भागलपुर पुलिस दिनांक- 22.07.2023
नाथनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत मोटरसाइकिल से धक्का लगने, पोल से बाँधकर मारने तथा पत्थरबाजी करते हुए हंगामा करने के आरोप में 04 व्यक्ति गिरफ्तार ।
> सारांश- दिनांक- 19.07.2023 को नाथनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन के समीप लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाने के कारण एक छात्रा को धक्का लग गया था। धक्का मारने वाला व्यक्ति को अज्ञात लोगों द्वारा पोल में बाँधकर मारपीट किया गया।
इस संदर्भ में नाथनगर थाना कांड सं0- 597 / 23 एवं 598 / 23 पंजीकृत कर पुलिस उपाधीक्षक, नगर, भागलपुर के नेतृत्व में लगातार छापामारी की जा रही थी। दिनांक- 21.07.2023 को कांड सं0- 597 / 23 में 03 व्यक्तियों तथा कांड सं0- 598/23 में 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु
छापामारी की जा रही है।
> गिरफ्तारी-
• कांड सं0- 597 / 23 में-
01. राहुल कुमार, पे०- विलाश यादव उर्फ विल्ला यादव ।
02. कुंदन यादव, पिता- पप्पु यादव । 03. सोनु कुमार, पे०- विलाश यादव, सभी सा०- राघोपुर, थाना- मधुसुदनपुर, जिला- भागलपुर।
• कांड सं0- 598 / 23 में-
04. मो0 राजु पे०- मुबारक अंसारी, सा०- मोमीनटोला जामा मस्जिद, थाना- नाथनगर, जिला- भागलपुर ।
> पुलिस उपाधीक्षक, नगर, भागलपुर श्री अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में छापामारी दल की विवरणी -
01. पु०अ०नि० महताब खान, थानाध्यक्ष, नाथनगर थाना । 02. पु०अ०नि० धनंजय कुमार, नाथनगर थाना ।
03. पु0अ0नि0 राजीव रंजन, नाथनगर थाना।
04. सशस्त्र बल नाथनगर थाना ।
भागलपुर पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर

0 comments: