इंडियन बैंक का 117 साल हुआ पूरा, स्थापना दिवस पर बैंक ने विश्वविद्यालय के स्टेडियम में लगाए 117 पौधे
।
कुलपति और डीआईजी ने किया पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत।
भविष्य की पीढ़ियों को ध्यान में रखकर ही बनें विकास का मॉडल : कुलपति।
भागलपुर। इंडियन बैंक ने शुक्रवार को अपना 117 साल पूरा किया। स्थापना दिवस के मौके पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) परिसर स्थित इंडियन बैंक की ओर से शुक्रवार को विश्वविद्यालय स्टेडियम में 117 पौधे लगाए गए। लगाए गए सभी पौधे छायादार और फलदार के थे।
पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल, भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी विवेकानंद, बैंक के जोनल मैनेजर सह सहायक महाप्रबंधक साकेत कुमार आदि ने किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में कुलपति और डीआईजी के विश्वविद्यालय स्टेडियम पहुंचने पर बैंक के जोनल मैनेजर ने बुके भेंट कर स्वागत किया।
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा की इंडियन बैंक की यह मुहिम काबिलेतारीफ है। इंडियन बैंक ने पौधरोपण कर सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है।उन्होंने कहा की पौधरोपण से परिसर हरा- भरा बनेगा। इससे पर्यावरण संतुलित होगा। कुलपति प्रो. लाल ने कहा की आज पूरी दुनिया पर्यावरण संकट से जूझ रही है। जिसके कारण ग्लोबल वार्मिंग, क्लाइमेट चेंज, ग्लेशियर आदि समस्याएं विकराल रूप धारण कर ली है। प्रकृति ने मनुष्य को वायु, जल और पेड़ - पौधों के रूप में अनुपम उपहार भेंट की है। लेकिन आज इसे चंद लोभ - लालच और छद्म विकास के नाम पर नष्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा की विकास का पैमाना पर्यावरण की कीमत पर नहीं हो। विकास के नाम पर प्रकृति-पर्यावरण का दोहन वर्तमान के साथ-साथ भविष्य के लिए भी एक बड़ा खतरा है। वृक्षों की हो रही अधाधुंध कटाई से पर्यावरण असंतुलित हो रहा है। कुलपति प्रो. लाल ने कहा की विकास भविष्य की आने वाली पीढ़ियों को ध्यान में रखकर ही होना चाहिए। कुलपति ने कहा की विश्वविद्यालय परिसर को हरा भरा बनाने के लिए वृक्षारोपण की व्यापक मुहिम चलाई जाएगी। साथ ही टीएमबीयू में बर्थ- डे प्लांट बैंक स्कीम को बढ़ावा दिया जाएगा। इस मुहिम के तहत सभी छात्र, शिक्षक और कर्मचारी अपने जन्मदिन पर कम से कम कोई एक छायादार या फलदार पौधा अपने संस्थान में लगाएंगे। साथ ही लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल और परवरिश भी करेंगे। उन्होंने कहा की राजभवन ने भी विश्वविद्यालयों में हर परिसर, हरा परिसर बनाने के लिए पहल करने को कहा है।
भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी विवेकानंद ने कहा की पर्यावरणीय समस्या आज काफी जटिल हो गया है। अधिकाधिक संख्या में प्लांटेशन से ही हम पर्यावरण को संतुलित और स्वच्छ बना सकते हैं। इसके लिए सामूहिक प्रयास और जन जागरूकता जरूरी है। डीआईजी श्री विवेकानंद ने कहा की इंडियन बैंक का प्रयास पर्यावरण संतुलन की दिशा में काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा की शिक्षण संस्थानों में पौधरोपण की व्यापक मुहिम चलाए जाने की जरूरत है। पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को संकल्प लेने की जरूरत है। पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा की भारतीय समाज और संस्कृति में आदिकाल से ही पर्यावरण संरक्षण को काफी महत्व दिया गया है।
वहीं इंडियन बैंक के जोनल मैनेजर साकेत कुमार ने कहा की हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य ही लगाना चाहिए। इंडियन बैंक की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के लिए इंडियन बैंक सदैव तत्पर है।स्वच्छता और वृक्षारोपण को एक जन आंदोलन बनाने की तरफ सोचना होगा, जिसके लिए समाज की सहभागिता होना पहली और आवश्यक शर्त है।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डा एसडी झा, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के बीडी कॉलेज के कॉमर्स के प्रोफेसर डा लोकवर्धन गुप्ता, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, एमबीए की डायरेक्टर डा निर्मला कुमारी, कॉलेज इंस्पेक्टर डा संजय कुमार झा, मारवाड़ी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा शिव प्रसाद यादव, पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डा राहुल कुमार, इंडियन बैंक के मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार पाण्डेय, प्रेरणा कुमारी, राजीव कुमार झा, विपणन पदाधिकारी गौतम कुमार, रूपम कुमारी सहित बैंक के सभी अधिकारी मौजद थे।


0 comments: