नगर निगम द्वारा विषहरी पूजा को लेकर जिला शांति समिति एवं बिशरी पूजा महासमिति नगर निगम सभागार में नगर
आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें विसर्जन शोभायात्रा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और शोभायात्रा के मार्ग को लेकर साफ सफाई एवं लाइटिंग एवं सड़क की मरमती को लेकर विस्तार से चर्चा की गई सभी जगह पर समुचित साफ सफाई एवं पाउडर का चिड़ा वी की मांग की गई साथी बैठक में मौजूद जिला शांति समिति के सदस्य महबूब आलम ने लोहिया पुल के दक्षिणी क्षेत्र पर लाइट लगाने की मांग की है साथी मुजाहिद पुर थाना में बने हाईटेक शौचालय के बोरिंग को ठीक करने की मांग की है इस पर नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया है इन दोनों समस्याओं पर एक से 2 दिन में काम कर ली जाएगी बैठक में शांति समिति के सदस्य तकी अहमद जावेद ने कहा के कोतवाली इमामबाड़े के पास शौचालय एवं पेयजल की समस्याओं को दूर करने की मांग की है बिशरी पूजा के अध्यक्ष भोला मंडल ने कहा के बिशरी पूजा के पहले सभी समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए इस मौके पर बिशरी पूजा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप जी ने बिशरी पूजा के संबंध में विस्तार से चर्चा की साथ ही शंकर राय ने अपनी बात विस्तार से बताइए बैठक में मौजूद नाथनगर के अध्यक्ष श्री पप्पू यादव देवाशीष बनर्जी जुम्मन अंसारी अशोक यादव नज़ाहट अंसारी रूपा देवी भगवान यादव अशोक राय सैयद जिया मो अनी एवं नगर निगम के सिटी मैनेजर एवं नगर निगम के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे


0 comments: