thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


पियुष पाठक बने भाजयुमो के जिला महामंत्री* 

दिनांक 21 जुलाई 2023 दिन शुक्रवार भारतीय जनता युवा मोर्चा बांका के बैनर तले नवगठित जिला कार्यसमिति सम्मान समारोह का आयोजन भाजयुमो जिला अध्यक्ष श्री अभिजीत आनंद जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवगठित भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला इकाई के कार्यसमिति का गठन किय गया।बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बांका के लोकप्रिय विधायक श्री राम नारायण मंडल जी, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा जी, लोकसभा प्रभारी श्री लाल मोहन गुप्ता जी, लोक सभा विस्तारक आशीष कुमार जी, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री सुमन सौरभ मौर्या जी, निवर्तमान जिला अध्यक्ष विकास सिंह जी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष डॉली गुप्ता जी, अमरपुर के पूर्व प्रत्याशी मृणाल शेखर जी, बेलहर के पूर्व प्रत्याशी मनोज यादव जी, जिला मंत्री सज्जन पासवान जी, जिला प्रवक्ता नवनीत आनंद जी,और मीडिया प्रभारी उज्जवल कुमार सिन्हा जी ने बौंसी के पियूष पाठक को युवा मोर्चा बांका इकाई के महामंत्री बनने पर बधाई दी है। पियूष पाठक ने भारतीय जनता युवा मोर्चा में बांका के युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। साथ ही उन्होंने बांका भाजपा के नेताओं के द्वारा दिए गए इस जिम्मादारी के लिए आभार व्यक्त किया। पियूष पाठक ने भी संगठनात्मक दृष्टिकोण से जमीनी स्तर पर युवा संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को भी बधाई दी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर

जिला जनता दल यू भागलपुर की ओर से माननीय जिला अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह जी के नेतृत्व में सम्मानित जिला कमेटी के पदाधिकारीगण को प्रखंड प्रभारी का दायित्व मिला है, अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार सभी प्रखंड प्रभारी महोदय से आग्रह है की 1 सप्ताह के अंदर जिस प्रखंड के प्रभारी हैं उस प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष के साथ मिलकर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले सभी पंचायत में जाकर पंचायत अध्यक्षों के साथ पंचायत स्तरीय समीक्षा बैठक कर पंचायत कमेटी की समीक्षा करने का काम करेंगे, साथ ही साथ बैठक के प्रोसेडिंग की छाया प्रति स समय अध्यक्ष जी के पास जमा करने की कृपा करें, सम्मानित प्रखंड प्रभारी निम्नांकित है, पीरपैंती मनोहर मंडल जी, कहलगांव विनय कुमार सिंह जी,सनहौला दीपनारायण पासवान जी, गोराडीह मनोज मंडल जी, सबौर दिवाकर सिन्हा जी, जगदीशपुर मनोहर यादव जी, नाथनगर इमरान साहब ,शाहकुंड चंद्रशेखर मिश्रा जी एवं सुल्तानगंज ब्रजकिशोर सिंह हैं।

शिशुपाल भारती

प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी

जिला जनता दल यू भागलपुर।।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर



बड़ी विडंबना है कि आज ट्रैफिक पुलिस जब चाहें तब ट्रैफिक रेगुलेशन के नाम पर टोटो रुट बनाने के नाम पर नगर निगम से आई कार्ड और वेंडिंग सर्टिफिकेट प्राप्त वेन्डर्स को उसके लिए बनाए वेंडिंग ज़ोन से हटा दिया जाता है।जबकि स्ट्रीट वेन्डर्स एक्ट 2014 में स्पष्ट है कि अगर आप किसी जनउपयोगी कार्य हेतु वेन्डर्स को वेंडिंग ज़ोन से हटाने की आवश्यकता हो तो 1 माह पहले नोटिस दिया जायेगा और वेन्डर्स को पुनर्स्थापित करने के उपरांत ही उक्त स्थान से हटा सकेंगे।पर ऐसा प्रशासन के लोग नही करते है।स्ट्रीट वेन्डर्स को गाय बकरी समझते है और जब मन करता है तब पुलिसिया धौंस जमाते हुए उनको (फुटपाथ विक्रेता) को दुकान समेत हटा देंते हैं।ताजा मामला तिलकामांझी चौक स्थित हनुमान मंदिर के पीछे वेंडिंग ज़ोन का है।जहां कल ट्रैफिक dy. sp और सदर sdm द्वारा टोटो रुट बनाने के नाम पर अचानक वहां मौजूद सर्टिफिकेट प्राप्त स्ट्रीट वेन्डर्स को उनके वेंडिंग ज़ोन से जबरदस्ती हटा दिया गया।जो कि बिल्कुल नियमानुसार नही है।

Read More»

thumbnail

दिन सोमवार को कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी जिला कार्यालय - जिला परिषद मार्केट थाना के सामने ..,.

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दिन सोमवार को कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी जिला कार्यालय - जिला परिषद मार्केट थाना के सामने


गढ़वा के तत्वाधान में बाल विवाह, दहेज़ प्रथा के बहिष्कार हेतु दिनांक 06.12.2023 को आयोजित 101 निर्धन असहाय कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह को सफल करने लिए दिनांक 15.07.2023 को झारखण्ड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सह गढ़वा विधायक माननीय मिथिलेश ठाकुर के द्वारा जन जागृती अभियान के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया था| इन्हीं कार्यो के सफलता के लिए संस्था सचिव उपायुक्त महोदय गढ़वा से मिलकर प्रशासनिक सहयोग कि मांग की | उक्त सन्दर्भ में गढ़वा जिले के उपायुक्त शेखर जमुआर महोदय ने कहा की इस पुनीत कार्य के लिए प्रशासनिक सहयोग आपको मिलेगी साथ ही झारखण्ड सरकार के द्वारा कन्याओं को दी जाने वाली राशि से भी सामूहिक विवाह समारोह में सम्मलित कन्याओं को लाभान्वित किया जायेगा | इस मौके पर संस्था के सहायक सचिव राजेश कुमार सिन्हा, हसीबउल्लाह अंसारी मौजूद रहे |

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

ईस्टर्न रेलवे ने नौकरी चाहने वालों से फर्जी नौकरी रैकेट के झांसे में न आने की अपील की*

कोलकाता, 22 जुलाई, 2023:

हाल ही में यह देखा गया है कि कुछ लोग फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ नौकरी ज्वाइन करने के लिए पूर्वी रेलवे के विभिन्न मंडल मुख्यालयों या जोनल मुख्यालयों के विभिन्न विभागों में उपस्थित हो रहे हैं। 

फर्जी नौकरी रैकेट चलाने वाले देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय हो गए हैं और नौकरी चाहने वालों से पैसे ऐंठकर ऐसे फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करके उन्हें गुमराह कर रहे हैं। 

ऐसे फर्जी नियुक्ति पत्रों के साथ नौकरी चाहने वालों ने न केवल ऐसे रैकेटों का शिकार होकर अपनी संपत्ति खो दी है, बल्कि उन्हें मुकदमेबाजी का भी सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वे सरकारी नौकरी में शामिल होने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्रों के साथ उपस्थित हो रहे हैं। 

फर्जी नौकरी रैकेट के खिलाफ निरंतर अभियान में पूर्वी रेलवे ने समय-समय पर ऐसे कई फर्जी नौकरी रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

श्री कौशिक मित्रा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी/पूर्वी रेलवे ने सभी संबंधित लोगों को सलाह दी है कि वे ऐसे फर्जी जॉब रैकेट के झांसे में न आएं और अगर उन्हें किसी फर्जी जॉब रैकेट के बारे में जानकारी मिले तो रेलवे अधिकारियों को सूचित करें और रैकेट चलाने वालों को पकड़ने में मदद करें।

(कौसिक मित्र)

के मुख्य जनसंपर्क

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भारत के निर्माण के लिए करते रहेंगे मोदी जी मेहनत:- शहनवाज़ हुसैन


आज शनिवार क़ो सबॉर प्रखंड के विभिन्न पंचयात का दौरा कर नरेंद्र मोदी जी की उपलब्धि क़ो जनसंपर्क अभियान चलाकर जानकारी दी।


भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह विधान परिषद सदस्य ने लेलख पंचयात में ग्रामीणों क़ो सम्बोधित करते हुए कहा की आमजनों क़ो अच्छी और बुरी सरकार का अंतर बताना जरुरी है।

प्रधानमंत्री एक-एक व्यक्ति को देवता मानते हैं। लेलख पंचायत क्षेत्र एक से दो साल के अंदर इस क्षेत्र के लोगों की आमदनी दो गुनी होगी क्योंकि फोरलेन के कारण आवाजाही के साथ व्यापार बढेगा। यहां के सभी ग्राम वासियो को अधिक लाभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों की सेवा वंचितों का सम्मान, सुनिश्चित हो रहा किसानों का कल्याण,नारी शक्ति ताकतवर हो रही है।

पिछले 9 साल में देश ने अभूतपूर्व प्रगति की। हर क्षेत्र में देश ने पहचान बनाई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत एक नया भारत बनकर उभरा।

आज राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महाशक्ति के रुप में उभर रहे भारत की पहचान प्रधानमंत्री मोदी जी की दिन रात की कड़ी मेहनत और राष्ट्रनिर्माण के लिए उनका तप है।

इसलिए मोदी जी को 2024 में एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना है ताकि राष्ट्रनिर्माण का यह सफऱ अनवरत जारी रहे।


जिला अध्यक्ष संतोष साह ने कहा की 9 वर्षों में भारत ने विकास की एक नई परिभाषा गढ़ी गयी है। ये जनभागीदारी का ही परिणाम है कि गरीब हों या वंचित, नारीशक्ति हो या युवाशक्ति,हर वर्ग का सशक्तिकरण हुआ है। इस दौरान देश ने सभी क्षेत्रों में नवनिर्माण की मिसाल कायम की गयी है।


जनसम्पर्क अभियान के तहत सबॉर प्रखंड के लोदीपुर ग्राम में पंचयात समिति सदस्य देवानंद सिंह,सरधो पंचयात के सुनील सिंह,विजय कुशवाहा,मिर्जापुर में अबिनाश पोद्दार,बैजलपुर पंचयात में प्रवीण सिंह,परघड़ी पंचयात में किसान चौपाल का आयोजन निरंजन सिंह, फरका पंचयात में अमृतांशु तिवारी के यहां जनसंपर्क अभियान चलाकर मोदी सरकार की 9 साल उपलब्धि की पत्रिका दिया गया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रोहित पांडेय,विजय कुशवाहा,उमाशंकर, नितेश सिंह,कन्हाई मंडल,प्राणिक वाजपेयी,प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह,ओमप्रकाश यादव,सिकंदर दास,अरुण मंडल,प्रीतम कुमार,सुमन भारती,बुद्धिनाथ,गोपाल सिंह,आलोक बंटू सहित कार्यकर्ता उ


पस्थित रहे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 22 जुलाई 2023 को पीस सेंटर परिधि द्वारा कासिमपुर भागलपुर में युवा संवाद का आयोजन किया गया। संवाद का विषय था - स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्य"। विषय प्रवेश कराते हुए पीस सेंटर परिधि के राहुल ने कहा कि भारत 1947 को आजाद हुआ परंतु देश की आजादी कैसी होगी इसकी रूपरेखा पिछले 25-30 वर्षों में ही तैयार हुई थी। आजादी आंदोलन में कई गुट थे जो अपनी मान्यता और हित के अनुसार आजादी चाहते थे। कुछ राजा राजवाड़ा चाहते थे कि अंग्रेज चले जाए पर सत्ता उनके हाथ आ जाए। कुछ धार्मिक जातीय संगठन धर्म के आधार पर देश का बंटवारा व शासन चाहते थे। परंतु ज्यादातर स्वतंत्रता सेनानी एक ऐसे राष्ट्र की कल्पना कर रहे थे जो समता, न्याय, लोकतंत्र, वैज्ञानिकता पर आधारित हो। मुख्य वक्ता संस्कृति कर्मी उदय ने अपनी बात में कहा कि आज जिसे हम भारत कहते हैं यह आजादी के बाद आया। अलग-अलग राजा रजवाड़ों का अपना शासन था और यह आपस में लड़ते भी थे। इनका देश से अलग था, उनके हित अलग थे। महात्मा गांधी, भगत सिंह, जवाहरलाल नेहरू, खान अब्दुल गफ्फार खान, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, अबुल कलाम आजाद सरीखे स्वतंत्रता सेनानियों ने समता, लोकतंत्र, न्याय और समाजवादी देश बनाने के लिए अपने जीवन बलिदान कर दिए। अलग-अलग नस्लों, प्रांतों, भाषाई लोगों को एकजुट कर आधुनिक भारत का निर्माण किया। इस आजादी के मूल में समता, लोकतंत्र, न्याय, धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद के ही मूल्य निहित हैं। आज कुछ लोग इन मूल्यों को खत्म कर देना चाहते हैं। इन मूल्यों के खत्म होने का अर्थ है आजादी का खत्म होना। युवाओं को इन मूल्यों के प्रति सचेत और दृढ़ प्रज्ञ होना पड़ेगा वरना सैकड़ों वर्षों के संघर्ष का यह फल बर्बाद हो जाएगा। इस अवसर पर जय नारायण, मनजीत कुमार, अरविंद सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, रामचरित्र यादव, चंदन दास, नागेश्वर ऋषि देव, सुशील कुमार सिंह, विक्रम कुमार, गौरव कुमार, सोनाक्षी कुमारी, कशिश परवीन, आदि ने भी अपनी बातें रखी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर भाजपा जिला के अध्यक्ष संतोष कुमार एवं जिला प्रभारी लक्की महतो के द्वारा मंडल प्रभारी नई टीम गठित की गयी है।

मंडल प्रभारी की सूची इस प्रकार है।


चंपानगर -राजकिशोर गुप्ता

विजयमित्रा -दिलीप निराला

ईश्वरनगर -विनोद सिन्हा

तिलकामांझी-राजेश टंडन 

जगदीशपुर -उमाशंकर

नाथनगर -संजय चौधरी

सबौर -नरेन्द्र झा

कहलगॉव नगर -प्रभाष सिंह

कहलगॉव ग्रामीण -हेमंत भगत

सनोखा -मनीष दास

सनोहला -नितेश सिंह

गौराडीह -अमरदीप साह

पीरपेती उत्तरी -दिपेन्द्र वर्णमाला

पीरपैति दक्षिण -अभिनव सिंह

शिवनारायणपुर -हेमंत भगत

नंदलालपुर -बर्दी मंडल

सुल्तानगंज उत्तरी -संजय चौधरी

सुल्तानगंज दक्षिण -अलका चौधरी

सुल्तानगंज नगर -मुकेश सिंह

शाहकुण्ड -विकास कर्ण

सजोर -डॉ विवेक चौधरी

इसकी जानकरी जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर पुलिस दिनांक- 22.07.2023


नाथनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत मोटरसाइकिल से धक्का लगने, पोल से बाँधकर मारने तथा पत्थरबाजी करते हुए हंगामा करने के आरोप में 04 व्यक्ति गिरफ्तार ।


> सारांश- दिनांक- 19.07.2023 को नाथनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन के समीप लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाने के कारण एक छात्रा को धक्का लग गया था। धक्का मारने वाला व्यक्ति को अज्ञात लोगों द्वारा पोल में बाँधकर मारपीट किया गया।


इस संदर्भ में नाथनगर थाना कांड सं0- 597 / 23 एवं 598 / 23 पंजीकृत कर पुलिस उपाधीक्षक, नगर, भागलपुर के नेतृत्व में लगातार छापामारी की जा रही थी। दिनांक- 21.07.2023 को कांड सं0- 597 / 23 में 03 व्यक्तियों तथा कांड सं0- 598/23 में 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु


छापामारी की जा रही है।


> गिरफ्तारी-


• कांड सं0- 597 / 23 में-


01. राहुल कुमार, पे०- विलाश यादव उर्फ विल्ला यादव ।


02. कुंदन यादव, पिता- पप्पु यादव । 03. सोनु कुमार, पे०- विलाश यादव, सभी सा०- राघोपुर, थाना- मधुसुदनपुर, जिला- भागलपुर।


• कांड सं0- 598 / 23 में-


04. मो0 राजु पे०- मुबारक अंसारी, सा०- मोमीनटोला जामा मस्जिद, थाना- नाथनगर, जिला- भागलपुर ।


> पुलिस उपाधीक्षक, नगर, भागलपुर श्री अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में छापामारी दल की विवरणी -


01. पु०अ०नि० महताब खान, थानाध्यक्ष, नाथनगर थाना । 02. पु०अ०नि० धनंजय कुमार, नाथनगर थाना ।


03. पु0अ0नि0 राजीव रंजन, नाथनगर थाना।


04. सशस्त्र बल नाथनगर थाना ।


भागलपुर पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गिरफ्तार बीजेपी नेता और नगर मंडल अध्यक्ष अजय राय. इस दिन दिनहाटा महकमा अदालत में भेज दिया गया।

पश्चिम बंगाल: बीजेपी नेता और नगर मंडल अध्यक्ष अजय रॉय को शुक्रवार रात असम के जोराई मोर सीमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उन्हें कूचबिहार सीएआईएम शाखा टीम और दिनहाटा पुलिस स्टेशन की पुलिस के साथ गिरफ्तार किया गया। जब उस रात उसे दिनहाटा थाने लाया गया. राजनीतिक दल का चलन चल रहा है. जब शनिवार को बारह बजे तक उन्हें दिनहाटा महाकुमा कोर्ट भेज दिया गया. सब-डिविजनल कोर्ट के जज ने पुलिस को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने 14 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड दी. कोर्ट से निकलने के बाद दापूत नेता ने कहा कि वह एक साजिश का शिकार हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल की जमीन खिसक गई है, इसलिए उन्हें तरह-तरह से फंसाया गया है. सरकारी वकील के सूत्रों के मुताबिक, उनके नाम पर कई शिकायतें दर्ज की गईं, तो पुलिस ने तीन आरोप लगाकर उन्हें पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया। ज्ञात हो कि जुलाई माह में आरसीडीसी केंद्र में गड़बड़ी की शिकायत तृणमूल ने की थी और उनके नाम से थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. उसी आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 14 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड दी. भाजपा जिला अध्यक्ष सुकुमार रॉय ने कहा कि पुलिस तृणमूल पार्टी बन गयी है. सभी दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं और हम जल्द ही हाईकोर्ट जाने की तैयारी करेंगे।' उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को तरह-तरह के झूठे मुकदमों से दबाया नहीं जा सकता। तृणमूल के प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने पुलिस का काम किया और इसमें तृणमूल का कोई हाथ नहीं है. इसके अलावा भविष्य यानी 2024 में राज्य में बीजेपी का अस्तित्व नहीं है. उन्होंने कमेंट किया कि धोने के बाद यह सांप बन जाएगा। 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 22 जुलाई 2023 दिन शनिवार आदर्श थाना कोतवाली में एक अहम बैठक रखी गई यह बैठक अध्यक्षता थाना के स्पेक्टर जे पी यादव की अध्यक्षता में मोहर्रम के सिलसिले में बातें हुई इस बैठक में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी एवं शांति समिति के सभी सदस्य मौजूद हुए मोहर्रम के विषय में चर्चा करते हुए कार्यकारिणी संयोजक वर्दी खान ने कहा कि जिला भागलपुर के तमाम इमामबाड़े पर सभी सदस्य अपने अपने दायित्व में खलीफा को दावत नामा दिया साथ में उन्होंने कहा कि हम लोगों का ध्यान भागलपुर के सभी पेपरों पर है संरक्षक डॉ मजे अख्तर शकील ने कहा की पैकर को सेंट्रल मोहर्रम कमेटी इस पर ध्यान रखेगी और पूरी मुस्तैदी से कहकर को अंजाम दिलाएगी प्रोफेसर एजाज अली रोज ने कहा कि शांति समिति के सभी सदस्य मुस्लिम हॉल मैं रविवार को बैठक में उपस्थित हुए महबूब आलम ने कहा कि सभी अखाड़े में शांतिपूर्ण से निकले इसके लिए अपील की मो तकी अहमद जावेद ने कहा कि पूर्ण विश्वास है मुझे की हमारा सावन पर्व को देखते हुए हम लोग शांति माहौल में मुहर्रम पर्व मनाएंगे शांति समिति के भगवान बाबू ने कहा की हम मोहर्रम भी मनाएंगे साथ में सावन के मनाएंगे यह दोनों पर हमारा है उपस्थित लोगों में जेपी यादव देवानंद पासवान वर्दी खान डॉक्टर मजार अख्तर शकील रेनू सिंह मो तकी अहमद जावेद महबूब आलम प्रोफेसर एजाज अली रोज मिंटू कलाकार जियाउल हक अली खान चिन्नी हमीदी आसिफ खान शहजादा खान सल्लू मुजावर अमरेंद्र यादव सद्दाम रजा भगवान यादव जयननंद आचार्य विभु घोष बब्बन सा ओम प्रकाश दीपक कुमार गुप्ता विनय कुमार सिन्हा प्रदीप कुमार मोहम्मद काबुल श्यामल मिश्रा भोला कुमार मंडल मृत्युंजय सिंह अशोक कुमार जीवराजका उमा मोदी रूपा शाह काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


बिहुला और माता विषहरी की गाथा है पुरानी, जानिए इतिहास*

भागलपुर का प्रसिद्ध बाला- बिहुला-विषहरी का पूजा प्रारंभ हो गया. माँ को छोटी डलिया चढ़ने लगा है. यह पूजा पूरे अंग क्षेत्र में मनाया जाता है. लोगों की इसमें अपार श्रद्धा है. आपको बता दें कि इस पूजा का भागलपुर से खास नाता रहा है. ऐसा कहा जाता है कि बाला बिहुला पूजा का चंपा नगरी में उद्भव स्थल है. यहीं से इस पूजा की शुरुआत हुई है. ऐसा कहा जाता है कि माँ विषहरी को सती बिहुला के कारण ख्याति प्राप्त हुई है. जिसके कारण चंपा नगर में भव्य मंदिर व उनकी विशेष पूजा की जाती है. कहा जाता है कि भगवान शंकर की पुत्री विषहरी को ख्याति प्राप्त करने के लिए अपने पिता को बोली. तभी उनके पिता ने बताया कि अंग क्षेत्र चम्पानगर में मेरा एक भक्त चांदो सौदागर रहता है. अगर वो तुम्हारी पूजा करेगा तो तुम्हे ख्याति प्राप्त हो जाएगी. विषहरी ने सौदागर को अपनी पूजा करने के लिए कहा. लेकिन सौदागर ने पूजा करने से मना कर दिया. तभी माँ विषहरी क्रोधित हो गई और सौदागर के परिवार को मारने लगी. तभी सौदागर का सबसे छोटा पुत्र बाला लखेंद्र बचा. उनकी शादी तय हुई. इसको कोई क्षति न हो इसके लिए लोहे का घर बनवाया. घर में मिस्त्री से मात्र सुई भर का छिद्र रखवाया गया. ताकि उससे हवा प्रवेश करे. बाला लखेंद्र की शादी बिहुला से हुई.जिसके बाद दोनों बंद घर में सोए हुए थे. तभी विषहरी अंदर प्रवेश कर गई. लखेंद्र को एक मच्छर ने काटा जिसके बाद उसने अपने हाथ को फेंका और विषहरी को लगा गया जिसके बाद विषहरी ने लखेंद्र को काट लिया. जिसके बाद पत्नी बिहुला ने अपने पति को लेकर केले के थम्ब पर स्वर्ग यात्रा को निकल गई. स्वर्ग से अपने पति का प्राण लेकर वापस आ गई. तभी से अंग क्षेत्र में इसकी पूजा होने लगी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार को मिली दो और वंदे भारत की सौगात, तीन वंदे ट्र्रेनों को भी रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी, जानें किन रुटों पर चलेगी ट्रेन

पटना : रांची-पटना वंदे भारत का परिचालन शुरू हो चुका है और लोग इस ट्रेन के सफर का आनंद उठा रहे हैं। वहीं अब भारतीय रेलवे बोर्ड ने बिहार को दो और वंदे भारत और तीन वंदे मेट्रो ट्रेन की सौगात दी है। रेलवे बोर्ड ने पटना से मालदा और गया से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा बनारस से आसनसोल के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी, जो बिहार से होकर गुजरेगी। पूर्व रेलवे जल्द ही इन ट्रेनों के परिचालन की तारीख घोषित करेगा।इसके अलावा राज्य में तीन वंदे मेट्रो ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। इनका परिचालन जमालपुर से मालदा, भागलपुर से हावड़ा और भागलपुर से देवघर के बीच होगा।

छह दिन चलेगी ट्रेन


रेलवे बोर्ड के अनुसार पटना से पश्चिम बंगाल के मालदा के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन होगा। इसे हफ्ते में 6 दिन चलाया जाएगा। वहीं, गया से हावड़ा के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन होगा। इस ट्रेन को हफ्ते में तीन दिन चलाया जाएगा।रेलवे बोर्ड ने बिहार को तीन वंदे मेट्रो ट्रेनों की भी सौगात दी है। मुंगेर जिले के जमालपुर से मालदा के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। अन्य दो वंदे मेट्रो भागलपुर से हावड़ा और देवघर के बीच चलाई जाएंगी। इनका परिचालन हफ्ते में 6 दिन होगा। बता दें कि वंदे मेट्रो, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ही छोटा स्वरूप है। इसके जरिए कम दूरी के शहरों को जोड़ा जाना प्रस्तावित है।


आसनसोल –वाराणसी के बीच चलेगी वंदे भारत


रेलवे बोर्ड ने पूर्व रेलवे को कुल पांच वंदे भारत और पांच वंदे मेट्रो ट्रेन की सौगात दी है। इसके तहत आसनसोल से बनारस और रांची के बीच भी वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। आसनसोल-बनारस वंदे भारत ट्रेन का लाभ बिहार के यात्रियों को भी


मिलेगा।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top