भागलपुर
जिला जनता दल यू भागलपुर की ओर से माननीय जिला अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह जी के नेतृत्व में सम्मानित जिला कमेटी के पदाधिकारीगण को प्रखंड प्रभारी का दायित्व मिला है, अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार सभी प्रखंड प्रभारी महोदय से आग्रह है की 1 सप्ताह के अंदर जिस प्रखंड के प्रभारी हैं उस प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष के साथ मिलकर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले सभी पंचायत में जाकर पंचायत अध्यक्षों के साथ पंचायत स्तरीय समीक्षा बैठक कर पंचायत कमेटी की समीक्षा करने का काम करेंगे, साथ ही साथ बैठक के प्रोसेडिंग की छाया प्रति स समय अध्यक्ष जी के पास जमा करने की कृपा करें, सम्मानित प्रखंड प्रभारी निम्नांकित है, पीरपैंती मनोहर मंडल जी, कहलगांव विनय कुमार सिंह जी,सनहौला दीपनारायण पासवान जी, गोराडीह मनोज मंडल जी, सबौर दिवाकर सिन्हा जी, जगदीशपुर मनोहर यादव जी, नाथनगर इमरान साहब ,शाहकुंड चंद्रशेखर मिश्रा जी एवं सुल्तानगंज ब्रजकिशोर सिंह हैं।
शिशुपाल भारती
प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी
जिला जनता दल यू भागलपुर।।

0 comments: