thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हस्ताक्षर अभियान से भाजयुमो का चरणबद्ध आंदोलन शुरू


कलम की ताकत महागठबंधन सरकार की लाठी-गोली पर भारी पड़ेगी:-चंदन ठाकुर 


बिहार विधानसभा मार्च के दौरान भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ बुधवार को पार्टी ने हस्ताक्षर अभियान चलाने के साथ चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंदन ठाकुर ने की।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंदन ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मनाली चौक के पास हस्ताक्षर अभियान चलाया।


भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंदन ठाकुर ने कहा कि बिहार की निरंकुश शासन के खिलाफ यह हस्ताक्षर अभियान एक शंखनाद है। इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से भाजयुमो कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जोड़ेंगे।

13 जुलाई को भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए थे। इसी को लेकर मनाली चौक में हस्ताक्षर अभियान और पुलिसिया कार्रवाई की प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी में तस्वीरों के जरिए लोगों को लाठीचार्ज की हकीकत दिखाई गई।

शिक्षा व्यवस्था की बदहाली बढ़ती जा रही है। सरकारी विद्यालयों में ना तो शिक्षक हैं, ना ही शैक्षणिक व्यवस्था।नौवीं फेल को झेलता बिहार अब तैयारी कर रहा है चाचा-भतीजा के विदाई का।


भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह ने हस्ताक्षर अभियान ने उपस्थित होकर

एक बार फिर बिहार सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान और प्रदर्शनी अभियान को हम मंडल स्तर तक ले जाएंगे बिहार सरकार को बेनकाब करने के लिए अभियान चलेंगे।

उन्होंने कहा कि नीतेश कुमार जब तक 10 लाख लोगों को नौकरी नहीं देंगे, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा और उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ेगी।


एम.एल.सी डॉ एनके यादव ने कहा कि बिहार में एक और अराजकता और बेरोजगारी चर्मोत्कर्ष पर है। दूसरी और दस लाख नौकरी का वादा करके सत्ता के नशे में चूर चाचा-भतीजा कुम्भकर्ण की नींद सोये हुए हैं। लेकिन बिहार की न्यायप्रिय जनता को ठगने का समय अब समाप्त हो चुका है। जनता सब देख रही है और हस्ताक्षर अभियान में साथ देकर इसका संकेत देगी।

युवा मोर्चा प्रदर्शित करेगी कि जनता अब इस दमनकारी नीति वाली विनाश पुरुष को छोड़ न्याय एवं विकास के साथ खड़ी है।


युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री बंटी यादव ने कहा कि बिहार में कुशासन के कार्यकाल में बढ़ती अराजकता, अपराध, भ्रष्टाचार, दमनकारी नीति, मासूमों एवं बेकसूरों पर हो रहे लाठीचार्ज और तानाशाही के विरुद्ध राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान की घोषणा की गई है।युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 25 जुलाई से नौ अगस्त तक हस्ताक्षर अभियान चला हर वर्ग के लोगों को इस अराजक व्यवस्था के खिलाफ एकजुट करेंगे।


इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला,रोशन सिंह,योगेश पांडेय,अभय घोष,मनीष दास,राजेश टंडन,स्वेता सुमन,प्राणिक वाजपेयी,आलोक सिंह बंटू,विनोद सिन्हा,पंकज सिंह,कुमार श्रवण,अनुज झा,प्रतिक आनंद,निरंजन चंद्रवंशी,सिद्धार्थ सोलंकी,मंगलमूर्ति,सोनू कुमार,पिंकी बगोरिया,सरिता शर्मा,आकाश कुमार,मनीष ठाकुर,आकाश,दीपक,प्रकाश साह,


विनीत भगत,दीपक घोष,

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गर्भडांगा में बिजली का काम करने के दौरान सदमे से मौत पूरे इलाके में सनसनीखेज घटना है.

पश्चिम बंगाल: आज ही के दिन के बारे में पता चलता है कि धजेंद्र नाथ बर्मन उर्फ दत्ता नाम का एक व्यक्ति दोपहर 1 बजे के आसपास बिजली के खंभे पर काम करना शुरू कर दिया था। वह पेशे से इलेक्ट्रिकल फिटर का काम करता है। तभी बेहोशी के कारण बिजली मिस्त्री को बिजली के खंभे से करंट का झटका लगा और वह जमीन पर गिर पड़ा. वहां से उसे बेहोशी की हालत में प्राथमिक उपचार के लिए साहेबगंज लाया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उस व्यक्ति को गंभीर हालत में एम्बुलेंस से दिनहाटा उपजिला अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से संबंधित इलाके में सनसनी फैल गयी है. करंट से हुई मौत को लेकर इलाके के लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सवाल उठ रहा है कि काम करने के दौरान झटका क्यों लगा. क्या उसे काम करने के लिए भौतिक उपकरण नहीं दिए गए? हालाँकि, यह पहले से ही ज्ञात है कि शव को शव परीक्षण के लिए भेजा गया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *श्री दिगम्बर जैन मन्दिर, भागलपुर*

26-7-23


 कर्नाटक राज्य के बेलगाम जिले मे जैन संत आचार्य श्री काम कुमार नंदी जी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में श्री दिगंबर जैन मन्दिर कोतवाली चौक भागलपुर से एक *विरोध मौन जुलूस* निकाला गया।


 विरोध मौन जुलूस में श्वेत वस्त्र में पुरुष और केशरिया साड़ियों में महिलाएं हाथों में तख्तिया        

" जैन अहिंसक समाज हैं - मुनि हत्या गहरा आघात है ,"   

"संतो की हत्या और अपमान -

नही सहेगा हिंदूस्तान "      

संतो से संस्कृति है - संत हत्या विकृति है "      

 आदि लेकर चल रहे थे। सभी काली पट्टी लगाए हुए थे



    विरोध मौन जुलूस में पूज्य मुनिराज विशल्य सागर जी महाराज संघ के साथ चल रहे थे। 

जुलूस मारवाड़ी टोला लेन,से कोतवाली चौक खलीफा बाग, वेरायटी चौक, स्टेशन चौक, एम पी दिवेदी रोड होते हुए वापस कोतवाली चौक जैन मंदिर पहुँची । 


 पूज्य मुनिराज विशल्य सागर जी महाराज ने कहा -संत मनुष्य को मानवता परोपकार आदि मानवोचित गुणों की प्रेरणा देते हैं। ऐसे में अहिंसा के अग्रदूत के साथ ऐसी दर्दनाक घटना समझ से परे है । भारतवर्ष की आस्था को चोट पहुंचाने वाला यह कृत्य है। सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दोषी पकड़े जाएं।ईस जघन्य घटना से देश में सभी धर्मों के संतो ,महत्माओ , तपस्वीओं की सुरक्षा पर भारी प्रश्न चिन्ह खड़े हुए हैं । निर्दयता नरक का द्वार है । 


पूज्य भट्टारक चारु कीर्ति जी ने कहां घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए ।फास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से जल्द सुनवाई कर दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।


 आज विरोध स्वरूप जैन धर्मावलंबियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी। 

 

तत्पश्चात सिद्धचक्र महामंडल विधान के आज अष्टम दिवस 1024 अर्ध्य अर्पण किए गए


 भगवान आदिनाथ का अभिषेक सुमंत् पाटनी ने किया । शास्त्र भेंट निर्मल संदीप कुर्मावाला ने किया।

विधानाचार्य पंडित अजीत शास्त्री तथा कमलेश जैन बसंत थे।ब्रहमचारिणी अलका दीदी एवं भारती दीदी ने निर्देशन दिया।भजन धनश्री जैन तथा सज्जन बिनायका ने प्रस्तुत किया।


इस अवसर पर विजय रारा ,पदम पाटनी ,जय कुमार काला, अशोक पाटनी ,धर्मचंद गंगवाल , भागचंद पाटनी,गुलाब चंद सेठी, राजा रारा, मुकेश जैन, अशोक जयपुरिया , मनोज पाटनी,कमलेश पाटनी ,संजय गंगवाल ,संजय विनायका, गोपाल कुर्मावाला,विवेक दुग्गड, विनोद जैन वैध, अभिषेक जैन प्रभात जैन भांडिया आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे । 

                                                          

सुनील जैन ,सुमित जैन मीडिया प्रभारी ने बताया कि माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री आदि को एक संयुक्त प्रतिवेदन " राष्ट्रीय संत सुरक्षा बोर्ड " गठित करने संबंधी भेजा जाएगा । सिद्धचक्र महामंडल विधान का कल 27 तारीख को विशेष हवन पूजन से समापन होगा इसके लिए तैयारियां की जा रही है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



*महाप्रबंधक/पूर्वी रेलवे ने जमालपुर कार्यशाला का निरीक्षण किया*

कोलकाता, 26 जुलाई 2023 :

श्री अमर प्रकाश द्विवेदी, महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने 26.07.2023 को जमालपुर कार्यशाला का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान पूर्व रेलवे मुख्यालय के प्रधान विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारी, मंडल रेल प्रबंधक/मालदा और मुख्य कार्यशाला प्रबंधक/जमालपुर महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे के साथ थे।

जमालपुर कार्यशाला में अपने निरीक्षण के एक भाग के रूप में, श्री अमर प्रकाश द्विवेदी, महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने जमालपुर रेलवे स्टेशन पर स्थानीय प्रतिनिधियों, ट्रेड यूनियन नेताओं और मीडियाकर्मियों से मुलाकात की।

बाद में, पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमर प्रकाश द्विवेदी ने विभिन्न शॉप फ्लोर पर काम की गुणवत्ता का निरीक्षण करने के लिए जमालपुर कार्यशाला का दौरा किया। 

पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री द्विवेदी ने जमालपुर वर्कशॉप में वर्कशॉप लेआउट, क्रेन शॉप और वैगन निर्माण इकाई का निरीक्षण किया। 

उन्होंने कार्यशाला में उत्कृष्टता केंद्र, एयर-ब्रेक अनुभाग, वितरण वाल्व (डीवी) अनुभाग और हेरिटेज गैलरी सहित अन्य सभी अनुभागों का भी दौरा किया। 

श्री द्विवेदी जमालपुर वर्कशॉप अस्पताल भी गये जहां उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत की।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर पुलिस

बबरगंज थाना अंतर्गत बम विस्फोट कांड का त्वरित सफल उद्भेदन


• दिनांक - 25.07.23 को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली की मिर्जानहाट बालिका उच्च विद्यालय के पास एवं कमलनगर गेट के पास बम विस्फोट हुआ है ।


> उक्त सूचना के सत्यापन, त्वरित उद्भेदन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक, नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।


> उक्त टीम के द्वारा 12 घंटे के अन्दर सफल उद्भेदन करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


> इस क्रम में देशी बम के अवशेष बरामद किये गये।


> बरामद बम अवशेष को विधिवत जॉच हेतु FSL टीम एवं बम निरोधक दस्ता को त्वरित सूचना दिया गया।


> इस संदर्भ में बबरगंज थाना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज कर अग्रतर


कार्रवाई की जा रही है।


> बरामदगी - देशी बम के अवशेष (सुतली, कागज एवं कपड़ा के छोटे-छोटे टुकड़े) ।


• गिरफ्तारी-गुलशन गुंजन, पे०- संतोष कुमार साह, सा०-हसनगंज, थाना- बबरगंज, जिला - भागलपुर ।


> पुलिस उपाधीक्षक, नगर, श्री अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में गठित छापामारी दल


की विवरणी


01. पु0अ0नि0 राज रतन, थानाध्यक्ष, बबरगंज थाना ।


02. पु०अ०नि० अवधेश चौधरी, बबरगंज थाना। 03. सशस्त्र बल, बबरगंज थाना ।


भागलपुर पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मालदा मंडल में मंडल राजभाषा हिंदी के लिए नामित नोडल कर्मचारियों और संयोजकों की एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन अपर मंडल रेल प्रबंधक शिवकुमार प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया । मंडल के सभी विभागों के नोडल कर्मचारी और संयोजक इस कार्यशाला में उपस्थित रहे।

बैठक के आरंभ में  विद्यासागर राम  वरिष्ठ अनुवादक ,राजभाषा द्वारा अपर मंडल रेल प्रबंधक ,राजभाषा अधिकारी व उपस्थित कर्मचारियों का स्वागत किया।

तद्उपरांत  अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद ने मालदा मंडल राजभाषा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की । 

अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी ने हिंदी में कार्यालयीन कार्य सुलभता और सहजता से संपादित करने की आवश्यकता पर बल दिया राजभाषा अधिकारी प्रभारी श्री बालमुकुंद श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को राजभाषा हिन्दी के प्रचार प्रसार हेतु कार्य करने की

संवैधानिक बाध्यता के बारे में बताया ।

वरिष्ठ अनुवादक विद्या सागर राम द्वारा पावर प्वाइंट के माध्यम से विभिन्न मासिक, तिमाही रिपोर्ट,मूल पत्राचार ,धारा 3(3) ,फाइलों पर टिप्पणी, और राजभाषा के संबंध में संवैधानिक उपबंधों के बारे में प्रस्तुति दी गयी ।

अंत में कनिष्ठ अनुवादक इन्द्र ज्योति राय द्वारा उपस्थित अपर मंडल रेल प्रबंधक, राजभाषा अधिकारी और सभी प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर के भ्रष्ट इंजीनियर के घर पडा विजिलेंस का छापा, 80 लाख नगदी सहित जेवरात और जमीन के कागजात बरामद

भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

भागलपुर: भागलपुर के जोकसर थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान नगर कॉलोनी निवासी श्रीकांत शर्मा के आवास पर आज विजिलेंस की टीम ने सघन छापेमारी की, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के श्रीकांत शर्मा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के तौर पर कार्यरत हैं उनके घर से विजिलेंस विभाग की टीम ने छापेमारी कर 80 लाख रुपए नगद लाखों रुपए के जेवरात और जमीन के कई कागजात बरामद किए हैं,।

जब छापेमारी शुरू हुई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया फिर छापेमारी के दौरान उनके घर से एक ब्रीफकेस में नोटों से भरा बंडल बरामद किया, वही निगरानी टीम ने आय से अधिक संपत्ति रखने के एवज में उसे गिरफ्तार भी कर लिया है, कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा को फिलहाल विशेष निगरानी इकाई की टीम अवैध संपत्ति सहित कागजातों को खंगालने में जुटी हुई है। बिहार में भ्रष्टाचार पर विशेष निगरानी टीम की कार्रवाई लगातार जारी है इसी कड़ी में बिहार पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता के बारे में भी पता चला कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति है।जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई, वही पटना से आए अधिकारियों ने बताया कि इस पर विशेष जांच टीम बैठाई गई है इसकी जांच की जाएगी और इनके कई ठिकानों पर भी छापेमारी की जाएगी उसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल श्रीकांत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया


है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


अरहम ट्रस्ट कि ओर से सामाजिक कार्यों में सहयोग करने के लिये नाथनगर के विधायक जनाब अली अशरफ सिद्दीकी साहब को सम्मानित किया गया,

अरहम ट्रस्ट भागलपुर बिहार कि ओर से रविवार दिनांक 23 जुलाई 2023 को बिहार विधानसभा के नाथनगर क्षेत्र से विधायक माननीय अली अशरफ सिद्दीकी साहब को सामाजिक कार्यों में सहयोग करने के लिये उन्हें उनके आवास जमगांव बलुआ चक पहुँच कर चादर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया,इस अवसर पर अली अशरफ सिद्दीकी साहब को सम्मान के रूप में पहले फूल कि माला गुलाब हुसैन, इरशाद अहमद, नाज़ खान, और आबाद हुसैन ने पहनाया, विधायक अली अशरफ सिद्दीकी साहब को मोमेंटो आबाद हुसैन ने दिया,जबकी विधायक अली अशरफ सिद्दीकी साहब को चादर अरहम ट्रस्ट के चैयरमेन रिज़वान खान ने अपने हाथों दिया, इस अवसर पर रिज़वान खान ने कहा कि माननीय अली अशरफ सिद्दीकी साहब सामाजिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर सहयोग करते हैँ,और हमेशा इस तरह के कार्यक्रम हिस्सा भी लेते है,रिज़वान खान ने कहा कि समाज में ज़रूरतमन्द लोगों को सहयोग करने में आगे रहते हैँ, ऐसे विधायक कि समाज को हमेशा ज़रूरत रही है, ताकी उनके दुख दर्द को समझें और उसे दूर करने में पुरी मदद करें,वह समाज में जो भी छोटे बड़े कार्यक्रम होते हैँ, उन में वह भाग 6y6ज़रूर लेते हैइस अवसर पर उपस्थिति

रिज़वान खान, चेयरमैन, अरहम ट्रस्ट, इरशाद अहमद, आबाद हुसैन, गुलाब हुसैन, नाज़ खान,असद आबाद थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर: तीन बच्चे की मां को इश्क़ का चढा बुखार, बच्चे छोड़ प्रेमी के साथ हुई फरार

भागलपुर। जिले के सुलतानगंज में एक ऐसी घटना सामने आया है जो तीन बच्चे की मां को इश्क़ का चढा बुखार बच्चे को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई। यह मामला सुलतानगंज प्रखण्ड के भीरर्खुद पंचायत के वार्ड तीन का मामला प्रकाश में आया है।भीरर्खुद पंचायत के रहने वाले दिलीप कुमार रंजन ने बताया है कि 2009 में खडिया पिपडा गांव के रहनेवाले स्व. अर्जुन मंडल की पुत्री कविता कुमारी से 2009 में हिन्दू रिति रिवाज के साथ शादी हुई थी। जिसमें तीन बच्चे हैं। एक बच्चे का नाम अभीषेक कुमार उम्र 11वर्ष, दुसरा बच्चा आकांक्षा कुमारी उम्र 8 वर्ष, तिसरा बच्चा ओम कुमार उम्र 4 वर्ष बताया जा रहा है।दिलीप कुमार रंजन ने बताया शादी के बाद से ही हमारी पत्नी कविता कुमारी फोन पर अपने प्रेमी के साथ बातचीत करने पर मना करने पर बात नहीं मानती। जो घरेलू विवाद होने पर हमारी पत्नी दो वर्ष पूर्व घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गया। कविता कुमारी थाना में झुठे आवेदन देकर प्रताड़ित किया गया। जब पुलिस के द्वारा दोनों साथ रहने की बात कहने पर भी हमारी पत्नी घर में नहीं रह रही है। इसके लिए गांव के मुखिया, सरपंच के द्वारा पंचायत भी बैठाया गया है। तब पर भी बात नहीं मानने पर महिला कोर्ट में आवेदन भी दिया गया है। तब पर हमारी पत्नी कविता कुमारी बात नहीं मान रही है। और कहा कि हमारी पत्नी जब दुसरे के साथ रंगरेलियां मनाईगी, तो ऐसे पत्नी को अब रखने के लिए तैयार नहीं है कि बात कही है। अब देखना यह है कि एक पिता अपने तीन बच्चे को दादा, दादी के सहारे रहकर स्कूल में पढाई कर रहे हैं। दादा, दादी का कहना है कि पति, पत्नी की लड़ाई में तीन बच्चे को कौन देखेगा। एक मां को ऐसा नहीं करना चाहिए कि बात कही है


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भाजपा को जनसरोकार के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है -अरुण यादव

भागलपुर। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के सभी नेता अनर्गल प्रलाप कर जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कभी जनसरोकार की राजनीति नहीं करती है। जनता के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है। भाजपा सिर्फ व सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए नफरत फैलाने काम कर रही है। आज केंद्र की भाजपा के गलत नीतियों के कारण महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। महंगाई से आम जनता परेशान और त्राहिमाम है। केंद्र सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।अरुण कुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कुशल नेतृत्व में राज्य भर में हर क्षेत्र में चहुमुंखी विकास हो रहा है। बिहार में कानून का राज स्थापित है और रहेगा।यादव ने कहा कि भाजपा कुछ भी कर ले लेकिन अब जनता भाजपा के लोकलुभावन और भावनात्मक नारों में फंसने वाली नहीं है। केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के किसानों, नौजवानों, मजदूरों, व्यवसायियों को ठगने का काम किया है। इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने के लिए जनता तैयार बैठी है। आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सासाराम रोहतास बिहार

रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


आम आदमी पार्टी ने मणिपुर इंसान दुराचार पीड़ित परिवारों की संवेदना में कैंडल मार्च निकाला


मणिपुर मे 2 माह से अधिक समय से प्रदेश स्तर पर भारी हिंसा,आगजनी,महिलाओं के साथ दुराचार की घटनाएं हो रही हैं। मणिपुर की राज्य सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार जानबूझकर इन घटनाओं को रोकने के लिए समुचित प्रबंध नहीं कर रही है। ऐसे में अराजक तत्वों को और बढ़ावा मिल रहा है अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है कई घर जला दिए गए हैं इतना ही नहीं महिलाओं को नंदन कर परेड कराने और सामूहिक दुराचार की घटनाएं हो रही हैं विकसित हो रहे भारत और सभ्य समाज के लिए यह बेहद दुखद और शर्म की बात है।


मणिपुर भी भारत का अभिन्न अंग है और वहां के निवासी भी भारतीय नागरिक हैं। उनके प्रति एकजुटता और बंधुत्व की भावना प्रदर्शित करने तथा उनके दुख-दर्द के प्रति संवेदनशीलता एवं आत्मीयता जताने के लिए आज शाम 5: बजे कैंडल मार्च का आयोजन किया गया साथ ही केंद्र सरकार से विफल मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने, राज्य में तुरंत शांति बहाली करने और दोषियों को सख्त से सख्त सजा यथाशीघ्र दिलाने की मांग


की गयी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


सुजीत कुमार संगम का उद्घोषक के रूप में प्रसार भारती आकाशवाणी भागलपुर के लिए अंतिम रूप से चयनित।-अपनी प्रतिभा से बाँका जिले व बाराहाट प्रखंड का नाम रौशन कर रहे सुजीत कुमार संगम के नाम एक सफल सीठी, कहते हैं हो दिल मे उम्मीद और मन मे ललक हो तो लोग तय कर लेते हैं मुश्किल से मुश्किल सफर।

कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मंदार की तराई में अवस्थित बड़ी विषहर गाँव निवासी सुरेशप्रसादयादव के कनिष्ठ सुपुत्र सुजीत कुमार संगम बहुआयामी प्रतिभा के धनी सुजीत कुमार की आवाज़ आज उसकी पहचान बनी अपनी कविता, उद्घोषक, रंगमंचीय निर्देशन, स्पोर्ट्स कॉमेंटेटर कवि एवं ब्लोकर का आज अंतिम रूप से प्रसार भारती आकाशवाणी केंद्र भागलपुर में उद्घोषक के रूप में अंतिम रूप से चयन हो गया।सुजीत कुमार के सफलता पर दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष सह जिला क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह, विष्णु चक्रवर्ती, प्रो विश्वजीत सिंह, जिला खेल संघ के अध्यक्ष संजय झा, डॉ लक्ष्मण पंडित, डॉ अनंत प्रसाद चौधरी, सुनील कुमार सिंह, लोहा सिंह, समीर कुमार सिंह, कवि अंचल भारती सहित सैकड़ों शुभचिंतक ने बधाई दी एवं उज्वल भविष्य की कामना की।बड़ी विषहर गाँव मे उत्सव का माहौल है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर डीएम सभागार में मोहर्रम त्यौहार को देखते हुए जिला शांति समिति की मीटिंग संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता कर रहे थे एसपी श्री आनंद कुमार जी सिटी डीएसपी नगर आयुक्त सदर एसडीओ लॉयन ऑर्डर प्रशासन एवं सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी गण एवं सभी थाना के एसएचओ साफ सफाई बिजली पानी सभी वरीय पदाधिकारी गण और जिला के सभी शांति समिति के वरीय सदस्य सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे 

माननीय एसपी साहब ने दिशा निर्देश जारी किया है कि ड्रोन कैमरा से मेला और मोहर्रम के अखाड़ों का निगरानी की जाएगी किसी तरह का भी अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा उसके साथ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी मोहर्रम एक मुबारक त्योहार है इसे हर्षोल्लास के साथ मिलजुल कर मनाना और यह भी कहा कि एक दूसरे के भावनाओं का पूरा पूरा ख्याल रखाना है आप सभी एक दूसरे की भावनाओं को समझते हुए अपने त्यौहार को मनाएं और शांति सद्भाव के माहौल में सब मिलजुल एवं कर त्यौहार को संपन्न कराएंगे जहां जहां प्रशासन की ड्यूटी होगी संवेदनशील जगहों पर मुस्तैदी से प्रशासन नजर बनाए रखेगी शांति समिति वरीय सदस्य अब्दुल करीम अंसारी प्रोफेसर रोज महबूब अली तकी जावेद अहमद मिंटू कलाकार जीनी हमीदी वर्दी खान भोला खान अनिल नेजाहत अंसारी जुम्मन अंसारी सैफुल्लाह पप्पू यादव भावेश यादव अशोक राय देवाशीष बनर्जी नीलम देवी और भी बहुत सारे साथी शांति समिति एवं पूजा समिति के उपस्थित थे

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top