काजीचक जरा पट्टी की पहली अखाड़ा 10:05 पर शांति सौहार्द पूर्ण वातावरण एवं अखाड़े के खलीफा को माला पहनाकर अभिनंदन किया शांति समिति के लोगों ने
INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn
काजीचक जरा पट्टी की पहली अखाड़ा 10:05 पर शांति सौहार्द पूर्ण वातावरण एवं अखाड़े के खलीफा को माला पहनाकर अभिनंदन किया शांति समिति के लोगों ने
*भागलपुर जिला शतरंज संघ को मिली पूर्ण मान्यता* *
रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भागलपुर ( बिहार)*डॉ अजय कुमार सिंह को अध्यक्ष तथा अजय कुमार मिश्रा को सचिव नियुक्त किया गया*
कई वर्षों के उपरान्त नव गठित भागलपुर जिला शतरंज संघ को अखिल बिहार शतरंज संघ ने मान्यता प्रदान किया।विगत कुछ माह में लगातार क्रियाशील हो कर शतरंज की विभिन्न स्तर पर खेल अयोजित करने के वजह से अखिल बिहार शतरंज संघ से पूर्ण मान्यता मिल गई। इस आशय का पत्र राज्य शतरंज संघ के सचिव श्री धर्मेन्द्र कुमार ने जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डा. अजय कुमार सिंह को प्रेषित किया। दिनांक 23.07.2023 को पटना में हुई राज्य शतरंज संघ की वार्षिक आमसभा में अध्यक्ष श्री दिलजीत खन्ना, सचिव श्री धर्मेन्द्र कुमार एवं अन्य ने भागलपुर जिला शतरंज संघ के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए संघ की मान्यता के प्रस्ताव को निर्विरोध पारित किया। उक्त बैठक में भागलपुर संघ के उपाध्यक्ष श्री विश्वबंधु उपाध्याय सहित एवं संयुक्त सचिव श्री अंकित कुमार मिश्रा ने शिरकत की थी। विदित हो कि भागलपुर में शतरंज की गतिविधियों की निष्क्रियता को देखते हुए बिहार राज्य शतरंज संघ ने भागलपुर की मान्यता रद्द कर दी थी। इस अवसर पर संघ की बैठक आयोजित कर पूर्ण सदस्यता मिलने पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया एवं एक दुसरे को मिठाई खिलाकर इसका जश्न मनाया। इस मौके पर संघ के संरक्षक श्री राजीव कांत मिश्रा एवम शंकर दयाल मिश्रा भी मौजूद रहे.डॉ राजीव कांत मिश्रा ने कहा कि इसे स्कूल के बच्चों के बीच ले जाना होगा और सिर्फ़ प्राईवेट ही नहीं वल्कि सरकारी स्कूलों में इस खेल को बढ़ावा देना होगा । धन्यवाद ज्ञापन का पत्र भी राज्य शतरंज संघ को प्रेषित किया। भागलपुर जिला शतरंज संघ की नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई, जो अधोलिखित है --
अध्यक्ष - डा. अजय कुमार सिंह
उपाध्यक्ष - श्री विश्वबंधु उपाध्याय, श्री अमित कुमार झा, श्रीमती पिंकी बनर्जी, श्रीमती पल्लवी
सचिव - श्री अजय कुमार मिश्रा
संयुक्त सचिव - श्री अंकित कुमार मिश्रा, श्री शुभम कुमार, श्री आनंद शेखर, श्री सुयश श्रीवास्तव
कोषाध्यक्ष - श्री कुणाल कुमार राय
सहकोषाध्यक्ष - श्री निगम मिश्रा
कार्यकारिणी सदस्य - श्री पीयूष कुमार झा, श्री हेमंत मिश्रा, श्री आशीष मिश्रा, श्री सुमन सौरभ, श्री मिथुन चक्रवर्ती, डा. शुभम कुमार तथा मृत्युंजय कुमार
इस आशय की जानकारी संघ के सचिव श्री अजय कुमार मिश्रा
*पीडब्ल्यूडी प्रेसिडेंट हरिमोहन सिंह ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री (भारत सरकार) को दिव्यांगजनों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु ज्ञापन सौंपा*
रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता *---------------------------------*
दिव्यांग भाई बहनों को स्वावलंबी बनाने हेतु सरकार कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण दें
दिव्यांग जन अधिनियम को जमीनी रूप से लागू की जाए
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री (भारत सरकार) रामदास आठवले से मुंगेर जिला पीडब्लयूडी संघ के प्रेसिडेंट हरिमोहन सिंह ने दिव्यांग भाई-बहनों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार , कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण , लघु उद्योग लगाने हेतु सस्ते दर पर लोन , दिव्यांग पेंशन बढ़ाने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा । मौके पर मुंगेर जिला पीडब्लयूडी संघ के सचिव रामप्रीत चौधरी , मुंगेर सदर अध्यक्ष सुजीत कुमार , सचिव मिक्कू कुमार झा , निगरानी पदाधिकारी दिवाकर कुमार , रविशंकर प्रसाद , पंकज कुमार,मीरा कुमारी , सोनाली कुमारी , मनिशिका राजसहित सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग जन पुरुष एवं महिला मौजूद थे
कोलकाता, 29 जुलाई, 2023:
श्री अमर प्रकाश द्विवेदी, महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने शनिवार (29.07.2023) को सियालदह डिवीजन में लालगोला-कृष्णानगर खंड पर विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया। पूर्वी रेलवे के प्रमुख अधिकारी और मंडल रेल प्रबंधक/सियालदह के साथ-साथ सियालदह मंडल के शाखा अधिकारी भी जनरल के साथ थे।
निरीक्षण के दौरान प्रबंधक।
सुबह में, श्री अमर प्रकाश द्विवेदी, महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने लालगोला स्टेशन पर पैनल रूम, एटीवीएम मशीन और अन्य यात्री सुविधाओं, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया।
महाप्रबंधक ने स्टेशन प्रबंधक से भी बातचीत की और लालगोला स्टेशन पर सुरक्षा संबंधी कार्यों पर चर्चा की।
महाप्रबंधक ने लालगोला और मुर्शिदाबाद के बीच विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया और ट्रैक और इसके आसपास के सिग्नल, ओवरहेड उपकरण और अन्य सुरक्षा गियर जैसे प्रतिष्ठानों का गहन निरीक्षण किया।
इसके बाद महाप्रबंधक ने कृष्णापुर स्टेशन का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, रनिंग रूम, स्वास्थ्य इकाई, आरपीएफ बैरक का दौरा किया.
कृष्णापुर स्टेशन पर महाप्रबंधक पैनल रूम मुशीराबाद
जिला भाजपा ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों को दी शुभकामनाएं
भाजपा भागलपुर ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा घोषित राष्ट्रीय टीम में जगह पाने वाले सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं।
जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनके परिश्रम एवं प्रयासों से पार्टी और मजबूत होगी राष्ट्रीय टीम के नेतृत्व में निश्चित ही संगठन नयी बुलन्दियों को प्राप्त करेगा।
कर्मठ जनसेवक सदा कुशल संगठनकर्ता होता है। निश्चित ही राष्ट्रीय टीम के नेतृत्व में हम सभी साक्षी भाजपा को नये उजाले की ओर ले जाने में सफल होंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय टीम के नेतृत्व में हम सभी कार्यकर्ता 2024 के लोकसभा चुनावों में 400 से अधिक सीटें मिलेंगी।
बधाई देने वालो में जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला,रोशन सिंह,राजकिशोर गुप्ता,नितेश सिंह,बिपुल सिंह,अंजना प्रकाश,योगेश पांडेय,अभय घोष,विजय कुशवाहा,मनीष दास,राजेश टंडन,स्वेता सुमन, प्राणिक वाजपेयी,कुमार श्रवण, विनोद सिन्हा, इंदु भूषण,पंकज सिंह,शशि मोदी,आरती यादव, चंदन ठाकुर,अमदीप साह, सरस्वती कुमार,संजय केजरीवाल,प्रकाश साह, विनीत भगत, रितेश घोष आदि कार्यकर्ता ने बधाई दी।
भागलपुर पुलिस
दिनांक- 29.07.2023
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
कुख्यात अपराधी एवं बालू माफिया रवीन्द्र सिंह अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार-
> वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर को कई वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी एवं बालू माफिया रवीन्द्र सिंह के बारे में गुप्त सूचना मिली कि वह भागलपुर और बांका के सीमावर्ती क्षेत्रों में देखा गया है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है।
> उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था, भागलपुर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।
गठित छापामारी दल द्वारा रवीन्द्र सिंह को बगीचे के बांध पर से खदेड़कर अवैध देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। > बरामदगी-देशी कट्टा -01, कारतूस -02 1
> गिरफ्तारी रवीन्द्र मंडल उर्फ रवीन्द्र सिंह, पे० कारू मंडल, सा०-रूपौली, थाना-जगदीशपुर, जिला-भागलपुर। > अपराधीक इतिहास-
01. जगदीशपुर थाना कांड सं0-164 / 2000 जो डकैती से संबंधित है। 02. जगदीशपुर थाना कांड सं0-32/2002 जो आर्म्स एक्ट एवं हत्या से संबंधित ।
03. जगदीशपुर थाना कांड सं0-46/2014 जो रंगदारी से संबंधित है। 04. जगदीशपुर थाना कांड सं0-233 / 2015 जो चोरी एवं रंगदारी से संबंधित है। 05. जगदीशपुर थाना कांड सं0-191 / 2016 जो आर्म्स एक्ट एवं हत्या से संबंधित । 106. नवादा ओ०पी० कांड सं0-240 / 2020 जो आर्म्स एक्ट एवं डकैती से संबंधित । 07. अमरपुर थाना कांड सं0-153 / 2017 जो हत्या से संबंधित है।
> पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था, डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में गठित छापामारी दल की विवरणी-
01. पु0अ0नि0 अमित कुमार, थानाध्यक्ष, जगदीशपुर थाना ।
102. पु०अ०नि० ओमप्रकाश कुमार, थानाध्यक्ष बाईपास टी०ओ०पी० । 03. पु०अ०नि० परमानंद कामत, लोदीपुर थाना । 04. स0अ0नि0 संजय कुमार सिंह, लोदीपुर थाना । 105. पु0अ0नि0 सूरज सिंह बज्रा प्रभारी बी । - 106. सशस्त्र बल जगदीशपुर थाना एवं बज्रा-बी दल ।
जमशेदपुर : अमरनाथ यात्रा के दौरान लैंडस्लाइड होने से जमशेदपुर शहर के कदमा भाटिया बस्ती अशोक पथ निवासी 44 वर्षीय हराधन सैनी की मौत हो गई है। जिसके बाद स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार श्रीनगर एयरपोर्ट से प्लेन द्वारा मृतक के शव को रांची भेजा गया। जहां से परिजन एंबुलेंस द्वारा शव को लेकर टीएमएच पहुंचे और शीतगृह में रखवा दिया।
वहीं शनिवार उनका अंतिम संस्कार बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट में किया जाएगा। घटना से परिजनों समेत परिचितों में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि मृतक हराधन दास 19 जुलाई की संध्या लगभग 5:30 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन से पत्नी अंबिका सैनी और साली प्रतिमा के साथ अमरनाथ यात्रा के लिए ट्रेन से निकले। 2 दिनों का सपर तय कर श्रीनगर पहुंचने के बाद 1 दिन वहां आराम किया। जिसके बाद बस से कैंप पहुंचे। जहां से दूसरे दिन सभी ने अमरनाथ यात्रा की चढ़ाई शुरू की। जिसके बाद 26 जुलाई की सुबह सभी ने अमरनाथ यात्रा की चढ़ाई पूरी कर भगवान शंकर के दर्शन किए। इस दौरान अच्छे से दर्शन करने के बाद सभी वापस कैंप के लिए निकल गए।
इसी बीच रात्रि लगभग 7:30 बजे वापस आने के क्रम में कैंप से लगभग 3 किलोमीटर पहले भारी लैंडस्लाइड हुआ। जिसमें पत्नी और साली सुरक्षित बच गए। मगर मृतक हराधन सैनी लापता हो गए। जिसकी सूचना मिलने पर सेना द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और दूसरे दिन 27 जुलाई की सुबह 10 से 11 बजे के बीच उनका शव पत्थर से दवा हुआ पाया गया। शव देखकर पत्नी और साली का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक हराधन सैनी कदमा बाजार स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के घर के पास सड़क किनारे दोसा का ठेला लगाकर जीविका कमाते थे।
उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और बेटी भी है। जिसमें से बेटी की शादी कुछ माह पहले ही उड़ीसा में हुई थी और वह कोलकाता में जॉब करती है। जबकि बेटा सीमांतो सैनी चेन्नई में जॉब करता है। घटना की सूचना पाकर बेटा और बेटी समेत अन्य परिजन कदमा स्थित घर पर पहुंच गए हैं। फिलहाल घटना से क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। वहीं घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर जिला प्रशासन ने नियमानुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा भी
मुहर्रम हादसा : मुहर्रम के जुलूस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक ताजिया जुलूस में करंट दौड गई। इस वजह से कई लोग इसकी चपेट में आ गये. घटना बांका जिला के सुइया थाना क्षेत्र की है।
बांका में मुहर्रम 2023 को लेकर निकाले गए जुलूस में करंट की घटना से हड़कंप मच गया. ताजिया जुलूस के दौरान करंट लगने से 10 लोग झुलस गए. घटना सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत धनुवसार पंचायत के अबरखा गांव के पास की है. जहां जुलूस के दौरान ताजिया बिजली के तार में सट गया और इस दौरान करंट लगने से कई लोग झुलस गए. देखते ही देखते भगदड़ मचने की स्थिति बन गयी. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे में घायल सभी लोग जेरुआ गांव के रहने वाले हैं. जिन्हें इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, लोग बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल हुए थे. ताजिया निकाला गया और अचानक एक तार में ताजिया सट गया. जिससे करंट ताजिया में दौड़
सेवा के क्षेत्र में अग्रणी लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के लायन्स सेवा केन्द्र हड़ियापट्टी में ऑखों की जांच का कार्य हो रहा है। साथ ही साथ मधुमेह की जाॅच एवं खून और मूत्र से संबंधित जांच भी रियायती दर पर हो रही है । डाॅ.राजीव लोचन की देखरेख में पैथोलॉजी जांच का कार्य चल रहा है । क्लब के अध्यक्ष लायन मनोज कुमार शर्मा, सचिव लायन प्रदीप जालान, लायन डाॅ.पंकज टण्डन, लायन सीए पुनीत चौधरी, लायन मनीष बुचासिया,लायन प्रवीण कुमार, लायन ई.रंजीत कुमार सिंह ,लायन ब्रह्मदेव प्रसाद साह एवं अन्य सदस्य सेवा प्रदान कर रहे हैं ।
भा
भागलपुर शुक्रवार दिनांक 28 जुलाई 2023 को रात बजे नगर निगम भागलपुर के डिप्टी मेयर जनाब डॉक्टर मोo सलाहउद्दीन अहसन साहब ने भागलपुर शहर के लोहिया पुल पर नगर निगम कि ओर से लगाये जारहे लाइट को निरक्षण करने आये,आज यह लाइट नगर निगम भागलपुर कि मेयर डॉक्टर बसुंधरा लाल जी एवं नगर निगम भागलपुर के डिप्टी मेयर जनाब डॉक्टर मोo सलाहउद्दीन अहसन साहब के प्रयास से लगाये जारहे है, इस पुल को बने हुए 17 वर्ष हो गये है,लेकिन कभी भी इतने वर्षों में गुज़र जाने के बाद भी लोहिया पुल पर बिजली का पोल लगे रहने के बाद भी अंधेरा में था, पहली बार नगर निगम के मेयर एवं डिप्टी मेयर के प्रयास से लोहिया पुल रात में रौशनी से चमकने जारहा है,इस के लिए भागलपुर नगर निगम बधाई के काबिल हैँ, अरहम ट्रस्ट कि ओर से चेयरमैन रिज़वान खान ने भागलपुर नगर निगम कि मेयर साहेबा,डिप्टी मेयर साहब एवं भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त साहब का हम दिल से शुक्रिया अदा करते हुए इस कार्य को कारवाने के लिए बधाई देते हैँ,
इस अवसर पर नगर निगम भागलपुर के डिप्टी मेयर जनाब डॉक्टर मोo सलाहउद्दीन अहसन साहब, अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान खान, नगर निगम के पदाधिकारी श्री प्रकाश कुमार जी ,अरबाज़ खान उर्फ़ सोनू,।
आज मोहर्रम की नवमी तारीख को विभिन्न मोहल्ले से अखाड़े जुलूस निकाले गए जिसमें सभी खलीफा एवं जिम्मेदार साथ सा
*स्नातक में नामांकन को पोर्टल खुलेगा : जाप*
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में हजारों छात्रों स्नातक और स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए दर-दर भटक रहे लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा पोर्टल बंद कर दिया गया जबकि कई विषयों में हजारों सीट रिक्त हैं। इस बात की जानकारियां छात्रों ने जन अधिकार छात्र परिषद के नेताओं को दिया जाप के छात्र नेता व आईसा के नेताओं के साथ आज विश्वविद्यालय में घंटों धरना पर बैठे। उसके बाद सीनेट हॉल में छात्र नेताओं ने दरवार में शामिल हुए वीसी के मुख्य दरवाजे को घेर घंटों नारेबाजी किए उसके बाद वीसी ने कहा कि आप लोग छात्र कल्याण पदाधिकारी योगेंद्र जी से बात कीजिए वह आप लोगों से बात करेंगे तब छात्रों ने उनके बातों को मान छात्र कल्याण पदाधिकारी से बात किए उन्होंने छात्र नेताओं की बातों को मानते हुए स्नातक में नामांकन के लिए पोर्टल खोलने की बातें कहे उसके बाद छात्रों व छात्र नेताओं ने शांत हुए वहां उपस्थित जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत व विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम वर्मा ने कहा कि पिछले कई दिनों से हजारों छात्रों ने हम लोगों से संपर्क कर रिक्त सीटों पर नामांकन लेने के लिए आग्रह करने की बातें किए थे इसको लेकर आज हम लोगों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से बातें करने आए तो कोई नहीं मिले इसके बाद हम लोगों ने घंटों शांतिपूर्ण धरना पर बैठे उसके बाद हम लोगों ने छात्र कल्याण पदाधिकारी से मिल छात्रों की इस परेशानी को दूर करवाएं छात्र कल्याण पदाधिकारी के द्वारा हम लोगों को आश्वासन दिया गया कि आप लोगों की बातों को मान हम लोग स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए पोर्टल खोल रहे हैं। मौके पर विष्णुचन्द्र पटेल, प्रवीण कुशवाहा, प्रशांत कुमार, गोविंद भगत, शुभम कुमार झा, प्रियांशु राय, अनिकेत कुमार व दर्जनों छात्र नेताओं ने मौजूद रहें
बिहार के बांका निवासी डॉक्टर नीरज कुमार साह दिल्ली में किए गए सम्मानित |
नई दिल्ली स्थित विश्व युवा केंद्र में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के पुण्यतिथि पर आयोजित कलाम यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में जिले के भितिया निवासी मुरारी साह के छोटे सुपुत्र डॉक्टर नीरज कुमार साह कलाम यूथ अवार्ड से सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में श्री गोपाल राय, माननीय मंत्री दिल्ली सरकार , कुलपति , राजीव गांधी विश्व विद्यालय अरुणाचल प्रदेश डॉ साकेत कुशवाहा , हीरो रंजन कुमार , बॉलीवुड एक्टर एवं 28 देशों से आए हुए अलग-अलग क्षेत्रों से कार्य करने वाले लोगों को विश्व युवा केंद्र हॉल में सम्मानित किया गया।
बताते चलें कि डॉक्टर नीरज कुमार साह को यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य को लेकर पूर्व राष्ट्रपति के पुण्यतिथि अवसर पर दिया गया डॉ नीरज को
यह सम्मान समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने के लिए मिला है, नीरज बचपन से ही समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय है उन्होंने बताया कि मेरा बचपन से शौक रहा है कि मैं लोगों को जितना अधिक से अधिक हो सके में सेवा करें, नीरज वर्तमान में अभी दिल्ली में ही अपना व्यवसाय के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं , नीरज बिहार से बांका जिले के अलावा किसी भी जिले के लोगों को दिल्ली में मदद करते हैं चाहे वह पढ़ाई हो आर्थिक मदद हो चिकित्सा क्षेत्र में मदद हो तो सबों को वह मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं
डॉक्टर नीरज कुमार साह ने अपने संबोधन में जिले के एवं बिहार के युवाओं से अपील किया कि पढ़ाई के साथ साथ समाज में परिवर्तन लाने की एवं अपने अपने राज्य में एक विषय पर जो कि सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें एवं अन्य देशों से आए हुए प्रतिनिधि से भी अपील किया।
उन्होंने कहा कि एक अच्छे राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े और भी युवाओं को प्रेरित करें। आज युवा ही हमारे देश में परिवर्तन ला सकते हैं हमारे समाज को एक अच्छा समाज बनाने में मदद कर सकते हैं उन्हें युवाओं से अपील किया कि घर परिवार के साथ साथ समाज के हित में जरूर एक घंटा अपना समय दें और लोगों को सेवा भावना के साथ काम करने के लिए उन्होंने अपील किया, नीरज को सम्मान मिलने पर उनके गांव वासियों को बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है इस अवसर पर नीरज के घर परिवार के सदस्यों के अलावा मित्र बंधु ने भी उन्हें शुभकामनाएं दि
If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.
INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn