आज दिनांक 22 जुलाई 2023 दिन शनिवार आदर्श थाना कोतवाली में एक अहम बैठक रखी गई यह बैठक अध्यक्षता थाना के स्पेक्टर जे पी यादव की अध्यक्षता में मोहर्रम के सिलसिले में बातें हुई इस बैठक में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी एवं शांति समिति के सभी सदस्य मौजूद हुए मोहर्रम के विषय में चर्चा करते हुए कार्यकारिणी संयोजक वर्दी खान ने कहा कि जिला भागलपुर के तमाम इमामबाड़े पर सभी सदस्य अपने अपने दायित्व में खलीफा को दावत नामा दिया साथ में उन्होंने कहा कि हम लोगों का ध्यान भागलपुर के सभी पेपरों पर है संरक्षक डॉ मजे अख्तर शकील ने कहा की पैकर को सेंट्रल मोहर्रम कमेटी इस पर ध्यान रखेगी और पूरी मुस्तैदी से कहकर को अंजाम दिलाएगी प्रोफेसर एजाज अली रोज ने कहा कि शांति समिति के सभी सदस्य मुस्लिम हॉल मैं रविवार को बैठक में उपस्थित हुए महबूब आलम ने कहा कि सभी अखाड़े में शांतिपूर्ण से निकले इसके लिए अपील की मो तकी अहमद जावेद ने कहा कि पूर्ण विश्वास है मुझे की हमारा सावन पर्व को देखते हुए हम लोग शांति माहौल में मुहर्रम पर्व मनाएंगे शांति समिति के भगवान बाबू ने कहा की हम मोहर्रम भी मनाएंगे साथ में सावन के मनाएंगे यह दोनों पर हमारा है उपस्थित लोगों में जेपी यादव देवानंद पासवान वर्दी खान डॉक्टर मजार अख्तर शकील रेनू सिंह मो तकी अहमद जावेद महबूब आलम प्रोफेसर एजाज अली रोज मिंटू कलाकार जियाउल हक अली खान चिन्नी हमीदी आसिफ खान शहजादा खान सल्लू मुजावर अमरेंद्र यादव सद्दाम रजा भगवान यादव जयननंद आचार्य विभु घोष बब्बन सा ओम प्रकाश दीपक कुमार गुप्ता विनय कुमार सिन्हा प्रदीप कुमार मोहम्मद काबुल श्यामल मिश्रा भोला कुमार मंडल मृत्युंजय सिंह अशोक कुमार जीवराजका उमा मोदी रूपा शाह काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.


0 comments: