासवान को न्याय दिलाने के लिए मुजफ्फरपुर बंद का हम आह्वान करते हैं। चेंबर ऑफ कॉमर्स, सामाजिक संगठन एवम प्रबुद्ध लोगों से हम दिनांक 17.08.2023 (गुरुवार) को पार्टी मुजफ्फरपुर जिला इकाई के द्वारा शांतिपूर्ण मुजफ्फरपुर बंद को सफल बनाने का आग्रह करते हैं।

Read More»

thumbnail

इंडियन बैंक का 117 साल हुआ पूरा, स्थापना दिवस पर बैंक ने विश्वविद्यालय के स्टेडियम में लगाए 117 पौधे ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 इंडियन बैंक का 117 साल हुआ पूरा, स्थापना दिवस पर बैंक ने विश्वविद्यालय के स्टेडियम में लगाए 117 पौधे



कुलपति और डीआईजी ने किया पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत।


भविष्य की पीढ़ियों को ध्यान में रखकर ही बनें विकास का मॉडल : कुलपति।


भागलपुर। इंडियन बैंक ने शुक्रवार को अपना 117 साल पूरा किया। स्थापना दिवस के मौके पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) परिसर स्थित इंडियन बैंक की ओर से शुक्रवार को विश्वविद्यालय स्टेडियम में 117 पौधे लगाए गए। लगाए गए सभी पौधे छायादार और फलदार के थे। 

पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल, भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी विवेकानंद, बैंक के जोनल मैनेजर सह सहायक महाप्रबंधक साकेत कुमार आदि ने किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में कुलपति और डीआईजी के विश्वविद्यालय स्टेडियम पहुंचने पर बैंक के जोनल मैनेजर ने बुके भेंट कर स्वागत किया। 

पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा की इंडियन बैंक की यह मुहिम काबिलेतारीफ है। इंडियन बैंक ने पौधरोपण कर सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है।उन्होंने कहा की पौधरोपण से परिसर हरा- भरा बनेगा। इससे पर्यावरण संतुलित होगा। कुलपति प्रो. लाल ने कहा की आज पूरी दुनिया पर्यावरण संकट से जूझ रही है। जिसके कारण ग्लोबल वार्मिंग, क्लाइमेट चेंज, ग्लेशियर आदि समस्याएं विकराल रूप धारण कर ली है। प्रकृति ने मनुष्य को वायु, जल और पेड़ - पौधों के रूप में अनुपम उपहार भेंट की है। लेकिन आज इसे चंद लोभ - लालच और छद्म विकास के नाम पर नष्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा की विकास का पैमाना पर्यावरण की कीमत पर नहीं हो। विकास के नाम पर प्रकृति-पर्यावरण का दोहन वर्तमान के साथ-साथ भविष्य के लिए भी एक बड़ा खतरा है। वृक्षों की हो रही अधाधुंध कटाई से पर्यावरण असंतुलित हो रहा है। कुलपति प्रो. लाल ने कहा की विकास भविष्य की आने वाली पीढ़ियों को ध्यान में रखकर ही होना चाहिए। कुलपति ने कहा की विश्वविद्यालय परिसर को हरा भरा बनाने के लिए वृक्षारोपण की व्यापक मुहिम चलाई जाएगी। साथ ही टीएमबीयू में बर्थ- डे प्लांट बैंक स्कीम को बढ़ावा दिया जाएगा। इस मुहिम के तहत सभी छात्र, शिक्षक और कर्मचारी अपने जन्मदिन पर कम से कम कोई एक छायादार या फलदार पौधा अपने संस्थान में लगाएंगे। साथ ही लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल और परवरिश भी करेंगे। उन्होंने कहा की राजभवन ने भी विश्वविद्यालयों में हर परिसर, हरा परिसर बनाने के लिए पहल करने को कहा है।

भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी विवेकानंद ने कहा की पर्यावरणीय समस्या आज काफी जटिल हो गया है। अधिकाधिक संख्या में प्लांटेशन से ही हम पर्यावरण को संतुलित और स्वच्छ बना सकते हैं। इसके लिए सामूहिक प्रयास और जन जागरूकता जरूरी है। डीआईजी श्री विवेकानंद ने कहा की इंडियन बैंक का प्रयास पर्यावरण संतुलन की दिशा में काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा की शिक्षण संस्थानों में पौधरोपण की व्यापक मुहिम चलाए जाने की जरूरत है। पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को संकल्प लेने की जरूरत है। पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा की भारतीय समाज और संस्कृति में आदिकाल से ही पर्यावरण संरक्षण को काफी महत्व दिया गया है।

वहीं इंडियन बैंक के जोनल मैनेजर साकेत कुमार ने कहा की हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य ही लगाना चाहिए। इंडियन बैंक की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के लिए इंडियन बैंक सदैव तत्पर है।स्वच्छता और वृक्षारोपण को एक जन आंदोलन बनाने की तरफ सोचना होगा, जिसके लिए समाज की सहभागिता होना पहली और आवश्यक शर्त है।  

इस मौके पर विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डा एसडी झा, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के बीडी कॉलेज के कॉमर्स के प्रोफेसर डा लोकवर्धन गुप्ता, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, एमबीए की डायरेक्टर डा निर्मला कुमारी, कॉलेज इंस्पेक्टर डा संजय कुमार झा, मारवाड़ी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा शिव प्रसाद यादव, पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डा राहुल कुमार, इंडियन बैंक के मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार पाण्डेय, प्रेरणा कुमारी, राजीव कुमार झा, विपणन पदाधिकारी गौतम कुमार, रूपम कुमारी सहित बैंक के सभी अधिकारी मौजद थे।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top